छपरा: सरकारी सेवा में प्रोन्नति में आरक्षण की समाप्ति को लेकर अनुसूचित जाति के सदस्यों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. अनुसूचित जाति संगठन के सदस्यों द्वारा आरक्षण की मांग को लेकर आक्रोशित थे. पुनः आरक्षण की मांग को लेकर अम्बेदकर भवन से सैकड़ों युवओ और सरकारी सेवकों ने मार्च निकाला. जो थाना चौक से होते हुए नगरपालिका चौक पहुंची. मार्च में शामिल अनुसूचित जाति संगठन के धर्मनाथ राम ने प्रोन्नति में अनुसूचित जाति के आरक्षण की समाप्ति का पुरज़ोर विरोध करते हुए कहा कि जबतक यह पुनः आरक्षण लागू नहीं होगा यह आन्दोलन जारी रहेगा. इसके अलावे केदारनाथ हरिजन ने आरक्षण की समाप्ति को अनुसूचित जाति के समाज के साथ सरकार का धोखा बताया.

0Shares

छपरा: दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए छपरा जिले के पत्रकार ने कैंडिल  मार्च निकाला.
प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक के पत्रकार ने एकजुट होकर स्व० राजदेव रंजन के हत्या की जांच सीबीआई से कराते हुए दोषियों को फासी की सजा देने का आवाज बुलंद किया. परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं पत्रकार की सुरक्षा को लेकर एक सुरक्षा विधेयक बनाने की भी जोरदार मांग की गई. उपस्थित सभी पत्रकार ने सीधे शब्दों में कहा कि पत्रकार की हत्या करने वालों की जबतक गिरफ्तारी नहीं होगी यह आन्दोलन शांतिपूर्वक चरणबद्ध जारी रहेगा. कैन्डिल मार्च नगरपालिका चौक से थाना चौक होते हुए पुनः नगरपालिका चौक पहुंची.

इसके पूर्व स्थानीय होटल में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जहाँ सभी पत्रकारों ने स्व० रंजन के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गई. विभिन्न समाचार पत्रों, न्यूज़ चैनल के प्रखंड एवं मुख्यालय संवाददाताओं ने पत्रकार की एकता को मजबूत बनाते हुए सरकारी तंत्र पर हत्या के दोषियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने के लिए दबाव बनाने का अह्वान किया. सभी ने दुख की इस घड़ी में शोक संपत परिवार के लिए आर्थिक मदद के लिए धन संग्रह करने और उसे परिवार के सदस्यों को सुपुर्द करने का भी निर्णय लिया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रो एच के वर्मा, राकेश कुमार सिंह , शैलेन्द्र शर्मा, विधा भूषण श्रीवास्तव, सुशील कुमार सिंह, पंकज कुमार, राकेश कुमार सिंह, सहित जिले के सभी पत्रकार मौजूद थे.

0Shares

छपरा: सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की नृशंस हत्या और राज्य में बढ़ती अपराधिक घटनाओं के विरोध में भाजपा नेताओं ने स्थानीय नगरपालिका चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

भाजपा नेताओं ने पत्रकार राजदेव रंजन के हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की साथ ही राज्य में भाजपा के कार्यकर्ताओं पर भी हो रहे जानलेवा हमलों की कड़ी निंदा की.

इस विरोध प्रदर्शन में मानस सिंह,सुपेन्द्र नाथ चौधरी समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे.

0Shares

छपरा: अब आपको जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए दलालों के चंगुल में फंसने की कोई जरूरत नहीं है. जिलाधिकारी सह जिला निबंधक दीपक आनंद ने निबंधन कार्यालय में  MAY I HELP YOU बूथ और हेल्पलाइन नम्बर जारी करने का आदेश निर्गत कर दिया है.

इस सम्बन्ध में अवर निबंधक अजय कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा दस्तावेजों का प्रारूप निबंधन विभाग के वेबसाइट www.registration.bic.nic.in  पर उपलब्ध है. इसे डाउनलोड कर कोई भी व्यक्ति अपनी आवश्यकतानुसार संशोधित कर सकता है.

जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी बी.के. शुक्ला ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को यदि जमीन रजिस्ट्रेशन हेतु मॉडल प्रारूप प्राप्त करने में कोई भी समस्या आये तो अवर निबंधक से 06152-244458 पर संपर्क कर सीधे सहायता प्राप्त कर सकता है.

0Shares

छपरा: सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की स्मृति में छपरा के पत्रकारों द्वारा स्थानीय नगरपालिका परिसर में एक शोक सभा आयोजन किया गया जहाँ उनकी आत्मा की शांति के लिए 1 मिनट का मौन रखा गया.

आयोजित सभा में राजदेव जी की हत्या की घोर निंदा करते हुए राज्य सरकार से इस नृशंस हत्या को लेकर त्वरित करवाई करते हुए अपराधियों के जल्द गिरफ़्तारी की मांग की गई साथ ही स्व.राजदेव के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की गई.

सभा में टेलीग्राफ के छपरा प्रभारी राकेश सिंह, राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो प्रभारी विद्याभूषण श्रीवास्तव, दैनिक जागरण के प्रभारी शैलेन्द्र शर्मा, नदीम अहमद, देवेन्द्र श्रीवास्तव, विनोद तिवारी, पंकज कुमार, राजीव रंजन, ललन सिंह, अमन कुमार, मनोरंजन पाठक, कमलाकर उपाध्याय, किशोर कुमार, संजय भरद्वाज, मुकेश सिन्हा, अमित कुमार, अमृतेश कुमार, संजय कुमार, विकास कुमार, प्रभात किरण हिमांशु, कबीर अहमद समेत कई गणमान्य पत्रकार उपस्थित रहे

0Shares

छपरा: दिनदहाड़े पत्रकार की हत्या से पुरा पत्रकार समूह सदमे मे है। सीवान मे जिस प्रकार सरेआम हिन्दुस्तान समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई इस चित्र को देखकर रोगटे खड़े हो जा रहे है। पत्रकार की निर्मम हत्या की सभी ने घोर भर्तसना की है।

सारण में द टेलिग्राफ के संवाददाता राकेश कुमार सिंह  इस घटना से काफ़ी आहात हैं। इस घटना से उन्होंने अपना साथी खो दिया है जिसके साथ उन्होंने सीवान मे कार्य किया था।

वहीं राष्ट्रीय सहारा के विधाभूषन श्रीवास्तव ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को तोड़ने की साजिश हैं।

जी पुरवईया के राकेश कुमार सिंह ने इस घटना की निंदा करते हुए सभी पत्रकार भाईयो से एक जूट होने का अह्वान किया।

 

न्यूज़ इंडिया के संवाददाता सह एनयूआईजे के जिला सचिव धर्मेंद्र रस्तोगी ने कड़े शब्दों में घटना की निंदा करते हुए पत्रकार के साथ हो रही इस तरह की घटनाओं के कड़े कानून बनाकर दोषियो को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है। इसके अलावे एच  के वर्मा,  मनोरंजन पाठक, राजू जयसवाल, देवेन्द्र श्रीवास्तव, मुकुंद सिंह, सुरभित दत्त सिन्हा, संतोष कुमार, धनंजय सिंह तोमर, आशुतोष श्रीवास्तव, आलोक जयसवाल, विपिन श्रीवास्तव, अमन सिंह, सुशील सिंह, जाकिर अली, कबीर अहमद, प्रभात किरण हिमाशु, सहित अन्य ने भी घटना की निंदा करते हुए इस तरह की घटनाओं के खिलाफ कड़ा कानून बनाने एवं दोषियो को कड़ी सजा देने की मांग की है।

0Shares

छपरा: सामाजिक सुरक्षा अन्तर्गत पेंशन पाने वाले लाभार्थियों के पेंशन का भुगतान बैंक खाता के माध्यम से किया जाना है. जिले के सभी विकास मित्रों लाभार्थियों का बैंक खाता, आधार संख्या संग्रहण के कार्य में लगाया है. उन्हें ट्रेनिंग देते हुए एक निर्धारित समय सीमा के अन्दर त्रुटि रहित कार्य करने का निर्देश दिया गया है.

डीपीआरओ बीके शुक्ल ने बताया कि ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं कि कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा विकास मित्रों के कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए उन्हें डराने, धमकाने का कार्य किया जा रहा है ताकि विकास मित्र फर्जी पेंशनधारियों की पहचान न कर पाएं.

उन्होंने बताया कि डीएम दीपक आनंद ने इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए सभी अनुमंडल अधिकारी, बीडीओ, थानाध्यक्षो को आदेश दिया है कि विकास मित्रों के कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले या डराने धमकाने वालों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा है कि किसी भी विकास मित्र के कार्य में किसी प्रकार का कोई अवरोध उत्पन्न करता है तो वे संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष को इसकी अविलम्ब सूचना दें.

0Shares

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव विभाष कुमार यादव ने शनिवार को राजेन्द्र काँलेज स्थित पीजी बिल्डिग का निरीक्षण किया.

कुलसचिव के निरीक्षण के दौरान राजनीति विज्ञान विभाग के शिक्षक सह पीजी शिक्षक संघ के सचिव डॉ रणजीत कुमार ने पीजी बिल्डिंग में पानी, बिजली, शौचालय और अन्य मूलभूत समस्या से अवगत कराया. कुलसचिव ने सभी समस्याओं के जल्द से जल्द निपटारा करने का अश्वासन दिया.

कुलसचिव के निरीक्षण के दौरान आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों संकाय के डीन, सभी विभाग के विभागाध्यक्ष और शिक्षक गण मौजूद थे.

0Shares

छपरा: इंटर साइंस परीक्षा के रिजल्ट में हुई गड़बड़ी को लेकर गुरुवार शहर के जय प्रकाश महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित छात्राओं ने महाविद्यालय के सामने नगरपालिका चौक से बस स्टैंड जाने वाली सड़क को जाम कर दिया.

छात्राएं लगभग आधे घंटे तक सड़क पर जमी रही. इस दौरान शिक्षा मंत्री व बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गयी. छात्राएं कॉपी जांच में बड़े पैमान पर गड़बड़ी की बात कह रही थी.उनका कहना था कि हड़बड़ी में रिजल्ट निकालने के कारण कॉपी की जांच जैसे-तैसे  की गयी है.

मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने आक्रोशित छात्राओं को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया तब जाकर सड़क पर लगा जाम हटा.

0Shares

छपरा: अन्तरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण के तत्वधान मे युवा लेखक संदीप कुमार की पुस्तक “भारतीय नृत्य शैली, सिनेमा के परिप्रेक्ष्य मे” का लोकार्पण स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता और लायंस क्लब के उपजिलापाल डॉ एस के पाण्डेय व विशिष्ट कला प्रेमियों ने किया. अध्य्क्षता लायंस क्लब अध्य्क्ष मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने की.
 
मनोज वर्मा संकल्प ने कहा कि नृत्य के प्रति संदीप का जुनून बचपन से ही रहा. उन्होने स्थानीये मंचो से शुरुआत की और नृत्य को ही अपने अध्ययन का विषय बनाया. छपरा जैसे कसबाई शहर में इस विषय को अपनाना किसी चुनौती से कम नहीं था. किन्तु संदीप ने इसे न केवल स्वीकार किया बल्कि अपनी लगन और निष्ठा से एक पहचान बनाने में भी कामयाब रहे. इस विधा में भविष्य का सपना देख रहे नवनिहालों के लिए प्रेरक बनेगे.  
 
विशिष्ट अतिथि व वरिष्ठ कलाकार गणेश चौधरी ने कहा कि  नृत्य लोच, भंगिमा और अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम हैं छोटे शहर से शुरूआत कर इस विधा को अपनाने के लिए संदीप ने कड़ी मेहनत की हैं . विषय परिवर्तन करते हुए कुमार धीरज ने कहा कि नृत्य का आधुनिक जीवन शैली ने बहुत महत्व हैं. भारतीय नृत्य शैली ने विश्व पलक पर अपनी मुकम्मल उपस्थिती दर्ज करायी हैं. यह पुस्तक भारतीय नृत्य के विभिन्न आयामों का विश्लेषण तो करती है साथ ही हिंदी फिल्म जगत  में नृत्य के बदलते स्वरूप को बड़ी संजीदगी से रेखांकित करती हैं. यह किताब सूचना परक और ज्ञानवर्धक दोनों हैं.    

लायन डॉ एस के पाण्डेय ने कहा कि नृत्य जीवन की शैली है यह व्यक्ति के भावो को आनंद के साथ व्यक्त करती है मन को रोमांचित और तन को झंकृत करती है संदीप ने अपनी पुस्तक मे भारतीय नृत्य के बदलते स्वरूप और विश्व स्तर पर इसकी मजबूत स्थिति को वर्णित करते हुए यह सिद्ध करते हुए कि नृत्य आज के दौड़ मे महज मनोरंजन ही नहीं, कॅरियर बनाने का संपूर्ण क्षेत्र हैं.

0Shares

छपरा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारण प्रमण्डल के जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को सफल शराबबंदी के लिये हार्दिक अभिनंदन एवं धन्यवाद दिया तथा अपने-अपने क्षेत्रों की समस्यायें मुख्यमंत्री के समक्ष रखी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जन प्रतिनिधियों की समस्या मुख्य सचिव अपने स्तर पर समाधान के लिये कार्रवाई करेंगे. जन प्रतिनिधियों ने क्षेत्र की समस्याओं के साथ-साथ नीतियों के बारे में भी चर्चा की.

          जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावे, शिक्षा मंत्री अशोक चैधरी, परिवहन मंत्री चंद्रिका राम, कला-संस्कृति एवं युवा मंत्री शिवचन्द्र राम, खान एवं भुतत्व मंत्री मनेश्वर चैधरी सहित सारण प्रमण्डल के सभी विधायक, विधान पार्षद, सभी विभागों के प्रधान सचिव/सचिव उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सारण प्रमंडल के तीन जिलों छपरा, सीवान एवं गोपालगंज जिले में शराबबंदी, पेयजल एवं अग्निकांडों की स्थिति, लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम की तैयारी तथा ‘‘सात निश्चय’’ के कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी.

समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा पूरी सख्ती से शराबबंदी करने का निदेश दिया गया. इस क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा इन सभी जिलों में शराबबंदी के संबंध में की जा रही छापेमारी, गिरफ्तारी तथा अभियोजन की समीक्षा की गयी तथा इन जिलों में जांच हेतु लगाये गये चेकपोस्टों एवं बेरियर इत्यादि की स्थिति तथा नशा विमुक्ति केन्द्रों के संचालन की भी समीक्षा की गयी.

समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा पूरी सख्ती से शराबबंदी करने का निदेश दिया गया. तीनों जिलों के डीएम एवं एसपी ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में कड़ी निगरानी की जा रही है. चेकपोस्ट पर गहन चेकिंग करायी जा रही है और सीमावर्ती उतर प्रदेश के देवरिया, बलिया एवं कुशीनगर से आने-जाने वाले लोगों का ब्रेथ एनलाइजर से भी चेकिंग करायी जा रही है. आयुक्त, सारण प्रमंडल एवं डीएम सारण ने बताया कि पड़ोसी राज्य के सीमा से लगे जिलों के डीएम, एसपी एवं आवकारी के अधिकारियों के साथ बैठक हुयी है. वहां के डीएम एवं एसपी ने आश्वासन दिया है कि 3.2 किमी तक सीमा क्षेत्र में शराब की दूकान नहीं खुलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी जानकारी मिल रही है कि अन्य राज्यों की सीमा के जिले में दारू पीलाकर खाट का भी इंतजाम किया गया है. यदि सारण प्रमंडल के जिले में भी ऐसी बात हो तो तुरंत इसपर ध्यान देने की आवश्यकता है. सीवान डीएम ने बताया कि शराब व्यवसाय में संलिप्त रहने में कारण दो चैकीदारों को जेल भेजा गया है. इसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल जेल भेजने से काम नहीं चलेगा, उन्हे सेवा से बर्खास्तगी की भी कार्रवाई होनी चाहिए.

         उन्होंने कहा कि बोर्डर एरिया में समेकित छापेमारी अभियान चलाया जाए और यह सुनिश्चित कराया जाए कि जो भी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए है उनकी जमानत न हो. उन्होंने कहा कि सीमा के पार के जिलों में ऐसी दूकानों की सूची बनाए जो 5 किमी से पहले हो.

आयुक्त ने बताया कि बिहार एवं यू0पी0 के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक में यह निर्णय हुआ है कि बिहार में शराबबंदी के कठोर कानूनी प्रावधानों का बैनर/पोस्टर सीमावर्ती जिलों में लगाया जाय.

मुख्यमंत्री ने निदेश दिया कि चूँकि आगामी जून 2016 से राज्य में लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम लागू हो रहा है, अतः इसके सभी जिलों तथा अनुमंडल मुख्यालयों में इसके लिए कार्यालय की व्यवस्था करते हुए पर्याप्त काउंटरों की व्यवस्था कर ली जाए ताकि आमलोगों को किसी तरह की कठिनाई न हो. इसके साथ ही सभी केन्द्रों पर कम्प्यूटर तथा इंटरनेट की व्यवस्था करते हुए आवश्यक प्रपत्रों एवं पंजियों की छपाई भी कर ली जाए. मुख्यमंत्री द्वारा यह सख्त निदेश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में लोक शिकायत निवारण केन्द्रों पर लोगों को कठिनाई न हो. साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी निदेश दिया कि पूर्व से प्रखंडों में संचालित हो रहे लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत प्रखंड स्तरीय केन्द्रों की व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए उनमें और संसाधन उपलब्ध करायी जाए. प्रधान सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग ने बताया कि छपरा जिले का आज लोक शिकायत निवारण कार्यालय का निरीक्षण किया गया है और सारी व्यवस्थाएं कर ली गयी है. मुख्यमंत्री ने इस अभियान प्रावधान को प्रिंट एंड इलेक्ट्रोनिक मिडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार का निदेश दिया. उन्होंने कहा कि 5 जून को राज्य स्तर से इस महत्वपूर्ण अभियान का शुभारंभ पटना से करेंगे.

अग्निकांड के संबंध में मुख्यमंत्री ने प्रधान सचिव आपदा प्रबंधन को निदेश दिया कि आपदा प्रबंधन के तहत सभी डीएम को आपदा के आकस्मिकता मद में अग्रिम राशि दी जाए ताकि डीएम किसी भी आपदा में उसका इस्तेमाल कर सके.

केन्द्र का निर्माण, प्रत्येक प्रखंड में भाषा संवाद एवं बुनियादी कम्प्यूटर ज्ञान केन्द्र का निर्माण, प्रत्येक जिला में जी0एन0एम0 स्कूल, पारा मेडिकल संस्थान की स्थापना, प्रत्येक अनुमंडल में ए0एन0एम0 स्कूल की स्थापना, प्रत्येक जिला में आई0टी0आई0 की स्थापना/इंजिनियरिंग एवं पालीटेक्नीक काॅलेज की स्थापना हेतु जमीन की उपलब्धता एवं कार्य की प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि इसमें नीयत समय के अन्तर्गत कार्य पूर्ण करा लिया जाएं. आज की समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावे शिक्षा मंत्री अशोक चैधरी, कला संस्कृति एवं युवा मंत्री शिवचन्द्र राम, परिवहन मंत्री चंद्रिका राय, खान एवं भूतत्व मंत्री मुनेश्वर चैधरी, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक श्री पी0के0 ठाकुर, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चन्द्रा, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव/सचिव, आयुक्त सारण प्रमण्डल छपरा प्रभात शंकर, जोनल आई0जी0, पुलिस उप महानिरीक्षक, सारण, सीवान, गोपालगंज जिला के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे.

0Shares