सूबे में पूर्ण शराबबंदी, देसी के बाद अब विदेशी पर भी लगी रोक

पटना: बिहार में अब पूर्ण शराबबंदी लागू कर दी गयी है. अब देसी के बाद विदेशी शराब पर भी पाबंदी लगा दी गयी है. गुजरात, नागालैंड, मिजोरम के बाद पूर्ण शराबबंदी करने वाला बिहार देश का चौथा राज्य होगा.

नीतीश सरकार ने मंगलवार को राज्य में पूरी तरह शराब बैन का आदेश जारी कर दिया है. नीतीश कैबिनेट ने सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया, जिसके तहत राज्य में शराब बेचना, रखना और पीना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सूबे में आज से कहीं भी बार का लायसेंस भी नहीं दिया जायेगा गावों और शहर में अब हर जगह पूर्ण शराब बंदी होगी. 

इस फैसले के बाद होटल और बार भी अब शराब नहीं बेच सकेंगे. राज्य सरकार के इस फैसले से अब बिहार एक ड्राई स्टेट होगा.

0Shares
A valid URL was not provided.