Chhapra: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र #Sonpur मेला छह नवंबर से शुरू होकर सात दिसंबर तक चलेगा. छह नवंबर को इसका उद्घाटन होना है.

मेले के उद्घाटन के पहले यहाँ पर तमाम तरह के स्टॉल लगाए जा रहे है. जिनमे सरकारी और कुछ प्राइवेट स्टॉल भी लगाए जा रहे है.

मेले में शामिल होने के लिए दुकानदार दूर दूर से पहुँच चुके है. वैसे तो ये मेला पशु मेले के नाम से विश्व में विख्यात है लेकिन पशुओं के बिक्री पर लगे रोक के बाद कही ना कही अब मेले का स्वरूप बदला है. मेले में तमाम तरह के चीजे बिकती है. इसके साथ ही मनोरंजन के लिए झूले लगाए गए है.

इस बार थियेटर भी लगे हैं. साथ ही कला और कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए हैंडक्राफ्ट की प्रदर्शनी लगाई गई है. जहाँ पर कलाकारों के कला का प्रदर्शन होगा और आप तमाम सामानों की खरीदारी यहाँ कर सकेंगे.

पर्यटन विभाग के द्वारा आयोजित इस मेले का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव करेंगे. जबकि विज्ञान प्रद्योगिकी सह सारण जिला के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह अध्यक्षता करेंगे. इसके साथ ही राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह अति विशिष्ट अतिथि होंगे. मेले के उद्घाटन में राजस्व एवं भूमि विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता कला एवं संस्कृति युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय और श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम विशिष्ट अतिथि होंगे. इसके साथ ही जिले के सभी सांसद और विधायक शामिल होंगे.

सोनपुर मेला अध्यात्म के साथ सांस्कृतिक और व्यावसायिक केंद्र बिंदु है. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले इस मेले की छटा अलौकिक होती है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन लाखों लोग दूर-दूर से गंगा और गंडक नदी के संगम स्थल पवित्र स्नान के लिए पहुँचते हैं. सोनपुर मेला में इस बार महाआरती, नौका दौर, कुश्ती, दंगल रसाकशी, वाटर स्पोर्ट्स, सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण होंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम में सबीर कुमार, सलमान अली, मैथिली ठाकुर, पूर्णिमा श्रेष्ठ समेत स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति होगी.

0Shares

Chhapra: सावन का महिना शुरू होने में अब छह दिन शेष रह गये है. कांवरिया मार्ग में प्रशासनिक तैयारी भी अंतिम चरण में है. इसी कड़ी में कांवरियों के रूट मार्ग पहलेजा घाट से गंडक पुल तक जिलाधिकारी राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने स्थलीय निरीक्षण.

आगामी 14 जुलाई से शुरू हो रहे सावन को लेकर तैयारियों का जायजा भी लिया तथा संबंधित पदाधिकारियों, कार्यपालक अभियंताओं को आवश्यक निदेश दिए गए.

जिलाधिकारी ने  सोनपुर अनुमंडल सभागार में विधि व्यवस्था संबंधी समीक्षात्मक बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारियों, कार्यपालक अभियंताओं, पुलिस पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण निदेश दिए.

0Shares

Chhapra: पटना में एक कार्यक्रम से वापस लौट रहे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के काफिले के वाहन पर असमाजिक तत्वों ने छपरा के पास पथराव कर दिया.

इस हमले में उपमुख्यमंत्री के काफिले की दो गाड़ियों के क्षतिग्रस्त होने की बात सामने आई है. लेकिन गनीमत यह रही कि उपमुख्यमंत्री गाड़ी में मौजूद नहीं थे क्योंकि वह चार्टर विमान से वापस उत्तरप्रदेश लौट गए थे. उनका काफिला वापस उत्तर प्रदेश लौट रहा था.ct 

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री का काफिला शुक्रवार की रात्रि लगभग नौ बजे के करीब पटना से एक कार्यक्रम में शामिल होकर उत्तरप्रदेश लौट रहा था. इसी बीच नयागांव थाना क्षेत्र में बाजितपुर गांव में एक व्यक्ति की गाड़ी में मामूली टक्कर के बाद उपमुख्यमंत्री के काफिले पर रोड़ेबाजी कर दी. जिसमें एक गाड़ी का सामने का शीशा फूटने का खबर प्राप्त हुआ है.

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

0Shares

सोनपुर के महादलित बस्ती में लगी आग

सोनपुर : आग लगने से शनिवार की देर रात सोनपुर के भरपुरा स्थित वर्मा चौक के समीप महादलित बस्ती में चीख पुकार मच गयी. जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक झोपड़ी के लगभग पांच घर तथा कई पालतू पशु पक्षी जल गये.

