छपरा: पुलिस ने अपराधियों द्वारा लूटी गयी पिकअप वैन को 24 घंटे में बरामद करने में सफलता हासिल की है. वही इस मामले में तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
गुरुवार को नगर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एएसपी मनीष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कोपा थानाध्यक्ष एवं दल बल के साथ कोपा थाना क्षेत्र के मझवालिया गॉव से अपराधियों सहित पिक अप वैन को पुलिस ने बरामद किया.
क्या था मामला
नगर थाना क्षेत्र के भिखारी ठाकुर चौक के पास से बुधवार मोटरसाइकिल सवार अपराधियो के द्वारा चालक को चाकू से घायल कर माल सहित पिकअप वैन लूट की घटना हुई थी. इस घटना के बाद से ही पुलिस इनके पीछे लगी थी और 24 घंटे के अन्दर ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाब रही.