छपरा: पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर डीएम दीपक आनंद ने शनिवार को समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में उन्होंने सभी अफसरों को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष पंचायत चुनाव की तैयारी में लग जाने का निर्देश दिया. 
डीएम ने कहा कि सभी अफसरों को विधानसभा चुनाव की तरह जी-जान से जुटना होगा और शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए पूर्व तैयारी सुनिश्चित करनी होगी. डीएम ने प्रशिक्षण कोषांग की समीक्षा के क्रम में कहा है कि प्रशिक्षण किसी भी चुनाव का सबसे अहम हिस्सा है. उन्होंने प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वे प्रशिक्षण सामग्री प्रतिनियुक्त होने वाले कर्मियों को रटा दें ताकि किसी भी प्रकार की गलती की आश्ंाका न रहे. मतपत्र कोषांग एवं सामग्री कोषांग को ससमय सारी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश डीएम ने दिया. उन्होंने कहा कि मतपत्र विखण्डीकरण महत्वपूर्ण भाग है और इसकी बारिकियों पर वरीय प्रभारी पदाधिकारी नजर रखेंगे. बज्रगृह के चयन के संबंध में पूरी प्रखंडवार सूची सोमवार तक उपलब्ध कराने का डीएम ने निर्देश दिया.

डीएम ने कहा कि पंचायत चुनाव हर हाल में स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराया जाएगा और इसके लिए ऐहतियाती कार्रवाई आवश्यक है. उन्होंने 107,116 एवं अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर ऐहतियाती कार्रवाई करते हुए उन्हें कानूनी शिकंजे में कसा जाएगा.

डीएम ने सभी कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने टाइमलाइन के अनुसार कार्य पूर्ण करें. उन्होंने 13 मार्च को नगरपरिषद् के हाॅल में होने वाले मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण का अनुश्रवण डीडीसी को करने का निर्देश दिया.

बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं सभी कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे.

File Photo 

0Shares

छपरा: शहर में विभिन्न केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हुई. परीक्षा में शामिल होने के लिए हजारो परीक्षार्थी अपने अभिभावक के साथ परीक्षा केंद्रों पर पंहुच रहे है.

ऐसे में शहर की यातायात व्यवस्था बिलकुल चरमरा गयी है. मेन रोड से लेकर गली तक हर तरफ लोग जाम से जूझते नजर आये. शहर के मुख्य सड़क डाक बंगला रोड पर तो जाम ऐसा लगा कि सारण के आयुक्त की गाड़ी भी उसमे फंस गयी. सुरक्षाकर्मियों के काफी मशक्कत के बाद आयुक्त की गाड़ी को जाम से निकाला जा सका. नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार खुद ही यातायात को व्यवस्थित करने के लिए मजहरुल हक चौक के पास मौजूद थे.  

मैट्रिक की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है. जिसे लेकर दोपहर में पहली पाली के विद्यार्थी और दूसरी पाली के विद्यार्थियों की भीड़ एक साथ सड़क पर आने से जाम की ऐसी स्थिति सामने आई है.

प्रशासन द्वारा परीक्षा के दौरान जाम से निपटने का दावा पूरी तरह असफल हो गया है. जाम की स्थिति को देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि आने वाले कुछ दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी.

0Shares

छपरा: जिले के 55 परीक्षा केन्द्रों पर मैट्रिक की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हुई. पहले दिन अंग्रेजी की परीक्षा थी. परीक्षा में नक़ल को रोकने के लिए प्रशासन ने तैयारियां की है. परीक्षा के पहली पाली में जिलाधिकारी दीपक आनंद ने राम जयपाल कॉलेज परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया और दो परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिया. 

जिलाधिकारी ने अभिभावकों से परीक्षा केन्द्रों के पास भीड़ न लगाएं और वाहन का प्रयोग कम से कम करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि परीक्षा में नकल किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसमें वीक्षक, केन्द्राधीक्षक भी दोषी होंगे तो उन पर भी कार्रवाई होगी.

0Shares

छपरा: जिले के 55 केन्द्रों पर शुक्रवार से माध्यमिक परीक्षा शुरू हुई . इन परीक्षा केन्द्रों पर कुल 77362 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है. परीक्षा को पूर्णतः कदाचार मुक्त सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने 55 केन्द्राधीक्षक, 55 स्टेटिक मैजिस्ट्रेट, 55 पुलिस पदाधिकारी, 15 गश्ती दण्डाधिकारी, 15 गश्ती पुलिस पदाधिकारी, 6 उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, 6 उड़नदस्ता पुलिस पदाधिकारी सहित प्रत्येक केन्द्र पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की है. छात्राओं के परीक्षा केन्द्र पर 2-2 महिला पदाधिकारी सहित महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अतिरिक्त कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए चिन्ह्ति संदेहास्पद परीक्षा केन्द्रों एवं अधिक परीक्षार्थी वाले परीक्षा केन्द्रों पर अतिरिक्त 23 वरीय पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.

पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल और कदाचार मुक्त हुई. हालाकि कुछ परीक्षा केन्द्रों से नमक के आरोप में परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद ने खुद कई परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने राम जयपाल कॉलेज परीक्षा केंद्र से दो परीक्षार्थियों को कदाचार करते पकड़ा और परीक्षा से निष्कासित कर दिया.

0Shares

छपरा: वैवाहिक मौसम इन दिनों परवान चढ़ा है. प्रतिदिन हजारों युवक-युवती परिणय बंधन में बंध रहे है. परिणय बंधन के लिए आवश्यक कहे जाने वाले आभूषण बाज़ार में छाई खामोशी इस शुभ कार्य में अकस्मात बाधा उत्पन्न कर रही है.

बिना आभूषण के विवाह कार्यक्रम सूना सूना सा लग रहा है. छपरा शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक आमूमन एक सी स्थिति है. पिछले दिनों में कई बार स्वर्ण व्यवसायी और कपड़ा व्यवसायियों द्वारा उत्पाद शुल्क में वृद्धि को लेकर हड़ताल की गयी थी. लेकिन शुल्क में कमी न होने के कारण आखिरकार स्वर्ण दुकानदार ने मोर्चा खोलते हुए अपनी दुकान को अनिश्चितकाल तक बंद करने की घोषणा की है.

विगत कई दिनों से स्वर्ण दुकानदारों की हड़ताल चल रही है ऐसे में दूल्हा दुल्हन के परिवार वालों की परेशानी बढ़ गयी है.

0Shares

छपरा: विश्व हिन्दू परिषद को सारण जिले में एक नई पहचान दिलाने वाले श्यामलाल चौधरी का निधन गुरुवार को हृदयगति रुक जाने से हो गया. 73 वर्षीय श्यामलाल चौधरी वर्त्तमान में विश्वहिंदू परिषद के सारण प्रमंडल के विभागाध्यक्ष थे.

श्यामलाल चौधरी ने सारण जिला में विश्व हिन्दू परिषद को अपने कर्तव्यनिष्ठा से शून्य से शिखर तक ले जाने में जो योगदान दिया है. वो कभी भूला नहीं जा सकता.

सौम्य व्यवहार वाले श्यामलाल चौधरी ने समाज के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये हैं.

श्यामलाल चौधरी जीवन के अंतिम समय तक अपने दायित्वों और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों के लिए कार्य करते रहे. इनकी गिनती समाज के एक प्रखर और प्रबुद्ध व्यक्तियों में की जाती थी.

श्यामलाल चौधरी कई बार विश्व हिन्दू परिषद के महत्वपूर्ण पदों पर योगदान दे चुके थे. समाज के हर वर्ग के लोग उन्हें अपना आदर्श मानते थे. राजनीति और व्यवसाय से जुड़े लोगों में भी वो काफी लोकप्रिय थे.

इनके निधन पर विश्व हिन्दू परिषद्, विद्यार्थी परिषद, बजरंगदल, सारण जिला व्यवसायी संघ एवं समाज से जुड़े कई प्रबुद्ध नागरिकों ने गहरी संवेदना जताई है. अंतिम संस्कार शुक्रवार को डोरीगंज घाट पर किया जाएगा.

0Shares

छपरा: सारण जिला प्रशासन के अधिकारियों के लोकेशन पर अब GPS प्रणाली के माध्यम से नज़र रखी जाएगी.सभी विभागों के अधिकारियों के सरकारी वाहनों में GPS सिस्टम लगाया जाएगा जिससे क्षेत्र में उनके गतिविधियों और कार्यप्रणाली पर मॉनिटरिंग की जा सकेगी.

इस प्रयोग से कार्य के दौरान गलत लोकेशन बताने वाले सरकारी अफसरों पर नियंत्रण रखा जाएगा साथ ही बिना आवेदन के मुख्यालय से गायब रहने वाले अधिकारियों पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा.

वाहनों में लगे GPS को जिला कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा.बिना सूचना मुख्यालय से गायब रहने और गलत लोकेशन बताने वाले अधिकारियों पर करवाई भी की जाएगी.

0Shares

छपरा:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लियो क्लब छपरा(सारण) ने समाजसेविका सिस्टर ज्योति को सम्मानित किया. केरल की मूल निवासी 75 वर्षीया सिस्टर ज्योति विगत 20 वर्षों से SMMI नामक संस्थान के माध्यम से सारण जिले में समाज सेवा का कार्य करते आ रही है. उनके उत्कृष्ट सामजिक कार्यों के लिए क्लब के सदस्यों द्वारा उन्हें शॉल और बूके देकर सम्मानित किया गया.

सिस्टर ज्योति ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नारी को समाज में आगे बढ़ कर कदम से कदम मिलाना चाहिए. आज के बदलते परिवेश में महिलाओं को एकजुट होकर समाज में बराबरी का हिस्सेदार बनना चाहिए.

सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए क्लब के अध्यक्ष चन्दन कुमार पाण्डेय ने कहा कि समाज के निर्माण में महिलाओं का अहम योगदान है, नारी शक्ति से हमें प्रेरणा मिलती है.लायंस क्लब के सचिव विक्की आनंद और लायन नवीन कुमार ने समाजसेविका सिस्टर ज्योति के अबतक के सामजिक कार्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला.

सम्मान समारोह का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए लियो क्लब के सचिव धर्मेन्द्र रस्तोगी ने सिस्टर ज्योति के समाजोपयोगी कार्यों की सराहना करते हुए उनके जीवन वृतांत से लोगों को अवगत कराया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कबीर अहमद एवं अंकित कुमार ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे.कार्यक्रम का संचालन लियो सिद्धार्थ शंकर सिंह ने किया.

कार्यक्रम में सिस्टर क्लारा, सिस्टर दीपा, सिस्टर फ्रांसिस्का, सबीना ख़ातून, मधुमिता, दीक्षा भारती, जयप्रकाश, कंचन कुमार, मनीष, कुंवर जायसवाल समेत कई लियो सदस्य सम्मिलित हुए.

0Shares

छपरा: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नया क्षितिज संस्था के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं नाटककार अमियनाथ चटर्जी ने महिलाओं को ‘बेटी पढ़ाएंगी और बेटी बचाएंगी’ के नारे को संकल्प के रूप में लेने की बात कही. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ सुधा बाला ने कहा कि महिलाएं पूर्ण रूप से सक्षम और सबल है, उन्हें बस संगठित होने की जरूरत है. संस्था की सचिव समाज सेविका कश्मीरा सिंह ने कहा कि आज के दौर में नारी बहुत आगे बढ़ गयी है पर अभी भी कुछ मामलों में उन्हें शोषण का शिकार होना पड़ रहा है. महिलाओं के उत्थान के लिए हम सब को मिलकर एक सार्थक पहल करने की आवश्यकता है.
इस कार्यक्रम में प्रो० विजय कुमार सिन्हा, सुनरा देवी, शिखा सिंह, डॉ यू एस विश्वकर्मा एवं पूजा सिंह ने महिलाओं के सन्दर्भ में अपने विचार रखे. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सैयद कैसर हसन ने किया. इस अवसर पर सतीश शर्मा, आशीष कुमार, छोटु राय, भीम कुमार, अनामिका कुमारी, अनु प्रिय आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा(कबीर अहमद): अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सारण समाहरणालय परिसर से प्रभात फेरी निकाली गयी. जिसकी शुरुआत जिलाधिकारी दीपक आनंद ने हरी झंडी दिखाकर की. प्रभात फेरी में आँगनबाडी से जुड़ी सहायिका और सेविकाएँ, विभिन्न विद्यालयों की शिक्षिकाएं इत्यादी सम्मिलित हुई. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी महिलाओं को महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी. जिलाधिकारी ने बताया कि महिला दिवस के अवसर पर पुरे जिले में निबंध लेखन, चित्र कला जैसे कई कार्यक्रम आयोजित हुए. साथ ही इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर संगोष्ठी भी आयोजित की गयी.

0Shares

छपरा: 11 मार्च से 18 मार्च तक चलने वाली मैट्रिक परीक्षा में प्रतिनियुक्त सभी केन्द्राधीक्षकों, उड़नदस्ता, गश्ती/स्टेटिक दंडाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को नगरपालिका सभाकक्ष में संबोधित करते हुए डीएम दीपक आनंद ने कहा कि हर हाल में मैट्रिक की परीक्षा कदाचार मुक्त होगी. कदाचार की शिकायत मिलने एवं प्रमाणित होने पर परीक्षा कार्य में संलग्न सभी स्तर के पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर कार्रवाई होगी. यदि अभिभावक मटरगश्ती करते हुए मिले और उनके पास चीट पुर्जा बरामद हुआ तो उनके विरूद्ध भी बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा.

डीएम ने कहा कि कदाचार मुक्त मैट्रिक की परीक्षा संचालन के लिए जिला प्रशासन संकल्पित है. कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन में बाधा डालने पर संगत धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यदि कोई छात्र कदाचार के आरोपी होते हैं तो उन्हें एक या एक से अधिक वर्षो के लिए परीक्षा से वंचित करते हुए अन्य संगत कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

डीएम ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निर्धारित समय से पहले अपने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर परीक्षार्थियों की सघन जांच कराकर परीक्षा हाॅल में इन्ट्री कराएंगे. जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि महिला केन्द्रो पर महिला वीक्षको की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी एवं पुरूष केन्द्रो पर पुलिस वीक्षक तैनात रहेंगे.DSC02020

डीएम ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी परीक्षार्थी को मोबाईल ले जाने की सख्त मनाही होगी. परीक्षा केन्द्र में छात्र के पास मोबाईल पाये जाने की स्थिति में परीक्षार्थी को परीक्षा से वंचित होना पड़ेगा साथ ही वीक्षक एवं केन्द्राधीक्षक पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने वाले अभिभावको से विशेष आह्वान किया है कि वे कम से कम संख्या में छात्रों के साथ आये ताकि शहर में जाम की समस्या न उत्पन्न हो. ट्रैफिक यातायात पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 11 मार्च से 18 मार्च तक होने वाली परीक्षा के दौरान शहर की जाम की समस्या से निजात पाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करे तथा पार्किंग का उपयोग सुनिश्चित कराये. एसडीपीओ, एसडीओ को निर्देश दिया गया है कि मजिस्ट्रेट एवं पुलिस फोर्स ससमय परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे एवं फोटोकाॅपी की दुकान पर प्रशासन की सख्त निगरानी रहेगी.

डीएम ने बताया कि परीक्षार्थी सीसीटीवी कैमरा/विडियोग्राफी की निगरानी में रहेंगे और परीक्षार्थियों के लिए नकल की कोई गुजांइश नहीं रहेगी. यदि उनके द्वारा प्रयास किया गया तो वे पकड़े जाएंगे और एक या एक से अधिक वर्षो के लिए परीक्षा के लिए अयोग्य कर दिए जाएंगे, साथ ही कानूनी कार्रवाई भी होगी.

बैठक में सहायक पुलिस अधीक्षक, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं केन्द्राधिक्षक उपस्थित थे.

मैट्रिक परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिला प्रशासन दृढ़ प्रतिज्ञ है कि किसी भी परिस्थिति में परीक्षा में कदाचार नहीं होने दिया जाएगा और जो कोई भी इसमें लिप्त पाए जाएंगें उनके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई होगी. उक्त जानकारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी बी के शुक्ला ने दी.

0Shares

छपरा(कबीर अहमद): देश के विकास में महिलाएं एक महत्वपूर्ण कड़ी है. देश के हर नागरिक को महिलाओं का सम्मान करना चाहिए. महिलाएं पुरुषों से किसी मामले में कम नही है. उक्त बातें सारण जिलाधिकारी दीपक आनंद की धर्मपत्नी डॉ शिखा रानी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कहीं. डॉ शिखा ने महिलाओं को एक दुसरे का सहयोग करते हुए हमेशा प्रगति के रास्ते पर चलने को प्रेरित किया. उन्होंने महिलाओं को सम्मान के साथ जीने और हमेशा अपने विकास के लिए प्रयासरत रहने की बात कही.12834543_1726661844287111_1909094680_n


उन्होंने कहा कि महिलाओं को साहस बनाये रखते हुए पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए. हर घर की महिलाओं को अपनी बच्चियों को अच्छी शिक्षा प्रदान करनी चाहिए. महिलाओं को महिलाओं का परस्पर सहयोग करना चाहिए.

 

0Shares