कुँए में डूबकर बच्चे समेत दो की मौत, पोस्टमार्टम में देरी से भड़के लोग

छपरा: नगर थाना क्षेत्र के रौजा पछियारी टोला में एक बच्चे समेत दो लोगों की शुक्रवार देर शाम कुँए में डूबने से मौत हो गयी. शनिवार को पोस्टमार्टम में देरी से नाराज परिजनों ने अस्पताल के सामने डाक बंगला रोड पर हंगामा और आगजनी की.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम नगर थाना क्षेत्र के रौजा पछुआरी टोला में विवाह समारोह में मटकोर का रस्म हो रहा था. इसी दौरान एक 8 साल का बच्चा अचानक कुँए में गिर गया. बच्चे के कुँए में गिरने से अफरा तफरी मच गयी. इसी बीच दो लोग बच्चे को बचाने के लिए कुँए में कूद गए.

इस घटना में रामजन्म सिंह का 8 वर्षीय पुत्र सरल और उसे बचाने कुँए में कूड़े पड़ोसी सुधीर कुमार सिंह उम्र 22 साल की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य घायलावस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

लोगों ने की आगजनी, सड़क जाम

घटना के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे लोग देर तक पोस्टमार्टम नहीं होने से आक्रोशित हो गए. इस दौरान अस्पताल के सामने वाली सड़क को कुछ देर जाम कर टायर जला आगजनी की.
चुनाव ड्यूटी में तैनात था पोस्टमार्टम सहायक

पोस्टमार्टम में देरी का कारण पोस्टमार्टम सहायक का चुनाव ड्यूटी में जाना बताया जाता है. घटना की जानकारी आलाधिकारियों तक पहुँचने के बाद आनन-फानन में उसे चुनाव ड्यूटी से वापस बुलाने का आदेश जारी किया गया. तब जाकर पोस्टमार्टम हो सका.

0Shares
A valid URL was not provided.