Amnour: सारण जिला बाढ़ से प्रभावित रहा है. ऐसे में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए सरकार के साथ अन्य लोग, स्वयंसेवी संस्थाएं प्रयास कर रही है. वही अमनौर के विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किये गए राहत कार्यों की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है.

अमनौर के विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा एक ओर जहाँ बाढ़ पीड़ितों तक स्वयं पहुँच राहत पहुंचाते दिखे. वही दूसरी ओर उन्होंने अपने आवासीय परिसर में मोदी रसोई के माध्यम से बाढ़ पीड़ितों को भोजन उपलब्ध कराते हुए सभी की मदद की. जिसकी सराहना क्षेत्र के लोग कर रहे है.

विधायक श्री तिवारी ने बताया कि इस रसोई के माध्यम से अबतक सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों तक भोजन उपलब्ध करवाने का कार्य हुआ है. जिससे संकट के इस दौर में पीड़ितों को बहुत राहत मिली हुई. उन्होंने कहा कि हमेशा से क्षेत्र की जनता की सेवा करना उनका ध्येय रहा है. आगे भी वे अपनी सेवा अनवरत जारी रखेंगे.

Parsa: ज़िले में बाढ़ का कहर जारी है. इसी बीच हर रोज विभिन्न प्रखंडो में लोगों के डूबने की घटना भी लगातार बढ़ रही है. सोमवार को परसा थानाक्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में बाढ़ के पानी में डूबने से 4 युवकों की मौत हो गयी. ये सभी बाढ़ के पानी में नहाने गए थे तभी यह हादसा हो गया. मिर्जापुर में एक साथ तीन तथा परसा शंकरडीह में एक युवक की मौत हो गई.

मृत्तकों में मिर्जापुर निवासी बालेश्वर राय का पन्द्रह वर्षीय पुत्र पंकज कुमार,विनोद राय का पुत्र सुजीत कुमार तथा तीसरा मढ़ौरा के सरैया निवासी अखिलेश राय का सत्रह वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार था. वहीं परसा शंकरडीह में डूबा युवक परसा के मथुरा निवासी अनूप लाल दास का पुत्र विगन कुमार था.

जानकारी के अनुसार नहाने के दौरान वे पानी की तेज धार के वजह से काफी गहराई वाले पानी तक चले गए. जहां उन्हें पानी का अंदाजा नहीं मिल सका और तीनों डूब गए.


इस दौरान काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से 2 शवो को बरामद किया गया. वहीं मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बलिगांव बलहा से सहनी समाज के तैराकों को पंकज के शव की खोजबीन के लिए बुलाया।काफी खोजबीन के बाद उसका शव बरामद किया गया।

घटना की जानकारी परिजनों ने सीओ अखिलेश चौधरी को मोबाईल पर दी.ग्रामीणों व परिजनों के सहयोग से तीनों के शव को पिकअप से पीएचसी परसा लाया गयाशंकरडीह के युवक तथा मिर्जापुर के तीनों सहित चारों के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया.

Sonpur: जदयू के युवा नेता सह सोनपुर विधानसभा के भावी प्रत्याशी डाo चंदनलाल मेहता ने विधानसभा क्षेत्र के अंबेडकर नगर में 400 घरों में बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया. इस मौके पर उन्होंने क्षेत्र के लोगों के बीच पहुंच बाढ़ पीड़ितों के लिए व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों से सभी समस्याओं को सुलझाने के बात कही.
डॉ चन्दनलाल ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोनावायरस और बाढ़ जैसे आपदाओं के समय भी बखूभी संभाल कर रखा है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ पीड़ितों का दर्द समझा है और इनके लिए तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है.
डॉक्टर मेहता ने बताया कि जिले में अब तक 50 हज़ार से अधिक बाढ़ पीड़ितों के परिवारों के खाते में से ₹6000 की रकम के हिसाब से अब तक 30 करोड़ से ज्यादा रुपए भेजे जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि बिहार हमेशा बाढ़ की विभीषिका झेलता रहा है लेकिन हर बार नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार को आपदाओं से बचाया है. डॉ चंदन लाल मेहता द्वारा क्षेत्र में किए गए कार्यों की लोग खूब चर्चा भी कर रहे हैं. इस मौके पर उनके साथ ब्रजभूषण, आनंद किशोर, भगवान दास शंकर मालाकार, चन्देश्वर भारती, मोहम्मद सैफ आदि मौजूद थे.

Chhapra/Ekma/Dariyapur: छपरा शहर सहित पूरे सारे नगर बाढ़ के पानी व नदी में डूबने से कुल 5 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान छपरा में दो लोगों की मौत, दरियापुर में एक, पानापुर में एक, और एकमा में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार छपरा शहर से सटे सरयू नदी में डूबने से नेवाजी टोला निवासी 49 वर्षीय कृष्णा साह की मौत  हो गयी. जानकारी के अनुसार वे कृषि कार्य हेतु नदी के किनारे गये थे. घटना की सूचना मिलने के बाद रिविलगंज सीओ, थानाध्यक्ष, बिनटोलिया निवासी, गोताखोर अशोक कुमार की टीम को लगाया गया. समाचार प्रेषण तक शव बरामद नहीं हो पायी है.

उधर सदर प्रखंड के बलवंत टोला के सामने सोन नदी में डूबकर एक बालक की मौत हो गयी. सदर प्रखंड के रायपुर बिंदगांवा पंचायत के बलवन टोला के संतोष राय के 9 वर्षीय पुत्र पप्पु कुमार की घर के बगल के नदी में स्नान करने गया, इस दौरान वह डूब गया. घटना की सूचना पाकर सदर सीओ पंकज कुमार तथा स्थानीय थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंचे. गोताखोर व स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को बरामद किया गया.

