Chhapra: कोरोनावायरस के संक्रमण के मद्देनजर गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का लाइन लिस्टिंग तैयार कर विशेष निगरानी रखी जाएगी। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने सभी जिलाधिकारी, सभी असैनिक शल्य चिकित्सक का मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, आईसीडीएस के सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिया है।

बच्चों, गर्भवती एवं गंभीर रोगों से बीमार लोगों को मिलेगी विशेष देखभाल
जारी पत्र में बताया गया है कि बाहर से आने वाले व्यक्ति जो होम क्वारंटाइन में है उनके परिवार में गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं की लाइन लिस्टिंग कर उनके फॉलो करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है कि होम क्वॉरेंटाइन के व्यक्तियों के साथ उनके परिवार में मौजूद गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उनकी लाइन लिस्टिंग कि जाए तथा विशेष निगरानी रखी जाये। विदित है कि पल्स पोलियो की टीम द्वारा पूरे राज्य में कोविड-19 के लक्षण आत्मक व्यक्तियों को चिन्हित करने के उद्देश्य से व्यापक सर्वेक्षण किया गया था, जिसमें पूरे बिहार में कुल 1.87 करोड़ घरों में 10.40 करोड़ व्यक्तियों का सर्वेक्षण करते हुए लाइन लिस्टिंग तैयार की गई थी। अब चिन्हित हाउसहोल्ड में मौजूद गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों बीपी, हृदय, डायबिटीज, किडनी, कैंसर एवं टीबी मरीज सहित 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करते हुए उनकी विशेष निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं.

कोविड-19 से बचाव की देंगी जानकारी
जारी पत्र में बताया गया है कि आशा कार्यकर्ता परिवार के सदस्यों को भी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग, होम क्वॉरेंटाइन से संबंधित जानकारी देंगी। कोविड-19 के अंतर्गत होम वर्णन से संबंधित आवश्यक सुझाव के लिए राज्य स्तर से उपलब्ध कराए गए पंपलेट को घर-घर भ्रमण के दौरान उपलब्ध कराएंगे हम दिए गए सावधानियों की जानकारी घर के सदस्यों को देंगी।

नजदीक के अस्पताल को करें सूचित
पत्र में बताया गया है कि उच्च जोखिम जैसे सांस लेने में तकलीफ, छाती में दर्द या दबाव महसूस करना, मानसिक रूप से असामान्य/ सुस्त होना, होठों का नीला होना इत्यादि तकलीफ होने पर आशा कार्यकर्ता तुरंत अस्पताल को सूचित करेंगी। साथ में ही आशा कार्यकर्ता सर्वेक्षण के दौरान कोविड-19 से स्वयं की सुरक्षा के लिए मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग आदि सावधानियों का पालन निश्चित रूप से करेंगी। साथ ही टोल फ्री नंबर 104 एवं 80 10 11 12 13 पर कॉल कर टेलीमेडिसिन के संबंध में मुफ्त सलाह प्राप्त करने के लिए परिवार के सदस्यों को आवश्यक जानकारी देंगी। निशुल्क एंबुलेंस की सेवा लेने के लिए टोल फ्री नंबर 102 104 की जानकारी घर के सदस्यों को देंगी।

घरों की होगी मार्किंग
घर-घर सर्वे के दौरान आशा कार्यकर्ताओं को यह निर्देश दिया गया है कि गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को चिन्हित करने के लिए गेरू या चौक से घर पर निशान लगाया जाएगा। आशा द्वारा तैयार की गई 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों की सूची आंगनबाड़ी सेविका को उपलब्ध कराई जाएगी।

