साप्ताहिक समीक्षा बैठक में डीडीसी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

छपरा: जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सोमवार को डीडीसी सुनील कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक की. बैठक में डीडीसी ने अधिकारीयों को कई आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जब प्रखंडों के निरीक्षण में वरीय पदाधिकारी जाए तो आरटीपीएस काउण्टर पर जरूर छापेमारी करें और यदि कोई भी संदेहास्पद व्यक्ति थोक संख्या में आवेदन के साथ पाया जाए तो उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कराएं. साथ ही सभी बीडीओ एवं सीओ को भी इस आशय का निर्देश भेजने का आदेश दिया कि वे प्रति सप्ताह आरटीपीएस काउण्टरों पर छापेमारी कराएं.

डीडीसी ने जिला खेल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे 2016-17 के खेल कैलेण्डर के आलोक में खेल कूद आयोजन समिति की बैठक जो 6 अप्रैल को समाहरणालय सभा कक्ष में प्रस्तावित है उसकी एजेंडावार तैयारी की समीक्षा हेतु रूपरेखा बना ली जाए. इस बैठक में जिले में सभी उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक भाग लेंगे.

उन्होंने एमडीएम प्रभारी को निर्देश दिया कि विद्यालयों में जहां एमडीएम में अनियमितता मिलती है उसमें कितना जुर्माना लगाया गया है इसका प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं.

बैठक में आइसीडीएस, सामाजिक सुरक्षा, कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण की भी समीक्षा हुयी. उक्त जानकारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी बीके शुक्ला ने दी.

0Shares
A valid URL was not provided.