छपरा: जिले में पंचायत चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त बनाने के लिए जिलाधिकारी दीपक आनंद ने तीन आदतन अपराधियों को जिला बदर करने का आदेश दिया है. एक अन्य अपराधी को दिघवारा थाने से सम्बद्ध किया है.
इनमें शैलेश सिंह, सत्येन्द्र सिंह एवं संतनु कुमार सिंह को जिला बदर तथा संजय यादव को दिघवारा थाना से सम्बद्ध करते हुए प्रतिदिन चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति तक हाजिरी लगाने का निर्देश दिया है. उक्त सभी अपराधी कोपा थाने के निवासी है.
ज्ञातव्य है कि इसके पूर्व 22 आदतन अपराधियों को जिला बदर तथा 29 अन्य अपराधियों को थाने से सम्बद्ध करते हुए प्रतिदिन हाजिरी लगाने का आदेश दिया था.
उक्त जानकारी डीपीआरओ बी0के0 शुक्ला ने दी.
इसे भी पढ़े: पंचायत चुनाव: DM ने 22 आपराधियों को किया जिलाबदर, 29 प्रतिदिन लगाएंगे थाने में हाजिरी
इसे भी पढ़े: पंचायत चुनाव: तीसरे चरण में बनियापुर में 57 और जलालपुर में 56 प्रतिशत हुआ मतदान
इसे भी पढ़े: पंचायत चुनाव: मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से वोटरों को मिली राहत