Chhapra: राज्य मंत्रिमंडल ने सोनपुर को दो बड़ी सौगात दी है। नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रस्ताव के आलोक में सोनपुर आयोजना क्षेत्र के क्षेत्र विस्तार की स्वीकृति दी गई है। वहीं नगर पंचायत, सोनपुर को नगर परिषद के रूप में उत्क्रमण को मंजूरी दी गई है।
राज्य मंत्रिमंडल ने नगर पंचायत, सोनपुर को नगर परिषद में उत्क्रमण करने के लिए बिहार नगरपालिका अधिनियम, 2007 की धारा-3, 4 एवं 7 तथा विभागीय अधिसूचना संख्या 2145 दिनांक 10.08.2022 के अंतर्गत संलग्न अधिसूचना प्रारूप के अनुसार नगरपालिका क्षेत्र गठित करने के आशय की घोषणा करते हुए आपत्ति एवं सुझाव आमंत्रित किये जाने एवं धारा-5 के अन्तर्गत निर्धारित अवधि में विचार योग्य आपत्ति प्राप्त नहीं होने पर धारा-6 के अन्तर्गत नगरपालिका क्षेत्र के गठन की अधिसूचना निर्गत करने के संबंध में स्वीकृति प्रदान की है।