लहलादपुर: प्रखंड के धमसर गाँव में शनिवार को प्रमोद पाण्डेय के झोपड़ीनुमा घर में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने घर में रखे पूरे सामान को चपेट में ले लिया.
ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के सभी उपाय किये पर आग इतना तेज़ था की उसपर कुछ असर नहीं हुआ और घर जल कर ख़ाक हो गया.
बताया जा रहा है कि आग खाना बनाने के क्रम में लगी और फ़ैल गयी. पीड़ित प्रमोद पाण्डेय ट्रक में खलासी का काम करते है. ग्रामीणों ने चंदा एकत्र कर उन्हें सहयोग की. फिलहाल किसी तरह की सरकारी सहायता प्राप्त नहीं हुई है.