छपरा: एक तरफ जहाँ पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू की गई सम्पूर्ण भारत स्वच्छ्ता अभियान को सफल बनाने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. वहीँ छपरा शहर के साहेबगंज में देश के भविष्य छोटे-छोटे बच्चे गरीबी से संघर्ष करते हुए इसी कचड़े में अपना भविष्य तलाश रहे हैं.

सरकार और उनसे जुड़े जनप्रतिनिधियों द्वारा छपरा शहर को स्वच्छ बनाने का दावा और वादा दोनों हवा-हवाई प्रतीत हो रहा है साथ ही मासूम बच्चों के भविष्य को लेकर भी किसी को कोई सुध नहीं है.

जिन बच्चों को अपना समय शारीरिक और मानसिक विकास में लगाना चाहिए वही बच्चे गरीबी और आभाव से त्रस्त होकर कचड़े के ढ़ेर से प्लास्टिक इत्यादि चुनते हैं जिसे बेचकर उन्हें कुछ पैसे मिल जाएं ताकि वो अपना पेट भर सकें.

शहर के साहेबगंज पर फैला कचड़ा साफ़-सफाई व्यवस्था पर तो प्रश्नचिन्ह खड़ा करता ही है. साथ ही साथ उन बच्चों के भविष्य की सुरक्षा और उज्ज्वलता पर भी एक बड़ा सवालिया निशान है जो कचड़े की ढेर से अपने एक वक्त की रोटी का जुगाड़ बीनते रहते हैं.

शहर में साफ़-सफाई को लेकर विगत दिनों प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा तमाम वादे किये गए. कई योजनाएं भी चलाई गईं पर साहेबगंज चौक का नजारा इन तमाम वादों की सच्चाई सबके सामने ला रहा है. आने वाले समय में स्थिति कैसी होगी ये तो देखने वाली बात होगी, पर फिलहाल स्थिति जस की तस बनी हुई है.

0Shares

छपरा: जिले में पूर्ण शराब बंदी और बिहार को पूर्ण रूप से नशामुक्त बनाने को लेकर जनता दल यूनाइटेड ने कई जगहों पर रैली और जागरूकता अभियान का आयोजन किया.

सारण जिला जदयू (युवा) के जिलाध्यक्ष गुड्डू सिंह के नेतृत्व में छपरा के नगरपालिका चौक से पूर्ण शराब बंदी को सफल बनाने के उद्देश्य से एक रैली निकली गई.इस रैली के माध्यम से लोगों को शराब बंदी कानून को सफल बनाने की अपील की गई.इस कार्यक्रम में कई जदयू(युवा) के कार्यकर्त्ता सम्मिलित हुए.

0Shares

छपरा: सारण के पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह के तबादले के बाद शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिले के सभी वरीय प्रशासनिक, पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए.

कार्यक्रम में जिला जज, सारण के आयुक्त प्रभात शंकर, डीआईजी ए के राय, जिलाधिकारी दीपक आनंद, अनुमंडल पदाधिकारी, डीटीओ समेत प्रशासन और पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे.

इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने अपने पुलिस अधीक्षक के साथ अपने अनुभवों को सभी से साझा किया. कार्यक्रम के बाद परंपरा के  अनुसार पुलिस के जवानों ने एसपी की गाड़ी को धक्का लगा आगे बढाया.   

मालूम हो कि सारण के पुलिस अधीक्षक का तबादला दरभंगा के SSP के पद पर हुआ है.   

0Shares

छपरा: शहर के भगवान बाजार थाना रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में ईलाज के दौरान मरीज की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जम कर बवाल काटा. लोगों ने क्लिनिक में तोड़फोड़ की. आक्रोशित लोग डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना पाकर SDPO मनीष, भगवान बाजार थानाध्यक्ष महेश प्रसाद यादव दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया और शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा. IMG-20160331-WA0056

प्राप्त जानकारी के अनुसार कटरा काठ की देवी स्थान निवासी हृदयानंद गिरी अपने पैर की हड्डी के ईलाज के लिए भगवान बाज़ार थाना रोड स्थित अनामिका अर्थो नर्सिंग होम में पहुंचे थे. जहाँ कथित रूप से डॉक्टर ने ऑपरेशन करने की बात कही. इसी दौरान मरीज की मौत हो गयी. परिजनों ने डॉक्टर पर ईलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. वही पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है. 

घटना के संबंध में SDPO मनीष ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. जिसके बाद शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है. मामले की छानबीन जारी है.  

चंदे से पैसा जुटा पहुंचा था ईलाज कराने

पड़ोसियों ने बताया कि मृतक सच्चिदानंद पाण्डेय ने अपने ईलाज के लिए चंदा मांग कर पैसों का इंतजाम किया था.

0Shares

छपरा: मार्च के महीने के अंतिम दिन वित्तीय वर्ष की समाप्ति के मद्देनजर डीएम दीपक आनंद ने जिला कोषागार कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. डीएम ने कोषागार कार्यालय में पहुंचकर वहां खड़े लगभग व्यक्तियों से पूछताछ की और उनसे वहां आने का कारण पूछा. जिसपर उन लोगों ने मैसेन्जर होने और बिल पारित कराने आने की बात कही.

डीएम ने इसके बाद कार्यालय कोषागार कर्मियों के पास पहुंचकर लंबित बिलों का जायजा लिया.  डीएम ने कहा कि विपत्रों को पारित करने में देर न लगाएं किन्तु साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह भी ध्यान रखा जाए किसी तरह के गलत या अवैध राशि की निकासी न हो. उन्होंने कोषागार पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विपत्रों की जांच सूक्ष्म तरीके से करते हुए पूर्ण संतुष्ट होकर विपत्रों का निष्पादन करें किन्तु विपत्रों को लटकाकर न रखें. इसके बाद डीएम कोषागार के काउंटर पर पहुंचे और कर्मियों को मुश्तैदी के साथ काम करने का निर्देश दिया.

डीएम ने कहा कि आज कोषागार में वहीं लोग प्रवेश करेंगे जिनके हाथ में विपत्र हो. अनावश्यक किसी प्रकार की भीड़ न हो इसके लिए डीएम ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को पुलिस बल के साथ कोषागार के मुख्य द्वार पर प्रतिनियुक्त कर दिया और कहा कि कोई भी अवांछित व्यक्ति का कोषागार में प्रवेश निषेध रहेगा.

उक्त जानकारी जिला सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी बी.के. शुक्ला ने दी.

0Shares

छपरा: सारण के नया गांव में बनने वाले बैगन कारखाना को डालमियानगर स्थानांतरित किये जाने के विरोध में भगत सिंह चिंतन मंच व आजाद सोशल सोल्जर संस्था के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को गांधी चौक से एक विरोध मार्च निकालकर नगर पालिका चौक पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु व डीएम दीपक आनंद का पुतला फूंका गया.

मंच के सदस्यों का कहना था कि इससे सारण की हकमारी की जा रही है. जिसे सारण के लोग चुपचाप बर्दास्त नहीं करेंगे.

0Shares

छपरा: पंचायत आम निर्वाचन को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु डीएम दीपक आनंद एवं एसपी सत्यवीर सिंह ने मतदान को प्रभावित करने वाली सामग्रियों यथा कैश, शराब, अन्य उपहार, सामूहिक भोज इत्यादि पर गहन एवं सूक्ष्म नजर रखने हेतु तथा मतदान को प्रभावित करने वाली सामग्रियों की विधिवत जब्ती एवं कानूनी कार्रवाई के लिए स्टेटिक निगरानी दल एवं फ्लाइंग स्कवायड का गठन किया है. 

डीएम एवं एसपी ने मढ़ौरा अनुमंडल, में 4, सोनपुर अनुमंडल में 3, तथा छपरा सदर अनुमंडल में 7 उड़नदस्ता दल तथा मढ़ौरा में 4, सोनपुर में 3 तथा छपरा सदर में 8 स्टेटिक निगरानी दल का गठन करते हुए दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. वहीं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) को चुनाव व्यय अनुवीक्षण का नोडल पुलिस पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.

डीपीआरओ बी.के. शुक्ला ने बताया कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे मतदान को प्रभावित करने के आशय से प्रयोग की जाने वाली सभी तरह की सामग्रियों यथा उपहार की वस्तुओं, शराब, मोबाईल, नकद राशि, कपड़ा, घड़ी इत्यादि के परिचालन, वितरण, संग्रहण पर पूर्ण नियंत्रण लगाते हुए नियमानुसार जब्ती एवं वांछित कानूनी कार्रवाई करेंगे.

0Shares

छपरा: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार के लोहार पट्टी में मकान का छज्जा गिरने से एक बच्चे की मौत हो गयी वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया.

घटना के सम्बन्ध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोहार पट्टी के गल्ली से बच्चे गुजर रहे थे. तभी एक मकान का जर्जर छज्जा टूट गया और उनके ऊपर गिर गया. जिसमे दबने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरत उन्हें सदर अस्पताल पहुँचाया जहाँ चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया. मृतक मोहन मांझी का 15 वर्षीय पुत्र टुनटुन है. जबकि घायल योगेन्द्र साह का पुत्र छोटू घायल है.

0Shares

छपरा: स्वर्ण आभूषणों पर एक्साइज ड्यूटी लगाने के विरोध में सर्राफा व्यवसायियों का 30वें दिन भी जारी रहा. बुधवार की दोपहर में शहर के कचहरी स्टेशन के समीप दो ट्रेन को सर्राफा व्यवसायियों ने रोक कर विरोध जताया. रोकी गयी ट्रेनों में दिल्ली से बरौनी जाने वाली वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन और दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्कक्रांति सुपरफ़ास्ट ट्रेन शामिल है.

0Shares

छपरा: शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने हेतु डीएम दीपक आनंद एवं एसपी सत्यवीर सिंह ने संयुक्त रूप से प्रखंड स्तर पर निर्वाचन कार्यो की समीक्षा एवं क्षेत्र भ्रमण कर पंचायत स्तर पर विधि व्यवस्था की समीक्षा करने का निर्णय लिया है और इसके लिए तिथि भी निर्धारित कर दी गयी है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए डीपीआरओ बी0के0 शुक्ला ने बताया कि प्रखंड स्तर पर समीक्षा के क्रम में संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, संबंधित निर्वाची पदाधिकारी, संबंधित प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष अपने-अपने प्रतिवेदनों के साथ उपस्थित रहेंगे.
प्रखंड स्तर पर होने वाली समीक्षा में मतदान केन्द्रों का सत्यापन 2 डवकमस/1 ूमइ बंेजपदह हेतु चयनित मतदान केन्द्र से संबंधित जानकारी, मतदान दल एवं पी0सी0सी0पी0 को मतदान केन्द्र पर पहुुंचने का रूट चार्ट, पी0सी0सी0पी0 के गठन से संबंधित जानकारी, सी0सी0ए0 की धारा-12 (3) तथा धारा-12 (2) से संबंधित प्रस्ताव, शस्त्रों का सत्यापन तथा इससे संबंधित अनुवर्ती कार्रवाई, निरोधात्मक कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित प्रतिवेदन एवं उन पर की गयी कार्रवाई, बज्रगृह/मतगणना केन्द्र की तैयारी, मतगणना हेतु पंचायतों का रोस्टर तैयार करना, मतदाताओं को डराने/धमकाने/लालच देने आदि से संबंधित प्रतिवेदन एवं उन पर की गयी कार्रवाई, अवैध शस्त्र/शराब की बरामदगी एवं गिरफ्तारी से संबंधित कार्रवाई की समीक्षा होगी.
समीक्षा बैठक 2 अप्रैल को मांझी में, 5 अप्रैल को रिविलगंज में, 7 अप्रैल को एकमा में, 9 अप्रैल को लहलादपुर में, 12 अप्रैल को बनियापुर में, 14 अप्रैल को जलालपुर में, 16 अप्रैल को मशरक में, 19 अप्रैल को पानापुर में, 21 अप्रैल को सदर, छपरा में, 22 अप्रैल को नगरा में, 26 अप्रैल को मकेर में, 29 अप्रैल को गरखा में, 30 अप्रैल को दरियापुर में, 3 मई को परसा में, 5 मई को सोनपुर में, 7 मई को दिघवारा में, 9 मई को अमनौर में 11 मई को तरैया में, 13 मई को मढ़ौरा में तथा 15 मई को इसुआपुर में निर्धारित की गयी है. इस क्रम में डीएम एवं एसपी संयुक्त रूप से क्षेत्र भ्रमण भी करेंगे और ऐहतियाती कार्रवाईयों का भी जायजा लेंगे. उक्त जानकारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी बी के शुक्ला ने दी.

0Shares

छपरा: डीएम ने 1 अप्रैल से शुरू हो रहे मद्य निषेध अभियान कार्यक्रम की भी समीक्षा की और उत्पाद अधीक्षक को सख्त निर्देश दिया कि इस अभियान को पूर्ण सफल बनाने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाएं और इसमें किसी भी स्तर पर कोई कोताही हुयी तो सीधे संबंधित अफसर नपेंगे. उन्होंने इसके लिए आवश्यक चेक पोस्ट, वैरियर, वाहन इत्यादि की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर लेने का भी निर्देश दिया. डीएम ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों, बैंकर्स को निदेश दिया कि वे भी अपने स्तर से इस अभियान की सफलता हेतु जागरूकता पैदा करने के लिए अपने-अपने कार्यालयों में मद्य निषेध से संबंधित नारों/फ्लैक्सों को प्रदर्शित करें तथा अपने मिलने-जुलने वाले लोगों से या क्षेत्र भ्रमण के क्रम में लोगों से वर्ग वात्र्ता कर इस अभियान को पूर्णतः सफल बनाने हेतु उत्प्रेरित करें.

डीएम ने समीक्षा के क्रम में सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि 31 मार्च के पूर्व अपने स्थापना के सभी कर्मियों का जिनका आवंटन उपलब्ध है, का वेतन/मानदेय भुगतान हर हाल में सुनिश्चित किया जाए. यदि आवंटन रहते हुए फरवरी 2016 का वेतन/मानदेय भुगतान किसी भी कर्मी का कोई विशेष कारण न रहते हुए लंबित रहेगा तो संबंधित निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई होगी. डीएम ने कहा कि यदि किसी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को कोषागार में विपत्र पारित कराने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई हो तो अपर समाहर्ता राजेश कुमार के नेतृत्व में धावा दल गठित है. कोई भी निकासी व्ययन पदांिधकारी उनसे सहयोग प्राप्त कर सकता है.

डीएम ने कहा कि सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जो भी व्यय करने के पश्चात् राशि अवशेष बचती है उसे 31 मार्च के पूर्व प्रत्यार्पित कर दें. डीएम ने कहा कि 31 मार्च के बाद उनके द्वारा विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण प्रारंभ किया जाएगा. इसलिए सभी कार्यालय प्रधान अपने-अपने कार्यालयों की सभी पंजियों को अद्यतन कर लेना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि 5 अप्रैल 2016 को सबसे पहले कार्यपालक अभियंता, पी0एच0ई0डी0 के कार्यालय का निरीक्षण किया जाएगा और शीघ्र ही स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन 1 एवं 2 के कार्यालय के निरीक्षण हेतु तिथी निर्धारित की जाएगी. डीएम ने कब्रिस्तान घेराबंदी की राशि व्यय नहीं करने पर स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन 2 के कार्यपालक अभियंता को जमकर फटकार लगायी. वहीं डुडा के कार्यपालक अभियंता को एकता भवन समेत हाई मास्क लाइट संस्थापन के कार्यो में तेजी लाने का भी निर्देश दिया.

डीएम ने बैंको के कार्यकलाप पर आज घोर नाराजगी व्यक्त की और अग्रणी बैंक प्रबंधक की क्लास लगायी. डीएम ने डी0डी0सी0 को निर्देश दिया कि जिले में कार्यरत सभी बैंको की रैंकिंग उनके कार्य आधार पर की जाए जिसमें सी0 डी0 रेसियो, सरकारी योजनाओं में बैंको की उपलब्धि इत्यादि शामिल हो. रैंकिंग के आधार पर प्रथम 5 बैंकों में ही सरकारी राशि रखी जाए और खराब प्रदर्शन करने वाले बैंकों से सरकारी राशि निकाल ली जाए.

डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि वे रात्री में भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण करें और वहां डाक्टर, नर्स एवं अन्य कर्मियों की उपस्थिति की जांच करें. बैठक में परवरिश योजना, अल्पसंख्यक कल्याण, आर0टी0पी0एस0, नगरपरिषद् , शिक्षा विभाग समेत सभी विभागों की समीक्षा हुयी और डीएम ने बेहतर क्रियान्वयन का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, अपर समाहत्र्ता राजेश कुमार समेत जिला स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: डीएम दीपक आनंद ने आज समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार को निर्देश दिया कि सभी पेंशनधारियों का आधार कार्ड पेंशन वितरण कैम्प में बनवाना सुनिश्चित कराएं. इसके लिए आधार कार्ड बनाने वाली सभी एजेंसियों को प्रखंडवार/पंचायतवार रोस्टर बनाकर सख्त हिदायत देने का निर्देश दिया ताकि कोई पेंशनधारी कैम्प में आधार कार्ड बनवाने से वंचित न हो. इसके लिए उन्होंने सघन अनुश्रवण का भी निर्देश दिया.

0Shares