Chhapra: भारतीय डाक विभाग, सारण प्रमंडल द्वारा विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में मीना बाज़ार कैंप पोस्ट ऑफिस का जय प्रकाश, प्रवर डाक अधीक्षक, सारण प्रमंडल द्वारा उद्घाटन किया गया।
मेलें में आए आम जन मानस डाकघर द्वारा प्रदान की जा रही मूलभूत सेवाओं जैसे बैंकिंग, IPPB/AEPS , डाक जीवन बीमा, आधार एवं कई मुलभुत सेवायें यथा प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, आधार, गंगा जल इत्यादि का तत्काल लाभ प्राप्त करने के लिए सोनपुर मेला मीना बाजार कैम्प पोस्ट ऑफिस जाकर लाभ उठा सकते हैं।
इस अवसर पर उप डाक अधीक्षक मरुत नंदन, सहायक डाक अधीक्षक दीपक साह , सहायक डाक अधीक्षक नीरज कुमार, डाक निरीक्षक प्रभाष रंजन, डाक निरीक्षक संतोष कुमार ओरांव , उपडाकपाल रामनंदन पासवान , उप डाक पाल रवि रंजन भारद्वाज, डाक सहायक सिद्धनाथ सिंह, राकेश कुमार, कार्यालय सहायक त्रिलोक प्रकाश, अमित कुमार एवं अन्य मौजूद थे।