चिन्हित व्यक्तियों व गर्भवती महिलाओं का दुरभाष से किया जाएगा अनुश्रवण
पत्र के माध्यम बताया गया है कि आशा द्वारा चिन्हित की गई गर्भवती महिला जिनका प्रश्न 1 से 2 माह के अंदर है उनका भी रूप से बीमार व्यक्तियों बीपी हृदयरोग डायबिटीज किडनी कैंसर एंड टीवी मरीजों का प्रखंड समुदायिक उत्प्रेरक या प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा दूरभाष के माध्यम से अनुश्रवण किया जाएगा। साथ ही चिन्हित व्यक्तियों को नजदीक के आइसोलेशन सेंटर से टैग करने तथा कोविड-19 के आउटब्रेक की स्थिति में उन्हें आवश्यकतानुसार आइसोलेट करने के लिए प्रखंड समुदायिक उत्प्रेरक या प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा पूर्व से आवश्यक कार्य योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

0Shares

Chhapra: सावन में कोरोनावायरस पर लोगों की आस्था भारी पड़ती नजर आ रही है. 6 जुलाई को सावन की पहली सोमवारी के दिन छपरा के सभी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद रहे. इस दौरान छपरा के धर्मनाथ मंदिर परिसर में अलग ही नजारा को देखने को मिला. जिला प्रशासन के निर्देश पर मंदिर का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया था . इस दौरान जब श्रद्धालु मंदिर के गेट पर पहुंचे तो गेट बंद पाया फिर श्रद्धालुओं ने मंदिर के गेट पर ही पूजा-पाठ की और फूल माला चढ़ाकर शिव की आराधना की.

Sha

इस दौरान काफी लोगों ने मंदिर के गेट पर ही जल चढ़ा दिया और फूल माला चढ़ाकर शिवलिंग का दूर से ही दर्शन किया. लोगों को गेट पर पूजा अर्चना करते देख मंदिर प्रशासन की ओर से उन्हें वापस जाने का निर्देश दिया गया. हालांकि इसके बावजूद कई श्रद्धालुओं ने गेट पर पूजा-पाठ करके वापस चले गए.

इससे पहले रविवार को जिले के कई प्रसिद्ध मंदिरों को जिला प्रशासन की ओर से सील कर दिया गया था. ताकि कोई भी श्रद्धालु अंदर ना जाने पाए. धर्मनाथ मंदिर में भी एहतियातन सभी प्रवेश द्वारों को बंद कर दिया गया था. उसके बाद श्रद्धालु गेट पर ही पूजा करके वापस चले गए.

आपको बता दें कि सावन में सभी मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए बंद रखने का निर्देश दिया गया है. जिला प्रशासन ने अगस्त के पहले हफ्ते तक सभी शिव मंदिरों को बंद रखने का निर्देश दिया है.

0Shares

Saran/Baniyapur: सारण में आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला सारण जिले के बनियापुर का है. जहां एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर का है. मृतक मिर्जापुर गांव निवासी अदालत पांडेय का 35 वर्षीय पुत्र शिवानंद पांडेय बताया जाता है.

आर्थिक तंगी से था परेशान

आस पड़ोस के लोगो ने बताया की मृतक आर्थिक तंगी को लेकर महीनों से परेशान था.परिजनो ने बताया कि मृत युवक बैंक से लोन लेकर टैम्पू खरीदा था. उसे उम्मीद थी कि वह टैम्पू चलाकर अपने परिवार का भरण- पोषण कर लेगा. साथ ही लिए गए कर्ज भी चुका देगा. लेकिन लॉक डाउन के कारण वह महीनों से घर में ही था. काम बंद होने से इन दिनों वह आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. आर्थिक तंगी के कारण वह मानसिक रूप से अस्वस्थ्य भी चल रहा था.

सोमवार को वह काफी परेशान था. इसी बीच वह घर के एक कमरे में अपने को बंद कर लिया. परिजनों को लगा कि वह कमरे में सोया है. काफी देर बाद जब वह घर से नहीं निकला तब लोगो को शक हुआ. जब कमरे का दरवाजा खोला गया तो युवक को फंदे से लटका देख सभी सन्न रह गए.

