चाकू मारकर चेन और रूपये लूटे, जांच में जुटी पुलिस
दाउदपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के सरयूपार गांव के एक 50 वर्षीय वृद्ध को अपराधियो ने चाकू से गोदकर जख्मी कर दिया. जिसे स्थानीय लोगो के सहयोग से इलाज के लिए तत्काल भर्ती कराया गया. जहाँ उनकी स्थिति चिंताजनक बतायी जाती है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरयूपार गांव निवासी शंभु सिंह उर्फ हित जी मांझी थाना क्षेत्र के कटोखर बाजार से लौट रहे थे. तभी बाइक सवार अपराधियो ने चाकू से गोद कर अधमरा छोड़ फरार हो गए.
मालूम हो कि शंभु सिंह सिवान जिले के जीरादेई ठेपहा गांव के मूल निवासी है, जो अपने ससुराल सरयूपार गांव तड़का पर रहते है. वही जख्मी ने बताया कि अपराधी नगद 5000 पांच हजार रुपये, गले से चेन पीछे से खींच लिया और घटना को अंजाम दे फरार हो गए.
घटना के संबंध में दाउदपुर थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया की मामले की जांच चल रही है.