Chhapra: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला क्षेत्र में आउटडोर स्पोर्ट्स का शुभारंभ मंत्री कला-संस्कृति एवं युवा विभाग जितेंद्र कुमार राय के द्वारा किया गया।

शुभारंभ कार्यक्रम सोनपुर मेला क्षेत्र के डाक बंगला मैदान में आयोजित किया गया था। डाक बंगला मैदान में आउटडोर स्पोर्ट्स 30 नवंबर से 24 दिसंबर 2023 तक चलेगा।

आउटडोर स्पोर्ट्स के अंतर्गत कबड्डी, खो-खो, शतरंज, नौका दौड़, तीरंदाजी, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती, दंगल एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

उद्घाटन के अवसर पर मंत्री ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना से प्रतियोगिता में शामिल होने का अनुरोध किया है।

0Shares

Chhapra: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने के लिए सोमवार को बिहार ही नहीं, देेश के विभिन्न राज्यों और विदेशी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। जिसकेेे कारण अहले सुबह से ही काफी भीड़ रही।

पूर्णिमा के मौके सोनपुर, मांझी और रिविलगंज में सरयू और गंगा स्नान कर शारीरिक, मानसिक सुख और मोक्ष की कामना के साथ गंगा स्नान करने के लिए रात से बड़ी संख्या में साधु-संत और श्रद्धालु पहुंच गए थे। 

पौराणिक समय से चले आ रहे दान और पूजा की परंपरा के तहत श्रद्धालुओं ने बड़े पैमाने पर सभी मंदिरों में पूजा-अर्चना तथा गुरु पूजन किया। 

कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के बाद जलार्पण के लिए बाबा हरिहरनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। जलार्पण और स्नान को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए थे। पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम भी काफी चुस्त और मुस्तैद रही। 

0Shares

मेला अवधि में मेला नियंत्रण कक्ष रहेगा 24 घंटे कियाशील 06158-221039 पुलिस सहायता केंद्र का नंबर जारी

7250291099 पुलिस सहायता केंद्र हेतु व्हाट्सएप नंबर भी जारी

Chhapra/Sonpur: जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डा गौरव मंगला के द्वारा संयुक्त रुप से सोनपुर मेला-2023 के पूर्व दिवस पर सोनपुर मेला क्षेत्र में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मेला के सफल आयोजन हेतु विधि-व्यवस्था संधारण आदि की विस्तृत जानकारी दी गयी।

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि कार्तिक पूर्णिमा दिनांक 26.11.2023 को अपराह्न 03.55 बजे से दिनांक 27.11.2023 को संध्या 02.47 बजे तक है। उदयातिथि के अनुसार श्री हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक 27.11.2023 के रात्रि 1:30 बजे से प्रारंभ होगा। मेला में नियंत्रण कक्ष 24X7 कियाशील रहेगा। इसमें पालीवार दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, विद्युत विभाग के अभियंता और स्वास्थ्य विभागीय चिकित्सक आदि की प्रतिनियुक्ति की गई है। पुलिस सहायता केंद्र के लिए 06158221039 नंबर जारी किया गया है।इस नंबर पर किसी भी तरह के पुलिस सहायता के लिए फोन किया जा सकता है।

पुलिस सहायता के लिए 7250 291 099 व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है। सोनपुर मेला में 24 घण्टा निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। इसके लिए सोनपुर को हाजीपुर और शीतलपुर पावर ग्रिड से जोडा गया है । मेला क्षेत्र में 26 ट्रांसफार्मर सहित एक ट्रॉली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की गई है। मेला में सोनपुर थानान्तर्गत कुल 21 अस्थायी पुलिस थाने बनाये गए हैं ।जिसमें से 13 थाने पूरी मेला अवधि में और 21 थाने दिनांक 25.11. 2023 से 29.11. 2023 तक कार्यरत रहेंगे। स्नान के अवसर पर विभिन्न घाटों पर निगरानी रखने हेतु कुल 9 वाच टावर बनाये गये हैं जिन पर निगरानी हेतु
पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। पैदल गश्ती हेतु 26 सेक्टर तथा वाहन गश्ती हेतु 09 सेक्टर बनाए गए है। साथ ही नदी गश्ती की भी व्यवस्था की गई है। यातायात नियंत्रण हेतु कुल 33 ड्रॉप गेट बनाये गए हैं। हरिहर नाथ मन्दिर और विभिन्न स्नान घाटों यथा काली घाट, पुल घाट, सवाइच घाट, पहलेजा घाट आदि पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। घाटों पर सुरक्षित सीमा तक बैरिकेडिंग की गई है। घाटों पर साफ सफाई और शौचालय इत्यादि की व्यापक व्यवस्था की गई है। मेला क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर 90 अदद शौचालयों एवं 75 अदद महिलाओं के लिये वेंजिंग रूम की व्यवस्था की गई है। मेला में पूर्व से अवस्थित स्थायी चापाकल और स्टैण्ड पोस्ट जलापूर्ति के अतिरिक्त अस्थायी रूप से 65 अस्थायी चापाकल और 240 स्टैण्ड पोस्ट जलापूर्ति की व्यवस्था की गई है।
विभिन्न विभागों को निर्देशित किया गया है कि अपने विभागीय स्टॉल का उद्घाटन यथासंभव मेला के उ‌द्घाटन के दिन ही करवाना सुनिश्चित करें।

सफाई हेतु मेला क्षेत्र को जोन में बांट कर सफाई करवाई जायेगी। सफाई हेतु संवेदक का चयन किया गया है। मेला क्षेत्र के सड़कों की मरम्मत करवाई गई है। मेला क्षेत्र में अनुमंडलीय अस्पताल, सोनपुर के अतिरिक्त ? अस्थायी औषधालय 24X7 कार्यरत रहेंगे जिन पर चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टॉफ और एम्बुलेन्स की प्रतिनियुक्ति दवाओं के साथ की गई है। दवाओं की आपूर्ति जिला दवा भंडार द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल, सोनपुर को किया जायेगा तथा अनुमंडलीय अस्पताल, सोनपुर अस्थायी औषधालयों को आवश्यकतानुसार दवाओं की आपूर्ति की जायेगी।

मेला में आने वाले स्नानार्थियों, श्रद्धालुओं की चिकित्सा हेतु जिला से 9 राज्य सरकार द्वारा 4 कुल 13 एम्बुलेन्स और विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध कराया जायेगा। मेला में आने वाले पशुओं की चिकित्सा हेतु विभिन्न वार्डों यथा घोडा वार्ड, गाय वार्ड, भैंस वार्ड आदि में 8 अस्थायी पशु चिकित्सालय और । एम्बुलेट्री पैन 24X7 कार्यरत रहेंगे। पशु दवायें पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।

एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। मेला क्षेत्र में अग्निशमन के 08 (दो अतिरिक्त) वाहनों की व्यवस्था की गई है जिनसे मॉक ड्रिल की करवाया जा रहा है। प्रत्येक विद्युत ट्रांसफॉर्मर के पास Fire Extinguisher तथा फायर मैन की प्रतिनियुक्ति की गई है।

जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी
सारण, छपरा।

0Shares

चौसिया की महिलाओं को मिला दिवाली का तोहफा, पाइप लाईन गैस से घर की रसोई हुई स्मार्ट

Sonpur: सोनपुर में चौसिया गाँव को भी गैस पाइप लाइन की सौगात मिली है। इस योजना के लिए यहां के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अपने सांसद राजीव प्रताप रुडी को धन्यवाद दे रहे हैं। वहीं, इस योजना से पाइप लाइन से रसोई में गैस मिलने के बाद अब महिलाओं में खास खुशी है कि उनकी रसोई भी अब स्मार्ट रसोई हो गई है। सोनपुर के भरपुरा पंचायत अंतर्गत चौसिया गाँव में स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी ने रामायण सिंह, संजय सिंह के घर चंदन गिरी के यहाँ योजना से पाइप लाइन से गैस आपूर्ति का लोकार्पण किया। स्थानीय महिलाओं ने अपने सांसद का अभिनंदन किया और कहा कि इससे बड़ा परिवर्तन होगा। दिवाली के पहले यह बहुत बड़ा एक बहुत बड़ी सौगात है। सांसद ने बताया कि सारण जिला में 3 लाख घरों में पाइप लाइन से गैस पहुंचाया जायेगा।

