Chhapra: भारतीय डाक विभाग, सारण प्रमंडल द्वारा विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में मीना बाज़ार कैंप पोस्ट ऑफिस का जय प्रकाश, प्रवर डाक अधीक्षक, सारण प्रमंडल द्वारा उद्घाटन किया गया।

मेलें में आए आम जन मानस डाकघर द्वारा प्रदान की जा रही मूलभूत सेवाओं जैसे बैंकिंग, IPPB/AEPS , डाक जीवन बीमा, आधार एवं कई मुलभुत सेवायें यथा प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, आधार, गंगा जल इत्यादि का तत्काल लाभ प्राप्त करने के लिए सोनपुर मेला मीना बाजार कैम्प पोस्ट ऑफिस जाकर लाभ उठा सकते हैं। 

इस अवसर पर उप डाक अधीक्षक मरुत नंदन, सहायक डाक अधीक्षक दीपक साह , सहायक डाक अधीक्षक नीरज कुमार, डाक निरीक्षक प्रभाष रंजन, डाक निरीक्षक संतोष कुमार ओरांव , उपडाकपाल रामनंदन पासवान , उप डाक पाल रवि रंजन भारद्वाज, डाक सहायक सिद्धनाथ सिंह, राकेश कुमार, कार्यालय सहायक त्रिलोक प्रकाश, अमित कुमार एवं अन्य मौजूद थे। 

0Shares

Chhapra: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला आज से शुरू हो रहा है। मेल 14 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान मेले में सांस्कृतिक,पौराणिक,धार्मिक और आधुनिक रंग देखने को मिलेंगे। सोनपुरमेला का उद्घाटन बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे। जबकि उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि होंगे। 

मेल में सड़कों सभी जरूरी सुविधाओं को लेकर जिला प्रशासन के तैयारियां कर ली है। सोनपुर मेला क्षेत्र के समग्र विकास हेतु केंद्र सरकार द्वारा 25 करोड़ रुपये स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत स्वीकृति दी गई है।

सोनपुर मेले में बुनियादी ढांचे और सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन आदि लगाए गए हैं। मेला परिसर में साफ-सफाई, भोजन व्यवस्था और टेंट/पंडाल के लिए भी व्यवस्था की गई है।

मेला में दूसरे प्रदेशों से भी पशु व्यापारी पहुंचते हैं। साथ ही विभिन्न सरकारी विभागों की योजनाओं की जानकारी के लिए अलग अलग प्रदर्शनी लगाई जाती है।   

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए केटामाइन नामक नशीला पदार्थ के बड़े ज़खीरे को जब्त किया है।  

पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, तस्करों एवं कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक-29.09.24 को सोनपुर थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सोनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर पहलेजा दियारा में गणेश राय के द्वारा केटामाइन नामक ड्रग्स को नशीले पदार्थ के रूप में उपयोग करने के लिए लाया गया है।

उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए शाहपुर पहलेजा दियारा स्थित गणेश राय के घर छापामारी किया गया।

छापामारी के क्रम में संलिप्त अभियुक्त फरार हो गये एव वहाँ से केटामाइन नामक ड्रग्स के 10,800 पीस शीशी जिसका कुल वजन 2.70 कि0ग्रा0 के बड़े ज़खीरे एवं 01 स्कार्पियों को जब्त किया गया। जब्त ड्रग्स की जाँच ड्रग इन्सपेक्टर के द्वारा की गई।

इस संबंध में गणेश राय सहित 7 नामजद एवं 2 अज्ञात कुल-9 अभियुक्तों के विरूद्ध सोनपुर थाना कांड सं0- 815/24, दिनांक-30.09.24 दर्ज कर गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है।

इस मामले में केटामाइन नामक ड्रग्स 10,800 पीस जिसका कुल वजन-2.70 कि०ग्रा० (प्रत्येक शीशी-250 mg), स्कार्पियों-1 जब्त किया गया है।  

0Shares

Chhapra: सारण के सोनपुर के आईडीबीआई बैंक में हुई लूट कांड का सारण पुलिस ने उद्भेदन किया है।  पुलिस ने 36 घंटे के अंदर IDBI बैंक लूट कांड का सफल उद्भेदन कर लिया है।

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि इस दिनांक 21/08/2024 को समय करीब 12ः43 बजे अपराह्न में सारण जिला के सोनपुर थानान्तर्गत गोला बाजार अवस्थित आईडीबीआई बैंक, सोनपुर में तीन अज्ञात नकाबपोश अपराधकर्मियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।

इस दौरान हरवे हथियार से लैस होकर बैंक में घुसकर सुरक्षागार्ड से हाथापाई करते हुए आग्नेयास्त्र के बल पर सुरक्षागार्ड से बंदुक छिनकर एवं बैंककर्मियों तथा आम ग्राहकों को जान-माल की क्षति पहुंचाने की धमकी देते हुए बैंक की राशि  कूल-17, 25, 850/ रू.(सत्रह लाख पच्चीस हजार आठ सौ पचास रूपये ) तथा बैंक में राशि जमा करने आयीं ग्राहक पुष्पा सिंह के पास से 2, 50, 000/रू.ए कुल राशि -19, 75, 850/रू. (उन्नीस लाख पचहतर हजार आठ सौ पचास रूपये ) लूट लेने की घटना कारित की गई थी।

ये था मामला : सोनपुर में IDBI बैंक की शाखा से लूट, 19 लाख रूपए की लूट

उन्होंने बताया कि लूट की गई  सभी नोटों की गड्डी में नोटस्लीप लगा हुआ था। इस घटित घटना के संबंध में आईडीबीआई बैंक शाखा प्रबंधक, सोनपुर शाखा द्वारा दिए गए टंकित आवेदन के आधार पर सोनपुर थाना कांड सं0-712/24, दिनांक-21/08/24, धारा-111/309(4) BNS अंकित किया गया था। 

सारण जिला पुलिस के द्वारा इस घटना का सफल उद्भेदन करते हुए घटना में पाँच अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है।  
पुलिस ने इस लूटकांड में संलिप्त रमेश चौधरी, उम्र-27 वर्ष, पे0-स्व0 भैरव चौधरी, सा0-डुमरा, थाना-बेनीपट्टी, जिला-मधुबनी, वर्तमान पता-ग्राम-पहलेजा शाहपुर, बल्ली टोला, सोनपुर, सारण को काण्ड में लुटे गए 100,000(एक लाख रूपये) के साथ। ( आपराधिक इतिहास- शराब कांड में जेल जा चुका है। ), देवानन्द राय, उम्र-26 वर्ष, पे0-कृष्ण गोपाल राय, सा0-जहांगीरपुर वार्ड नं0-1(भिन्नीक टोला मोड़ बाईपास), थाना-सोनपुर, जिला-सारण को कांड में लुटे गये कुल 8, 31, 200(आठ लाख एकतीस हजार दो सौ रूपये) के साथ। ( आपराधिक इतिहास- सोनपुर थाना कांड सं0-229/21 सोनु हत्या कांड में आरोपी। ), धीरज कुमार, उम्र-24 वर्ष, पे0-स्व0 मनोज कुमार ग्राम-जहॉगीरपुर वार्ड नं0-01 थाना सोनपुर जिला सारण को घटना में प्रयुक्त आग्नेयास्त्र पिस्टल एवं 02 जिन्दा कारतूस के साथ, चुन्नु कुमार उम्र 18 वर्ष पिता-हरेन्द्र राय सा0- ग्राम-जहॉगीरपुर वार्ड नं0-01 थाना सोनपुर जिला सारण को घटना में अपराधकर्मियांें द्वारा उपयोग किये गये आग्नेयास्त्र एवं कारतूस को छुपाने में सहयोग करने के आरोप में और गोलू कुमार उम्र 18 वर्ष पिता-विजय कुमार सा0-गंगाजल टोला थाना-सोनपुर जिला सारण को घटना में प्रयुक्त आग्नेयास्त्र एक देषी पिस्टल एवं 02 जिन्दा कारतूस बरामद होने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
 बरामद सामानः-
1. लूटी गई कुल राशि 09, 31, 200/रूपये
2. कुल 02 देसी लोडेड पिस्टल मैगजीन सहित।
3. 01 देसी कट्टा
4. 7.65 एम0एम0 का जिन्दा कारतूस 04 
5. .315 बोर का कारतूस 02 
6. एक अपाची मोटरसाईकिल
7. एक स्विफ्ट मारूती कार
8. कुल 06 मोबाईल फोन 
9. घटना के समय अपराधकर्मियों द्वारा पहना गया वस्त्र, यथा, नकाब, जूता, सैण्डल, जींस, टीसर्ट, सर्ट, आदि।
इस लूट कांड के उद्भेदन और छापेमारी दल में नवल किशोर पुलिस उपाधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर सारण, राजनंदन कुमार पु0नि0-सह-थानाध्यक्ष सोनपुर थाना सारण, प्र0पु0अ0नि0 सुजित कुमार जिला आसूचना इकाई, प्र0पु0अ0नि0 साकेत बिहारी जिला आसूचना इकाई, पु0अ0नि0 निरज कुमार यादव, सोनपुर थाना, प्र0पु0अ0नि0 कुन्दन कुमार, सोनपुर थाना, स0अ0नि0 अमित कुमार पाठक, सोनपुर थाना, स0अ0नि0 रंजीत कुमार सिंह, सोनपुर थाना, स0अ0नि0 चंदन कुमार, सोनपुर थाना, स0अ0नि0 विनय कुमार , सोनपुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस उपलब्धि के लिए छापेमारी दल में शामिल सभी सदस्यों को उनके द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
0Shares

