छपरा नगर निगम के साथ कोपा, मशरक और मांझी में 20अक्टूबर को मतदान, गिनती 22 को

छपरा नगर निगम के साथ कोपा, मशरक और मांझी में 20 अक्टूबर को मतदान, गिनती 22 को

Chhapra: नगर पालिका आम चुनाव 2022 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य में दो चरणों में नगर पालिका आम चुनाव संपन्न कराए जाएंगे.

जारी अधिसूचना के अनुसार छपरा नगर निगम में चुनाव द्वितीय चरण में 20 अक्टूबर को संपन्न कराया जाएगा. इसके साथ-साथ सारण जिले के नवगठित कोपा, मसरख एवं माझी में भी द्वितीय चरण के तहत 20 अक्टूबर को मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी.

द्वितीय चरण में सारण जिले के छपरा नगर निगम, नगर पंचायत कोपा, नगर पंचायत मसरख एवं नगर पंचायत माझी में चुनाव को लेकर प्रपत्र 11 में सूचना का प्रकाशन 16 सितंबर को किया जाएगा. इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी आगामी 16 सितंबर से 24 सितंबर तक द्वितीय चरण के तहत होने वाले मतदान को लेकर प्रत्याशी अपना नामांकन दर्ज कराएंगे.

वही दर्ज नामांकन पत्रों की संवीक्षा 25 एवं 26 सितंबर को की जाएगी. नामांकन पत्रों की जांच उपरांत 27 से 29 सितंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.

वही अंतिम रूप से सूची का प्रकाशन एवं सिंबल 30 सितंबर को प्रदान किया जाएगा जिसके बाद प्रत्याशी क्षेत्र में अपना प्रचार प्रसार कर सकेंगे.

द्वितीय चरण में 20 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा जो सुबह 7:00 बजे से लेकर संध्या 5:00 तक कराया जाएगा वहीं द्वितीय चरण के मतों की गणना 22 अक्टूबर को की जाएगी.

0Shares
A valid URL was not provided.