सोनपुर के IDBI बैंक लूट कांड का हुआ उद्भेदन, लूटे गए 9 लाख 31 हजार कैश और हथियार बरामद, 5 अपराधी गिरफ्तार

सोनपुर के IDBI बैंक लूट कांड का हुआ उद्भेदन, लूटे गए 9 लाख 31 हजार कैश और हथियार बरामद, 5 अपराधी गिरफ्तार

Chhapra: सारण के सोनपुर के आईडीबीआई बैंक में हुई लूट कांड का सारण पुलिस ने उद्भेदन किया है।  पुलिस ने 36 घंटे के अंदर IDBI बैंक लूट कांड का सफल उद्भेदन कर लिया है।

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि इस दिनांक 21/08/2024 को समय करीब 12ः43 बजे अपराह्न में सारण जिला के सोनपुर थानान्तर्गत गोला बाजार अवस्थित आईडीबीआई बैंक, सोनपुर में तीन अज्ञात नकाबपोश अपराधकर्मियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।

इस दौरान हरवे हथियार से लैस होकर बैंक में घुसकर सुरक्षागार्ड से हाथापाई करते हुए आग्नेयास्त्र के बल पर सुरक्षागार्ड से बंदुक छिनकर एवं बैंककर्मियों तथा आम ग्राहकों को जान-माल की क्षति पहुंचाने की धमकी देते हुए बैंक की राशि  कूल-17, 25, 850/ रू.(सत्रह लाख पच्चीस हजार आठ सौ पचास रूपये ) तथा बैंक में राशि जमा करने आयीं ग्राहक पुष्पा सिंह के पास से 2, 50, 000/रू.ए कुल राशि -19, 75, 850/रू. (उन्नीस लाख पचहतर हजार आठ सौ पचास रूपये ) लूट लेने की घटना कारित की गई थी।

ये था मामला : सोनपुर में IDBI बैंक की शाखा से लूट, 19 लाख रूपए की लूट

उन्होंने बताया कि लूट की गई  सभी नोटों की गड्डी में नोटस्लीप लगा हुआ था। इस घटित घटना के संबंध में आईडीबीआई बैंक शाखा प्रबंधक, सोनपुर शाखा द्वारा दिए गए टंकित आवेदन के आधार पर सोनपुर थाना कांड सं0-712/24, दिनांक-21/08/24, धारा-111/309(4) BNS अंकित किया गया था। 

सारण जिला पुलिस के द्वारा इस घटना का सफल उद्भेदन करते हुए घटना में पाँच अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है।  
पुलिस ने इस लूटकांड में संलिप्त रमेश चौधरी, उम्र-27 वर्ष, पे0-स्व0 भैरव चौधरी, सा0-डुमरा, थाना-बेनीपट्टी, जिला-मधुबनी, वर्तमान पता-ग्राम-पहलेजा शाहपुर, बल्ली टोला, सोनपुर, सारण को काण्ड में लुटे गए 100,000(एक लाख रूपये) के साथ। ( आपराधिक इतिहास- शराब कांड में जेल जा चुका है। ), देवानन्द राय, उम्र-26 वर्ष, पे0-कृष्ण गोपाल राय, सा0-जहांगीरपुर वार्ड नं0-1(भिन्नीक टोला मोड़ बाईपास), थाना-सोनपुर, जिला-सारण को कांड में लुटे गये कुल 8, 31, 200(आठ लाख एकतीस हजार दो सौ रूपये) के साथ। ( आपराधिक इतिहास- सोनपुर थाना कांड सं0-229/21 सोनु हत्या कांड में आरोपी। ), धीरज कुमार, उम्र-24 वर्ष, पे0-स्व0 मनोज कुमार ग्राम-जहॉगीरपुर वार्ड नं0-01 थाना सोनपुर जिला सारण को घटना में प्रयुक्त आग्नेयास्त्र पिस्टल एवं 02 जिन्दा कारतूस के साथ, चुन्नु कुमार उम्र 18 वर्ष पिता-हरेन्द्र राय सा0- ग्राम-जहॉगीरपुर वार्ड नं0-01 थाना सोनपुर जिला सारण को घटना में अपराधकर्मियांें द्वारा उपयोग किये गये आग्नेयास्त्र एवं कारतूस को छुपाने में सहयोग करने के आरोप में और गोलू कुमार उम्र 18 वर्ष पिता-विजय कुमार सा0-गंगाजल टोला थाना-सोनपुर जिला सारण को घटना में प्रयुक्त आग्नेयास्त्र एक देषी पिस्टल एवं 02 जिन्दा कारतूस बरामद होने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
 बरामद सामानः-
1. लूटी गई कुल राशि 09, 31, 200/रूपये
2. कुल 02 देसी लोडेड पिस्टल मैगजीन सहित।
3. 01 देसी कट्टा
4. 7.65 एम0एम0 का जिन्दा कारतूस 04 
5. .315 बोर का कारतूस 02 
6. एक अपाची मोटरसाईकिल
7. एक स्विफ्ट मारूती कार
8. कुल 06 मोबाईल फोन 
9. घटना के समय अपराधकर्मियों द्वारा पहना गया वस्त्र, यथा, नकाब, जूता, सैण्डल, जींस, टीसर्ट, सर्ट, आदि।
इस लूट कांड के उद्भेदन और छापेमारी दल में नवल किशोर पुलिस उपाधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर सारण, राजनंदन कुमार पु0नि0-सह-थानाध्यक्ष सोनपुर थाना सारण, प्र0पु0अ0नि0 सुजित कुमार जिला आसूचना इकाई, प्र0पु0अ0नि0 साकेत बिहारी जिला आसूचना इकाई, पु0अ0नि0 निरज कुमार यादव, सोनपुर थाना, प्र0पु0अ0नि0 कुन्दन कुमार, सोनपुर थाना, स0अ0नि0 अमित कुमार पाठक, सोनपुर थाना, स0अ0नि0 रंजीत कुमार सिंह, सोनपुर थाना, स0अ0नि0 चंदन कुमार, सोनपुर थाना, स0अ0नि0 विनय कुमार , सोनपुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस उपलब्धि के लिए छापेमारी दल में शामिल सभी सदस्यों को उनके द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
0Shares
Prev 1 of 256 Next
Prev 1 of 256 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें