कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर विभाग सतर्क, बूस्टर डोज से वंचित लाभार्थियों पर विशेष फोकस

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर विभाग सतर्क, बूस्टर डोज से वंचित लाभार्थियों पर विशेष फोकस

छपरा: जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले में वृद्धि देखने को मिल रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग इससे बचाव तथा निपटने के लिए संकल्पित है। इस दिशा में टीकाकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। कोविड टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों के लिए जिले में सोमवार को विशेष अभियान चलाया जायेगा। हर घर दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर टीकाकरण किया जायेगा। इसके साथ जिले के सभी स्कूलों में विशेष कैंप का आयोजन किया जायेगा। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविन्द कुमार ने अपील करते हुए कहा कि जिले में एक बार फिर संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे में यह जरूरी है कि सभी लोग टीकाकरण करा लें।

प्रीकॉशन डोज बेहद महत्वपूर्ण:

डीआईओ डॉ चंदेश्वर सिंह ने कहा कि प्रीकॉशन डोज बेहद महत्वपूर्ण है। यह प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि उन समूहों के टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिन्हें इस संक्रमण से ग्रसित होने का जोखिम अधिक है। इसमें बुजुर्ग तथा गंभीर रोगों से ग्रसित लोग शामिल हैं। संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। ड्यू लिस्ट के आधार पर प्रीकॉशन डोज का टीका लगाने के लिये स्वास्थ्य कर्मी योग्य लाभुकों के घर पर दस्तक दे रहे हैं।

हर घर दस्तक अभियान:
निर्धारित डोज से वंचित लाभुकों को चिह्नित कर हर घर दस्तक अभियान फेज टू की अवधि 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। कोरोना जांच व टीकाकरण अभियान में तेजी लाई गई हैं। पूर्ण टीकाकरण व जरूरी एहतियाती उपायों पर अमल कर संक्रमण से जुड़ी तमाम चुनौतियों से बचाव संभव है। जिले में शत प्रतिशत लोगों के टीकाकरण की कोशिश अनवरत जारी हैं। संक्रमण के खतरों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जरूरी सभी एहतियाती उपायों पर अमल किया जा रहा है। 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग के छूटे लाभार्थियों के टीकाकरण के लिए जिला और प्रखण्ड स्तरीय शिक्षा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर विद्यालय में टीकाकरण सत्र आयोजित किया जायेगा।

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें