छपरा: तपती धूप और गर्म हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. आम हो या खास हर कोई गर्मी के इस महीने में काफी परेशान दिख रहा है. चिलचिलाती धूप में लोग घरों से बाहर कम ही निकल रहे हैं जिस कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रह रहा है.

दोपहर में सुनी सड़क
दोपहर में सुनी सड़क

  छोटे बच्चे हों या बड़े-बुजुर्ग सभी मौसम की इस बढ़ती तपिश से बेहाल हैं.

राहगीरों के विश्राम की नहीं है कोई व्यवस्था

शहर में अगर कोई राहगीर तपती दोपहरी में अगर थोड़ी देर कहीं सुस्ताना चाहे तो इसकी कोई व्यवस्था नहीं है. शहर का एक मात्र पार्क जो शहर के ठीक बीचोबीच स्थित है वहां भी पिछले काफी दिनों से निर्माण कार्य चल रहा है.

शिशु पार्क
शिशु पार्क

   समय पर निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाने का परिणाम आम लोगों को झेलना पड़ रहा है. इस पार्क में फिलहाल धूप से थोड़ी राहत पाने की कोई व्यवस्था नहीं हैं.

राहगीरों के ठहराव के लिए भी नहीं है इंतजाम

राह चलते लोगों के लिए शहर में कही कोई ठहराव केंद्र या कोई यात्री पड़ाव नहीं बनाया गया है जहाँ गर्मी के दिन में सुदूर इलाकों से आये लोग थोड़ी देर रुक सकें. गाँव से शहर किसी काम से आये लोग यत्र-तत्र फूटपाथ पर बैठकर अपनी थकान कम करने को मजबूर हैं.

प्यास बुझाने के लिए गन्ने के रस और सत्तू का सहारा

शहर में इतनी गर्मी है जो लोगों के प्यास को बढ़ा दे रही है. ऐसे में लोग अपना गला तर करने के लिए गन्ने का रस और सत्तू का शरबत पीकर थोड़ी राहत महसूस कर रहे है.

गर्मी से परेशान, गन्ने के जूस सहारा
गर्मी से परेशान, गन्ने का जूस सहारा

  गन्ने का रस 10 रूपए प्रति ग्लास और सत्तू भी इतने ही दाम पर बिक रहा है. हालांकि युवा वर्ग के ज्यादातर लोग कोल्ड ड्रिंक को ही गर्मी से राहत पाने की पहली पसंद मान रहे है.

अभी तो गर्मी की शुरुआत हुई है अगर आने वाले दिनों में यही स्थिति बरकरार रही तो लोग और भी ज्यादा मुश्किलों का सामना करते नजर आएंगे.

छपरा टुडे की अपील 

chhapratoday.com आप सब से अपील करता है कि इस गर्मी में अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें. बिना किसी जरूरी काम के धूप में बाहर ना निकलें.

धूप से बचाव के सामान के साथ निकले घर से 

धूप से बचाव के लिए छाता, टोपी, गमछा, स्कार्फ इत्यादि लेकर ही निकलें. घर से निकलते समय भरपूर मात्र में पानी पीकर निकलें.

0Shares

छपरा: स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्रों ने रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया. अभियान के तहत विद्यालय द्वारा गोद लिए गए राजेन्द्र सरोवर की सफाई की गयी.

छात्रों ने प्रधानाध्यापक रामदयाल शर्मा के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया. प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा ने बताया कि विद्यालय के द्वारा अपने सामाजिक दायित्वों के लिए स्वच्छता अभियान चलाया जाता है. विद्यालय ने राजेन्द्र सरोवर को पिछले साल साफ़ सफाई के लिए चिन्हित किया था. विद्यालय द्वारा प्रत्येक महीने के दूसरे रविवार को परिसर की सफाई की जाती है. उन्हीने बताया कि इस बार चैती छठ के मद्देनज़र छात्रों ने स्वच्छता अभियान चलाया है.

0Shares

छपरा: साहित्य जगत के महापंडित और सारण के इतिहास पुरुष राहुल सांस्कृत्यायन की जयंती भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सारण जिला कमिटी के तत्वावधान में मनाई गई.

इस अवसर पर भाकपा कार्यालय में एक सभा का आयोजन किया गया जहाँ पंडित राहुल सांस्कृत्यायन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. सभा को संबोधित करते हुए डॉ.वीरेंद्र नारायण यादव और एवं डॉ.लालबाबू यादव ने राहुल संस्कृत्यायन के जीवन पर प्रकाश डाला और साहित्य के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान की चर्चा की.

जयंती सभा में कम्युनिस्ट पार्टी स्थानीय इकाई से जुड़े लोग एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने विचार रखे.

0Shares

छपरा: नववर्ष विक्रम संवत के आगमन पर शुक्रवार को शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए. वही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नयी परंपरा की शुरुआत करते हुए शहर में सवा लाख दीपक जलाये. कार्यकर्ताओं द्वारा घरों में दिए वितरित किये गये थे और सभी से शाम में जलने का आग्रह किया गया था. कार्यकर्ताओं ने थाना चौक से नगरपालिका चौक तक दीप प्रज्ज्वलित किया.

बजरंग दल के जिला संयोजक धनंजय कुमार ने बताया कि हिन्दू नव वर्ष के आगमन पर सभी को दीपक वितरित किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक घर में पांच दीपक वितरित किया गया है. शहर में दिवाली जैसा प्रतीत हो रहा है. इसका उद्देश्य अपने पर्व त्यौहार के प्रति लोगों को जागरूक करना है.

इस अवसर पर लक्ष्मी गुप्ता, अनिल सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

वही दूसरी ओर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छपरा नगर के द्वारा स्थानीय अम्बिका आईटीआई में वर्ष प्रतिपदा उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अश्वनी गुप्ता ने की.  इस अवसर पर विजय सिंह, प्रो पी एन राय, सरोज सिंह, दीपक समेत कई स्वयंसेवक उपस्थित थे.    

0Shares

छपरा: बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी दीपक आनंद ने सख्त लहजे में कहा कि इस माह में जिन केन्द्रों पर अनियमितता मिली तो न केवल सेविका, सहायिका चयनमुक्त होंगी बल्कि पर्यवेक्षिका और सीडीपीओ पर भी गाज गिरेगी.
डीपीआरओ बीके शुक्ला ने बैठक की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि डीएम ने सभी सीडीपीओ और महिला पर्यवेक्षिका को टास्क दिया कि वे सूदूर इलाकों के 20-20 आंगनबाड़ी केन्द्रों की गहन जांच कर एवं अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन देंगी. वहीं गलत रिर्पोटिंग के आरोप में मकेर, अमनौर, एवं सोनपुर के सीडीपीओ से स्पष्टीकरण पूछने का भी आदेश डीएम ने डीपीओ को दिया.

डीएम ने कहा कि जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति न की जाए बल्कि ठोस कार्रवाई हो. डीएम ने डीपीओ को निदेश दिया कि वे जून तक कन्या सुरक्षा योजना का 5000 वाॅण्ड तैयार कराना सुनिश्चित करें अन्यथा कार्रवाई होगी. परवरिश योजना में सभी लंबित आवेदनों को अविलम्ब विस्तार का निर्देश डीएम ने सभी एसडीओ को दिया.

गड़खा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का वेतन भुगतान स्थगित
दूसरी ओर 12 अप्रैल से आरंभ हो रहे पल्स पोलियो टीकाकरण से संबंधित टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने गड़खा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का वेतन भुगतान अगले आदेश तक स्थगित करते हुए कारण पृच्छा का निर्देश दिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी गड़खा पर मुख्यालय से अनधिकृत रूप से बाहर रहने की शिकायते लगातार मिल रही थी. बैठक में एक डाक्टर के एप्रौन में नहीं रहने पर नाराजगी व्यक्त की और सीएस को निर्देश दिया कि वे जिला से प्रा. स्वा. केन्द्र तक सभी डाक्टर एवं कर्मियों को ड्रेस में रहना सुनिश्चित कराएं.

डीएम ने पोलियो अभियान को पूर्ण सफल बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि अभियान के दौरान किसी भी आंगनबाड़ी सेविका, आशा का ड्राप आउट न हो. सभी स्तर पर अभियान का व्यापक एवं सघन अनुश्रवण सुनिश्चित किया जाए.

बैठक में डीपीओ, सभी सीडीपीओ महिला पर्यवेक्षिका, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: नव वर्ष विक्रम संवत 2073 के आगमन पर स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्रों के द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी. छात्रों ने विक्रम संवत अमर रहे, भारत माता की जय जैसे नारों के जय घोष के साथ प्रभातफेरी निकाली.

विद्यालय के घोष दल के साथ कदम से कदम मिलकर बच्चे विद्यालय के प्रांगन से निकलकर नगरपालिका चौक, थाना चौक, साहेबगंज चौक, मौना चौक होते हुए पुनः विद्यालय में आकर समाप्त हो गयी. vidya mandir 8 march

पथ संचलन में विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा, विजय रंजन, सचिन्द्र उपाध्याय, हरिप्रकाश सिंह आदि उपस्थित थे. प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा ने कहा कि नव वर्ष की शुरुआत आज से हो रही है. प्रकृति में इसका अहसास खुद ही हो जाता है, पेड़ों में नयी पत्तियाँ आ जाती है. पूरा वातावरण नया अनुभव करता है. 