बाढ़ के पानी मे डूबने से अधेड़ की मौत

पानापुर थाना क्षेत्र के धेनुकी गांव में शनिवार की दोपहर बाढ़ के पानी मे डूब जाने से एक अधेड़ की मौत हो गयी .मिली जानकारी के अनुसार धेनुकी गांव निवासी 55 वर्षीय रामबालक राय दोपहर में पानापुर बाजार जा रहे थे कि पानी की तेज धारा में बह गये. सूचना पाकर एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची एवं घंटो मशक्कत के बाद शव को बरामद कर स्थानीय थाने भेजवाया जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया.

नहाने के क्रम में डूबने से युवक की मौत

डेरनी थाना क्षेत्र के धनौती पोखरा में नहाने के क्रम में एक युवक की डूब कर मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बलि टोला गांव निवासी ओम प्रकाश राय के 18 वर्षीय पुत्र रविशंकर कुमार धनौती पोखरा में नहाने के लिए शनिवार की दोपहर गया. लेकिन पोखरा में काफी पानी थी. जिस वजह से अनियंत्रित होकर गहरे पानी में चला गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही गांव के दर्जनों लोगों ने पोखरा से शव को निकाला. वहीं मृतक के घर पर उसकी मौत की खबर सुनते ही कोहराम मच गया. वही मां अपने पुत्र के शव से लिपट कर रोते हुए बार-बार बेहोश हो रही थी. वही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कागजी प्रक्रिया पूरी करने में जुटी थी.


एकमा में गड्ढे में भरे पानी में डूब कर वृद्ध की मौत

एकमा थाना क्षेत्र के एकमा प्रखंड के परसा दक्षिणी पंचायत ग्राम देवढियां गांव में निवासी स्व राम आसरे राम के पुत्र चंद्रमा राम (63) की चंवर के गड्ढे में भरे पानी में डूबने से मौत हो गयी. बताया गया है कि परसा पूर्वी गांव में काली पूजा के लिए सुवर की बली देने जाने के दौरान सुअर भाग निकला. उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे दो भाई दौड़ते दौड़ते चंवर में चले गये. चंवर के गड्ढे में पानी ज्यादा होने के कारण उसमें दोनों भाई गिर गये. एक भाई तो किसी तरह निकल गया. वहीं दूसरा उस गड्ढे में गिरकर काफी देर तक पड़ा रहा. खोजने के बाद पता चला कि दूसरा भाई गड्ढा में ही फंस गया. जेसीबी से खुदाई करने के कारण गढ़ा इतना गहरा हो गया था कि पानी का पता ही नहीं चल पाया. उसी गड्ढे भरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने स्थानीय मुखिया टाइगर सिंह की मदद से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Mashrakh: जदयू नेता व बनियापुर के पूर्व प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार ओझा ने सोमवार को सारण के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रो का दौड़ा किया. इस दौरान उन्होंने मशरख के कर्ण कुंदरिया, लखनपुरा, सिउरी, हरपुर जान के क्षेत्रों में भ्रमण करके लोगों से बातचीत की. इस दौरान सारण ADM भी मौजूद रहे. पूर्व MLA प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार ओझा ने तत्काल बाढ़ पीड़ितों के लिए 3 कैम्प लगवाए साथ कुछ जगहों पर नाव की जरूरत थी वहां 3 स्थानों पर नाव भी उपलब्ध कराया.

इसके अलावें अधिकारियों से बात करके उन्होंने लोगों के लिए भोजन पानी की भी व्यवस्था कराई. साथ ही साथ उन्होंने अधिकारियों से सभी गांव वालों के लिए समुचित व्यवस्था करने का आग्रह किया. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों तत्काल तमाम सहायता दिलवाने की बात कही. जिसपर ADM ने तुरंत अधिकारियों को निर्देश देकर बाद पीड़ितों के लिए राहत सामग्री वितरण करने का निर्देश दिया.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि सारण आपदा की दो तरफा मार झेल रहा है. एक तरफ कोरोना है तो दूसरी तरफ बाढ़. उन्होंने बताया कि मशरख के कई गांवों मे पानी घुस गया है. जिससे लोग परेशान हो गए हैं. उन्होंने बताया कि बाढ़ में फंसे लोगों को जिला प्रशासन के लोग ऊंचे स्थानों पर पहुंचा रहे हैं. साथ ही उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिया.

Panapur: जिले के पानापुर प्रखंड के पृथ्वीपुर गांव में गंडक नदी द्वारा कटाव जारी है. प्रशासन द्वारा कुछ दिनों पहले कटाव निरोधक कार्य कराया गया था. लेकिन उसके बाद भी कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है. कटाव काफी तेज हो रहा है. जिससे स्थानीय ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है.

कटाव के कारण कई ग्रामीणों का जमीन नदी में समा गया है. जिस जमीन पर किसान खेती करते थे. वह खेत भी नदी में समा गया है. ग्रामीणों के अनुसार पिछले 1 हफ्ते से कटाव रोकने का कार्य बंद है. जिससे लोग काफी नाराज हैं. इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है.

किसानों की जमीन को नदी ने अपने आगोश ले लिया है.तटबंध पर कटाव रोकने के लिए कई जगह काम कराए गए. लेकिन कोई खास असर नहीं नजर आया.

ग्रामीणों का कहना है कि विभाग के लोग आते हैं और खानापूर्ति कर चले जाते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि बार-बार अधिकारियों के कहने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रहा है.

लोगों को डर है कि अगर कटाव रोकने के लिए उचित कदम नहीं उठाए गए तो उनकी सैकड़ों एकड़ उपजाऊ जमीन नदी में समा जाएगी.