पदाधिकारियों और कर्मियों को आयुक्त और DM ने दिलाई शराब ना पीने की शपथ

पदाधिकारियों और कर्मियों को आयुक्त और DM ने दिलाई शराब ना पीने की शपथ

छपरा: सूबे में शराबबंदी को लेकर व्यापक अभियान चलाये जा रहे है. ऐसे में मंगलवार को सारण के आयुक्त और जिलाधिकारी ने अपने अपने कार्यालयों के पदाधिकारियों और कर्मियों को शराब नहीं पीने की शपथ दिलाई.

डीएम दीपक आनंद ने समाहरणालय परिसर में जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों एवं समाहरणालय के कर्मियों को संकल्प दिलवाया. डीएम ने शपथ पत्र पढ़कर संकल्प दिलवाया कि “मै निष्ठापूर्वक संकल्प लेता/लेती हूं कि शराब का सेवन नहीं करूंगा/करूंगी क्योंकि शराब स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है. साथ ही दूसरे लोगो को भी शराब से दूर रहने के लिए प्रेरित करूंगा/करूंगी“.

इस अवसर पर मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए डीएम ने कहा कि सरकार के शराबबंदी के निर्णय का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने हेतु जनजागरूकता अभियान शुरू किया गया है और इसे स्वीप अभियान के तर्ज पर गांव-देहात में चलाया जाएगा. उन्होंने पदाधिकारियों एवं कर्मियों से आह्वान किया कि वे इस संकल्प को पूरे जीवन भर निर्वाह करेंगे और अपने आस-पास के कम से कम 10 लोगों को प्रेरित करेंगे कि वे शराब का सेवन न करें.

प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मियों को दिलाया संकल्प
प्रमंडलीय आयुक्त प्रभात शंकर ने प्रमंडल के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को इसी आशय का संकल्प दिलवाते हुए कहा कि वे किसी भी हाल में चाहे परिस्थितियां जो भी हों शराब नहीं छूएंगे और दूसरे लोगों को भी शराब न पीने के लिए प्रेरित करेंगे.

DSC02082
अपने कार्यालय में पदाधिकारियों को शपथ दिलाते आयुक्त

अनुमंडल एवं प्रखंड कार्यालयों में भी दिलाया गया संकल्प.
दूसरी ओर जिले के तीनों अनुमंडल कार्यालयों पर अनुमंडल पदाधिकारियों ने तथा सभी 20 प्रखंड कार्यालयों पर प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने मदिरा सेवन के विरूद्ध अपने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को शराब का सेवन न करने का संकल्प दिलवाया. 

पानापुर प्रखंड कार्यालय में कर्मियों को शपथ दिलाते BDO

यहाँ देखे वीडियो

 

Breaking News: छपरा: सारण जिलाधिकारी दीपक आनंद ने जिले के सभी पदाधिकारियों को सारण समाहरणालय परिसर में नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया

Posted by Chhapra Today on Monday, April 4, 2016

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें