मकर संक्रांति पर नदी में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

Manjhi: मकर संक्रांति के अवसर पर मांझी के रामघाट पर सरयू में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. कड़ाके की ठंढ़ और कनकनाती पछिया हवा के बावजूद घाट पर भारी भीड़ उमड़ी.

बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में पवित्र स्नान किया. हालांकि ठंढ़ के कारण पिछले वर्षों की तुलना में भीड़ कम दिखी. लोगों ने स्नान के उपरांत पूजा अर्चना कर दान पुण्य किया.

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन द्वारा नदी में बेरिकेटिंग लगायी गई थी. कई गोताखोर आदि मुस्तैद रहे. कड़ाके की ठंड को देखते नगर पंचायत के कर्मियों द्वारा अलाव का पुख्ता प्रबंध किया गया था. घाट पर मांझी पुलिस व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्य कर्मी एम्बुलेंस के साथ जमे हुए थे. दोपहर में शुरू हुई. कुश्ती का भी लोगों ने खूब लुत्फ उठाया. भीड़ के कारण मांझी- ताजपुर मुख्य मार्ग पर घण्टों आवागमन बाधित रहा. रेल पुलिस तथा स्थानीय पुलिस मांझी रेलपुल पर मुस्तैद रही. मेले में सौंदर्य- प्रसाधन के अलावा लगाए गए झूले मिट्टी व लकड़ी की दुकानें तथा जलेबी एवम चाट पकौड़े की दुकान पर भारी भीड़ देखी गई.

नदी में नहाने के दौरान डूबने से बाल-बाल बचीं एक महिला

मांझी के रामघाट पर स्नान के दौरान नदी की तेज धारा में एक 60 वर्षीय महिला बहने लगी. हालांकि उसकी बचाने के आवाज सुनकर कुछ युवकों ने नदी में छलांग लगा दी और उसे डूबने से बचा लिया. उसके बाद चिकित्सकीय दल के द्वारा महिला का प्राथमिक उपचार किया. नदी में डूबने से बचीं महिला डुमरी गांव निवासी सुदीश यादव की पत्नी सीता देवी बतायी जाती है.

0Shares

Chhapra: बिहार में शराब बंदी है। बावजूद इसके शराब के तस्कर लगातार तस्करी जारी रखे हुए हैं। इस इस बात की पुष्टि लगातार पकड़े जा रहे शराब की खेप से होती है।

शराब के तस्कर तस्करी के लिए नए नए तरकीब खोज रहें हैं। हालांकि कुछ मामलों में वे पकड़े भी जा रहे हैं। ऐसे ही एक नए मामले में हरियाणा से मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही शराब की खेप को सारण उत्पाद विभाग कि टीम ने मांझी चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पकड़ा है।

तस्करों के द्वारा शराब को एम्बुलेंस में के माध्यम से ली जाया जा रहा था। उत्तर प्रदेश नंबर के इस एम्बुलेंस को जब शक के आधार पर रोका गया तो इससे 88 कार्टून शराब बरामद हुई जो 782 लीटर थी। जिसका बाजार मूल्य लगभग 10 लाख रुपये आँका गया है।

उत्पाद विभाग की टीम ने एम्बुलेंस से 2 लोगों को पकड़ा है, पकड़े गए दोनों लोग हरियाणा के रहने वाले हैं।

0Shares

आरजेडी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष की मां का निधन

Chhapra: राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि मन्नान खां की माँ व पीरे तरीकत स्व. बाबुजान खां संजर की पत्नी 92 वर्षीय अमरून निशा का रविवार को निधन हो गया.

मांझी प्रखण्ड के कोहड़ा बाजार स्थित आवास पर रविवार की शाम उनका निधन हो गया. वह कुछ दिनों से बीमार चल रही थी. उनके निधन पर बड़ी संख्या में लोगों ने शोक प्रकट किया है.

शोक प्रकट करने वालों में ओमप्रकाश कुशवाहा, गुड्डू कुशवाहा, मृत्युंजय पूरी, हसनैन अली, सलीम मियां, परवेज आलम, मनोज प्रसाद, समशुद्दीन, विजय साह, शैलेन्द्र सिंह, सुनील सिंह, मजलूम मियां, मांझी विधायक सत्येंद्र कुमार यादव, मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय, एकमा विधायक श्रीकांत सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हैं.

0Shares

नगरपालिका चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू, एसडीओ ने दिया बैनर पोस्टर हटाने का निर्देश

Chhapra: नगर पालिका आम चुनाव 2022 को लेकर अधिसूचना जारी होने के बाद सारण के छपरा नगर निगम एवं विभिन्न नगर पंचायतों में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है.

आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही शहर सहित नगर पंचायत क्षेत्र के से विभिन्न भावी प्रत्याशियों के लगे बैनर पोस्टर को हटाया जाने लगा है.

इससे संबंधित पत्र सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने जारी करते हुए सदर छपरा सदर, एकमा, परसा, रिविलगंज जलालपुर एवं माझी के अंचलाधिकारी एवं छपरा नगर, भगवान बाजार, मुफस्सिल, परसा, एकमा, रसूलपुर, रिविलगंज, कोपा, जलालपुर, माझी एवं दाउदपुर थाना क्षेत्र के थाना अध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी ढंग से लागू करने का निर्देश दिया है.

साथ ही साथ सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने नगरपालिका आम चुनाव को प्रभावित करने वाले बैनर पोस्टर, फ्लेक्स, होल्डिंग्स सहित अन्य प्रचार प्रसार के माध्यमों को हटाने का निर्देश देते हुए प्रतिवेदन देने का आदेश जारी किया गया है.

शनिवार को इस आदेश के जारी होने के साथ ही छपरा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न मार्गो पर बिजली के खंभों से बैनर पोस्टर हटाने का कार्य दिखा. नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा बिजली के खंभों होर्डिंग से बैनर पोस्टर को हटाया गया.

0Shares

छपरा नगर निगम के साथ कोपा, मशरक और मांझी में 20 अक्टूबर को मतदान, गिनती 22 को

Chhapra: नगर पालिका आम चुनाव 2022 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य में दो चरणों में नगर पालिका आम चुनाव संपन्न कराए जाएंगे.

जारी अधिसूचना के अनुसार छपरा नगर निगम में चुनाव द्वितीय चरण में 20 अक्टूबर को संपन्न कराया जाएगा. इसके साथ-साथ सारण जिले के नवगठित कोपा, मसरख एवं माझी में भी द्वितीय चरण के तहत 20 अक्टूबर को मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी.

द्वितीय चरण में सारण जिले के छपरा नगर निगम, नगर पंचायत कोपा, नगर पंचायत मसरख एवं नगर पंचायत माझी में चुनाव को लेकर प्रपत्र 11 में सूचना का प्रकाशन 16 सितंबर को किया जाएगा. इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी आगामी 16 सितंबर से 24 सितंबर तक द्वितीय चरण के तहत होने वाले मतदान को लेकर प्रत्याशी अपना नामांकन दर्ज कराएंगे.

वही दर्ज नामांकन पत्रों की संवीक्षा 25 एवं 26 सितंबर को की जाएगी. नामांकन पत्रों की जांच उपरांत 27 से 29 सितंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.

वही अंतिम रूप से सूची का प्रकाशन एवं सिंबल 30 सितंबर को प्रदान किया जाएगा जिसके बाद प्रत्याशी क्षेत्र में अपना प्रचार प्रसार कर सकेंगे.

द्वितीय चरण में 20 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा जो सुबह 7:00 बजे से लेकर संध्या 5:00 तक कराया जाएगा वहीं द्वितीय चरण के मतों की गणना 22 अक्टूबर को की जाएगी.

0Shares

छपरा के मांझी में कट्टा से गुरुजी ने शिक्षक दिवस पर काटा केक, पुलिस जांच के बाद पहुंच गए हवालात

Chhapra: सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र स्थित एक शैक्षणिक संस्थान में गुरुजी द्वारा देशी कट्टा से केक काटने का वीडियो पूरे दिन चर्चा में रहा. सोशल मीडिया में सनसनी के बाद जब यह वीडियो पुलिस के हाथ लगा तो त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जांच के बाद गुरू जी को हिरासत में ले लिया. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. वही इस वीडियो के सामने आने के बाद क्षेत्र में गुरु जी को कार्यशैली पर सवाल उठने लगे है.

इस पूरे घटना क्रम में बताया जा रहा है कि मांझी थाना क्षेत्र के माली टोला स्थित पब्लिक स्कूल के संचालक अफजल सर द्वारा विगत दिन सोमवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्रों की उपस्थिति में टेबल पर रखे केक को देशी कट्टा लहराते हुए काटा जा रहा है. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. शिक्षक को कट्टा से केक काटते देख बच्चे भी काफी खुश है.

मंगलवार की सुबह से ही इस गुरुजी द्वारा कट्टा से केक काटने वाले इस वीडियो ने धमाल मचा रखा है. क्षेत्र के साथ साथ जिले में इसकी धमाचौकड़ी मच गई. हालांकि जैसे ही यह बात पुलिस के कानो तक और वीडियो मोबाइल तक पहुंची वे हरकत में आ गए. वीडियो की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने गुरुजी को पकड़ लिया. गुरुजी हिरासत में क्या लिए गए पक्ष और विपक्ष भी तैयार हो गया. कोई गुरुजी को जेल भेजने की बात करने लगा तो कोई उन्हें नादानी में की गई हरकत देखकर छोड़ने की बात कहने लगा. बहरहाल कट्टा से कटने वाले गुरुजी हवालात में है. वही पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आख़िर गुरुजी के पास देशी कट्टा आया कहा से.

