मांझी: माँझी थाना क्षेत्र के नटवर गोपी गांव में छत से गिरकर जख्मी एक अधेड़ व्यक्ति की गुरुवार को छपरा सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक आर्मी के जेसीओ पद से रिटायर सैनिक माँझी के नटवर गोपी निवासी जयराम राय का 65 वर्षीय पुत्र राजेश्वर राय उर्फ अवध राय बताया जाता हैं.

परिजनों ने बताया कि गुरुवार को मृतक अपने घर के छत की सीढ़ी से उतर रहे थे इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में माँझी पीएचसी पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

छपरा सदर अस्पताल पहुंचते ही उनकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई. मृतक की पत्नी शिवरती देवी का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक को दो पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं. चारों की शादी हो चुकी है. मृतक का एक पुत्र भीम राय आर्मी में कार्यरत हैं.

0Shares

बच्चों के बीच हुए विवाद को ले दो पक्षो के बीच हुई मारपीट, एक की मौत तथा कई गंभीर रूप से घायल

जलालपुर: कोपा थाना क्षेत्र के सम्होता टोला मठिया पर में बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, पत्थरबाजी तथा चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई. वही दस व्यक्ति चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमे कई की चिंताजनक स्थिति बनी हुई थी. मृतक वृज उर्फ कामेश्वर यादव यादव का 20वर्षीय पुत्र सोनू कुमार यादव बताया गया है.

मृतक सोनू गम्भीर रूप से घायल होने पर सदर अस्पताल ले जाने के क्रम मे दम तोड़ दिया. घायलों में एक पक्ष के कुंदन कुमार, अंकित कुमार, रितिक यादव, संजय यादव, अर्जुन यादव, हरेंद्र यादव, धीरज यादव, रामदेव यादव, रमेश यादव वहीं दूसरे पक्ष के पूर्व मुखिया अमर प्रसाद, उनका पुत्र कुंदन कुमार, विजेता कुमार, ज्योति कुमारी, अरुण प्रसाद सहित कई अन्य शामिल हैं.

सभी घायलो को सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर काफी तनाव की स्थिति होने के कारण सदर डीएसपी मुनेश्वर प्रसाद सिंह भारी पुलिस बल के साथ कैंप कर रहे थे.

0Shares

पड़ोसी के घर में रिटायर्ड दारोगा की पत्नी का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Chhapra: छपरा में रिटायर्ड दरोगा की पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है. घटना अमनौर के शेखपुरा डीह गांव की है. जहां के वीर प्रसाद सिंह की पत्नी आरती देवी का शव पड़ोसी श्रीकांत सिंह के किचन से मंगलवार को बरामद हुआ. बताया जाता है कि सोमवार की रात भोजन करने के बाद आरती देवी घर से निकली थी लेकिन फिर वापस नहीं लौटी.

इस संबंध में बताया जाता है कि रिटायरमेंट के बाद वीर प्रसाद सिंह परिवार के साथ गांव में ही रहते थे. उनके दो बेटे दीपक कुमार सिंह और सत्येंद्र कुमार सिंह हैं. मंगलवार की सुबह से ही आरती देवी की तलाश में लोग जुट गए. पड़ोसी श्रीकांत सिंह के घर पूछताछ की गई तो पहले तो उसकी ओर से इनकार कर दिया गया. लेकिन, उसके घर के किचन में ताला बंद था. इसके बाद लोगों को शक हुआ.

किचन की तलाशी लेने की बात कही गई तो वह इनकार करने लगा. इसके बाद इसकी सूचना अमनौर थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस ने किचन का ताला तोड़ा तो सभी आश्चर्यचकित रह गए. वहां आरती देवी का शव क्षत-विक्षत पड़ा हुआ था. इसके बाद पुलिस ने किचेन से आरती देवी का शव बरामद किया.

ग्रामीणों ने बताया कि श्रीकांत सिंह के परिजनों ने आरती देवी से बीस हजार रुपए कर्ज लिया था. ग्रामीणों का कहना है कि आरती देवी बकाया रुपए का तकादा करने उनके घर पहुंची होगी. इस दौरान घटना घटित हुई होगी.

इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वालों को उसी के घर में बंधक बना लिया. एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे.

हालंकि पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

0Shares

शिक्षिका के अवकाशोपरांत विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित

जलालपुर: प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय कोपा की सेवानिवृत्त हुई शिक्षिका सुमनलता अग्रवाल का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम मे उपस्थित शिक्षकों ने उन्हे अंग वस्त्र, आभूषण, डायरी पेन व धार्मिक पुस्तकें भेंट की गई. साथ ही उनके सुखद व दीर्घायु जीवन की कामना की.

उनके सम्मान में बोलते हुए पूर्व प्रधानाध्यापक केदारनाथ शर्मा ने कहा कि यूं तो शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते हैं लेकिन सरकारी सेवा में आने पर निर्धारित समय पर सभी को अवकाश लेना होता है. शिक्षक की जीवन चर्या हमेशा प्रेरक की होती है.

उन्होंने शिक्षिका सुमन लता अग्रवाल को आदर्श एवं कर्तव्यनिष्ठ शिक्षिका बताया तथा सभी शिक्षकों को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही. कार्यक्रम में बोलते हुए बीआरपी और स्टेट मास्टर ट्रेनर इंसाफ अली ने कहा कि शिक्षिका सुमनलता अग्रवाल ने विद्यालय को नई ऊंचाई दी है.

उन्होंने अपने व्यवहार तथा विद्वता से अलग पहचान बनाई है. वही विद्यालय के पूर्व एच एम जलेश्वर पंडित ने कहा कि शिक्षक उस पारस पत्थर की तरह होते हैं जिस के संपर्क में आने वाला हर लोहा सोना बन जाता है.

विद्यालय व समाज मे शिक्षकों की भूमिका अहम होती है. उन्होंने सुमन लता अग्रवाल के कार्यकाल को सराहा.

कार्यक्रम में अवकाश प्राप्त शिक्षक योगेंद्र नाथ शर्मा ,अखिलेश्वर पांडेय, डॉ राजेश कुमार यादव, दिलीप कुमार सिंह, शंभू नाथ सिंह, उमेश कुमार यादव, बसंत कुमार प्रसाद, अवध किशोर यादव, रामबाबू यादव, मनीष कुमार, मुन्ना लाल पंडित, मुकेश तिवारी, जय बाबू साह ने भी अपने विचार रखे.

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक उमाशंकर साह व धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक अंबष्ट गुंजन ने किया.

0Shares

शालिनी अध्यक्ष तो नूतन बने लियो क्लब ऑफ फेमिना के सचिव

छपरा : अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा सारण की युवा इकाई लियो क्लब ऑफ फेमिना का नए सत्र 22-23 का अध्यक्ष लियो शालिनी पाण्डे को बनाया गया है.

लियो क्लब ऑफ फेमिना की बैठक में हुए निर्णय के बाद सर्वसम्मति से लायंस पदाधिकारियों एवं लियो सदस्यों ने लियो नए सत्र के अध्यक्ष के रूप में लियो शालिनी पाण्डे चुना वहीं लियो नूतन कुमारी को सचिव, लियो अक्षया कुशवाहा को कोषाध्यक्ष एवं लियो किरण कुमारी ने पी आर ओ का पदभार संभाला.

वहीं अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद लियो शालिनी ने कहा कि वह बहुत हीं हर्ष और जिम्मेवारी के साथ इस सम्मानित पद को स्वीकार कर रहें हैं । पहले वह सदस्य के रूप में इस क्लब से जुड़े रहें हैं लेकिन अब अध्यक्ष के तौर पर समाज के प्रति उनकी जिम्मेवारी और भी बढ़ गई है.

उन्होंने कहा कि लियो क्लब ऑफ फेमिना हमेशा से समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते रहा है और आगे भी वह मेरे नेतृत्व में समाज में एक नई ऊंचाई हासिल करेगा.

इस शुभ मौके पर बैठक में मौजूद लियो चेयरपर्सन लायन डॉ एन के द्विवेदी, पूर्व लियो डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लायन साकेत श्रीवास्तव ने इस उपलब्धि के लिए लियो शालिनी, और उनकी पूरी टीम को बधाई दी है और साथ हीं समाज सेवा के क्षेत्र में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

साथ हीं बैठक में लियो ऑफ़ फेमिना के पूर्व अध्यक्ष हर्षाली,नूतन,किरण आदि सदस्यगण मौजूद थें.

0Shares

Chhapra: पानापुर थाना क्षेत्र के टोटहां जगतपुर गांव के हरेंद्र प्रसाद यादव अपने ससुराल इसुआपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव के शशि गुरुचरण राय के घर शादी समारोह में शामिल होने आये थे. शादी संपन्न हो जाने के बाद वह मंगलवार को निजी कार चलाकर अपनी पत्नी को लेकर घर जा रहे थे कि गांव से कुछ ही दूर बाद डटरा गांव के पास गाड़ी में पति पत्नी के बीच बक-झक होने लगी. इस दौरान कथित तौर पर पति ने धक्का मारकर पत्नी को गाड़ी से नीचे गिरा दिया, वहीं गाड़ी लेकर अनियंत्रित हो तेज गति से भागने लगा. जिसे देख स्थानीय लोगों को शक हुआ तथा इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद थाने की ओर तेज गति से आ रही कार को पुलिसकर्मियों ने रोकना चाहा. लेकिन वाहन चालक रुकने की बजाय और तेज गति से भागने लगा. जिसका पीछा पुलिस ने किया. इस दौरान उसने पुलिस की गाड़ी में धक्का मार दिया. जिससे दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी.

वहीं पूछताछ के लिए गाड़ी से उतारने के क्रम में ससुराल आया युवक पुलिस कर्मियों से उलझ पड़ा और मारपीट की. जिससे पुलिसकर्मी भोला मांझी तथा जयपाल मांझी बुरी तरह जख्मी हो गये. .वहीं युवक को भी चोटें आयी. पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं जख्मी पत्नी का इलाज चल रहा है. पत्नी गिरजा देवी का कहना है कि शादी के बाद वह मायके में और कुछ दिन रुकना चाहती थी. इसी बात को लेकर गाड़ी में भी पति-पत्नी के बीच बकझक हो रही थी कि वह स्वयं क्रोध में चलती गाड़ी से कूद पड़ी. वहीं पुलिस का मानना है कि युवक ने स्वयं अपनी को चलती गाड़ी से नीचे गिरा पुलिस इसकी जांच कर रही है.

0Shares

बच्चे के विवाद में महिला की हत्या, पट्‌टीदारों ने धारदार हथियार से मारकर किया जख्मी, इलाज के दौरान हुई मौत

इसुआपुर: इसुआपुर थाना अंतर्गत अगौथर नंदा गांव में बच्चे के विवाद को लेकर पट्टीदारों ने विधवा को धारदार हथियार से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जिसकी मौत छपरा सदर अस्पताल रेफर किये जाने के दौरान हो गई. मृत महिला इसुआपुर थाना क्षेत्र के अगौथर नंदा गांव निवासी स्वर्गीय सुरेंद्र राम की 45 वर्षीय पत्नी चिंता देवी बताई गई है.

इस मामले में मृतका के भाई रामस्वरूप राम ने बताया कि बीती रात छोटे बच्चे के झगड़े के विवाद को लेकर मारपीट हुई थी. उस दौरान उनके पट्टीदारों के द्वारा उन्हें धारदार हथियार से मारकर गंभीर रूप से जख्मी किया गया था. जिसके बाद उन्हें इसुआपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया था. छपरा सदर अस्पताल पहुंचने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई.

सूचना के बाद वह भागे-भागे छपरा सदर अस्पताल पहुंचे. जिसके बाद सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.  इस मामले में मृत महिला के भाई के द्वारा उसके पट्टीदार परमेश्वर राम, अनीता देवी व विक्की कुमार को नामजद किया गया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है.

0Shares

छपरा में रेडीमेड कपड़े की दुकान में बिक रही थी शराब, दुकान हुआ सील कारोबारी फरार

Chhapra: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब बिक्री का अलग अलग कारनामा दिख रहा है. जिले के मसरख प्रखंड में कपड़े की दुकान में कपड़ा भले ना बिकता हो लेकिन शराब को बिक्री धरल्ले से हो रही थी. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की हालांकि हर बार की तरह इस बार भी कारोबारी फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने दुकान को सील कर दुकानदार के खिलाफ कारवाई शुरू कर दी.

बताया जा रहा है कि सोमवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मशरक स्टेशन रोड में अवस्थित यादव ड्रेसेज में चोरी छिपे कपड़ा की दुकान की आर में अंग्रेजी शराब की बिक्री हो रही है. पुलिस इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मशरक थाना के एएसआई राजेश कुमार और थानापुलिस के साथ अंचल राजस्व पदाधिकारी श्वेता सिंह के साथ मशरक स्टेशन रोड स्थित यादव ड्रेसेज (कपड़ा दुकान) की घेराबंदी कर छापामारी की गई.

जिसमे कपड़ा में छिपाकर रखा गया 42 पीस 8 पीएम फ्रुटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस को देख शराब तस्कर दुकानदार फरार हो गया. पुलिस के मौजूदगी में अंचल राजस्व पदाधिकारी श्वेता सिंह ने यादव ड्रेसेज (कपड़ा दुकान) को सील कर दिया तथा बरामद अंग्रेजी शराब थाना लाकर यादव ड्रेसेज के प्रोपराइटर राहुल कुमार यादव पिता धुपेन्द्र राय ग्राम सियरभुक्का मशरक निवासी पर कानूनी कार्रवाई की गई.

0Shares

छपरा: जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले में वृद्धि देखने को मिल रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग इससे बचाव तथा निपटने के लिए संकल्पित है। इस दिशा में टीकाकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। कोविड टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों के लिए जिले में सोमवार को विशेष अभियान चलाया जायेगा। हर घर दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर टीकाकरण किया जायेगा। इसके साथ जिले के सभी स्कूलों में विशेष कैंप का आयोजन किया जायेगा। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविन्द कुमार ने अपील करते हुए कहा कि जिले में एक बार फिर संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे में यह जरूरी है कि सभी लोग टीकाकरण करा लें।

प्रीकॉशन डोज बेहद महत्वपूर्ण:

डीआईओ डॉ चंदेश्वर सिंह ने कहा कि प्रीकॉशन डोज बेहद महत्वपूर्ण है। यह प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि उन समूहों के टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिन्हें इस संक्रमण से ग्रसित होने का जोखिम अधिक है। इसमें बुजुर्ग तथा गंभीर रोगों से ग्रसित लोग शामिल हैं। संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। ड्यू लिस्ट के आधार पर प्रीकॉशन डोज का टीका लगाने के लिये स्वास्थ्य कर्मी योग्य लाभुकों के घर पर दस्तक दे रहे हैं।

हर घर दस्तक अभियान:
निर्धारित डोज से वंचित लाभुकों को चिह्नित कर हर घर दस्तक अभियान फेज टू की अवधि 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। कोरोना जांच व टीकाकरण अभियान में तेजी लाई गई हैं। पूर्ण टीकाकरण व जरूरी एहतियाती उपायों पर अमल कर संक्रमण से जुड़ी तमाम चुनौतियों से बचाव संभव है। जिले में शत प्रतिशत लोगों के टीकाकरण की कोशिश अनवरत जारी हैं। संक्रमण के खतरों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जरूरी सभी एहतियाती उपायों पर अमल किया जा रहा है। 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग के छूटे लाभार्थियों के टीकाकरण के लिए जिला और प्रखण्ड स्तरीय शिक्षा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर विद्यालय में टीकाकरण सत्र आयोजित किया जायेगा।

0Shares

कार की डिक्की में मिली भारी मात्रा मे अंग्रेजी शराब, पुलिस ने किया बरामद, शराब धंधेबाज पुलिस को देख मौके से हुआ फरार

मशरक: मशरक थाना क्षेत्र के बनसोही चेक पोस्ट पर सिवान की तरफ से आ रही लग्जरी कार से पुलिस ने अंग्रेजी शराब की 18 कार्टून को जब्त किया. पुलिस ने गाड़ी को भी जब्त किया है. हालांकि चालक फरार हो गया.

