गरखा: पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को प्रखंड के भगवानी छपरा गाँव, झउँवा बसंत में पिछले दिनों हुई अगलगी की घटना के पीड़ितों से मिले. उन्होंने सभी से ग्रामीणों से हाल पूछा और जायजा लिया.
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इंसान के साथ-साथ कई जानवर भी इस आग में जलकर मर गए. सरकार की ओर से सहायता के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है.
उनके साथ भाजपा नेता पूर्व विधायक जनक सिंह, ज्ञानचंद मांझी, विनय सिंह आदि मौजूद थे.
सारण(छपरा) के गड़खा प्रखंड अंतर्गत भगवानी छपरा गाँव, झउँवा बसंत व अन्य एक गाँव लगभग पूरी तरह से जलकर राख हो गए 1/n pic.twitter.com/ORkj5ci7xe
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 2, 2016
2/1इंसान के साथ-साथ कई जानवर भी इस आग में जलकर मर गए।सरकार की ओर से सहायता के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है pic.twitter.com/DrImFlQ5bn
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 2, 2016