0Shares

आदर्श गांव बरेजा में मवेशियों के बगल में बैठ एमडीएम करते दिखे बच्चें, देखकर भड़क गई प्रखंड प्रमुख

मांझी: मांझी के बरेजा स्कूल में अजीबो गरीब दृश्य सामने आया है. जहां स्कूली बच्चे मवेशियों के बगल में बैठकर एमडीएम योजना का खाना खा रहे है. इस दृश्य के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया और आनन फानन में विद्यालय प्रधान से इस पूरे प्रकरण की जानकारी लेते हुए सुधार करने का निर्देश दिया.

इस प्रकरण में पूरा मामला बताया जा रहा है कि मांझी प्रखंड की प्रमुख कमला देवी द्वारा इन दिनों विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था बेहतर बनाए जाने को लेकर निरीक्षण किया जा रहा है. इसी दौरान बरेजा के स्कूल पर वह दोपहर में पहुंची जहां निरीक्षण के दौरान बच्चों को मवेशियों के बगल में बैठकर एमडीएम खाते देखा. जिसके बाद वह भड़क गई. विधि व्यस्था की यह तस्वीर देखकर उन्होंने इस बाबत प्रधान शिक्षक से इसकी जानकारी ली. वही एमडीएम की गुणवत्ता भी बेहद खराब दिखी. एमडीएम मेनू के अनुसार नही बना था. इस पूरे प्रकरण की जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को देते हुए प्रमुख ने सुधार करने का निर्देश दिया. इस मामले में पंचायत के मुखिया ने भी विद्यालय में इस स्थिति को देख खेद जताया है.

वही बीइओ विभा कुमारी ने प्राथमिक विद्यालय बरेजा के प्रधान शिक्षक से बात कर विद्यालय की व्यवस्था में सुधार तथा एमडीएम का मेनू पालन करने का निर्देश दिया है. अगर व्यवस्था नहीं बदलती है तो विभागीय कारवाई की जाएगी.

0Shares

जयप्रभा सेतु के एप्रोच सड़क के डायवर्सन तोड़ स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, पांच घायल

Manjhi: मांझी थाना क्षेत्र के जयप्रभा सेतु पर गुरुवार की दोपहर यूपी की ओर से तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर जयप्रभा सेतु के एप्रोच सड़क के किनारे बने डायवर्सन को तोड़ते हुए लगभग 20 फिट दूर जाकर गड्ढे में पलट गई.

इस दुर्घटना के बाद वहाँ आसपास मौजूद लोगों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर उसमें सवार पांचों घायलों को बाहर निकाला. गाड़ी से सकुशल निकाले जाने के बाद मामूली रूप से जख्मी तीन सवार मौका पाकर फरार हो गए. जबकि गम्भीर रूप से जख्मी अमित कुमार तथा पंकज मिश्रा को लोगों ने उठाकर माँझी पीएचसी में इलाज हेतु पहुंचा दिया.

दुर्घटना में बुरी तरह क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियों को माँझी थाना पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. वही माँझी पीएचसी में इलाजरत घायल द्वय मढ़ौरा अनुमंडल के नारायण पुर गांव के निवासी बताये जाते हैं.

घायलों ने बताया कि वाराणसी से वापसी के क्रम में अनियंत्रित बाइक चालक को बचाने के क्रम में उक्त दुर्घटना का शिकार हो गए.

0Shares

मांझी में लाल बालू लदी नाव को पकड़ने पहुंची पुलिस, नाविक पुलिस पर पड़ गए भारी

Manjhi: थाना क्षेत्र के मझनपुरा के समीप लाल बालू से लदी नाव को पकड़ने गई पुलिस से नाविकों की झड़प हो गई. जिसके बाद मौके पर आसपास के थानों की पुलिस पहुंची.

बुधवार को माँझी के मझनपुरा के समीप लाल बालू लदी चार नावों के पहुंचने की सूचना पाकर पहुंची माँझी पुलिस की जोरदार झड़प हो गई. इस दौरान नाविकों ने नाव पर सवार पुलिस कर्मियों को लेकर भागने का भी प्रयास किया, हालांकि पुलिस कर्मी नदी में कूदकर भाग निकले. बाद में माँझी पुलिस ने लाल बालू लदी एक नाव व दो ट्रैक्टर को पकड़ लिया.

मौके की नजाकत को भांप कर पुलिस ने माँझी के सीओ धनञ्जय कुमार, बीडीओ रंजीत सिंह के अलावा रिविलगंज तथा दाउदपुर पुलिस को भी बुला लिया. हालांकि मौका पाकर नाव पर सवार नाव संचालक व मजदूर आदि भाग निकले. देर शाम तक पदाधिकारी नाव को कब्जे में लेकर उसे जब्त करने की प्रक्रिया में जुटे हुए थे.

