Patna, 2 जून (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि सोनपुर मेला स्थल, सारण में पर्यटकीय सुविधाओं के विकास और आधुनिकीकरण के लिए 24.28 करोड़ रुपये की योजना को प्रशासनिक स्वीकृत दी गई है।

सीबीडीडी  के तहत सोनपुर मेला विकास की योजना को स्वीकृति दी गई है

साेमवार काे यहां उपमुख्यमंत्री चौधरी ने बताया कि स्वदेश दर्शन स्कीम 2.0 की उप-योजना (सीबीडीडी ) के तहत सोनपुर मेला विकास की योजना को स्वीकृति दी गई है। इससे स्थानीय रोजगार और ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को बढावा मिलेगा।

कैशलेस भुगतान, वर्चुअल दर्शन और स्मार्ट पार्किंग जैसी सेवाओं का निर्माण किया जाएगा

सम्राट चौधरी कहा कि सरकार सोनपुर मेले को देशभर में ही नहीं , बल्कि वैश्विक पर्यटन के लिए डिजिटल और पर्यावरण-संवेदनशील स्थल के रूप में विकसित कर रही है। सम्राट चौधरी  ने बताया कि इस योजना के तहत प्रवेश द्वार, हाट निर्माण, सड़क चौड़ीकरण, घाट तक संपर्क, पार्किंग और शटल सेवा का विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नये स्वरूप में प्लास्टिक मुक्त मेला क्षेत्र, अपशिष्ट प्रबंधन, सौर ऊर्जा और पर्यावरण जागरूकता अभियान जैसी हरित पहल पर भी काम किया जाएगा। वहीं डिजिटल पहल के तहत मेला मोबाइल ऐप, कैशलेस भुगतान, वर्चुअल दर्शन और स्मार्ट पार्किंग जैसी सेवाओं का निर्माण किया जाएगा।

व्यापार के नए अवसर सृजित होंगे और सरकार को राजस्व की भी प्राप्ति होगी

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में सारण जिले का सोनपुर मेला स्थल एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है, जहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। सरकार के प्रयासों से यहां पर्यटकों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। मेला स्थल के समग्र विकास से आने वाले पर्यटकों को उच्च गुणवत्ता की सुविधाएं मिलेंगी,व्यापार के नए अवसर सृजित होंगे और सरकार को राजस्व की भी प्राप्ति होगी।

इसे एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला माना जाता है

उल्लेखनीय है कि सोनपुर में गंगा-गंडक नदी के संगम पर हर वर्ष शरद ऋतु में कार्तिक पूर्णिमा ( इस वर्ष 5 नवंबर) पर महीने भर चलने वाला मेला लगता है। इसे एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला माना जाता है। यह मेला हाथी-घोड़ा, गाय-बैल और दूसरे पशुओं की खरीद-बिक्री के लिए प्रसिद्ध रहा है।

 

Chhapra: सोनपुर थानान्तर्गत लूट कांड का उद्भेदन करते हुए सारण पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। 

दिनांक-20.09.2024 को सोनपुर थानान्तर्गत यदुवंशी चौक के पास अज्ञात 3-4 अपराधकर्मियों द्वारा एक पिकअप चालक को बंधक बनाकर पिकअप एवं उसपर लोड एयरटेल कंपनी का टेलीकॉम मेटेरियल सहित लूट की घटना कारित की गयी थी । इस संबंध में चालक सुबोध कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर सोनपुर थाना कांड संख्या-776/24 धारा-111/309 (4) बी०एन०एस० के कांड दर्ज किया गया था।

वरीय पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में तकनिकी साक्ष्य एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर इस कांड का सफलता पूर्वक उदभेदन करते हुए इस घटना में संलिप्त 3 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया एवं पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधकर्मियों के द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है और इनके निशानदेही के आधार पर कांड में लूटे गए पिकअप तथा घटना कारित करने में उपयोग किए गए 1 बोलेरो गाड़ी एवं 1 टिआगो कार को बरामद किया गया।

कांड में लूटे गए पिकअप पर लोड एयरटेल टावर के सामानों की बरामदगी एवं शेष संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जा रही है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का नाम 

1. सौरभ कुमार, पे०- संजीव सिंह, सा० धोबॉली, थाना-बिदुपुर, जिला-वैशाली। 2. सनोज चौधरी, पे०- स्व. देवेन्द्र चौधरी, सा०- मझौली पारा, थाना-बिदुपुर, जिला-वैशाली।

3. विशाल कुमार, पे०- मनोज सिंह, सा० उफरौल ककरहट्टा, थाना-बिदुपुर, जिला-वैशाली।

 

Chhapra: एसपी सारण डॉ कुमार आशीष ने डोरीगंज में दियारा क्षेत्र में विशेष सर्च आपरेशन चलाया। 

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-27.09.24 को डोरीगंज थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि डोरीगंज थानान्तर्गत ग्राम- रायपुर बिंदगांवा एवं बलवन टोला में समय करीब 21:00 बजे पुरानी आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरींग की घटना हुई है। जिसमें एक महिला के पेट में गोली का छर्रा लगने के कारण जख्मी हो गई है।

उक्त सूचना पर डोरीगंज थाना पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुँच कर घटना की जाँच की गई एवं जख्मी महिला रजनी कुमारी, पिता-जितेन्द्र राय, ग्राम-बलवन टोला, थाना-डोरीगंज, जिला-सारण को ईलाज हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया।

घटना स्थल के निरीक्षण के क्रम में कई खोखा एवं मिस फायर कारतूस बरामद किया गया है। इस संबंध में जख्मी रजनी कुमारी के फर्द ब्यान के आधार पर 1. भीखम राय, पिता भुवन राय 2. पप्पु राय, पिता सेठी राय दोनों साकिन बलवन टोला, 3. अमीर राय, पिता-किताब राय 4. गोपाल राय, पिता शिवप्रशन राय दोनों साकिन- रायपुर बिंदगांवा चारो थाना- डोरीगंज 5. मंटु राय, पिता जगु राय, साकिन- दहियावाँ, थाना नगर 6. धर्मेन्द्र राय, पिता- परशुराम राय 7. टुनटुन राय, पिता- विनोद राय 8. राहुल राय, पिता जगलाल राय, साकिन- चकिया, थाना डोरीगंज सभी जिला- सारण के विरूद्ध डोरीगंज थाना कांड सं0-241/24, दिनांक-28.09.24, धारा-191(2)/191(3)/190/109 बी०एन०एस० दर्ज की गई है। गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।  बलवन टोला और रायपुर बिन्दगामा दियारा क्षेत्रों में एसपी सारण के निर्देश पर एएसपी सदर -1 के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। भारी मात्रा में जिला बल के जवान द्वारा हरेक घर की तलाशी ली गई।

लंबित कार्यों को तत्परता से करें, अन्यथा होगी अनुशासनिक कार्रवाई: जिलाधिकारी

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गयी। बैठक में लंबित कोर्ट केसों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में निदेश दिया कि सी.डब्बलू.जे.सी. एवं एम.जे.सी. से संबंधित वादों पर तत्परता से वांछित एस.ओ.एफ. उच्च न्यायालय में दाखिल कर ओथ लेना सुनिश्चित करें। अनावश्यक विलम्ब के लिए संबंधित दोषी पदाधिकारी पर अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ करने की चेतावनी भी दी गयी।

लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत दण्डित लोक प्राधिकार से फाइन की वसूली वेतन से करने का निदेश जिलाधिकारी ने दिया। कब्रिस्तान की घेराबंदी हेतु लंबित मामलों को निपटाने का निदेश संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया।

जिला आपूर्ति पदाधिकारी को फर्जी राशनकार्ड को रद्द करने एवं वास्तविक जरुरतमंद लोगों को राशनकार्ड उपलब्ध करवाने का सख्त निदेश दिया गया। इस कार्य के लिए मार्केटिंग ऑफिसर को युद्धस्तर पर कार्य हेतु निदेशित किया गया।

मतदान सूची में 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर को आहर्त्ता तिथि मानकर 18 वर्ष पूरा करने वालें युवाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु विशेष अभियान चलाने का निदेश दिया गया। मतदाता सूची में लिंगानुपात के अंदर को समाप्त करने हेतु विशेष अभियान चलाने हेतु निदेशित किया गया। प्रखंड स्तर से जिलास्तर तक सफाई का विशेष अभियान प्रारंभ करने का निदेश दिया गया। इस कार्य में सामाजिक कार्य करने वाले संगठनों से भी सहयोग करने की अपील जिलाधिकारी के द्वारा की गयी।

बैठक में जिलास्तरीय पदाधिकारीगण सभागार में एवं वीडियो कॉफेसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Chhapra: लोक गायक भिखारी ठाकुर की जयंती को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जयंती समारोह के लिए कुल 21 समितियों का गठन किया गया। जिसमें सभी समितियो के लिए एक एक नोडल पदाधिकारी भी बनाये गए है।

बैठक में आनुमण्डल पदाधिकारी संजय कुमार राय के द्वारा बैठक में उपस्थित पदाधिकारी एवम सदस्यों का स्वागत करते हुए बैठक की कार्यवाही शुरू की गई। 18 दिसम्बर 2023 को भिखारी ठाकुर जयंती समारोह मनाए जाने के संबंध में सभी उपस्थित पदाधिकारी और सदस्यों को भिखारी ठाकुर के जीवन परिचय के विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भोजपुरी भाषा के महान सामाजिक कार्यकर्ता, भोजपुरी के बहुयामी प्रतिभा के धनी, नाटककार, अभिनेता, लोक नर्तक लोक गायक भिखारी ठाकुर का जन्म 18 दिसम्बर 1887 ई0 में सारण जिले के कुतुबपुर दियारा में हुआ था। 

इस अवसर पर मुख्य समारोह स्थल उनके जन्म स्थान तथा छपरा स्थित भिखारी ठाकुर चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। 

बैठक में  निर्णय लिया गया कि भिखारी ठाकुर के जयंती के अवसर पर कोटवा पट्टी रामपुर पंचायत के हाई स्कूल के छात्रों को भिखारी ठाकुर पर निबंध प्रतियोगिता करके चयनित बच्चों को पुरस्कृत करने का भी सुझाव दिया गया।

वही इस बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीओ सदर, प्रो लालबाबू यादव, सतेंद्र सिंह मुखिया, रंजीत कुमार राणा, एमओ सदर मनीषा सिंह सहित लोग बैठक में शामिल हुए। 

नीतीश कुमार पर प्रशांत किशोर का तंज, बोले-जब नरेंद्र मोदी के साथ थे तो गलती से भी नहीं निकली विशेष राज्य की बात, महागठबंधन में जाते ही करने लगे मांग

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक में एक फिर से विशेष राज्य का दर्जा देने वाला मामला उठाया। हाल के दिनों में अगर देखा जाय तो सुशासन बाबू कई बार ​बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग कर चुके हैं। उनके विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी के साथ थे तो एक बार गलती से भी उनके मुंह से विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की बात नहीं निकली। तब संसद में खड़े होकर जदयू के नेता नरेंद्र मोदी को महामानव बता रहे थे। जैसे ही महागठबंधन में आए वैसे ही नीतीश कुमार की अंतरात्मा परिवर्तित हो गई और उनको विशेष राज्य का दर्जा दिखने लगा। अगर फिर से भाजपा में चले गए तो कहेंगे कि अरे भाई! छोड़िए न विशेष राज्य का दर्जा कोई मुद्दा है। किसी को कुछ समझ आता है। अगर आपको ही सब समझ में आता है तो आप ही सुधार दीजिए। जिस आदमी को कुछ भी समझ नहीं आता है, तो उसको पूरी दुनिया मूर्ख दिखती है। इसलिए नीतीश कुमार को सब लोग मूर्ख दिखते हैं, क्योंकि उनकी अपनी समझ नहीं रह गई है। नीतीश कुमार की उम्र हो गई है, 75 साल से ज्यादा की उनकी आयु हो गई है।

नीतीश कुमार सामाजिक-राजनीतिक तौर पर घिर गए हैं और वह क्या बोलते हैं, उनको खुद नहीं पता: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि नीतीश कुमार सामाजिक-राजनीतिक तौर पर घिर गए हैं और वह क्या बोलते हैं, उनको खुद नहीं पता है। विधानसभा में खड़े होकर उन्होंने जो वक्तव्य दिया उसके बाद पूरे देश में हंसी के पात्र बन गए। पूरे देश में बिहार के लोगों को शर्मशार किया। वो जो हुआ तो हुआ फिर अगले दिन जो माफी मांगी, तो उनके माफी मांगने के तरीके को देखिए तो लग रहा है कि हंस रहे हैं, रो रहे हैं या दुखी हैं या खुश हैं। बोलना कुछ चाहते हैं और बोल कुछ और जाते हैं। करना कुछ चाहते हैं और कर कुछ और जाते हैं। इसीलिए लोग कह रहे हैं कि भइया! उनका दिमाग स्थिर नहीं है। जब आप अकेले हो जाते हैं, तो इस तरह की बेचैनी होने लगती है। उनकी राजनीतिक जमीन खिसक गई है, उनको ये तो समझ है। इसलिए उलूलजुलूल बोलते रहते हैं। उनके ज्यादातर बयान सुनेंगे, तो वह कहते मिलेंगे कि अरे भाई! छोड़िए ये सब कोई मुद्दा है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा: पंचायतों में कैंप लगाकर कराया हो रहा स्वास्थ्य परीक्षण

Chhapra: भारत को 2027 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा “विकसित भारत संकल्प यात्रा” की शुरुआत की गई है। इसके तहत भारत के सभी राज्य के सभी जिलों के सभी पंचायतों में एक दिवसीय स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जहां स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य जांच करते हुए उन्हें विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी जा रही है। केंद्र प्रायोजित स्वास्थ्य योजना और कार्यक्रमों का पर्यवेक्षण करने के लिए परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह एसएजी डॉ रविन्द्र नाथ मंडल को बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान और सारण जिले का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

 

 

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान केंद्र प्रायोजित योजना और कार्यक्रमों का किया जा रहा है पर्यवेक्षण: एसएमओ

परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह एसएजी डॉ रविन्द्र नाथ मंडल द्वारा अपने पांच जिलों यथा – पश्चिमी और पूर्वी चंपारण के बाद गोपालगंज, सिवान और सारण जिले के विभिन्न पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान केंद्र प्रायोजित विभिन्न योजना और कार्यक्रमों का पर्यवेक्षण किया जा रहा है। इन पांचों जिले के सभी प्रखंडों के पंचायतों में हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोस्टर तैयार किया गया है। जिसके तहत प्रत्येक दिन प्रथम पाली में एक पंचायत तथा दूसरी पाली में दूसरे पंचायत में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित कैंप में जिलेवासियों को भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों को संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

कैंप के माध्यम से स्वास्थ्य जांच के साथ ही किया जा रहा है जागरूक: सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि संकल्प यात्रा के तहत जिले के सभी पंचायतों में आयोजित स्वास्थ्य कैंप में लोगों को विभिन्न प्रकार की चिकित्सकीय सहायता प्रदान की जा रही है। इस दौरान चिकित्सकों द्वारा उपस्थित ग्रामीणों की रक्तचाप, मधुमेह, टीबी, एनीमिया और एनसीडी से संबंधित सहित कई अन्य प्रकार की बीमारियों की जांच करते हुए आवश्यक दवा का वितरण किया जा रहा है। साथ ही स्वास्थ्य कैंप में लोगों का आयुष्मान भारत योजना के तहत बनने वाला आयुष्मान कार्ड भी बनाया जाएगा। ताकि देश के किसी भी इलाकों में गंभीर बीमारियों का इलाज़ मुफ्त हो सके।

प्रतिदिन दो से अधिक पंचायतों में स्वास्थ्य कैंप आयोजित कर ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं का दिया जा रहा है लाभ: डीपीएम

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविंद कुमार ने  बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2047 तक भारत को विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाना है। जिसके लिए देश के सभी राज्यों के सभी पंचायतों में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जा रहा है। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों तक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ा जा सके।

डीपीएम ने यह भी बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा आगामी वर्ष 26 जनवरी 2024 तक जिले में संचालित की जाएगी। इस दौरान प्रतिदिन दो से अधिक पंचायतों में स्वास्थ्य कैंप आयोजित कर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा।

नोडल अधिकारी के द्वारा मकेर और अमनौर प्रखंडों में केंद्र प्रायोजित योजनाओं का किया गया पर्यवेक्षण: डीपीसी

जिला योजना समन्वयक रमेश चंद्र कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ आरएन मंडल के द्वारा मकेर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण के नेतृत्व में फुलवरिया गांव स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और अमनौर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवेंदु कुमार के नेतृत्व में अमनौर कल्याण का दौरा कर केंद्र प्रायोजित योजनाओं का पर्यवेक्षण और अनुश्रवण किया गया। ग्रामीणों को स्वास्थ्य कार्यक्रमों से संबंधित जानकारियों को उपलब्ध कराना है। साथ ही संबंधित पंचायत में स्वास्थ्य कैंप आयोजित कर लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य जांच कराने के साथ ही राज्य एवं जिला से संबंधित एप पर अपलोड किया जाना है। इस अवसर पर सिफ़ार के धर्मेंद्र रस्तोगी बीएचएम सुशील कुमार गौतम, बीसीएम दीपक कुमार, बीएमएंडई सुशील कुमार, जीएनएम स्मृति गौरव, एएनएम श्यामा कुमारी सहित कई नई अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।

Chhapra: शिक्षाविद व सारण जिला भाजपा के निर्वतमान जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा को बिहार भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है।
जिले के भाजपा नेताओं ने उन्हें बधाई एवम शुभकमानाए दी है। राम दयाल शर्मा ने नई जिम्मेवारी मिलने पर केन्द्रीय नेतृत्व तथा प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया हैं।
श्याम बिहारी अग्रवाल ने इस आशय की जानकारी दी 

शादी की नीयत से युवती का अपहरण, भाई ने पांच लोगों को किया नामजद

इसुआपुर: शादी की नीयत से युवती के अपहरण का मामला इसुआपुर थाने में दर्ज कराया गया है साथ ही इस अपहरण के मामले में युवती के भाई ने पांच लोगों को नामजद करते हुए पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए युवती को बरामद करने की मांग की है.

थाना क्षेत्र के मुड़वा खास गांव निवासी कुंदन सिंह ने अपनी बहन सविता के अपहरण को लेकर इसुआपुर थाने में मामला दर्ज कराया है.

घटना की जानकारी देते हुए कुंदन सिंह ने बताया कि टिकट 24 नवंबर को सुबह 5: 30बजे उनकी बहन घर से पूरब शौच के लिए गई थी, लेकिन घंटे बीती जाने के बाद वह घर लौटकर नहीं आई. जिसके बाद उसकी खोजबीन की गई. इसी बीच चहपुरा गांव निवासी हरेंद्र महतो के पुत्र आकाश कुमार एवं नागेंद्र महतो के पुत्र रोशन कुमार द्वारा दो अन्य लड़कों के साथ उसकी उनकी बहन को जबरदस्ती चार चक्का गाड़ी में बैठ कर ले जाया जा रहा था.

इसके बाद वह आस-पास के लोगों के साथ चहपुरा गांव के हरेंद्र महतो के घर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी देते हुए बहन को वापस करने की मांग की गई, लेकिन वहां मौजूद हरेंद्र महतो, नागेंद्र महतो और रविंद्र महतो द्वारा गाली गलौज के साथ मारपीट करने का प्रयास किया गया. साथ ही यह धमकी भी दी गई कि तुमको जहां जाना है जाओ, मेरा लड़का सविता को उठाकर ले गया है और दरवाजे से भगा दिया.

कुंदन का कहना है कि शादी की नीयत से उनकी बहन का अपहरण किया गया है, पुलिस जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई करते हुए उनकी बहन को बरामद की करें.

उधर थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच पड़ताल के बाद जल्द ही आगे की कार्यवाई की जाएगी.

लापरवाही बरतने वाले 58 BLO का वेतन स्थगित, 72 घंटे के अंदर देना होगा स्पष्टीकरण का जवाब

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने आगामी लोकसभा चुनाव में प्रयुक्त किए जाने वाले मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के दौरान लापरवाही बरतने वाले जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रतिनियुक्ति 58 बीएलओ का वेतन स्थगित करते हुए 72 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है.

डीएम द्वारा निर्गत पत्र में जिले के लहलादपुर में 1, जलालपुर में 1, मसरख में 9, पानापुर में 6, इसुआपुर के 8, तरैया के 3, रिवीलगंज के 3, छपरा के 5, अमनौर के 6, मकेर के 10, परसा के 1, दिघवारा के 4 एवं सोनपुर के 1 BLO कर्मी का वेतन बंद करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है.

जारी पत्र में जिलाधिकारी ने कहा है कि आगामी चुनाव के मध्य नजर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य जारी है ऐसे में 1 जनवरी 2024 की अर्हता पूरी करने वाले सभी निर्वाचकों को मतदाता बनाया जा रहा है. लेकिन विगत 32 दिन से जारी इस कार्य के दौरान इन सभी 58 बीएलओ द्वारा प्रपत्र 6,7 एवं 8 में एक भी प्रपत्र का निष्पादन नहीं किया गया है.

जिससे यह चुनाव जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में इन कर्मियों की शिथिलता देखी जा रही है.

जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ से 72 घंटे के अंदर अपना जवाब प्रस्तुत करने का आदेश दिया है. साथ ही शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों में कार्यरत इन BLO के वेतन को स्थगित करने का भी निर्देश दिया है.

बताते चले कि आगामी 9 दिसंबर दावा आपत्ति की अंतिम तिथि निर्धारित है.