नव वर्ष के अवसर पर पथ संचलन

Posted by Saraswati Shishu Vidya Mandir Darshan Nagar Chapra on Thursday, April 7, 2016

गौरतलब है कि आज ही के दिन शकों को पराजित कर राजा विक्रमादित्य ने विक्रम संवत की स्थापना की थी. जिसको लेकर प्रत्येक वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को नववर्ष के रूप में मनाया जाता है. आज ही के दिन महर्षि दयानंद ने आर्य सामाज की स्थापना की थी.

0Shares

छपरा: सत्र 2014 के पार्ट वन परीक्षा के रिजल्ट के प्रकाशन में हुई अनियमितता को लेकर छात्र राजद अध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह के नेतृत्व में जेपी यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया गया. इस दौरान गुस्साए विद्यार्थियों द्वारा विश्वविद्यालय छात्र कल्याण अध्यक्ष(DSW) ए.के.सिंह को चूड़ी पहनाने की भी कोशिश की गई.

छात्र राजद अध्यक्ष प्रिन्स कुमार सिंह ने बताया कि 2014 में ली गई बीए पार्ट वन की परीक्षा का रिजल्ट अभी तक नहीं सुधार गया है. पिछले वीसी के कार्यकाल में जिन छात्र-छात्राओं को प्रमोटेड किया गया था उन्हें भी फेल किया गया है. इसी को लेकर विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय परिसर में हंगामा किया.

0Shares

छपरा: सारण के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने अपने कार्यालय पर आयोजित पहले जनता दरबार में खुलकर लोगों की समस्याएं सुनीं. गुरुवार को 11 बजे कई फरियादी अपनी शिकायतें लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे थे. पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज एक बेहतरीन प्रशासक का परिचय देते हुए स्वयं अपने चेम्बर से बाहर आकर लाइन में खड़े मुलाकातियों से एक-एक कर मिलने लगे.
फरियाद लेकर पहुंचे आम लोगों ने भी पुलिस अधीक्षक के सकारात्मक व्यवहार से प्रभावित होकर बिल्कुल सहजता से अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखीं. पुलिस कप्तान ने वहां मौजूद सभी लोगों की समस्या सुनी और उनके आवेदन को स्वीकृत कर पुलिस अधिकारियों को उचित करवाई करने का निर्देश दिया.

सारण पुलिस अधीक्षक ने जिस प्रकार पूरी एकाग्रता से लोगों की समस्याएं सुनीं वो पुलिस और पब्लिक के बीच बढ़ते विश्वास को दर्शाता है.

0Shares

छपरा: सारण के आध्यात्मिक और पौराणिक इतिहास पर आधारित ‘सारण का इतिहास’ नामक पुस्तक का विमोचन महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने छपरा परिसदन में आयोजित एक कार्यक्रम में किया.

सांसद सिग्रीवाल ने पुस्तक विमोचन के मौके पर कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से लोग सारण की धरती के पौराणिक एवं धार्मिक इतिहास को जान पाएंगे. उन्होंने कहा कि इस पुस्तक से युवा पीढ़ी एवं बच्चों को सारण के धार्मिक महत्व और इतिहास को समझने में आसानी होगी.

पुस्तक के लेखक पानापुर प्रखंड के निवासी मोहन लाल गिरी ने बताया कि इस पुस्तक में सारण से जुड़े भगवान, नदियों के संगम, स्वर्ग में सारण का सहयोग, राम जन्म स्त्रोत, आजादी का इतिहास, क्षीर सागर इतिहास, पञ्च पाण्डु जन्म स्त्रोत का विस्तार से वर्णन किया गया है.
पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेश विश्वकर्मा, संजय सिंह, विवेक सिंह, शांतनु कुमार, विनोद सिन्हा, वीरेंद्र सिंह, प्यारेलाल जी, पंकज सिंह, मनोज कुमार गिरी, केशवनंद गिरी, चंद्रभूषण प्रसाद इत्यादि शामिल हुए.