0Shares

मांझी: माँझी थाना क्षेत्र के नटवर गोपी गांव में छत से गिरकर जख्मी एक अधेड़ व्यक्ति की गुरुवार को छपरा सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक आर्मी के जेसीओ पद से रिटायर सैनिक माँझी के नटवर गोपी निवासी जयराम राय का 65 वर्षीय पुत्र राजेश्वर राय उर्फ अवध राय बताया जाता हैं.

परिजनों ने बताया कि गुरुवार को मृतक अपने घर के छत की सीढ़ी से उतर रहे थे इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में माँझी पीएचसी पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

छपरा सदर अस्पताल पहुंचते ही उनकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई. मृतक की पत्नी शिवरती देवी का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक को दो पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं. चारों की शादी हो चुकी है. मृतक का एक पुत्र भीम राय आर्मी में कार्यरत हैं.

0Shares

उचक्के ने उड़ाए महिला से 15 हजार रूपये

Manjhi: बुधवार को माँझी स्थित इंडियन बैंक की शाखा में पैसा जमा करने आई एक महिला को झांसा देकर एक उचक्का 15 हजार 500 सौ लेकर फरार हो गया. उचक्के बैंक के अंदर ही बड़ी ही साफगोई से इस घटना को अंजाम दिया.

पीड़ित माँझी के हरनारायण छपरा निवासी कुंती देवी बताई जाती है. उसने रोते हुए बताया कि वह 27 हजार रुपया जमा करने के लिए बैंक मैं आई थी. काउंटर पर जाने के बाद उसे फॉर्म पर नोट का सीरियल लिखने को कहा गया. दुबारा जब वह नोट की नंबरिंग कराने के लिए मुड़ी तो पहले से खड़े एक युवक ने उससे फॉर्म और पैसा ले लिया और नंबरिंग की सूची बनाकर उसे दे दिया. जब वह काउंटर पर जमा करने गई तो बैंककर्मी द्वारा उसमें से 15,500 रुपया कम होने की बात कही गई. इतना सुनते ही उसने पीछे पलट कर देखा तो वह लड़का भी गायब था. वह रोने चिल्लाने लगी. सारे लोग देखते रह गए और सबके सामने उचक्का आंख में धूल झोंक कर फरार हो गया. हालांकि दूसरी महिला ने बताया कि वह पहले से ही खड़ा था और महिलाओं से फॉर्म भरने के नाम पर पैसे की डिमांड रहा था. लेकिन और किसी ने उसे पैसा नहीं दिया लेकिन यह महिला उसके झांसे में फंस गई. महिला ने रोते हुए बताया कि वह अपने बेटियों के शादी के लिए एक-एक पैसा बटोर कर बैंक में जमा करने आई थी ताकि शादी के समय उस पैसे का उपयोग कर सके. उक्त घटना की सूचना मिलते ही पीएसआई मिथुन कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे को खंगाला ताकि अपराधी की पहचान की जा सके.

0Shares

रंगे हाथ पकड़ा गया बाइक चोर लोगों ने कर दी जमकर धुनाई

मांझी : दाउदपुर थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव स्थित शिव मंदिर के समीप जंगल मे बुधवार को लोगो ने एक बाइक चोर को रंगे हाथों पकड़ जमकर धुनाई कर पुलिस को सौप दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बलोखडा गांव निवासी अनिल राय की मोटरसाइकिल दरवाजे पर खड़ी थी. जिसे मंगलवार के देर रात्रि चोरों द्वारा चोरी कर ली गई. जिसकी जानकारी घर वालो को सुबह हुई जब दरवाजे पर से बाइक अपने स्थान से गायब मिली. घर वाले अपने स्तर से बाइक की खोजबीन शुरू किया. काफी घण्टो इधर-उधर ढूढने के बाद भी बाइक का कोई आता पता नही चला तभी कुछ देर बाद बुधवार को इनायतपुर शिवमंदिर के पीछे झाड़ी में एक बाइक खड़ी दिखाई दिया. जहा जाकर देखा गया कि एक व्यक्ति बाइक के पीछे बैठ कर उसका नम्बर प्लेट खोल रहा है.

लोगो ने तुरंत उसे पकड़ लिया और इसकी सूचना दाउदपुर थाना पुलिस को दी. जहा मौके पर पहुची पुलिस को लोगो ने बाइक चोर को सुपुर्द कर दिया.

इस संबंध पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया बाइक चोर इनायतपुर गांव निवासी स्व.रामलाल साह का पुत्र अजय साह बताया जाता है. जिससे पुलिस अन्य बाइक चोरी के मामले में आवश्यक पूछताछ कर कर रही है.

0Shares