फिर घटना की सूचना ने पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा. पुलिस ने बताया कि घर में किसी वयस्क पुरुष सदस्य के नहीं होने तथा मृतक की पत्नी द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इंकार के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

0Shares

Chhapra: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर जनआक्रोश तेजस्वी यादव के आवाह्न पर एवं राष्ट्रीय जनता दल के स्थापना दिवस पर सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद नेता रमेश यादव द्वार साइकिल रैली निकालकर विरोध जताया.

साइकिल रैली बजरंग चौक से राहर दियर होते हुए रजिस्ट्री बाजार और उसके बाद गोला बजार होते हुए गोविन्द चक होते हुए पहलेजा घाट समाप्त किया गया. हज़ारों हजार की संख्या में युवाओं ने भाग लिया.

0Shares

Chhapra: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर रविवार को राजद ने छपरा में साइकिल मार्च निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया. राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय के नेतृत्व में छपरा कचहरी स्टेशन से बड़ी संख्या में राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने साइकिल मार्च निकाला.

राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय ने बताया कि राजद का 24 वां स्थापना दिवस है. हम केंद्र सरकार और राज्य सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे हैं. इन सरकारों में पेट्रोल और डीजल के भाव आसमान छू रहे हैं और सरकार पूरी तरह फेल हो रही है.

यह साइकिल मार्च छपरा कचहरी स्टेशन से निकलकर नगरपालिका चौक, थाना चौक, मोना चौक होते हुए वापस कचहरी स्टेशन पर आकर समाप्त हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में राजद नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय ने बताया कि यह सिर्फ एक ट्रेलर था. आगे सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन होगा और आने वाले विधानसभा चुनाव में हम एनडीए सरकार को बिहार से उखाड़ फेंक देंगे.

सुनील राय ने कहा कि एनडीए सरकार में गरीबी, बेरोजगारी कितनी बढ़ गई है.शहर में जल जमाव है, सड़कें जर्जर है. लेकिन सरकार का इस पर ध्यान नहीं है. स्पार्कल मार्च में राजद के नेता सलीम परवेज प्रीतम यादव के साथ राजद के तमाम विधायक व कार्यकर्ता मौजूद थे.

0Shares

Saran: छपरा में बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण के बीच जिले के विभिन्न कंटेनमेंट जोंस से अच्छी खबर आई है. जिले के 13 क्षेत्र कंटेनमेंट जोन मुक्त हो गए हैं. इनकी अवधि 28 दिन पूरी हो गई थी और इस क्षेत्र में कोई भी नया कोरोनावायरस संक्रमित नहीं मिला है. इसके बाद कंटेनमेंट जोंस को समाप्त घोषित कर दिया गया है.

जिला प्रशासन इन कंटेनमेंट जोंस में संक्रमण तोड़ने में कामयाब रहा और 28 दिन की अवधि होने तक कोई भी नया संक्रमित मरीज नहीं मिला.

यह क्षेत्र कंटेनमेंट जोन मुक्त

जिन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है. उसमें मसरख प्रखंड के लोकमान्य उच्च विद्यालय, राजापट्टी इसी प्रखंड में हरपुर ग्राम, परसा प्रखंड में मध्य विद्यालय परसा, मांझी प्रखंड में ग्राम मखदुमपुर, इसुआपुर प्रखंड में चहपुरा गरखा प्रखंड के ग्राम टहल टोला, लहलादपुर प्रखंड का मध्य विद्यालय मिर्जापुर, दरियापुर प्रखंड के यमुना चारी उच्च विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय देवती मध्य विद्यालय, दरियापुर एवं नगर पंचायत परसा बाजार के वार्ड नंबर चार के शोभा परसा एवं बनियापुर प्रखंड के ग्राम हरिहरपुर को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया.

