सारण जिला के सिक्की आर्ट से बनी वस्तुओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है: जिला पदाधिकारी

Chhapra: जिला पदाधिकारी अमन समीर मांझी प्रखंड के बरेजा सिक्की आर्ट से बनी वस्तुओं को देखने पहुंचे। वहां जीविका की दीदीओं के द्वारा सिक्की आर्ट के जरिए बनाए गए विभिन्न प्रकार की वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया था। बनाए गए वस्तुओं के प्रदर्शनी के निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जीविका को इस संबंध में कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने उपस्थित जीविका की दीदीओं को सिक्की आर्ट के जरिए बनाए गए विभिन्न वस्तुओं को और अधिक आकर्षक एवं चमकदार बनाने हेतु और अधिक प्रयास करने को कहा। लोकप्रिय एवं दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं को प्रोडक्ट में शामिल करने को भी कहा। इस संबंध में उपयोग किए जाने वाले सिक्की घास को उगाने हेतु सरकार के स्तर से भी मदद करने का आश्वासन दिया गया।

उन्होंने उपस्थित जीविका की दीदीओं से इस संबंध में पूछा कि सिक्की घास उगाने के लिए कितने जगह की आवश्यकता होगी‌।जमीन उपलब्ध करा दिए जाने के पश्चात उत्तम गुणवत्तापूर्ण सिक्की आर्ट के जरिए विभिन्न वस्तुओं के निर्माण में आसानी होगी। उगाए गए घास को रखने हेतु स्टोरेज का भी निर्माण करवाया जाएगा। इसके लिए जगह चिन्हित करने का भी निर्देश दिया गया। सबसे महत्वपूर्ण बनाये गए वस्तुओं को असरदार मार्केटिंग के जरिए देश के विभिन्न कोनों में पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए मार्केटिंग के विशेषज्ञों की भी सहायता लिए जाने की बात बताई गई। मार्केटिंग के जरिए बनाए गए वस्तुओं को उचित दाम मिल सकेगा। इससे जीविका के दीदीओं को रोजगार के साथ अपनी कला को प्रदर्शित करने का भी अवसर मिलेगा।

इस संबंध में एक विस्तृत कार्य योजना एक महीने के अंदर बनाने का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया। बनाये गए कार्य योजना को बिहार सरकार के पास अप्रूवल के लिए भेजा जाएगा। ताकि आवश्यक मदद सरकार से प्राप्त की जा सके।

0Shares

शिक्षित व संगठित बनकर हीं जगदेव बाबू के सपने को किया जा सकता है साकार : ओमप्रकाश

कोहड़ा बाजार में स्थापित प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण

Manjhi: मांझी प्रखंड के कोहड़ा बाजार स्थित स्मारक स्थल पर मंगलवार को बिहार लेनिन शहीद जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस मनाया गया। इस मौके पर स्मारक के संस्थापक सत्यदेव प्रसाद व रालोजद के प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश कुशवाहा के नेतृत्व में साधपुर- चमरहियां मुख्य मार्ग के किनारे स्थापित शहीद जगदेव प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

इस मौके पर श्री कुशवाहा ने कहा कि क्रांतिकारी जगदेव बाबू जब तक रहे समता मूलक समाज की स्थापना के लिए लड़ते रहे। उन्होंने कमजोर वर्ग के लोगों, दलितों, पीड़ितों व पिछड़ों को एकजुट करने का हमेशा प्रयास किया। वे समाज में पूर्ण सम्मान के साथ जीने व सत्ता में सबकी हिस्सेदारी की आवाज को बुलंद करते रहे। यह बात कुछ लोगों को नागवार गुजरी। इसलिए सुनियोजित एक साजिश के तहत उनकी हत्या कर दी गई।

श्री कुशवाहा ने कहा कि जब तक हर दबे व पिछड़े वर्ग के लोग शिक्षित, संगठित व जागरूक नही होंगे तब तक समाज व देश में उन्हें वाजिब हक नही मिलेगा। शिक्षित व संगठित होने से हीं जगदेव बाबू का सपना साकार होगा।

मौके पर अच्छेलाल प्रसाद, हसनैन अली, राज कुमार राम, मनोज राम, अवध लाल मांझी, कपिल प्रसाद, सोनू कुमार, सलीम मियां, हरेंद्र राय, सुग्रीव प्रसाद, मुर्तुजा मियां, तूफानी मांझी, डॉ. जमीर, डॉ. मनोज कुमार, संजीत कुशवाहा, मनीष कुशवाहा, आत्मा राम समेत अनेक लोग मौजूद थे।

0Shares

दाउदपुर:  छपरा-सिवान मुख्य मार्ग एनएच 531 पर स्थित दाउदपुर थाना के समीप सोमवार की सुबह स्थानीय पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदी एक ट्रक को जब्त किया है। शराब यूपी से लाई जा रही थी। जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब सात लाख की आंकी जा रही है।

बताया जाता है कि दाउदपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि उक्त रास्ते से एक यूपी 65 बीटी 9827 नंबर की ट्रक शराब की खेप लेकर थाना क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है। जिसके बाद पुलिस बल के जवानों को जगह-जगह पर तैनात किया गया। जैसे ही ट्रक एकमा थाना से आगे बढ़ी और माने गांव के समीप पहुंची तो दाउदपुर थाना पुलिस ने ट्रक का पीछा करना शुरू कर दिया। उसके बाद पीछे पुलिस के पड़ने की भनक लगते हीं ट्रक चालक ने थाना के समीप वाहन को छोड़कर फरार हो गया। जिसके बाद ट्रक को जब्त कर थाना ले जाया गया।

बाद में पुलिस के द्वारा जब ट्रक की तलाशी ली गई तो रॉयल स्टेट, एट पीएम फ्रूटी के साथ किंगफिशर बियर के दर्जनों कार्टून मिले। जब्त शराब की मात्रा 268 लीटर के करीब बतायी जाती है। थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल मोबाइल लोकेशन के आधार पर ट्रक को ट्रेस करना शुरू किया। जैसे ही ट्रक थाना क्षेत्र में प्रवेश किया पुलिस ने उसका पीछा किया।

जिसके बाद दाउदपुर थाना के समीप एएसआई दिनेश्वर कुमार के साथ भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल के जवानों को देख ट्रक चालक थाना से कुछ दूरी पर ही वाहन छोड़ कर फरार हो गया।पुलिस जब्त ट्रक की कागजात व नम्बर की जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

0Shares

शराब तस्करों ने रबड़ के गत्ते में छुपाई थी शराब, शराब स्कैनर भी खा गया मात, पुलिस ने जब्त की 30 लाख की शराब

Manjhi: स्थानीय थाना क्षेत्र के बलिया मोड़ पर तैनात माँझी थाना पुलिस एवं एलटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शराब लदी एक डीसीएम ट्रक को जांच के दौरान जब्त कर लिया.

पुलिस ने जांच के दौरान शराब बरामद होने के बाद ट्रक चालक एवं तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया.

मिली जानकारी के मुताबिक जयप्रभा सेतु होकर यूपी से आ रहे हरियाणा नंबर के डीसीएम ट्रक को पहले उत्पाद विभाग की टीम ने रोककर स्कैनर मशीन से जांच की. लेकिन तस्करों की चतुराई ने शराब स्कैनर मशीन को मात दे दी. जिससे गाड़ी में शराब होने की पुष्टि नहीं हुई.

बाद में बलिया मोड़ पर तैनात माँझी पुलिस ने शक के आधार पर रोककर दुबारा उसकी गहनता से जांच की तो रबर के गुटखे के अंदर छुपाकर रखे गए हरियाणा निर्मित 250 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. बरामद शराब की कीमत लगभग तीस लाख रुपये बताई जा रही है.

शराब बरामद होते ही पुलिस द्वारा ट्रक चालक और एक अन्य बैठे व्यक्ति दोनों को दबोच लिया गया. गिरफ्तार तस्करों में हरियाणा का वीरेंद्र कुमार तथा समस्तीपुर का साहिल गुप्ता शामिल है. शराब की बड़ी खेप को हरियाणा से लाकर समस्तीपुर में डिलेवरी की जानी थी.

0Shares

इंजीनियरिंग के छात्र ने पैसों के लिए किया पड़ोसी के बच्चे का अपहरण, 10 घंटे के अंदर पुलिस ने बच्चे को किया बरामद

Manjhi: स्थानीय थाना क्षेत्र के चेंफुल गांव स्थित अपने घर के बाहर खेल रहे सुप्रसिद्ध देशी चिकित्सक डॉ रुस्तम अली के सात वर्षीय पुत्र फरहान अली का शनिवार की सुबह अपहर्ताओं ने अपहरण कर लिया था.

अपहरण की घटना के बाद अपहरणकर्ताओं ने उसे स्कूटर से एकमा तथा फिर ऑटो से लेकर पटना के लिए निकल गए.

घटना की सूचना पाकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज दस घण्टे के भीतर पटना के अगम कुंआ थाना क्षेत्र से बालक को सकुशल बरामद कर लिया.

घटना के सम्बंध में अपहृत बालक के पिता डॉ रुस्तम अली ने बताया कि शनिवार की सुबह उनके दरवाजे पर खेलने के दौरान पड़ोस में रहने वाले बालक के रिश्ते का फुफेरा भाई जीसान अली उनके इकलौते पुत्र को बहला फुसलाकर अपनी स्कूटर पर बैठा लिया.

बच्चे को उसने एकमा ले जाकर पटना के रहने वाले दो अपहर्ताओं के हवाले कर दिया.

घटना की सूचना पाकर माँझी थाना पुलिस तत्काल हरकत में आ गई तथा एकमा के रास्ते में पड़ने वाले सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर शक के आधार पर पहले जीसान अली को हिरासत में ले लिया तथा बाद में उसकी निशानदेही पर माँझी थाना पुलिस तथा अगम कुंआ थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर महज दस घण्टे के भीतर चिकित्सक पुत्र को सकुशल बरामद कर लिया.

पुलिस ने पटना में रहने वाले दोनों कथित अपहर्ताओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

अपहृत बच्चे को पटना के अगम कुंआ थाने में पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया था तथा पुलिस उससे जरूरी पूछ ताछ कर रही थी.

बरामदगी के सम्बंध में पूछे जाने पर माँझी के थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि अपहर्ताओं ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया है कि फिरौती के लिये मोटी रकम वसूलने के उद्देश्य से उनलोगों ने बालक का अपहरण किया था. हालाँकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते उनका अभियान विफल हो गया.

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपहर्ता जीसान अली इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष का छात्र है तथा कुछ दिनों से आर्थिक तंगी के चलते मोटी रकम की कमाई की जुगत भिड़ा रहा था.

0Shares

Chhapra: माँझी थाना क्षेत्र के ग्राम रेवलटोला मनपुरा निवासी पूर्व मुखिया पति हरेन्द्र राय हत्याकांड के नामजद अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दिनांक 03.06.2023 को माँझी थानान्तर्गत ग्राम रेवलटोला मनपुरा में मुबारकपुर पंचायत के पूर्व मुखिया पति हरेन्द्र राय की हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में माँझी थाना कांड  संख्या-168/23 दर्ज कर गठित एस०आई०टी० गठित की गई थी। गठित SIT ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के नामजद अभियुक्त अभिराज सिंह पिता मुन्ना सिंह, सा० मुबारकपुर थाना माँझी, जिला- सारण को गिरफ्तार किया है।

साथ ही घटना में संलिप्त अन्य नामजद एवं अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त अभिराज सिंह पर पूर्व में  रिविलगंज थाना कांड संख्या-60/21, दिनांक- 11.082021. धारा 302 भा०द०वि०, मांझी थाना कांड संख्या-01/ 21 दिनांक 23.03.2021. धारा-392/411 भा०द०वि० और मांझी थाना कांड संख्या-103/21. दिनांक 03.042021, धारा-399/402 भा०द०वि० एवं 25(1-बी) ए/ 20/35 आर्म्स अधि. दर्ज है। 

0Shares

सारण में शादी समारोह से वापस आ रहे पूर्व मुखिया पति की गोली मारकर हत्या

मांझी: मांझी थाना क्षेत्र के रेवल टोला मनपुरा में मुबारकपुर के पूर्व मुखिया पति हरेंद्र राय की हत्या देर रात हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक पूर्व मुखिया पति एक शादी समारोह से वापस आ रहे थे. इसी दौरान रेवल टोला के समीप अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी. हत्या गोली मारकर की गई है. उधर इस घटना के बाद पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है. सदर एसडीपीओ द्वारा घटना स्थल की जांच कर आगे की कार्यवाई की जा रही है.

घटना के स्थान और साक्ष्य को एकत्रित कर अनुसंधान किया जा रहा है. वही जांच के लिए एसआईटी गठित की जा चुकी है. पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में गठित एसआईटी द्वारा इस मामले की जांच, अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कारवाई की जा रही है.

0Shares

Chhapra/Manjhi: कृषि विज्ञान केन्द्र, मांझी में तीन दिवसीय पशुपालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। इस प्रशिक्षण का शुभारम्भ दिनांक 22 मई को हुआ था। जिसका संचालन केन्द्र के प्रधान एवं वरीय वैज्ञानिक डॉ अभय कुमार सिंह द्वारा किया गया।

इन तीन व दिनों में प्रशिक्षकों को पशुपालन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जैसे, अच्छी नस्ल के दुधारू गाय, पशुओं के रहने के स्थान का प्रबंधन, चारे का प्रबंधन, पशुओं के बीमारी एवं उसका प्रबंधन, दूध से बनने वाले उत्पाद इत्यादि।

सहयोगी प्रशिक्षण प्रभारी के रूप में डा सौरभ शंकर पटेल ने प्रशिक्षण में दूध से कौन-कौन से उत्पाद बन सकते हैं एवं उसका व्यवसाय कैसे किया जाय, इसके बारे में जानकारी दी।

प्रशिक्षण का समापन कुल 30 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र एवं एक किलोग्राम अजोला देकर किया गया।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के मांझी थाना में मुबारकपुर में घटित घटना एवं संबंधित कांडों की समीक्षा अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) संजय सिंह द्वारा की गई ।

अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था)  ने मांझी थन में शनिवार को मांझी थाना कांड संख्या – 38/23 (हत्या)में अब तक गिरफ्तार व कुर्की किये गये अभियुक्तों के विरोध शीघ्र आरोप पत्र समर्पित कर स्पीडी ट्रायल चलाने का निर्देश दिया। साथ ही किसी भी असमाजिक तत्व के द्वारा विधि- व्यवस्था बिगाड़ने अथवा तनाव फैलाने का प्रयास करने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

सारण पुलिस के डावर मांझी थाना कांड संख्या 38/23 (हत्या) में कुर्की किये गये 04 अभियुक्तों के विरोध धारा- 174(A) भा0 द0 वि0( द0प्र0स0 की धारा- 82 के अधीन उद्धोषणा पर भी हाजिर न होना) के तहत मांझी थाना कांड संख्या- 45/23, दिनांक-11/02/23 दर्ज किया गया है।

0Shares

मांझी हत्याकांड: विजय यादव सहित चार नामजद के घर की कुर्की जब्ती

Chhapra: मांझी के मुबारकपुर में हुई हत्या को लेकर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आरोपित के घर की कुर्की जब्ती की कारवाई की गई.

बुधवार को पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला की उपस्थिति में सभी फरार चल रहे 4 अभियुक्त के घर कुर्की जब्ती की गई.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विगत दिनों मांझी के मुबारकपुर में हुई हत्या के दर्ज मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है वही 4 फरार चल रहे है.

जिसको लेकर न्यायालय से मिले आदेश पर धारा 83 के तहत 4 नामजदो के घर की कुर्की जब्ती की गई.

पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त विजय यादव के घर की कुर्की जब्ती की. इसके बाद एक एक कर सभी 4 नामजद के घर कुर्की जब्ती की. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में युवकों की पिटाई और एक युवक की मौत के बाद स्थिति तनावपूर्ण और अब नियंत्रण में बनी हुई है। क्षेत्र में तनाव के मद्देनजर धारा 144 लागू किया गया है.

गृह विभाग ने जिला प्रशासन के इनपुट के आधार पर इस मामले में सोशल मीडिया साइट्स पर भड़काऊ जानकारी शेयर करने से विधि व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति के मद्देनजर इंटरनेट सेवाओं को बंद करने का आदेश जारी किया है.

गृह विभाग के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सारण जिले में 6 फरवरी से 8 फरवरी 2023 तक इन्टरनेट सेवा बंद रहेगी. इस दौरान फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब समेत अन्य सोशल साइट्स पर सामग्री अपलोड नहीं की जा सकेगी.

0Shares

Chhapra: मांझी प्रखंड के ताजपुर में समाज के प्रबुद्ध लोगों की लोक विकास मोर्चा के बैनर तले  एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता  रामजी तिवारी ने की। 

बैठक में NPS की जगह शिक्षकों को पुरानी पेंशन प्रणाली लागू करने, वित्त रहित शिक्षकों को अनुदान की जगह पूर्ण वेतनमान प्रदान करने और बकाया अनुदान अविलंब लागू करने, अतिथि शिक्षकों , तदर्थ शिक्षक को स्थायीकरण और पूर्ण वेतनमान की मांग, बिहार के प्रत्येक गांव के स्तर पर मोहल्ला क्लीनिक लागू करने, स्वास्थ्य सुविधा मजबूत हो सके, बिहार के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाए, बिहार के लोगों को बिजली फ्री में दी जाए, पानी की समुचित व्यवस्था की जाए, परिवहन व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए सरकारी परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और महिलाओं और बुजुर्गों को फ्री में यात्रा की सुविधा दी जाए, शिक्षित बेरोजगारों को ₹6000 बेरोजगारी भत्ता प्रदान की जाए, बिहार के विधायकों और सांसदों को जनता के प्रति ज्यादा से ज्यादा जवाब दे बनाया जाए और उनकी पेंशन प्रणाली खत्म की जाए, किसानों की समस्या और और दशा अत्यधिक खराब है इनके लिए जमीनी स्तर पर ठोस कार्य किया जाना चाहिए, बिहार में कानून व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए पंचायतों के स्तर पर पुलिस चौकी की व्यवस्था की जाए ताकि कानून व्यवस्था दुरुस्त हो सके, बिहार के लोगों के पलायन की समस्या का समाधान हो, बिहार के वृद्ध लोगों को कम से कम 3000 रुपया वृद्धा पेंशन की जाए आदि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।

इसमें भाग लेने वाले प्रबुद्ध लोग ‌ डॉ‌ विधान चंद्र भारती (राजेंद्र कॉलेज छपरा), डॉ प्रभात कुमार निराला (राजेंद्र कॉलेज छपरा), शिवनाथ पुरी (शिक्षक), सुभाष पुरी (शिक्षक), ड्डू कुशवाहा, सुरेश्वर सिंह, गिरीश चंद्र पुरी, सुरेश कुमार यादव, मोहन मुरारी गुप्ता, कन्हैया यादव, जय राम गिरी, सावलिया गिरी , गजेंद्र दास, महेश्वर भारती, श्याम चंद्र भारती, सुनील कुमार भारती, अशोक कुमार गिरी, अशोक कुमार भारती आदि थे । मंच का संचालन राम कृष्ण सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन अर्जुन यादव ने किया। 

0Shares