सोनपुर में आनंदपुर बगीचे मे हुए हत्या कांड में चार अभियुक्त गिरफ्तार

सोनपुर में आनंदपुर बगीचे मे हुए हत्या कांड में चार अभियुक्त गिरफ्तार

Chhapra: सारण जिले के हरिहरनाथ थानान्तर्गत आनंदपुर बगीचे मे हुए हत्या कांड में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस को दिनांक-10.08.2024 को हरिहरनाथ थाना को सूचना प्राप्त हुई कि धीरज कुमार, उम्र-21 वर्ष, पिता- सबीर महतो, सा०- हथसारगंज बिनटोली वार्ड नं0-10, थाना- हाजीपुर नगर, जिला-वैशाली की हत्या आपसी विवाद में 1. नौशाद, पिता- स्व० मुन्नी मियां, सा०- सवाईच, थाना- हरिहरनाथ, जिला- सारण एवं उसके अन्य 10-11 सहयोगियों के द्वारा हरिहरनाथ थानान्तर्गत आनंदपुर बगीचे मे चाकू से मारकर कर दिया गया है।

प्राप्त सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर के नेतृत्व में हरिहरनाथ थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल को सुरक्षित किया गया व FSL टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण किया गया। इस संबंध मे हरिहारनाथ थाना कांड संख्या-99/24, दिनांक-11.08.2024, धारा-103(2/61(2) भा0न्या0सं0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर प्राथमिकी नामजद अभियुक्त 1. सुरज माफिया उर्फ सूरज सिंह, उम्र- 21 वर्ष, पिता- ललन सिंह, सा०- सवाईच, थाना- हरिहरनाथ, जिला- सारण 2. ऋतिक कुमार, उम्र-19 वर्ष, पिता – योगेंद्र सहनी, सा0 मीना बाजार, थाना- हरिहरनाथ, जिला-सारण 3. छोटू कुमार 4. बिट्टू कुमार दोनों पिता- विश्वकर्मा शर्मा, सा0- ढोगन्हा, थाना- दरियापुर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्तों से पूछताछ एवं मानवीय आसूचना से यह बात सामने आ रही है कि मृतक एवं सभी अभियुक्त आपस मे दोस्त थे और वे नशा भी करते थे। घटना के दिन वे सभी पार्टी मनाने आनंदपुर बगीचे मे इकट्ठा हुए थे। इसी क्रम मे कुछ आपसी विवाद उत्पन्न हुआ और साथियों द्वारा धीरज कुमार की हत्या कर दी गई।

घटनास्थल से हत्या करने में प्रयुक्त चाकू और मृतक एवं गिरफ्तार अभियुक्त का खून लगे कपड़े को जब्त कर जांच के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्ट्या गिरफ्तार अभियुक्तों की इस कांड में संलिप्तता प्रतीत होती है। घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी/कार्रवाई की जा रही है।

 

छापामारी दल में नवल किशोर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर, पु०नि० राजनंदन कुमार, थानाध्यक्ष सोनपुर थाना, पु०अ०नि० स्वर्ण सुप्रिया, थानाध्यक्ष हरिहारनाथ थाना एंव थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें