छपरा(संतोष कुमार): गर्मी और तेज धूप से इन दिनों लोगों का जीवन जीना मुहाल हो गया है. चिलचिलाती धूप उन्हें घर के अंदर ही रहने को मजबूर कर रही है. फिर भी अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति तथा कार्यों के करने के लिए ना चाहते हुए भी उन्हें घरों से बाहर निकलना पर रहा है.
गर्म धूप से आँखों के बचाव के लिए चश्मा वरदान है जो धूप से राहत के साथ आँखों को शीतलता प्रदान कर रहा है. शहर के बीचोबीच नगरपालिका चौक से थाना चौक तक दर्जनों चश्मे की दुकानें सजी हुई हैं. जहाँ लोग अपनी आवश्यकतानुसार कम कीमत में चश्मों को खरीद कर किसी प्रकार धूप से अपनी आँखों का बचाव कर रहे है.
ब्रांड को छोड़कर इन दुकानों पर 50 से 200 रुपये तक के चश्मे उपलब्ध है. जिसके कारण इन दुकानों पर खरीददारों की भीड़ लगी रहती हैं.