सारण डीएम एसपी ने पहलेजा घाट पर तैयारियों का लिया जायजा
Chhapra: ज़िला पदाधिकारी, सारण के साथ संयुक्त रूप से श्रावण मास में लगने वाले मेले की तैयारी को लेकर समीक्षा की गई.
इस दौरान श्रावणी मेला क्षेत्र हरिहरनाथ थाना अंतर्गत काली घाट, पुल घाट एवं पहलेज़ा थाना अंतर्गत पहलेज़ा घाट का भ्रमण कर जायजा लिया गया.
मेला के दौरान श्रद्धालुओं के सुविधा व सुरक्षा पुलिस व प्रशासन की प्राथमिकता होगी.
मेला के दौरान भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन, घाटो को बैरीकेडिंग व NDRF टीम की तैनाती, प्रयाप्त संख्या में पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सहित कई अन्य आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये.
थाना के एक-एक कर्मी पर नजर रखना, आम जनता से अच्छा व्यवहार और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान जिला पुलिस की प्राथमिकताएं होंगी।