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. उसी दौरान सिवान की तरफ से आ रही लग्जरी कार सवार पुलिस बल को देख कार छोर फरार हो गया. कार की डिक्की में रखे अंग्रेजी शराब बरामद की गई है जो 18 कार्टून है. बरामद शराब 155 लीटर के करीब है.

मौके पर कार को जप्त कर ली गई है वही कार की मालिक और फरार की पहचान के लिए जांच पड़ताल की जा रही है.

0Shares

मशरक में ट्रक और स्कॉर्पियो की भिड़ंत में 6 घायल, दुबई की फ्लाइट पकड़ने जा रहे थे पटना

Mashrakh: मशरख में शनिवार की अहले सुबह स्कोर्पियो और ट्रक में भिड़ंत हो गई. मशरक महमदपुर एसएच 90 पर मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गोलम्बर पर शनिवार की सुबह गोपालगंज से पटना एयरपोर्ट जा रहे स्कोर्पियो की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें स्कोर्पियो सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. घायलो को स्थानीय लोगो के मदद से पुलिस गश्ती दल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

घायल की पहचान गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा निवासी बालदेव प्रसाद (34वर्ष) पिता वाल्मीकी प्रसाद प्रसाद, बेबनवा गांव निवासी सफीक अंसारी का 20 वर्षीय पुत्र अरसत अंसारी, कुचायकोट गांव निवासी श्री राम साह का 20 वर्षीय पुत्र दीपक साह, कटेया थाना क्षेत्र के मलपुरा गांव निवासी माधो बैठा का 24 वर्षीय पुत्र लगन बैठा, गोपालगंज थाना क्षेत्र के भीतभेरवा गांव निवासी शिवचरण साह का 30 वर्षीय संतोष कुमार के रूप में हुई.

ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विधार्थी ने घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद एक की गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया.

घटना के बारे में घायलों ने बताया कि वे गोपालगंज अपने गांव से दुबई जाने के लिए फ्लाइट पकड़ने पटना एयरपोर्ट जा रहें थें कि लखनपुर गोलम्बर के पास ट्रक से टक्कर हो गई जिसमें सभी घायल हो गए.

वही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि थाना पुलिस लखनपुर गोलम्बर पर ही छापेमारी के लिए खड़ी थी कि दुर्घटना हो गई जिसमें घायलों को इलाज के लिए गश्ती दल की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया. वही क्षतिग्रस्त गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर सड़क से हटा आवागमन चालू कराया गया. टक्कर इतना जोरदार था कि स्कार्पियो और ट्रक दोनो के परखच्चे उड़ गए.

0Shares

चाकू मारकर चेन और रूपये लूटे, जांच में जुटी पुलिस

दाउदपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के सरयूपार गांव के एक 50 वर्षीय वृद्ध को अपराधियो ने चाकू से गोदकर जख्मी कर दिया. जिसे स्थानीय लोगो के सहयोग से इलाज के लिए तत्काल भर्ती कराया गया. जहाँ उनकी स्थिति चिंताजनक बतायी जाती है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सरयूपार गांव निवासी शंभु सिंह उर्फ हित जी मांझी थाना क्षेत्र के कटोखर बाजार से लौट रहे थे. तभी बाइक सवार अपराधियो ने चाकू से गोद कर अधमरा छोड़ फरार हो गए.

मालूम हो कि शंभु सिंह सिवान जिले के जीरादेई ठेपहा गांव के मूल निवासी है, जो अपने ससुराल सरयूपार गांव तड़का पर रहते है. वही जख्मी ने बताया कि अपराधी नगद 5000 पांच हजार रुपये, गले से चेन पीछे से खींच लिया और घटना को अंजाम दे फरार हो गए.

घटना के संबंध में दाउदपुर थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया की मामले की जांच चल रही है.

0Shares