Chhapra/Sonpur: सारण जिले के सोनपुर थाना के गोला रोड स्थित आईडीबीआई बैंक की शाखा से हथियारबंद लुटेरों ने 19 लाख रुपए 25 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है।

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक- 21.08.2024 को समय करीब 12:43 बजे अप0 में सोनपुर थानान्तर्गत गोला रोड में स्थित IDBI बैंक में 01 बाइक से आये 03 हथियारबंद अपराधियों द्वारा पिस्टल का भय दिखाकर बैंक काउंटर से लगभग 16 लाख 75 हज़ार एवं बैंक ग्राहक से लगभग 2.50 लाख रुपये कुल- 19 लाख 25 हज़ार रूपये लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर, अंचल निरीक्षक सोनपुर एवं सोनपुर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर मौजूद हैं।

घटनास्थल को FSL टीम द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। संदेह के आधार पर बैंक गार्ड को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है।

घटना से संबंधित अन्य साक्ष्यो की जांच एवं CCTV फुटेज से अपराधियों की पहचान में जुटी है।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के हरिहरनाथ थानान्तर्गत आनंदपुर बगीचे मे हुए हत्या कांड में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस को दिनांक-10.08.2024 को हरिहरनाथ थाना को सूचना प्राप्त हुई कि धीरज कुमार, उम्र-21 वर्ष, पिता- सबीर महतो, सा०- हथसारगंज बिनटोली वार्ड नं0-10, थाना- हाजीपुर नगर, जिला-वैशाली की हत्या आपसी विवाद में 1. नौशाद, पिता- स्व० मुन्नी मियां, सा०- सवाईच, थाना- हरिहरनाथ, जिला- सारण एवं उसके अन्य 10-11 सहयोगियों के द्वारा हरिहरनाथ थानान्तर्गत आनंदपुर बगीचे मे चाकू से मारकर कर दिया गया है।

प्राप्त सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर के नेतृत्व में हरिहरनाथ थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल को सुरक्षित किया गया व FSL टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण किया गया। इस संबंध मे हरिहारनाथ थाना कांड संख्या-99/24, दिनांक-11.08.2024, धारा-103(2/61(2) भा0न्या0सं0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर प्राथमिकी नामजद अभियुक्त 1. सुरज माफिया उर्फ सूरज सिंह, उम्र- 21 वर्ष, पिता- ललन सिंह, सा०- सवाईच, थाना- हरिहरनाथ, जिला- सारण 2. ऋतिक कुमार, उम्र-19 वर्ष, पिता – योगेंद्र सहनी, सा0 मीना बाजार, थाना- हरिहरनाथ, जिला-सारण 3. छोटू कुमार 4. बिट्टू कुमार दोनों पिता- विश्वकर्मा शर्मा, सा0- ढोगन्हा, थाना- दरियापुर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्तों से पूछताछ एवं मानवीय आसूचना से यह बात सामने आ रही है कि मृतक एवं सभी अभियुक्त आपस मे दोस्त थे और वे नशा भी करते थे। घटना के दिन वे सभी पार्टी मनाने आनंदपुर बगीचे मे इकट्ठा हुए थे। इसी क्रम मे कुछ आपसी विवाद उत्पन्न हुआ और साथियों द्वारा धीरज कुमार की हत्या कर दी गई।

घटनास्थल से हत्या करने में प्रयुक्त चाकू और मृतक एवं गिरफ्तार अभियुक्त का खून लगे कपड़े को जब्त कर जांच के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्ट्या गिरफ्तार अभियुक्तों की इस कांड में संलिप्तता प्रतीत होती है। घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी/कार्रवाई की जा रही है।

 

छापामारी दल में नवल किशोर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर, पु०नि० राजनंदन कुमार, थानाध्यक्ष सोनपुर थाना, पु०अ०नि० स्वर्ण सुप्रिया, थानाध्यक्ष हरिहारनाथ थाना एंव थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।

0Shares

सारण डीएम एसपी ने पहलेजा घाट पर तैयारियों का लिया जायजा

Chhapra: ज़िला पदाधिकारी, सारण के साथ संयुक्त रूप से श्रावण मास में लगने वाले मेले की तैयारी को लेकर समीक्षा की गई.

इस दौरान श्रावणी मेला क्षेत्र हरिहरनाथ थाना अंतर्गत काली घाट, पुल घाट एवं पहलेज़ा थाना अंतर्गत पहलेज़ा घाट का भ्रमण कर जायजा लिया गया.

मेला के दौरान श्रद्धालुओं के सुविधा व सुरक्षा पुलिस व प्रशासन की प्राथमिकता होगी.

मेला के दौरान भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन, घाटो को बैरीकेडिंग व NDRF टीम की तैनाती, प्रयाप्त संख्या में पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सहित कई अन्य आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये.

थाना के एक-एक कर्मी पर नजर रखना, आम जनता से अच्छा व्यवहार और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान जिला पुलिस की प्राथमिकताएं होंगी।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने पहलेजा थानान्तर्गत दो अपराधी को अवैध हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

दिनांक-23.06.2024 को पहलेजा थाना पुलिस टीम रात्रि गश्ती, अपराध नियंत्रण तथा विशेष छापामारी के दृष्टिकोण से भ्रमणशील थी। इसी कम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कसमर बाजार स्थित विश्वकर्मा मंदिर के पास दो युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहे है तथा किसी गंभीर घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

प्राप्त गुप्त सूचना पर पहलेजा पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों सुबोध कुमार, सुबोध कुमार यादव को एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में पहलेजा थाना कांड संख्या-78/24, दिनांक-23.06.2024, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधि० दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार अपराधी का नाम एवं पताः-

1. सुबोध कुमार, पिता सियाराम राय, सा० कसमर, थाना पहलेजा, जिला-सारण।

2. सुबोध कुमार यादव, पिता भरथ प्रसाद राय, सा० कसमर, थाना पहलेजा, जिला-सारण।

अपराधियों को पकड़ने वाली टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारीः-

पु०अ०नि० संतोष कुमार, अपर थानाध्यक्ष, पहलेजा थाना, प्र०पु०अ०नि० चंदन कुमार, एवं थाना के अन्य कर्मी।

0Shares

Chhapra: विश्व योगा दिवस के अवसर पर भारत स्काउट और गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा आयोजित क्षेत्रीय स्तर का योग उत्सव एवं कार्यशाला में स्काउट गाइड ने योग किया।

योग दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने किया। योग शिविर में उपस्थित स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने कहा कि योगा हमारी पारंपरिक पद्धति रही है।

स्वस्थ रहने के लिए इससे बेहतर कोई विकल्प नहीं है। शारीरिक और मानसिक रूप से न केवल हम स्वस्थ रह सकते हैं, बल्कि रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास भी इससे होगा, जिससे किसी भी तरह की बीमारी नहीं होगी।

जिला संगठन आयुक्त (स्काउट)अमन राज ने बताया कि सोनपुर स्थित स्काउट डेन में लगभग 120 स्काउट और गाइड ने योग शिविर में भाग लिया।जिसमें सारण के 6 स्काउट गाइड ने बिहार का प्रतिनिधित्व किया।

इस योग शिविर में सारण से स्काउट सोनू,आदित्य,अरमान,सक्षम तथा गाइड खुशी और माही शामिल हुई।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के सोनपुर थानान्तर्गत ग्राम बैजलपुर केशो के निवासी 1. विक्रम सिंह, सा० बैजलपुर केशो, 2. राज कुमार राय, संवेदक दामोदरपुर से दिनांक-31.05.2024 को अज्ञात के द्वारा फोन कॉल के माध्यम से 50 लाख रूपये रंगदारी की मांग की गई थी।

इस संबंध में सोनपुर थाना कांड संख्या-455/24, दिनांक-01.06.2024, धारा-386/504/506 भा०द०वि० दर्ज किया गया था।

पुलिस ने अनुसंधान के कम में दिनांक-10 जून 2024 को कांड में त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दो अप्राथमिकी अभियुक्त 1. शहजाद आलम उर्फ ए०बी० डिविलियर्स, उर्फ बॉडी मिया, पिता मोहम्मद लियाकत अली, 2. शिवम कुमार उर्फ भोला, पिता विरेन्द्र सिंह, दोनों सा० ककराहट, थाना डेरनी, जिला-सारण को घटना में प्रयुक्त मोबाईल एवं 01 देशी पिस्टल, 02 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के कम में यह बात प्रकाश में आई कि उक्त घटना की योजना विचाराधीन अपराधी आकाश कुमार, पिता महेश राय, सा० मानपुर, थाना सोनपुर, जिला-सारण के द्वारा बनाया गया था। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने सोनपुर थाना क्षेत्र से अपहृत एक बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है।

बताया जाता है कि दिनांक-11 जून 2024 को दोपहर 12:00 बजे सोनपुर थानान्तर्गत आयुष कुमार, उम्र-07 वर्ष के अपहरण हो जाने की सूचना उसके परिजन के द्वारा सोनपुर थाना को दी गई।

घटना के गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशानुसार अपहृत बच्चा की बरामदगी एवं कांड का उद्भेदन करने के लिए एक टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा कांड का त्वरित अनुसंधान करते हुए अपहृत बच्चा आयुष कुमार को आरा जंक्शन से सकुशल बरामद किया है।

वहीं is घटना में संलिप्त एक अपराधी शिवम कुमार, पिता राजदेव राय, सा० जलालपुर, थाना डोरीगंज, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

बच्चे को बरामद करने वाली पुलिस टीम में पु०नि० राजनंदन, थानाध्यक्ष, सोनपुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।

0Shares

Chhapra: बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। इसी कड़ी में सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने चुनाव अभियान की शुरुआत की। सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर में सोमवार को सारण लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी डॉ रोहिणी आचार्य ने पूजा अर्चना की इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा  चुनाव अभियान की शुरुआत की।

पूजन के दौरान उनके साथ उनके पिता व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, माँ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी,  बहन मीसा भारती, MLC सुनील सिंह, राजद नेता प्रीतम यादव, आशीष चंद्रवंशी समेत कार्यकर्ता उपस्थित थें।

 

 

 

#RohiniAcharya #RJD #RJDBihar #Loksabha #LokSabhaElections2024

 

0Shares