0Shares

Saran/Parsa/Madhoura/Rivilganj: सारण में वज्रपात से मौत का कहर जारी है. शनिवार को हुए भारी बारिश और वज्रपात के दौरान जिले के अलग-अलग प्रखंडों में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं 9 लोग झुलस गए. मढ़ौरा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दूसरी तरफ से परसा प्रखंड के पचरुखी पंचायत के दो अलग-अलग गांवों में ठनका गिरने से एक महिला व एक पुरुष सहित दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. इसके अलावा रिविलगंज के पचपतरा गांव में बिजली गिरने से 5 लोग घायल हो गए.

खेत में काम कर रहे लोगों की मौत

प्राप्त सूचना के अनुसार शनिवार को मढ़ौरा के नथुआ निवासी अमेरिका सिंह के बेटे करीब 35 वर्षीय चन्दन सिंह अपने घर के पास खेत मे काम कर रहे थे. इसी बीच तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसके चपेट में वह आ गए जिस कारण घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

उधर मढ़ौरा के नरहरपुर में भी खेत से लौट रही मुंसी राम की पत्नी करीब 50 वर्षीय महिला सोना देवी आकाशीय बिजली की चपेट में आने के कारण असमय ही मौत की नींद सो गई.

परसा में महिला और पुरुष की मौत

परसा प्रखंड में ठनका गिरने से पचरुखी के पैतालीस वर्षीय राजेन्द्र मांझी तथा जगन्नाथपुर निवासी सुहाग महतो की पत्नी भागमती देवी की मौत हो गई. इस दौरान मृतक राजेन्द्र मांझी की पत्नी चालीस वर्षीय राजकुमारी देवी तथा पुत्री रिंकू कुमारी भी झुलस गई. जिसे परिजनों ने उपचार के लिए पीएचसी परसा लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया. वहीं जगन्नाथपुर की मृतका भागमती देवी का पति सुहाग महतो तथा पड़ोसी अजय महतो की पत्नी सुभागा देवी भी ठनका की चपेट में आने से झुलस गए.उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार जारी हैं.

ठनका गिरने से पचरुखी में हुई दो लोगों के मौत की सूचना स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने सीओ रामभजन राम को मोबाईल पर दी.सूचना मिलने के साथ ही सीओ तुरंत पचरुखी पहुंचे एवं स्थानीय मुखिया के साथ पहले जगन्नाथपुर फिर पचरुखी पहुंचे.वहीं मौके पर पहुंची भेल्दी पुलिस के सहयोग से दोनों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा.उन्होंने दोनों मृतक के परिजनों को आपदा राहत के तहत चार-चार लाख रुपये अविलम्ब देने की घोषणा की.

सीओ ने बताया कि राजेन्द्र मांझी अपनी पत्नी व बच्ची के साथ पलानी में था तभी जोरदार आवाज के साथ ठनका गिरने से राजेन्द्र मांझी की मौत हो गई. वहीं भागमती देवी अपने पति सुहाग महतो के साथ खेत घूमकर घर लौट रही थी. तभी बिजली गिर पड़ी व झुलसकर भागमती देवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पर अमनौर विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा के प्रतिनिधि जितेंद्र प्रसाद ने परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली तथा प्राकृतिक आपदा के तहत हुई मौत पर दुख जताया.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने लूट व हत्या के मामले में फरार चल रहे 51 हजार के इनामी राशि वाले कुख्यात समेत दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सारण के एसपी हर किशोर राय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 2-3 जुलाई की रात 1:00 बजे तरैया थाना के मंझेपुर नहर रोड से दो अपराधियों को 143 किलो गांजा एवं मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया. इसमें पकड़ा गया अपराधी हरिराम तरैया थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जो कि बेहद कुख्यात अपराधी है. इस पर ₹51000 का इनाम भी था.

गिरफ्तार हरिराम इसी साल नगरा में 11 फरवरी को सीएसपी लूट, 13 फरवरी को फौजी के साथ लूट एवं हत्या के मामले में फरार था. इसकी गिरफ्तारी के लिए काफी दिनों से पुलिस प्रयास कर रही थी और गिरफ्तारी के साथ ही इन सभी कांडों का खुलासा हो गया है. इन घटनाओं में संलिप्त अन्य अपराधियों की भी छापेमारी की जा रही है.

