Chhapra: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला आज से शुरू हो रहा है। मेल 14 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान मेले में सांस्कृतिक,पौराणिक,धार्मिक और आधुनिक रंग देखने को मिलेंगे। सोनपुरमेला का उद्घाटन बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे। जबकि उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि होंगे।
मेल में सड़कों सभी जरूरी सुविधाओं को लेकर जिला प्रशासन के तैयारियां कर ली है। सोनपुर मेला क्षेत्र के समग्र विकास हेतु केंद्र सरकार द्वारा 25 करोड़ रुपये स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत स्वीकृति दी गई है।
सोनपुर मेले में बुनियादी ढांचे और सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन आदि लगाए गए हैं। मेला परिसर में साफ-सफाई, भोजन व्यवस्था और टेंट/पंडाल के लिए भी व्यवस्था की गई है।
मेला में दूसरे प्रदेशों से भी पशु व्यापारी पहुंचते हैं। साथ ही विभिन्न सरकारी विभागों की योजनाओं की जानकारी के लिए अलग अलग प्रदर्शनी लगाई जाती है।