Chhapra: Covid19 का संक्रमण सारण जिले में बढ़ गया है. जिले में दो और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
संक्रमित मरीजों में सोनपुर के सबलपुर दियारा के 62 साल के एक पुरुष और बनियापुर प्रखंड के नजीबा की एक 35 साल की महिला शामिल है. जिले में अबतक 6 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें से एक स्वस्थ भी हो चुका है.
सारण जिले में पहला मरीज इसुआपुर प्रखण्ड का, दूसरा अमनौर प्रखण्ड से, तीसरा रिविलगंज प्रखण्ड, चौथा मांझी प्रखण्ड के सरयू पार का एक 46 वर्षीय व्यक्ति और अब सोनपुर के सबलपुर दियारा और बनियापुर के नजीबा में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की पुष्टि हुई है.
बता दें कि छपरा के इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाये क्वारेंटिन सेंटर में भी 2 संक्रमित मरीज मिले थे जिनमे से एक बांका और दूसरा अररिया के निवासी होने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने इन दोनों मामलों को सम्बंधित जिलों के डाटा में जोड़ दिया है. जिससे सारण में कोरोना संक्रमण से अबतक 6 मरीज ही है.