पटना: सूबे में ताड़ी पर लगी पाबंदी को बिहार सरकार से हटाने की केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने मांग की है. अपने इस मांग को लेकर पासवान सोमवार को धरना पर बैठे. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि शराबबंदी के बाद सूबे की नीतीश सरकार को ताड़ी पर पाबंदी लगाने की कोई जरूरत नहीं थी. उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से पासी जाति के लोगों को काफी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
पासवान ने कहा कि जाति के लोग बड़ी संख्या में ताड़ी के कारोबार में लगे हुए हैं. ताड़ी प्राकृतिक है. इस पर पाबंदी से बड़े पैमाने पर उनका रोजगार मारा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार को इसके विषय पर सोचते हुए ताड़ी के कारोबार पर से पाबंदी हटाना चाहिए.