छपरा: ड्यूटी देने में अनियमितता का आरोप लगाते हुए सोमवार को होम गार्ड के जवानों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. पुलिस लाइन के सामने सड़क जाम कर रहे जवानों ने ड्यूटी देने में घोर अनियमितता का आरोप लगाया.
जवानों ने होम गार्ड के डीएसपी कृष्ण कुमार पाण्डेय पैसे लेकर ड्यूटी देने का आरोप लगाया. जवानों का कहना था कि जिले में 10 चरणों में हो रहे पंचायत चुनाव के लिए कुछ सिपाहियों के ड्यूटी कमान एक साथ ही पैसे लेकर काट दिए गए है. जबकि जो पैसे देने से इनकार कर रहे है उन्हें ड्यूटी नहीं दी जा रही है.
वही इस आरोप का होम गार्ड के डीएसपी कृष्ण कुमार पांडेय ने सिरे से नकारते हुए इस आरोप को बेबुनियाद बताया है.