वहीं गिरफ्तार दूसरा अपराधी धीरंजन कुमार जो पानापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है, वह कई लूट कांडों में फरार चल रहा. हरिराम के पास से 80 किलो गांजा,एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल औरे धीरंजन कुमार के पास से 61 किलो गांजा, एक मोटरसाइकिल तथा एक मोबाइल बरामद किया गया है. हरिराम का अपराधिक इतिहास काफी पुराना है. इसके खिलाफ सारण जिले के अलग-अलग थानों में 13 से अधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें तरैया, इसुआपुर, पानापुर, मढौरा, नगर थानों में अपराधिक मामले दर्ज हैं.

वही धीरंजन कुमार के खिलाफ पानापुर और अमनौर में मामले दर्ज हैं. इन अपराधियों की गिरफ्तारी में तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार, पानापुर थानाध्यक्ष के डी यादव व् दोनों थानों की पुलिस शामिल थी.

0Shares

Breaking Saran: शनिवार की सुबह सारण के रिविलगंज के पचपतरा में ठनका गिरने से 5 लोग झुलस गए. घटना के बाद सभी घायलों को छपरा सदर अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. सारण में ठनका गिरने का पहले से ही अलर्ट जारी किया गया है, मौसम विभाग (weather department) ने अपील की है कि जरूरत न हो तो घरों से न निकले.

शनिवार को सुबह हुई तेज बारिश के दौरान तेज गर्जन के साथ साथ बिजली गिरी. जिससे 5 लोग इसकी चपेट में आ जाए. आनन-फानन में सभी घायलों को लोगों ने छपरा सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया है. सभी की हालत स्थिर है. घायलों में 70 वर्षीय त्रिगुणा प्रसाद, , 84 साल के जनार्दन, 60 वर्षीय जयप्रकाश सिंह, 12 वर्षीय कृष्ण कुणाल, 14 साल के राज गौरव कुमार समेत पांच लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती है. यह सभी पचपतरा के रहने वाले हैं.

इन जगहों पर वज्रपात की संभावना

बिहार के कई जिलों जिलों मैं ठनका गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें छपरा, खगड़िया, बेगूसराय, भागलपुर, पूर्णिया, सहरसा, सुपौल, भोजपुर, गोपालगंज, सीवान, चंपारण के क्षेत्र, मिथिलांचल के कुछ इलाके, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, शिवहर,सीतामढ़ी, ,भभुआ,रोहतास, और वैशाली में भारी बारिश के साथ ही वज्रपात की आशंका जताई गई है.

0Shares

Taraiya: तरैया से विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे  जदयू नेता सन्तोष कुमार महतो ने विधानसभा क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर आम लोगो न साथ सभा की. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार की सरकार के द्वारा किये गये विकास कार्यो की चर्चा की. सन्तोष महतो जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने कहा कि 2020 में पूरी बहुमत के साथ बिहार में नितीश कुमार की सरकार बनेगी. सभा के दौरान श्री महतो ने सरकार की मुख्य योजनाओ व उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि इस बार पूरे तरैया में सिर्फ नीतिश कुमार की जय जय कार हो रही है. इस बार लोगों ने पुनः बिहार में नितीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए ठान लिया है.
सन्तोष महतो पिछले कई सालों लगातार तरैया में जमीनी स्तर पर जाकर लोगों से उनकी समस्याओ को लगातार सुना है. क्षेत्र में उन्होंने अबतक हज़ारों लोगों को तरह तरह से मदद भी पहुंचाई है. तरैया की जनता में सन्तोष महतो की एक सुलझे हुए नेता की छवि उभरी है. इसी वजह से वो तरैया में बेहद पसन्द भी किये जा रहे हैं. जनता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार ने पिछले 15 सालों में विकास देखा है, 1990 से 2005 तक लालू ने बिहार में राज किया और जंगलराज फैला दिया, लेकिन नितीश कुमार के सीएम बनने के साथ ही बिहार में सुशासन की सरकार आयी और अपराध और उन्हें संरक्षण देने वाले नेताओं पर लगाम लगाया. सभा के दौरान उक्त अवसर पर सुरेन्द्र चौहान, महेश महतो गंगा महतो, विकाश चौहान, आसू कुमार उर्फ़ छोटु कपिलदेव राम, अख्तर हुस्सैन उर्फ चांद जी रवि महतो आदि मौज़ूद थे.
0Shares

Sonpur: इस बार के सावन में श्रद्धालु, बाबा हरिहर नाथ मंदिर में जलाभिषेक नहीं कर सकेंगे. बिहार में प्रसिद्ध बाबा हरिहर नाथ मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है. शुक्रवार यानी की आज से  श्रद्धालु मन्दिर में दर्शन, पूजन के साथ जलाभिषेक नहीं कर सकेंगे. कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए धार्मिक न्यास परिषद के आलोक में हरिहर नाथ मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं के लिए मन्दिर बंद करने का यह फैसला लिया है. जिसके बाद सावन में बाबा हरिहरनाथ मन्दिर में लोग दर्शन के लिए नहीं जा सकेंगे. मन्दिर को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है.


सावन के मौके पर बाबा हरिहरनाथ में लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक करने आते हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा ना हो इस को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के हित में यह फैसला लिया गया है. ऐसा पहली बार होगा जब सावन के मौके पर हरिहर नाथ मन्दिर बंद हो.

यही नहीं इस बार सोनपुर में श्रावणी मेले का भी आयोजन नहीं किया जाएगा. सावन महीने में लाखों की संख्या में कांवड़िए भी जल भरकर बाबा के दर्शन करने आते हैं. इसको देखते हुए श्रावणी मेला का आयोजन ना करने का भी निर्णय लिया गया है. मन्दिर समिति कोरोना वायरस को देखते हुए किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं लेना चाहता है.

आपको बता दें कि इस साल 6 जुलाई से सावन का महीना शुरु हो रहा है. बता दें कि सोनपुर में सावन मेला के मौके पर पहलेजा से लेकर हरि नाथ मंदिर तक मेला लगता है. इस बार कोरोनावायरस के कारण मेला प्रभावित हो गया है. इससे पहले झारखंड में कांवर यात्रा पर भी रोक लगा दी गई है.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष से एसडीओ, डीसीएलआर, प्रखंड विकास पदिधकारी एवं अंचलाधिकारी से वीडियो कॉफ्रेंसिंग कर निदेश दिया गया कि नये राशन कार्ड का वितरण तीन जुलाई तक कराना सुनिश्चित किया जाय.

जिलाधिकारी ने कहा कि नये राशन कार्ड पर कार्डधारियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से जुलाई माह का खाद्यान दिया जाएगा.

समीक्षा में पाया गया कि मढ़ौरा अनुमंण्डल में सभी 3536 नये कार्ड वितरित किये जा चूके हैं. वहीं सोनुपर अनुमंडल में 5998 में 4806 कार्ड वितरित किये गये हैं. जबकि सदर अनुमंडल छपरा में 21218 नये बने कार्डों में 11500 का ही वितरण कराया गया है. सदर अनुमण्डल पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर ने कहा कि सभी नये कार्ड 3 जुलाई तक वितरित करा दिये जाएँगे.

जिलाधिकारी ने कहा कि एसडीओ और एमओ पीडीएस के माध्यम से राशन वितरण में कोई अनियमितता या शिकायत नहीं मिले इसका ध्यान रखे. प्राप्त शिकायतों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने के निदेश दिए है.

वीडियो कॉफ्रेंसिंग में अपर समाहर्ता डॉ गगन, अनुमंडल पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता बाढ़ प्रमंडल एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares