Chhapra: भारतीय जनता पार्टी ने जिले में हर बूथ पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की शहादत दिवस को संकल्प दिवस के रूप में जिले के हर मंडल एवं हर बूथ पर मनाया गया. इसकी शुरुआत भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा और प्रदेश से आए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हर घर भाजपा महाजनसंपर्क अभियान के जिले के प्रभारी बृजेश रमन ने भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय से प्रारंभ की.

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया.इसके उपरांत जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा जिले की चार विधानसभा छपरा ,मढौरा, गरखा, एवं बनियापुर विधानसभाओं के दो-दो बूथों पर उपस्थित होकर शहादत दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाने के कार्यक्रम में स्वयं सम्मिलित हुए, कार्यक्रम को सफल बनाया. शहादत दिवस के अवसर पर जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना एक देश एक निशान एक विधान अब जाकर पूरा हुआ हैं. पूर्व उपाध्यक्ष एवं हर घर भाजपा महा संपर्क अभियान की जिले के प्रभारी बृजेश रमन ने कहा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के शहादत एवं सपनों को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं देश के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह पूरा कर रहे हैं. इस संकल्प दिवस को पुष्पांजलि कार्यक्रम में जिले के पूर्व अध्यक्ष गोपालगंज के प्रभारी अशोक कुमार सिंह ,जिला उपाध्यक्ष रणजीत सिंह , जिला महामंत्री शांतनु कुमार ,जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ,भाजपा नेता बलवंत सिंह, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक वरुण प्रकाश राजा तथा अन्य लोग उपस्थित हुए.

इसके उपरांत प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हर घर भाजपा महा संपर्क के प्रभारी बृजेश रमन एवं जिला अध्यक्ष ने साहेबगंज डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित संकल्प दिवस के अवसर पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया. साहेबगंज में प्रधानमंत्री के पत्र का वितरण भी किया. पत्र वितरण में उनके साथ पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पप्पू चौहान, जयप्रकाश गुप्ता सुशील कुमार गुप्ता आदि अन्य लोग थे.

फिर शंकर दयाल सिंह कॉलेज के पूर्व प्राचार्य अरुण सिंह के नेतृत्व में भी एसडीएस पब्लिक स्कूल में भी श्यामा प्रसाद मुखर्जी के शहादत दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया तथा चित्र पर माल्यार्पण किया गया. इस कार्यक्रम में प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ,डॉ राकेश कुमार सिंह, विधानसभा प्रभारी जिला महामंत्री रामाशंकर शांडिल्य, श्रीनिवास सिंह ,आशीष कुमार, डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह ,विनोद कुमार सिंह, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण ज़िलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभी एसडीपीओ को निर्देश दिया है कि वैसे ऑगनबाड़ी भवन जो निर्मित हैं परन्तु उसके नाम पर केन्द्र निजी भवन में संचालित किया जा रहा है उसे जुलाई माह में हर हाल में सरकारी भवन में स्थानांतरित किया जाय.

जुलाई माह से ऐसे निजी भवनों का किराया नहीं देना है. अगर किसी सीडीपीओ के द्वारा निजी भवन के किराया का भुगतान किया गया .जिसके लिए आंगनबाड़ी केन्द्र बन चुके हैं तो उस स्थिति में दिया गया किराया उस सीडीपीओ के वेतन से वसूल किया जाएगा.

जिलाधिकारी के द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि तेरहवे वित्त आयोग से प्राप्त राशि से निर्मित एवं जिला परिषद के द्वारा निर्मित आंगनबाड़ी केन्दों की खोज की जाय तथा उन्हें मरम्मत कराकर उसमें केन्द्र चलाया जाय.

जिले में 976 केन्द्र उस योजना से बने थे. जिसमें 598 का ही अभिलेख प्राप्त है. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकर्ताओं को दस दिन का समय देकर अधूरे आंगनबाड़ी केन्द्रों को पूर्ण कराया जाय नही तो प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उन पर सर्टिफिकेट केस किया जाय ताकि राशि की वसूली उनके वेतन या पेशन से की जा सके.

जिलाधिकारी के द्वारा 97 आंगनबाड़ी केन्द्रों के उन्नयन के लिए एक-एक लाख की राशि प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दी गयी थी. जिसकी उपयोगिता प्रमाण पत्र की माँग की गयी. जिलाधिकारी ने कहा जिला में 80 आंगनबाड़ी केन्द्र मनरेगा के द्वारा बनाये जा रहे है. इसके अतिरिक्त 100 और केन्द्र बनाये जाएँगे सभी केन्द्र 15 अगस्त के पूर्व पूर्ण करा लेने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया.

0Shares

सारण: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा प्रथम चरण में तीस हजार तैयार राशन कार्ड को आज से लाभुक के हाथों में घर-घर जाकर वितरित कराने का निर्देश वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया है.

जिलाधिकारी ने कहा कि तीन दिनों के अंदर सभी राशन कार्डों का वितरण करा कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय. जिलाधिकारी ने कहा कि वितरण कार्य सरकारी कर्मी से करायी जाएं और इसके लिए पंजी संधारित करायी जाय.किसी भी स्थिति में कार्ड, डीलर अथवा मुखिया को नहीं दिया जाय. राशन कार्ड वितरण में शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

0Shares

Rivilganj: सारण सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी के अनुशंसा पर मुख्य्मंत्री चिकित्सा कोष से कैंसर पीड़ित को इलाज के लिए 60 हज़ार रुपये स्वीकृत किया गया. रिविलगंज की इनई निवासी कुमुद देवी कैंसर रोग से पीड़ित हैं. स्वीकृति पत्र देते हुए भाजपा के धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि उनका इलाज इंदिरा गांधी आयुर्वेद संस्थान में चल रहा है.

स्वीकृति पत्र सांसद राजीव प्रताप रूडी के निर्देश पर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में वार्ड सदस्य विजय सिंह,रंजन कु रंजीत सिंह के हाथो पीड़ित कुमुद देवी के हाथ में स्वीकृति पत्र में दिया गया. स्वीकृति पत्र मिलने से परिवार के लोगो ने माननीय सांसद को इसके लिए आभार ब्यक्त किया.

0Shares

राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने पत्र लिखकर दिया निर्देश

•नसबंदी कराने पर महिलाओं को दी जाती है 1400 की प्रोत्साहन राशि

•ऑपरेशन थिएटर को सेनीटाइज करने के दिए निर्देश

Chhapra: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से प्रभावित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को फिर से शुरू करने की कवायद तेज हो गई है। बहुत सारी सेवाएं शुरू कर दी गई है। जिसमें से एक जरूरी सेवा परिवार नियोजन भी शामिल है। परिवार नियमित सेवाओं की उपलब्धता जरूरी है। परिवार नियोजन के तहत सभी सेवाओं को पुनः शुरू करने के निर्देश दिए गए है। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सभी सिविल सर्जन को पत्र लिखकर निर्देश दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने महिला नसबंदी सेवा को फिर से शुरू करने का निर्देश दे दिया गया है। कई जगहों पर महिलाओं का बंध्याकरण शुरू हो गई है अन्य जगहों पर शुरू करने की कार्रवाई की जा रही है।

परिवार नियोजन के अन्य सेवाओं को बहाल करने निर्देश:

कोविड-19 महामारी में स्वास्थ सेवा प्रणाली पर अतिरिक्त ध्यान देते हुए आरएमएमसीएच +ए सेवाएं दी जाती है। लॉकडाउन के कारण परिवार नियोजन की सेवा बाधित हो गई थी, जिसे राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर जिले पुनः बहाल करने की पहल की जा रही है। महिला नसबंदी तथा परिवार नियोजन के अन्य सेवाओं को बहाल करने का निर्देश दिया है। साथ ही ऑपरेशन थिएटर को सेनीटाइज करने की भी बात बतायी गयी है।

पहले से पंजीकृत महिलाओं की ही होगी नसबंदी:

प्रजनन स्वास्थ्य सेवा के तहत फिक्स्ड डे सेवा, प्रसव या गर्भपात उपरांत महिला नसबंदी, कॉपर-टी एवं प्रसव उपरांत कॉपर-टी सुविधा पहले की तरह प्रदान की जाएगी। महिला नसबंदी उन्हीं महिलाओं का होगा जो पहले से प्री- रजिस्टर्ड होंगी।लेकिन कांटेन्मेंट एवं बफर जोन में सेवाएं प्रदान नहीं की जाएगी। फिक्स्ड डे सेवा के तहत नसबंदी की सुविधा अस्पताल में दी जाएगी प्रति दिन 10 लाभार्थियों को ही सेवा मिल सकेगी एवं कॉपर टी एवं प्रसव उपरांत कॉपर टी की सुविधा की मांग करने पर यह सेवा अस्पताल में उपलब्ध होगी।

इन परिवार नियोजन साधनों का उठायें लाभ:

पीपीआईयूसीडी :

सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया कि बच्चों में अंतराल रखने तथा अनचाहे गर्भ से निजात के लिए प्रसव के 48 घंटे के अंदर पीपीआईयूसीडी(प्रसव उपरांत कॉपर टी संस्थापन) लगाया जाता है। गर्भनिरोधक का यह एक सुरक्षित साधन है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है जिससे लंबे समय तक गर्भधारण की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। इसमें ऑपरेशन की भी आवश्यकता नहीं होती है। पीपीआईयूसीडी दो तरह की होती है। एक 5 साल के लिए तथा दूसरा 10 साल के लिए के लिए होता है। सभी सरकारी यह अस्पतालों में मुफ्त लगाई जाती है।

एमपीए (अंतरा):

अंतरा अस्थायी गर्भनिरोधक साधनों में एक बहुत असरदार विधि है। एक इंजेक्शन से 3 महीने तक गर्भधारण की संभावना नहीं होती है। दूध पिलाती मां भी ले सकती है जिससे दूध की मात्रा और गुणवत्ता पर कोई असर नहीं पड़ता। ना ही शिशु पर कोई हानिकारक प्रभाव पड़ता है। यदि महिला ठीक 3 महीने बाद इंजेक्शन लगवाने नहीं आती तो निर्धारित तिथि से 14 दिन पहले 28 दिन बाद तक भी इंजेक्शन लगा सकती है। अंतरा महिलाओं के लिए एक सरल व सुरक्षित असरदार साधन है जिसे प्रत्येक 3 महीने के अंतराल पर महिला को एक इंजेक्शन लेना होता है। गर्भधारण रोकने में यह 99.7% प्रभावी होता है। तिमाही लगने वाली इंजेक्शन इसका पूरा नाम मेड्रोक्सी प्रोजेस्ट्रोन एसीटेट है। अंतरा का प्रयोग बंद करने के कुछ माह बाद महिलाओं को पहले की तरह माहवारी होने लगती है और वह पुनः गर्भधारण कर सकती है।

लाभार्थी एवं प्रेरक दोनों को प्रोत्साहन राशि :

बच्चों में अंतराल एवं अनचाहे गर्भ से बचाव के लिए नवीन गर्भ निरोधक- ‘अंतरा’ की शुरुआत की गयी है। ‘अंतरा’ एक गर्भ निरोधक इंजेक्शन है, जिसे एक या दो बच्चों के बाद गर्भ में अंतर रखने के लिए दिया जाता है। इस तरह साल में चार इंजेक्शन दिया जाता है। साथ ही सरकार द्वारा अंतरा इंजेक्शन लगवाने पर प्रति डोज या सूई लाभार्थी को 100 रूपये एवं उत्प्रेरक को भी 100 रूपये दिए जाने का प्रावधान है।

0Shares

सारण में चुनावी तैयारियों को लेकर जदयू ने शुरू किया 

विकास की गारंटी हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार: माधवी सिंह

Saran: बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर जदयू सारण ने महा अभियान शुरू कर दिया है. इसके तहत सोमवार से जदयू द्वारा सशक्त पंचायत और सक्रिय बूथ अभियान के अंतर्गत ‘बूथ जीतो चुनाव जीतो’ रणनीति को धरातल पर सक्रिय करने के लिए बड़ा अभियान शुरू किया. सारण में महिला सशक्तिकरण की उदाहरण जदयू की महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह ने इस अभियान की शुरुआत मांझी विधानसभा से की.

विकास की गारंटी हैं सीएम नीतिश: माधवी

इस मौके पर माधवी सिंह ने कहा कि बिहार में विकास की गारंटी सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. बिहार वासियों को उन पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव 15 साल बनाम 15 साल के विकास के ऊपर है. पिछले 15 साल में बिहार ने जो तरक्की देखी है. वह किसी राज्य ने नहीं देखी है. 1990 से 2005 का बिहार नही है यह. उन्होंने कहा कि बिहार हर के क्षेत्र में बहुत विकास हुआ है. उन्होंने सरकार की प्रमुख योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि सरकार ने बहुत ही समर्पित भाव से लोगों के लिए काम किया है.

इन योजनाओं का किया जिक्र

इस दैरान उन्होंने कहा कि आर्थिक हल, युवाओं को बल के माध्यम से युवाओं को आर्थिक रूप से मजबूत किया है. आरक्षित रोज़गार महिला का अधिकार,  हर घर बिजली लगातार,  हर घर नल का जल,  घर तक पक्की गली-नालियां, शौचालय निर्माण घर का सम्मान:  अवसर बढे, आगे पढ़े, सात निश्चय योजना, उन्नयन बिहार जैसी योजना का जिक्र किया और कहा कि इस बार के चुनाव में लोग पुनः नितीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाएंगे. इस मौके पर सुनील कुमार सिंह, हंसनयन अंसारी,दिलीप कुमार चौधरी मुन्ना सिंह नवरतन प्रसाद ओम् प्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित रहे.

Sha

विभिन्न पंचायतों में किया दौड़ा

सोमवार को माधवी सिंह ने पूर्वी मांझी पश्चिमी मांझी, डुमरी, घोड़हट, ताजपुर आदि पंचायतों में पहुंची और वहां बूथ अध्यक्षों, बूथ सचिवों के साथ प्रखंड अध्यक्षों पंचायत अध्यक्षों से मुलाकात करके सरकार की नीतियों व उपलधियों के बारे में जानकारी दी. इस दौरान सभी बूथ अध्यक्ष, सचिव, प्रखण्ड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्षों को अपने अपने स्तर से सरकार की योजनाओं के बारे में घर घर जानकारी देने का निर्देश दिया गया है. माधवी सिंह ने बताया कि यह अभियान 30 जून तक चलेगा.

0Shares

एकमा: उत्क्रमित उच्च विद्यालय भोदसा एकमा के प्रांगण में दिव्य भारत निर्माण संघ के युवाओं ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्वस्थ युवा संबल राष्ट्र का नारा देते हुए एक युग चेतना शिविर का आयोजन किया. उक्त अवसर पर डिवाइन क्रिएशन ट्रस्ट के योग शिक्षक विजय कुमार पांडे ने युवाओं को योग का वास्तविक स्वरूप समझाया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम शरीर को दिव्य शक्तियों का केंद्र या परमात्मा का वास्तविक मंदिर समझे तो संयम और नियमितता द्वारा आरोग्य की रक्षा करना अपना परम कर्तव्य समझेंगे. स्वस्थ शरीर स्वस्थ मन ही सुखी और शांत जीवन का आधार है. इसको साधने हेतु योग को दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाना होगा.

yoga@home&yoga with family का अंतराष्ट्रीय संदेश देते हुए प्रज्ञा योग व्यायाम एवं प्राणाकर्षण प्राणायाम का प्रयोग कराया. योगाचार्य ने योग का तात्पर्य जीवन को उसके ऊर्जा केंद्र से जोड़ने से बताया.

शिविर की व्यवस्था प्रबंधन ज्ञान प्रकाश पांडे, रत्नेश कुमार पांडे एवं सुधांशु पांडेbउर्फ़ नेताजी, दीपक प्रसाद ने किया) और युवा सुबोध कुमार, रमैया पांडे, आदि युवाओं ने शिविर में भाग लिया.

0Shares

Saran: सारण पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चल रहे शराब भट्ठियों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया. इस दौरान 35 देशी शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया और 17 धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा 10 हज़ार लीटर अर्ध निर्मित शराब को पुलिस ने नष्ट किया.

एसपी हर किशोर राय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि छपरा शहर के तेलपा, सोनार पट्टी, नगर थाना क्षेत्र के निचले इलाकों में पुलिस ने छापेमारी की. साथ ही जनता बाजार थाना जलालपुर, भेल्दी थाना, दाउदपुर, मांझी आदि थाना क्षेत्रों के दियारा इलाकों में पुलिस ने छापेमारी की और शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया और शराब को नष्ट कर दिया.

पुलिस ने सभी इलाकों में छापा मारा और शराब निर्माण करने वाले उपकरणो को नष्ट किया कर दिया. एसपी ने जानकारी दी कि जिले में हमेशा शराब के धंधे बाजों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान उन्हें गिरफ्तार करने के साथ-साथ भट्ठियों को ध्वस्त किया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: भारत स्काउट और गाइड सारण के रोवर, रेंजर, स्काउट और गाइड ने अपने प्रशिक्षको के मार्ग निर्देशन में जिले के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर राज्य मुख्यालय, क्षेत्रीय मुख्यालय और राष्ट्रीय मुख्यालय के दिशानिर्देश में आयोजित वर्चुअल (ऑनलाइन) योगा शिविर में भाग लिया.

क्षेत्रीय मुख्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जहां डायरेक्टर राजकुमार कौशिक ने युवाओं को योग के प्रति जागरूक रहते हुए स्वस्थ्य रहने की अपील की. वहीं कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान संयुक्त निदेशक गाइड दर्शना पावसकर ने सभी युवाओं को हमारे जीवन मे योग के महत्व को बताया.

इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन आयुक्त बबलू गोस्वामी ने अपने कुशल नेतृत्व में अपने सहयोगी टीम मेम्बर के सहयोग से वर्चुअल योग शिविर को आयोजित किया था. जिसमे बिहार सहित 8 राज्य के रोवर, रेंजर, स्काउट, गाइड और यूनिट लीडर ने भाग लिया.

सारण के विभिन्न प्रखंडों में भी सदस्यों ने घर पर रहते हुए योग किया. सोनपुर में शिक्षक मनीष कुमार और अमरदीप के दिशा निर्देश में, परसा में शिक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में, नगरा में रमेश कुमार के नेतृत्व में, छपरा में शारदा शर्मा, रितिक कुमारी, अमन राज के नेतृत्व में, गरखा में अम्बुज कुमार झा, जय प्रकाश कुमार और आशीष कुमार स्काउट गाइड ने योग किया.

मुख्य जिला आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह ने बच्चों को योग के अपने जीवन मे अपनाने हेतु संदेश दिए. वही जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन ने सभी सदस्यों को योग को अपने दैनिक जीवन मे अपनाकर स्वस्थ्य रहने की अपील की. जिला आयुक्त गाइड ज्ञान्ति सिंह ने स्वस्थ्य शरीर से मिलने वाले फायदों की ओर संकेत किया. वही संयुक्त जिला सचिव मंजू वर्मा ने कोरोना के इस संक्रमण काल मे योग फायदेमंद होने की बात बताई.

0Shares

Chhapra: छपरा के WOODBINE PREPARATORY स्कूल के विद्यार्थियों ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा – 2020 के कक्षा 6 के लिए चयनित होकर सारण में अपना परचम लहराया है. स्कूल के आर्यन सिंह, श्रुति राज, श्रेया सिंह, अन्वी गुप्ता एवं रूद्र प्रताप ने नवोदय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में सफलता पायी है.

नवोदय विद्यालय में चयनित छात्रों के अभिभावकों ने WOODBINE शिक्षण संस्थान की प्रशंसा कर रहे हैं. कि Woodbine के निदेशक ने बताया कि संस्थान के निरंतर सही दिशा निर्देश एव सुव्यवस्थित शिक्षा प्रणाली के कारण ही इस बार काफी अच्छा परिणाम आया है. उन्होंने बताया कि हर साल यहां से दर्जनों बच्चे विभिन्न बड़े संस्थानों में प्रवेश पाते हैं।

निदेशक ने बताया कि अपने यहां प्रतिभाशाली बच्चों की कमी नहीं है. WOODBINE स्कूल में बच्चों को बेहतर मार्गदर्शन प्रदान कर रहा है. corona महामारी के बीच हमारे शिक्षकगण दृढ़ संकल्पित होकर उन्हें ऑनलाइन शिक्षित करते रहें ताकि उन बच्चों की पढ़ाई का लय ना टूटे.

संस्थान के प्रबंध निदेशक विनीत कुमार कुशवाहा, संचालक हरेंद्र कुमार राय एवं प्राचार्य अमित मिश्रा उन बच्चों को फोन कर अपना आशीर्वाद एव शुभकामनाएं दी.

0Shares

Chhapra: वैश्य समाज की अंतर्राष्ट्रीय संस्था द्वारा आयोजित योग शिविर में पहुंचे लोगों को मुख्य अतिथि व प्रसिद्ध योग गुरु त्यागी बाबा ने योग का महत्व समझाते हुए प्राणयाम सहित विभिन्न प्रकार के आसन से अवगत कराया और सबों को प्रशिक्षण प्रदान दिया.

योगगुरु ने शहर के काश्मीरी हाता स्थित ब्याहुत धर्मशाला में कपालभाति, भुजंगासन, अनुलोम विलोम, शीर्षासन सहित अन्य कई प्रकार के योगासन कराकर उसका विस्तारपूर्वक महत्व समझाते हुए कहा कि हमारे देश भारत मे प्राचीन काल से ही योग की परंपरा चली आ रही है. योग करने से तन तो स्वस्थ रहता ही है इससे मन भी सदैव आनंदित रहता है और रचनात्मक व सकरात्मक कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करता है.

उन्होंने बताया कि जितनी भी बीमारी है उसे योग के माध्यम से ठीक किया जा सकता है. योगाभ्यास करते हुए अंतराष्ट्रीय वैश्य समाज के सदस्य बेहद उत्साहित व आत्म विश्वास से भरपूर नज़र आये, प्रशिक्षण समापन के उपरांत शिविर में आये लोगों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के नवनियुक्त अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आज 21 जून विश्व योग दिवस है और इस उपलक्ष्य में भारत ही नहीं बल्कि विश्व के सभी 212 देश के पुरुष व महिलाएं आज योग दिवस पर योग और प्राणायाम के माध्यम स्वयं को शारीरिक व मानसिक रूप से तंदुरुस्त रखने की चाहत में अपने प्राचीन भारतीय संस्कार को अपना रहे हैं.

0Shares

एकमा: छित्रवलिया मे ग्रामवासियों के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया. लद्दाख में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए माता सती से राम जानकी मंदिर छित्रवलिया तक कैंडल मार्च निकाला गया. भारत के 20 वीर सपूत के सम्मान में कैंडल मार्च निकाला गया.

युवाओं ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा में शहीद हुए जवानों का यह देश आजीवन ऋणी बना रहेगा. हमारे लिए भारत की अखंडता एवं संप्रभुता सर्वोच्च है. वीरों को शत शत नमन.

0Shares