इस संदर्भ में सांसद रुडी ने कहा कि जैसे हर घर मे पाइपलाइन के जरिये पानी मिलता था अब ठीक उसी तरह पाइपलाइन के जरिये लोगो के घरों में गैस मिलेगा, जिससे लोगो को अब सिलेंडर लाने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और न ही गैस खत्म होने पर सिलेंडर का इंतजार करना पड़ेगा। अब 24 घण्टे पाइपलाइन के जरिये लोगों को गैस मिलेगा। लोकार्पण कार्यक्रम में सांसद के साथ राकेश सिंह, टुनटुन सिंह, रंजीत सिंह, उपेन्द्र जी, पंकज कुमार राय, शत्रुघ्न पड़ित उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों की जानकारी से आमजनों को अवगत कराने तथा उनसे सुझाव एवं प्रतिक्रिया प्राप्त करने को लेकर आज सोनपुर प्रखंड के जहांगीरपुर एवं सैदपुर पंचायत में में सफलतापूर्वक जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अपर समाहर्ता सारण मो मुमताज आलम के द्वारा विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर जन संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम से हजारों ग्रामीण लाभान्वित हुए। शिक्षा, स्वास्थ्य,कृषि,जीविका, आईसीडीएस ,परिवहन,ग्रामीण विकास विभाग, नियोजन आदि विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को विस्तारपूर्वक विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।

जन संवाद कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आम जनों ने हर्ष पूर्वक कहा कि वे लोग इस बात से प्रसन्नचित है की जिला प्रशासन द्वारा इस प्रकार का कार्यक्रम जिले में किया जा रहा है। हमें हमारे अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है और समस्याओं का समाधान कराया जा रहा है। आम जनों के द्वारा आपूर्ति,शिक्षा नल जल योजना, स्वास्थ्य केंद्र, कन्या उत्थान योजना आदि के बारे में सुझाव एवं प्रतिक्रिया दी गयी।
इनके द्वारा जमीन से संबंधित दस्तावेजों को पोर्टल पर अपलोड करने, फलदायक पौधरोपण करने, मद्य निषेध का और प्रभावी तरीके से अनुपालन, टूटे सड़क की मरम्मति करवाने आदि से संबंधित सुझाव एवं प्रतिक्रिया व्यक्त की गई। इसी तरह सोनपुर प्रखंड के सैदपुर में भी जन संवाद का सफलतापूर्वक आयोजन जिला प्रशासन की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

ग्राम पंचायत राज सैदपुर में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस,जिला नियोजन पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी गणों के द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओ की जानकारी सुलभ कराई गई। इस दौरान विभिन्न ग्रामीणों द्वारा अपने-अपने सुझाव एवं प्रतिक्रिया व्यक्त की गई।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता सारण मो मुमताज आलम ने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त सुझावों एवं प्रतिक्रियाओं पर गंभीरता से अमल कराया जाएगा। साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराने हेतु सार्थक प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक-एक आवेदनों का दस्तावेजीकरण कराया जा रहा है। इन आवेदनों का लगातार फॉलोअप भी कराया जा रहा है। इसके लिए समाहरणालय में जन संवाद कोषांग भी क्रियाशील है, जो प्रत्येक आवेदन पर नजर बनाए हुए है।

उन्होंने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीणों से सुझाव एवं प्रतिक्रिया ली जा रही है। ताकि सरकार द्वारा संचालित विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन और बेहतर तरीके से किया जा सके। जन संवाद कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन कराने को लेकर सभी ग्रामीणों एवं स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर ने कहा कि किसी भी आपातस्थिति में 112 डायल करें, टीम द्वारा तुरंत स्पॉट पर पहुंच कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुविधा हेतु थानों में महिला हेल्प डेस्क फंक्शनल है। महिला हेल्प डेस्क में महिला अधिकारी एवं कर्मी 24 घंटे कार्य कर रही हैं।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर,निदेशक डीआरडीए, जिला परिवहन पदाधिकारी, सहित सभी जिलास्तरीय, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, अभियंता गण तथा स्थानीय ग्रामीण आदि उपस्थित रहें।

0Shares

Chhapra: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का आयोजन इस वर्ष पौराणिक गरिमा के अनुरुप व्यवस्थित रुप से किया जाएगा।

जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2023 के आयोजन से संबंधित बैठक सोनपुर अनुमंडल के सभागार में आहूत की गई। बैठक में विधायक परसा छोटेलाल राय के साथ स्थानीय विधायक के प्रतिनिधि एवं मेला कमेटी के स्थानीय सदस्य गण उपस्थित थे।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि बैठक के दौरान स्थानीय मेला कमेटी के सदस्य गणों से उनके विचारों से जिला पदाधिकारी अवगत हुए। सबों ने एकमत से पौराणिक सोनपुर मेला को भव्य एवं वृहद रूप में सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने का आग्रह किया। मेला क्षेत्र में अवस्थित सड़कों का मेला पूर्व जीर्णोद्धार व मरम्मति कार्य करवाने एवं मेला क्षेत्र में पूर्व से लगाए गए स्ट्रीट लाइटों की मरम्मति मेला पूर्व कराने का अनुरोध सबों ने जिला पदाधिकारी से किया। यातायात की व्यवस्था सुचारू ढंग से करवाने एवं सुरक्षा की दृष्टिकोण से बड़े पैमाने पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का भी आग्रह किया गया। बदलते हुए समय की मांग के अनुसार मेला को नए कलेवर एवं थीम के साथ आयोजित करवाने एवं व्यापक प्रचार प्रसार करवाने का आग्रह भी सबों ने किया।सबों के विचार एवं आग्रह को जिला पदाधिकारी ने गंभीरता पूर्वक सुनने के पश्चात सबों को आश्वासन दिया कि मेला के पूर्व सभी प्रशासनिक तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाएगी ।इस बार मेला व्यवस्थित एवं भव्य ढंग से मनाए जाने हेतु सभी कार्य समय पूर्ण कर लिया जाएगा।

जिला के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ मेला की तैयारियां के निमित्त हुई प्रशासनिक बैठक 

सोनुपर मेला के आयोजन हेतु प्रशासनिक तैयारियों के निमित आयोजित बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने पूर्व के वर्षों की भांति, विभिन्न कार्यों के निमित कोषांगों का गठन करने का निर्देश अपर समाहर्त्ता सारण को दिया गया। बताया गया कि अगली बैठक में कोषांग वार दिये गये दायित्वों से संबंधित कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी। मेले को पौराणिक क्लेवर के संग आधुनिकता का पुट भी दिया जाएगा। इससे सभी आयुवर्गों के लिए मनोरंजन एवं ज्ञानवर्द्धन का मेला बनाने हेतु कार्य योजना बनाने का निदेश दिया गया। पारंपरिक पशु मेला, विभिन्न सरकारी विभागों की प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वादिष्ट व्यंजन स्टॉल, कारीगरों को प्रोत्साहित करने वाले विभिन्न निजी आकर्षक स्टॉलों के साथ-साथ मनोरंजन की पुरजोर व्यवस्था की जाएगी। नयी शुरुआत के रुप में इस वर्ष मेले में पुस्तक मेला का आयोजन करने का निदेश जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिया गया। मेले में सुरक्षा व्यवस्था चौक चौबंद रखा जाएगा। कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, छपरा को पेयजल की प्रर्याप्त व्यवस्था करने का निदेश दिया गया। कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल छपरा को विधि व्यवस्था हेतु मजबूत बैरिकेडिंग करने का निदेश दिया गया।

मुख्य पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ इन्वेस्टर मीट, टॉक शो, पैनल डिस्कशन का भी आयोजन इस वर्ष मेले में किया जाएगा। वैसे सारण जिला के निवासी जिन्होंने देश-विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ठ उपलब्धि हासिल कर रखी है। उनके संबंध में भी जानकारी वीडियो फिल्म के माध्यम से दी जाएगी। मेला की तैयारी हेतु सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारी प्रारंभ कर दिने का निदेश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। अगली बैठक शीघ्र ही बुलाने का भी निदेश दिया गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला,उप विकास आयुक्त सारण, प्रियंका रानी, अपर समाहत्ता सारण, मो० मुमताज आलम, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर के साथ जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: बिहार में 2 IPS समेत बिहार पुलिस सेवा के 64 अधिकारियों का तबादला राज्य सरकार ने किया है। गृह विभाग ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी हैं। 

जारी अधिसूचना के अनुसार सारण के पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय और सोनपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का तबादला किया गया है।  सोनपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अंजनी कुमार और पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सौरव जायसवाल का तबादला हुआ है। 

इनकी जगह पर  राकेश कुमार को सारण के पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) का पदभार दिया गया है, जबकि  नवल किशोर को  सोनपुर के नए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में तैनात किया गया है।     

 

saran-headquarter-and-sub-divisional-police-officer-of-sonpur-transferred


0Shares

नगर पंचायत सोनपुर कार्यालय भवन का जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

Sonpur: जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा नगर पंचायत सोनपुर के कार्यालय भवन का का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने सोनपुर आयोजना क्षेत्र प्राधिकार के कार्यालय हेतु जगह चिन्हित कर मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के क्रम में उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी सोनपुर को सोनपुर आयोजना क्षेत्र प्राधिकार के अधिकारों एवं उसके कार्यों के बारे में विस्तार से व्यापक प्रचार प्रसार करवाने का निर्देश दिया गया।वार्ड बार घर-घर सर्वे कर होल्डिंग टैक्स की जांच करने का भी निर्देश दिया गया। सोनपुर आयोजना क्षेत्र में अब बगैर नक्शा पास कराए मकान बनवाना गैरकानूनी माना जाएगा। सड़क की चौड़ाई के हिसाब से मकान की ऊंचाई की स्वीकृति दी जाएगी।

अंत में जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी सोनपुर को यथासंभव पुस्तकालय निर्माण करवाने को कहा।ताकि स्थानीय बच्चों को पठन-पाठन हेतु शांति जनक एवं आरामदायक जगह उपलब्ध हो सके।

0Shares

अनुमंडल अस्पताल सोनपुर का जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

Sonpur:  जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा अनुमंडल अस्पताल सोनपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में साफ- सफाई की व्यवस्था को और दुरुस्त रखने का सख्त निर्देश दिया गया‌। लैब टेक्नीशियन के ड्यूटी में अनियमितता पाए जाने पर जिला पदाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक मृत्युंजय पांडे से स्पष्टीकरण पूछने एवं वेतन स्थगित रखने का निर्देश दिया।

नसों के ड्यूटी चार्ट में रोस्टर को प्रदर्शित नहीं करने पर जिला पदाधिकारी ने इसे आदेश की अवहेलना बताते हुए नाराजगी व्यक्त की। मरीज के बेड हेड टिकट को मरीज के बेड के साथ ही रखने का सख्त निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया। अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती मरीज एवं ओपीडी में उपस्थित मरीजों से भी जिला पदाधिकारी ने अस्पताल में दी जा रही सेवाओं के बारे में पूछताछ की।

इसके पश्चात जिला पदाधिकारी ने मातृ एवं शिशु सदन का भी निरीक्षण किया। वहां की व्यवस्था से जिला पदाधिकारी संतुष्ट नजर आए। निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर भी उपस्थित थे।

0Shares

बिना नक्शे की स्वीकृति के किसी प्रकार के निर्माण पर रहेगी रोक: डीएम

Chhapra: सारण जिला पदाधिकारी -सह-अध्यक्ष सोनपुर आयोजन क्षेत्र प्राधिकार अमन समीर की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ट में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्राधिकार के गठन उपरांत इस क्षेत्रांतर्गत नियोजित विकास के 20 वर्षीय रुपरेखा को तय करने के लिए विचार विमर्श किया गया। साथ ही सोनपुर आयोजना क्षेत्र के मास्टर प्लान प्लान बनाने हेतु एजेंसी का चयन की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने पर सहमति प्रदान की गई।

इस कार्य हेतु प्राधिकार के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी -सह-कार्यपालक पदाधिकारी रंजीत कुमार को अधिकृत किया गया। बैठक में प्राधिकार क्षेत्रांतर्गत अनियोजित विकास को रोकने हेतु अवैध निर्माण पर रोक लगाने एवं किसी भी प्रकार के निर्माण से पूर्व बिहार भवन उपविधि 2014 प्रथा यथा संशोधित प्रावधान 2022 को सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया गया।

साथ इस इसके व्यापक प्रचार प्रसार समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यम से करने का निर्णय लिया। जिलाधिकारी द्वारा प्राधिकार क्षेत्र अंतर्गत कृषि के व्यवसायिक भूमि के रूपांतरण से पूर्व प्राधिकार स्वीकृति प्राप्त करने का निदेश भी अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर को दिया गया। बैठक में सोनपुर आयोजना क्षेत्र प्राधिकार का कार्यालय नगर पंचायत सोनपुर के प्रशासनिक भवन में स्थापित करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में उपविकास आयुक्त प्रियंका रानी, अपर समाहर्ता मो० मुमताज आलम, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर कुमार निशांत विवेक, प्राधिकार के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक अभिनेता पथ निर्माय, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण सारण एवं अवर निबंधक सोनपुर उपस्थित थे।

0Shares

पटना/मुजफ्फरपुर, 21 अगस्त (हि.स.)। उत्तर बिहार के सबसे बड़े शिवालय बाबा गरीब नाथ मंदिर की अजीबोगरीब भक्ति की कहानी है। जो भी भक्त अपना मन्नत बाबा से मांगते हैं बाबा उनकी मुरादे पूरी कर देते हैं। श्रावणी मेला में जलाभिषेक का अपना महत्व है लेकिन वैशाली जिले के भगवानपुर का रहने वाला अजय कुमार उर्फ बबलू की बाबा गरीब नाथ के लिए अजीब आस्था है।

अजय बताते हैं कि वर्ष 2001 से लगातार प्रत्येक सोमवारी को जलाभिषेक करने डाक बम आते हैं। अजय ने समाचार एजेंसी से बातचीत में बताया कि सारण जिले के पहलेजा घाट से जल उठाकर करीब 70 से 75 किलोमीटर की दूरी तय कर प्रत्येक सोमवारी की रात बाबा गरीब नाथ को जल चढ़ाने सावन में आता हूं।

अजय बताते हैं कि आज जो भी कुछ मेरा है वह चाहे धन दौलत हो या मेरा स्वास्थ्य, मेरा परिवार सब कुछ बाबा की कृपा और महिमा से है।जब तक बाबा हमारे जल को स्वीकार करेंगे हमें स्वस्थ रखेंगे। हमारे परिवार को ठीक-ठाक रखें तब तक हर साल सोमवारी को प्रत्येक सोमवार डाक कावर चढ़ाने आता रहूंगा।

बाबा गरीब नाथ मंदिर के प्रधान पुजारी विनय पाठक ने कहा कि बीते 2001 से लगातार अजय जी डाक कावड़ बाबा गरीब नाथ को चढ़ाते हैं।हर सोमवार को श्रावणी मेले में बाबा के लिए जलाभिषेक करने चले आते हैं। यह सब कुछ बाबा की महिमा है जिससे आस्था जुड़ी हुई है जो दिल से मांगता है, बाबा गरीब नाथ पूरा करते हैं।

उल्लेखनीय है कि डाक बम का जलाभिषेक करने वाले भक्त 24 घंटे के भीतर बिना रुके कांवड़ का जल लेकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं। इसको आस्था की प्रकाष्ठा और प्रभु के प्रति बागवान की आस्था से जोड़कर देखा जाता है।

0Shares

Chhapra: श्रावणी मेला-2023 से संबंधित स्थल का निरीक्षण जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया। निरीक्षण के समय अनुमंडल पदाधिकारी, सोनुपर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर, कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, सोनपुर, कार्यपालक अभियंता, P.H.E.D सोनपुर, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य प्रमंडल, सोनपुर, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, सोनपुर, अंचल अधिकारी, सोनपुर तथा थानाध्यक्ष पहलेजा ओ०पी० उपस्थित थे ।

बताया गया कि श्रावणी मास के दौरान श्रद्धालु पहलेजाघाट से जल भरकर बाबा गरीबनाथ मंदिर, मुजफ्फरपुर जाते हैं। जिला पदाधिकारी द्वारा पहलेजाघाट पर बैरिकेडिंग, नियंत्रण कक्ष, साफ-सफाई एवं पर्याप्त मात्रा में बिजली की व्यवस्था करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया। साथ ही श्रद्धालु पहलेजाघाट से जल भरकर कॉवरियाँ पथ होते हुए बाबा हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के उपरांत बाबा गरीबनाथ मंदिर, मुजफ्फरपुर जाते हैं।

कॉवरियॉ पथ का भी निरीक्षण किया गया तथा कॉवरियों पथ की मरम्मति एवं समुचित बिजली व्यवस्था करने हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारी को निदेश दिया गया। इसके उपरांत  सभी संबंधित पदाधिकारी के साथ बाबा हरिहरनाथ मंदिर गये तथा मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश एवं निकास द्वार का निरीक्षण किया गया एवं मंदिर में आवश्यक व्यवस्था कराने हेतु संबंधित को निदेश दिया गया।

इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ अनुमंडल कार्यालय में बैठक की गई एवं श्रावणी मेला के दौरान आवश्यक व्यवस्था करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर को निदेश दिया गया।

0Shares