सीओ अनुज कुमार ने बताया कि इस अग्नि कांड की सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन सेवा दल को भेज दिया गया. उधर घटना स्थल पर कोहराम मचा हुआ था. सभी पीड़ित परिवारों में अ7पना अपना सामान एवं पशु पक्षियों को बचाने के लिए अफरा-तफरी मची हुई थी.

इस घटना में दिलीप मल्लिक, विजय मल्लिक, सूरज मल्लिक तथा अखिलेश मल्लिक आदि के झोपड़ी के घर जल गये. इसके अलावे तीन सुअर व उसके बच्चे, बत्तख,मुर्गा मुर्गी एवं तीन बकरियां भी जल गयी. इस घटना के बाद वहां मातम पसरा हुआ है. आग लगने की घटना के कारण का पता नहीं चल सका है.

0Shares

सारण के जनप्रतिनिधि खुद लड़ रहे है मेरी लड़ाई: ई सचिदानंद राय

Chhapra: एमएलसी चुनाव में बतौर निर्दलीय प्रत्यशी सच्चिदानंद राय ने सोनपुर में जनप्रतिनिधियों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्थानीय प्राधिकार का चुनाव सारण के जननायकों के सम्मान की लड़ाई है.

उन्होंने कहा कि विगत पंचायत चुनाव में निर्वाचित सभी प्रतिनिधियों के प्रतिनिधी के रूप में इनके स्वभिमान की रक्षा करेंगे. सारण के जनप्रतिनिधि अपने प्रतिनिधि के चुनाव की लड़ाई खुद लड़ रहे है. सोनपुर में उन्होंने एक बार फिर अबकी बार, चार हजार पार का नारा दिया.

उन्होंने कहा कि यह चुनाव सरकार बनाने बिगाड़ने का चुनाव नही है. खुद के हित के लिए अपना प्रतिनिधि चुनकर विधान परिषद में भेजने वाला चुनाव है. जनता के द्वारा चुने गए जननायक है. स्थानीय निकाय चुनाव के मतदाता है जिन्हें अपने प्रतिनिधि का चुनाव करना है और जनप्रतिनिधियो की यह लड़ाई पार्टी और जाति से ऊपर आ गयी है.

सारण स्थानीय निकाय चुनाव क्षेत्र से निर्दलीय ताल ठोक रहे पूर्व विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय ने सोनपुर प्रखंड के जनप्रतिनिधियों की एक महत्ती बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि उनके छह साल के कार्यकाल में जनप्रतिनिधियों खासकर वार्ड पार्षदों को जिन्हें हाशिये पर रख दिया जाता रहा है उन्हें सम्मान देने का काम किया है. बीते कार्यकाल में जनप्रतिनिधियों के हित की लड़ाई उन्होंने लड़ी है. जिसका परिणाम आने वाले दिनों में दिखेगा. इसके लिए जनप्रतिनिधयों का भरपूर प्यार मुझे मिल रहा है और सारण के जनप्रतिनिधि स्वच्छ, विश्वासी और अनुभवी प्रत्याशी के रूप में पसन्द कर रहे है. जो इस बार इतिहास लिखेंगे, सारण से यह संदेश पूरे बिहार में जायेगा.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्राथमिक शिक्षा वर्ग 22 मार्च से सोनपुर में शुरू होगा. वर्ग 30 मार्च तक चलेगा.

जिला कार्यवाह सरोज ने बताया कि अपने स्थापना काल से ही शाखा के माध्यम से व्यक्ति निर्माण की प्रक्रिया में कार्यरत है. व्यक्तियों में सामाजिक जीवन के साथ-साथ सर्वांगिण गुणों की उन्नति हो, जो देश और समाज के उत्थान में सहायक हो तथा जिसके द्वारा अपना भारत विश्व का सिरमौर बने.

उन्होंने बताया कि वर्ग का आयोजन सोनपुर गंगाजल शिव मंदिर में होगा.

वर्ग 22 मार्च मंगलवार से 30 मार्च बुधवार प्रात: तक चलेगा. जिसके लिए 350रु शुल्क निर्धारित किया गया है.

वर्ग में कक्षा आठवीं उत्तीर्ण या अधिकतम आयु 40 वर्ष तक के स्वयंसेवक भाग ले सकते हैं.

0Shares

लूट की योजना बना रहे कुख्यात नट गिरोह के 02 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का 01 स्कॉर्पियो बरामद

Chhapra: सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में एकत्रित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. साथ ही चोरी की एक स्कार्पियो भी बरामद की है.

सांसद की अनुशंसा पर कैंसर के इलाज के लिए मिली राशि

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के दिए निर्देश

जिला स्तरीय फरोग-ए-उर्दू सेमिनार-मुशायरा एवं कार्यशाला का 8 मार्च को होगा आयोजन

7 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे निगम कर्मी

प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई के लिए सारण पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष सोनपुर थाना एवं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों के द्वारा सघन वाहन चेकिंग लगाया गया. इसी क्रम में एक सफेद रंग के स्कॉर्पियो वाहन द्वारा भागने का प्रयास किया गया. जिसका पीछा करते हुए स्कॉर्पियो वाहन से दो अपराधकर्मी 01. मो0 अजीम पिता – चामु अली सा0- गर्दनीबाग रोड नं0-01 , थाना- गर्दनीबाग , जिला – पटना 02. शंकर नट पिता- स्व0 जलेश्वर नट सा0 – लाल बाजार थाना- मुफ्फसिल , जिला – सारण को चोरी किए गए 01 स्कॉर्पियो एवं 02 मोबाइल तथा 50 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

इस संबंध में सोनपुर थाना कांड संख्या – 159/22 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की गयी.

गिरफ्तार अपराधकर्मियों द्वारा विभिन्न घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है. गिरफ्तार अपराधकर्मियों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर अन्य अपराधकर्मियों एवं लूट, चोरी, ठगी किये गये वस्तुओं के संदर्भ में गिरफ्तारी एवं बरामगी हेतु कार्रवाई की जा रही है.

गिरफतार अपराधकर्मियों का नाम एवं पता

1. मो0 अजीम पिता – चामु अली सा0 – गर्दनीबाग रोड नं0-01 , थाना- गर्दनीबाग , जिला – पटना.
2. शंकर नट पिता- स्व0 जलेश्वर नट सा0 – लाल बाजार थाना- मुफ्फसिल , जिला – सारण

बरामदगी / जप्ती की विवरणी

1. चोरी किया हुआ स्कॉर्पियों -01
2. मोबाइल – 02
3. देशी शराब 50 लीटर

A valid URL was not provided.
0Shares

केंद्रीय विद्यालय के छात्रों के लिए विशेष टीकाकरण कैंप सोमवार को

Sonpur: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कोविड-19 टीकाकरण, मिशन इंद्रधनुष 4.0, आत्मनिर्भर भारत एवं केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के वृहद प्रचार-प्रसार के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के फील्ड आउटरीच ब्यूरो (एफओबी), छपरा द्वारा 28 फरवरी को सोनपुर के केंद्रीय विद्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम का उद्घाटन सोनपुर के विधायक डॉ रामानुज प्रसाद एवं पूर्व मध्य रेलवे, सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक नीलमणि सम्मिलित रूप से करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पीआईबी पटना के निदेशक दिनेश कुमार, सहायक निदेशक संजय कुमार, पूर्व मध्य रेलवे, सोनपुर के सीनियर डीपीओ अशोक कुमार, सारण जिले के सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. चंदेश्वर सिंह एवं अनुमंडल अस्पताल, सोनपुर के उपाधीक्षक डॉ. दीलिप कुमार मौजूद रहेंगे।

यूक्रेन-रूस युद्ध: सारण के अनमोल प्रकाश समेत 7 छात्रों की हुई सकुशल घर वापसी

जलालपुर एक छात्र यूक्रेन में फंसा, जबकि उसकी बड़ी बहन पोलैंड के रास्ते वापसी की ओर

DRM ने छपरा जंक्शन का किया निरीक्षण, यात्री सुविधा बेहतर बनाने का दिया निर्देश

कार्यक्रम के आयोजक एवं एफओबी, छपरा के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सह आरओबी, पटना के कार्यक्रम प्रमुख पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, सारण के सहयोग से केंद्रीय विद्यालय परिसर में एक टीकाकरण कैंप लगाया जाएगा, जिसमें 15 से 18 वर्ष के लगभग 200 छात्रों को कोविड-19 से बचाव हेतु टीके लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 26 फरवरी को आयोजित किए गए खेलकूद एवं चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विशेष कार्यक्रम में मंत्रालय के पंजीकृत सांस्कृतिक दल विरासत के द्वारा गीत एवं नाटक के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। साथ ही स्कूली बच्चों के बीच विषय के अनुरूप प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें बच्चों को मौके पर पुरस्कृत भी किया जाएगा।


कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य गौतम प्रियदर्शी एवं फ़ील्ड आउटरीच ब्यूरो, छपरा के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सर्वजीत के संचालन में पूरा किया जाएगा।A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोनपुर थाना क्षेत्र के भरपुरा भोगारी के पास कुछ अपराधकर्मी को अवैध आग्नेयास्त्र एवं कारतुस के साथ लूटपाट की योजना बनाते गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक एवम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन कर सूचना अनुसार छापामारी कर दो अभियुक्तों को पकड़ा गया. वही एक भागने में सफल हो गया.

पकडाये दोनो अभियुक्तों के पास से एक-एकदेशी पिस्टल एवं दो जिन्दा गोली 7.65 की तथा दो मोबाईल बरामद हुआ है. तीसरे अभियुक्त जो भाग निकला था, भी रात्रि में पकड़ा गया है. पकडाये तीनों अभियुक्तों ने पूछतांछ के कम में अपने अन्य 05 अभियुक्तों का नाम पता बताया है जो गिरोह बनाकर लूटपाट की घटना करता है. जिनके गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है.

इस संबंध में सोनपुर थाना कांड सं० 78 / 22 दि० 01.02.22 पारा 401 भा0द0नि0 एवं 25 (1-भी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है.

गिरफ्तार अपराधकर्मी में शुभम कुमार पिता रिंकु कुमार सिंह ग्राम भरपुरा थाना सोनपुर जिला सारण. दशरथ कुमार उर्फ लौका पिता सरोज साह साकिन भरपुरा थाना सोनपुर जिला सारण और रोहित कुमार पिता उमेश भगत साकिन भरपुरा बाजार थाना सोनपुर जिला सारण शामिल हैं.

छापामारी दल में पु०अ०नि० रिवेश कुमार मिश्रा, सोनपुर थाना, परि० पु०अ०नि० जितमोहन कुमार, सोनपुर थाना, परि० पु०अ०नि०-विजय रंजन कुमार, सोनपुर थाना और क्यु०आर०टी० बल सोनपुर एवं गृहरक्षक शामिल थें.

0Shares

Sonpur/ Chhapra: सोनपुर पुलिस ने विगत दिनों थाना क्षेत्र से सीमेंट लदे ट्रक लूटकांड में शामिल अपराधियों को धर दबोचा है. पुलिस ने लूट की सीमेंट और हथियार भी बरामद किया है.

मामले की जानकारी देते हुए सोनपुर डीएसपी ने बताया कि 23 दिसंबर को 2:00 बजे रात्रि में सोनपुर थाना क्षेत्र के चित्रसेनपुर नाहर के पास 380 बोरा अल्ट्राटेक सीमेंट लदे ट्रक को स्कार्पियो सवार 7 अपराधियों ने ओवरटेक कर हथियार के बल पर लूट लिया था तथा मालिक व चालक को बंधक बनाकर ट्रक पर लदे सीमेंट सहित लूट लिए और खाली ट्रक को एनएच पर खड़ा कर फरार हो गए. ट्रक मालिक के द्वारा एसपी को सूचना दी गई.

सूचना मिलते ही एसपी ने सोनपुर डीएसपी को निर्देश दिया जिसके बाद छापेमारी टीम का गठन किया गया और लूटे गए सीमेंट को सोनपुर थाना क्षेत्र के जैतिया गांव निवासी रामायण राय के 72 बोरा देवनाथ भगत के घर के कुआं से 86 बोरा यानी कुल 157 बोरा लूटा गया सीमेंट व अन्य सामान बरामद किया गया और इसमें संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस के द्वारा सोनपुर थाना क्षेत्र के प्रवेजाबाद निवासी स्वर्गीय विनोद चौधरी के पुत्र राजन कुमार, पहलेजा निवासी मूरत राय के पुत्र विशाल उर्फ पुलिस, जैतिया निवासी स्वर्गीय नंद किशोर राय के पुत्र रामायण राय को गिरफ्तार किया गया है. इन अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली, लूटा गया अल्ट्राटेक सीमेंट, एक लैपटॉप, एक हार्ड डिस्क, एक छोटा टैब, 17 मोबाइल और तीन मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. छापेमारी टीम में सोनपुर थाना अध्यक्ष अकील अहमद, पुलिस अवर निरीक्षक रितेश कुमार मिश्रा, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक रविशंकर कुमार, विजय रंजन, सुधा कुमारी, मधुरिमा मनीषा, जीत मोहन कुमार, चौकीदार मुन्ना कुमार समेत अन्य सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

0Shares

Sonpur: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने मंगलवार को सोनपुर के प्रसिद्ध् बाबा हरिहर नाथ मंदिर पहुंच दर्शन किया. यहां उन्होंने संपूर्ण वैदिक विधि विधान के साथ पूजा अर्चना तथा बाबा का महा रुद्राभिषेक किया. वैदिक श्लोकों के बीच मंदिर के मुख्य अर्चक आचार्य सुशील चंद्र शास्त्री ने उनके अनुष्ठान को संपन्न कराया. इसके पहले मंदिर में पहुंचते ही दर्जनों पंडितों ने  एक स्वर से शंख बजाकर मंदिर के मुख्य द्वार पर उनका अभिनंदन किया.

इस क्रम में लोक सेवा आश्रम के संत विष्णु दास उदासीन मौनी बाबा, सारण आयुक्त पूनम, डीआईजी रविन्द्र कुमार, डीएम राजेश मीणा, एसपी संतोष कुमार एसडीएम सुनील कुमार, एएसपी अंजनी कुमार, बीडीओ डॉ सुदर्शन कुमार, थानाध्यक्ष अकील अहमद, रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरि शंकर चौधरी, मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला, कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार, सदस्य प्रो चंद्र भूषण तिवारी, कृष्णा महतो, दिनेश सहनी, श्याम किशोर शर्मा, गणीनाथ राय, नकुल कुमार सिंह, भाजपा नेता राकेश कुमार सिंह, धर्मवीर महतो, बम बम बाबा, गजानंद पांडेय, अरविंद कुमार सिंह आदि मौजूद रहे.

बाबा हरि और हर की आराधना से अभिभूत राज्यपाल फागू चौहान  ने मंदिर के आगंतुक रजिस्टर पर लिखा कि आज 14 दिसंबर 2021 को बाबा हरिहर नाथ मंदिर में दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ. बाबा हरिहर नाथ मंदिर की व्यवस्था अति उत्तम है. इसके उपरांत मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार तथा कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार ने उन्हें अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. राज्यपाल सबसे पहले डाक बंगला पहुंचे. यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उनके आगमन के मद्देनजर सड़क से लेकर मंदिर तक सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी.

मंदिर में राज्यपाल के प्रवेश करते ही सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से मंदिर में प्रवेश के सभी दरवाजों को बंद कराकर प्रशासन ने चाबी अपने हाथ ले लिया. किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित कर दिया गया. इधर से पूजा पाठ के उपरांत वापसी के दौरान भी डाक बंगला में उन्हें एक बार फिर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

0Shares

सोनपुर: सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर मध्यवर्ती पंचायत के मुस्लिम टोला वार्ड नं 10 निवासी आश मुहम्मद उर्फ बसरूदीन के सबलपुर कचहरी बाजार स्थित रुई का दुकान में मंगलवार के रात किसी ने आग लगा दी जिससे लगे दुकान में रखे लाखों रुपये का रुई,मोटरसाइकिल जल कर खाक हो गया.

पीड़ित ने बताया कि मध्यरात्रि में आपसी रंजिश के चलते दुकान पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया गया है. पीड़ित के इस घटना की जनकारी गाँव के लोग आकर बुधवार को सुबह दी जहां घटना स्थल पर पहुँच कर ग्रामीणों के सहयोग से रुई की दुकान में लगी आग को भारी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन दुकान के सभी सामान जलकर खाक हो गया. पीड़ित रूई दुकनदार ने बताया कि दुकान में रखे रुई धुनने का मशीन, एक मोटरसाइकिल, 20 गाठ रूई का बन्डल, 300 पिस रजाई के कपड़े, 300 पिस रजाई का खोल, 15 कसमेंट के कपड़े का थान, 200 पीस मछरदानी, 100 पिस पर्दा रेडिमेड, 25 पीस रजाईयां ग्राहकों का बना हुआ था शादी के मौके पर देने के लिए, 250 पीस सितलपाटी चटाई, 250 पीस अन्य सामग्री जलकर नष्ट हो गया है.

इस सबंध में पीड़ित ने गांव के ही युवकों के ऊपर नामजद प्रथमिकि दर्ज की है. उसने यह भी बताया कि मेरे घर से उसका ज़मीनी विवाद चल रहा है और उसने धमकी दो दिन पहले दिया था कि तुमको हम बर्वाद कर देंगे. उपस्थित लोगों ने बताया कि दुकानदार बहुत ही गरीब परिवार का है अपने घर परिवार का भरण-पोषण इसी दुकान से करता था.

0Shares