Chhapra: सोनपुर मेला सेवा शिविर के लिए भारत स्काउट और गाइड सारण के स्वयंसेवकों की टीम रविवार को रवाना हुई.

टीम में 150 स्काउट और 35 गाइड शामिल है. वही सोनपुर से 80 गाइड और 20 स्काउट भी इस सेवा शिविर में सम्मिलित हो रहे हैं.

छपरा कचहरी स्टेशन पर जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन और रोटरी के सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया.

सभी स्काउट और गाइड सोनपुर में गंगा स्नान में होने वाले भीड़ को नियंत्रित करेगे. गंगा स्नान के दिन काली घाट और हरिहर नाथ मंदिर में सभी स्काउट और गाइड भीड़ नियंत्रण का कार्य करेंगे.

A valid URL was not provided.

Chhapra/Sonpur: विश्व प्रसिद्द हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला बुधवार से शुरू हो रहा है. महीने भर चलने वाले इस मेले को लेकर सारण जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने सभी जरुरी तैयारी पूरी कर ली है.

सोनपुर मेला का उद्घाटन सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी करेंगे. उद्घाटन समारोह के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

उद्घाटन समारोह में प्रसिद्द पार्श्वगायक अनूप जलोटा अपनी प्रस्तुति देंगे. वही मुख्य सांस्कृतिक पंडाल में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

27 नवम्बर को सूफी कव्वाली, 29 नवम्बर को वर्षा त्रिपाठी, 5 दिसंबर को अनीता मिश्र, 11 दिसंबर को मैथिलि ठाकुर, 13 दिसंबर को मुशायरा सह कवि सम्मेलन और 18 दिसंबर को केशव त्योहर की प्रस्तुति होगी.

इसे भी पढ़े सोनपुर मेले को दिया जाएगा आकर्षक और भव्य रूप: जिलाधिकारी

Sonpur: सोनपुर में लगने वाले एशिया के सबसे बड़े पशु मेले की तैयारियों के मद्देनज़र गुरुवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने मेले में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं. कहीं भी अंधेरा नहीं रहें इसके लिए हर जगह लाइटिंग की व्यवस्था करने तथा पेयजल की भी समुचित व्यवस्था करने के लिए उन्होंने निर्देश दिए. इसपर पी.एच.ई.डी. के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पेयजल के लिए रनिंग पाईप लगा दिया गया है. दो दिनों में शौचालय भी बनकर तैयार हो जाएगा. जल निकासी हेतु सोकपिट बनाया जा रहा है. जिसकी कुल संख्या 150 है.

मेले में सफाई पर विशेष ध्यान 

उन्होंने कहा कि घाटों पर चेजिंग रुम भी बनाया जा रहा है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सोकपिट ऐसा बने जिसका व्यवहारिक रुम में उपयोग हो. जिस एजेंसी को द्वारा यह कार्य किया जा रहा है. उनसे अघिक संख्या में सफाई कर्मियों को रखने का निदेष दिया गया और संपूर्ण मेला क्षेत्र मे साफ-सफाई पर तीव्र गति से कार्य करने को कहा गया.

कई जगहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे 

घाटों पर बैरिकेटिंग, गाताखोर के विषय पर निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कि शनिवार से रविवार तक सभी कार्य पूर्ण हो जाने चाहिए. जिलाधिकारी के द्वारा मेला उद्घाटन की तिथि 21.11.2018 के अवसर पर उद्घाटन समारोह के सभी कार्यक्रमों की मिनट-टू मिनट बनाने की निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी के द्वारा मेला परिसर में स्थलों को चिहिंत करने का निर्देश दिया गया. जहाँ सी.सी.टी.वी कैमरा लगाया जाना है.

इस मौके पर सोनपुर विधायक रामानुज प्रसाद  ने कहा कि यह मेला सोनपुर की पहचान है. बदले हुए परिस्थिति में मेला को कैसे बेहतर बनाया जाय इसका प्रयास होना चाहिए. इसका पौराणिक, धार्मिक, ऐतिहासिक महत्व होने के साथ-साथ आर्थिक महत्व भी है. यहाँ के लोगों को इससे रोजगार के अवसर मिलता है. उन्होंने कहा कि मेले में स्वच्छता, स्वास्थ्य और विधि व्यवस्था पर पैनी नजर रखनी होगी.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में सोनपुर अनुमंडल सभागार हुई इस समीक्षा बैठक में सोनुपर विधायक रामानुज प्रसाद, उप विकास आयुक्त रौशन कुशवाहा, अपर समाहर्ता अरुण कुमार सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, डी.सी.एल.आर. सोनपुर, मेला समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे.

Sonpur: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला शुरू हो चुका है यह एशिया भर का सबसे बड़ा पशु मेला बाजार माना जाता रहा है. जिसको लेकर इन दिनों घोड़ा बाज़ार में  रौनक बढ़ गयी है.

छपरा से सोनपुर मेला लायी गयी यह घोड़ी इन दिनों लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. मारवारी नस्ल की इस घोड़ी की लम्बाई 65 इंच है. दिखने में बेहद खूबसूरत और दौड़ते समय में हवा से बातें करती है. घोड़ी के मालिक अशोक राय बताते हैं कि लोग इसे रानी कहकर बुलाते हैं. मारवारी नस्ल बहुत कम पाया जाता है. इस नस्ल की मांग भी ज्यादा होती है. इसके रख रखाव में प्रतिदिन हजारों रूपए खर्च हो जाते हैं. इसकी कीमत भी हैरान कर देने वाली है. इस घोड़ी की कीमत 25 लाख रूपए रखी गयी है.