Chhapra: बिहार में शराब बंदी है। बावजूद इसके शराब के तस्कर लगातार तस्करी जारी रखे हुए हैं। इस इस बात की पुष्टि लगातार पकड़े जा रहे शराब की खेप से होती है।
शराब के तस्कर तस्करी के लिए नए नए तरकीब खोज रहें हैं। हालांकि कुछ मामलों में वे पकड़े भी जा रहे हैं। ऐसे ही एक नए मामले में हरियाणा से मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही शराब की खेप को सारण उत्पाद विभाग कि टीम ने मांझी चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पकड़ा है।
तस्करों के द्वारा शराब को एम्बुलेंस में के माध्यम से ली जाया जा रहा था। उत्तर प्रदेश नंबर के इस एम्बुलेंस को जब शक के आधार पर रोका गया तो इससे 88 कार्टून शराब बरामद हुई जो 782 लीटर थी। जिसका बाजार मूल्य लगभग 10 लाख रुपये आँका गया है।
उत्पाद विभाग की टीम ने एम्बुलेंस से 2 लोगों को पकड़ा है, पकड़े गए दोनों लोग हरियाणा के रहने वाले हैं।