0Shares

छपरा: रामनवमी एवं महावीरी झंडा के जुलूस पर प्रशासन पैनी नजर रखेगा और हुडदंगियों को हिरासत में लेकर जेल भेजने की कार्रवाई होगी. उक्त बातें सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कही. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव एवं रामनवमी, महावीरी झंडा के अवसर पर थानाध्यक्ष के साथ फीड बैक प्राप्त कर सभी असामजिक तत्वों के विरूद्ध प्रिवेन्टिव एक्शन लें. डीएम ने स्पष्ट कहा कि जुलूस के लिए पूर्व अनुमति आवश्यक होगी.

डीएम ने एसडीओ, एसडीपीओ, सीओ थानाध्यक्षों को निर्देश भेजने का आदेश दिया कि वे रामनवमी एवं महावीरी झंडा के अवसर पर थानावार बैठक कर प्रशासन के संदेश से सभी को अवगत करा दें.

बैठक में अपर समाहर्ता राजेश कुमार, वरीय उपसमाहर्ता अनिल ठाकुर, डीपीआरओ बीके शुक्ला, सभी डीसीएलआर, सभी अंचल अधिकारी एवं आन्तरिक संसाधन से जुड़े सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

 छपरा: सारण पुलिस ने परसा थाना अंतर्गत स्वर्ण व्यवसायी से मोबाइल पर स्वयं को नक्सली बता 25 लाख रूपये लेवी मांगने वाले व्यक्ति को उसके साथी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

सारण के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि विगत 27 मार्च को परसा थाना क्षेत्र के स्वर्ण व्यवसायी गोवर्धन शाह को एक व्यक्ति ने स्वयं को नक्सली बताकर फोन किया और 25 लाख रूपये की रंगदारी मांगी .स्वर्ण व्यवसायी द्वारा 29 मार्च को इसे लेकर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गयी थी.

परसा थाना कांड संख्या 52/16 दर्ज कर पुलिस ने करवाई शुरू कर दी और इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर, थाना अध्यक्ष परसा, थाना अध्यक्ष दरियापुर की टीम ने त्वरित करवाई करते हुए पांच अप्रैल को मकेर थाना क्षेत्र के दादनपुर गाँव निवासी व भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य मुकेश सहनी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इसके निशानदेही पर मुज़फ्फरपुर जिले के पारु थाना क्षेत्र के चकसुहागपिर गाँव निवासी संजय सहनी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने संजय सहनी के पास से उस मोबाइल को भी बरामद किया है जिससे इन लोगों ने व्यपारी से लेवी मांगी थी.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन दोनों अपराधियों से गहन पूछ-ताछ करने पर दोनों ने भाकपा माओवादी का सक्रिय सदस्य होने की बात स्वीकार ली है. गिरफ्तार अजय सहनी ने बताया कि वर्ष 2013 में चकसुहागपुर के पूर्व मुखिया सुरेश सिंह के घर को लैंड माइन से उसके ही नेतृत्व में माओवादियों ने उड़ाया था.

गिरफ्तार नक्सली मुजफ्फरपुर जिला के कई कांडों में अभियुक्त है.

0Shares

छपरा: शहर के साहेबगंज स्थित तिनकोनिया बाज़ार में तोड़-फोड़ एवं लूट-पाट का मामला सामने आया है. प्रथम दृष्टया घटना जबरन दुकान खाली कराने का प्रतीत होता है. हालाँकि दूकानदारों का कहना है कि दूकान को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर लूट-पाट की गयी है. घटना से प्रभावित हुए ज्यादातर दुकानदार चूड़ी और श्रृंगार का सामान बेचने का काम करते है. साथ ही कुछ किराना का दुकान भी चलाते है.

दुकानदारों से प्राप्त जानकारी के अनुसार साहेबगंज तिनकोनिया बाज़ार में लगभग एक दर्जन दुकान को क्षति पहुंचाते हुए लूट-पाट की गयी है. दुकानदार बुधवार की सुबह जब अपना दुकान खोलने पहुंचे तब उन्होंने देखा कि उनकी दुकानों को तोड़ दिया गया है और सामान बिखड़े पड़े है. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि तोड़-फोड़ के दौरान वहां मौजूद कुछ दुकानदारों ने जब इस घटना का विरोध किया तो उनके साथ मार-पीट भी की गयी.

इस घटना में प्रभावित हुए दुकानदारों में धनञ्जय कुमार, दीपक कुमार, शिवाजी, विनोद कुमार, सोनू कुमार, जुबेर आलम, मुख़्तार अंसारी, मुमताज़ आलम, जवाहर शाह, रमा शंकर शाह शामिल है. तोड़-फोड़ के बाद दुकानदारों ने इसका जमकर विरोध और हंगामा किया.

घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया है. घटना लूट-पाट की है या जबरन दुकान खाली कराने की, इसकी जाँच पुलिस द्वारा की जा रही है.

0Shares