Chhapra: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला क्षेत्र में आउटडोर स्पोर्ट्स का शुभारंभ मंत्री कला-संस्कृति एवं युवा विभाग जितेंद्र कुमार राय के द्वारा किया गया।

शुभारंभ कार्यक्रम सोनपुर मेला क्षेत्र के डाक बंगला मैदान में आयोजित किया गया था। डाक बंगला मैदान में आउटडोर स्पोर्ट्स 30 नवंबर से 24 दिसंबर 2023 तक चलेगा।

आउटडोर स्पोर्ट्स के अंतर्गत कबड्डी, खो-खो, शतरंज, नौका दौड़, तीरंदाजी, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती, दंगल एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

उद्घाटन के अवसर पर मंत्री ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना से प्रतियोगिता में शामिल होने का अनुरोध किया है।

PATNA, 05 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश भर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास करेंगे। जिसमें पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के भी 57 स्टेशन शामिल हैं।

रेल प्रशासन द्वारा सभी स्टेशनों पर कार्यक्रम की तैयारी कर ली गई है। प्रधानमंत्री ठीक 11 बजे ऑनलाइन माध्यम से एक साथ शिलान्यास करेंगे। उसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे। रेलवे स्टेशनों पर कार्यक्रम की शुरुआत सुबह नौ बजे हो जाएगी। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अमृत भारत पर स्पीच होगा।

चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा, सुगमता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 57 स्टेशन का अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकास का शिलान्यास किया जाना है। इन स्टेशनों पर स्थानीय कला और संस्कृति की अद्भुत झलक दिखेगी।

उन्होंने बताया कि दानापुर मंडल के आरा स्टेशन को 27.89 करोड़, बिहिया को 23.13 करोड़, रघुनाथपुर को 20.50, डुमरांव को 17.13 करोड़, दिलदारनगर को 21.16 करोड़, जमुई को 23.36 करोड़, जहानाबाद को 22.93 करोड़, राजगीर को 21.20 करोड़, बिहारशरीफ को 18.84 करोड़, फतुहा को 32.73 करोड़, बाढ़ को 23.38 करोड़, बख्तियारपुर को 23.20 करोड़ तथा तरेगना को 19.23 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित किया जाना है।

समस्तीपुर मंडल के दरभंगा स्टेेशन को 340 करोड़, सीतामढ़ी को 242 करोड़, बापूधाम मोतिहारी को 205 करोड़, सगौली को 23.3 करोड़, नरकटियागंज को 29.3 करोड़, सहरसा को 41 करोड़ रुपए, समस्तीपुर को 24.1 करोड़, सलौना को 22.3 करोड़, बनमनखी को 21.5 करोड़, मधुबनी को 20 करोड़, सकरी को 18.9 करोड़ तथा जयनगर को 17.5 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित किया जाना है।

उन्होंने बताया कि सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर स्टेशन को 442 करोड़, ढोली को 39 करोड़, रामदयालू नगर को 31 करोड़, लखमिनिया को 27 करोड़, खगडिया को 34 करोड़, मानसी को 20.8 करोड़, सोनपुर को 23.7 करोड़, नौगछिया को 22.7 करोड़, हाजीपुर को 21 करोड़ रूपए तथा दलसिंहसराय को 19.6 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित किया जाएगा।

धनबाद मंडल के चन्द्रपुरा स्टेशन को 26.50 करोड़, ने.सु.ब. गोमो को 32.40 करोड़, कतरास को 26.90 करोड़, नगर उंटारी को 26.30 करोड़, गढ़वा टाउन को 25.50 करोड़, गढ़वा रोड को 24.50 करोड़, पहाड़पुर को 28.10 करोड़, पारसनाथ को 30.40 करोड़, हजारीबाग रोड को 28.10 करोड़, कोडरमा को 30.30 करोड़, लातेहार को 24.50 करोड़, डालटनगंज को 29.20 करोड़, बरकाकाना को 32.60 करोड़, रेनुकूट को 28.50 करोड़ एवं चोपन को 30.90 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित किया जाएगा।

इसी प्रकार पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के गया जंक्शन को 296 करोड़, अनुग्रह नारायण रोड को 13 करोड़, सासाराम को 21.3 करोड़, भभुआ रोड को 24.3 करोड़, कुदरा को 18.8 करोड़, दुर्गावती को 18 करोड़ तथा चंदौली मझवार को 21.7 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकास कार्य किया जाना है। कार्यक्रम के लिए पंडाल बनाए गए हैं, पंडाल में बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ दर्शकों की सुगमता के लिए एलइडी स्क्रीन भी लगाए जा रहे हैं।