छपरा (संतोष कुमार) : शहर की सफाई व्यवस्था दिन प्रतिदिन भगवान भरोसे होती जा रही है. तपती धुप में भी शहर के कई सड़कों पर नाली का पानी जमा हुआ है. साथ ही सड़कों पर कचड़ा पसरा हुआ है. हालाँकि कुछ सड़कें चका चक रहती है. जिनमे नगरपालिका चौक से थाना चौक तथा दरोगा राय चौक तक की सड़क शामिल है. अन्यथा सभी सड़कों की अमूमन एक सी स्थिति है. khanuaa 1

जिलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों के जाने वाली सड़क तो देर रात में झटपट-झटपट साफ़ किये जाते है. लेकिन अन्य सड़क तो मानो सफाई कर्मचारियों को काटने के लिए दौड़ता हो. जिसकी वजह से इन सड़कों की ना तो सफाई होती है और ना ही कचड़ा ही उठता है. 

सबसे विकट परिस्थिति तो मौना साढ़ा रोड की है. जहाँ खनुआ नाला के कचड़ा से जाम होने के कारण खनुआ का पानी उपट कर बाहर बह रहा है. शहर में पानी के निकासी के लिए बना यह नाला सड़कों पर ही पानी फैला रहा है. मुख्य मार्ग पर पानी के जमाव के कारण करीब 10 हज़ार की संख्या वाला मुहल्ला प्रभावित है. बच्चे से लेकर बूढ़े, पुरुष से लेकर महिलाएं सभी घुटने भर पारी में चलकर स्कूल, बाज़ार एवं कार्यालय जाते है. लेकिन पदाधिकारी मौन है.

0Shares

छपरा: रामनवमी के अवसर पर लियो क्लब के द्वारा शोभा यात्रा में शामिल लोगों के लिए शुद्ध पेयजल व शर्बत की व्यवस्था की गई. इस दौरान हजारों लोगों को पानी और शर्बत  पिला कर सेवा की गयी.   

इस अवसर पर लियो क्लब के अध्यक्ष चन्दन कुमार पांडेय, सचिव धर्मेन्द्र रस्तोगी, कोषाध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, लायन डॉ एसके पांडेय, लायन मनोज कुमार वर्मा, लायन विक्की आनंद, लायन वासुदेव प्रसाद, लायन पीके सिंह, लायन दिलीप चौरसिया, लियो कुंवर जायसवाल, लियो अंकित राज, लियो सुजीत सिंह, लियो सिद्धार्थ सिंह, लियो विकाश समर आनंद, लियो विश्वविजय सिंह, कंचन कुमार, लियो सबीना खातून, लियो सबाना खातून आदि लायन व लियो क्लब छपरा सारण के सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: मर्यादा पुरुषोत्तम राम का जन्मोत्सव रामनवमी शुक्रवार को जिले में धूमधाम से मनाया गया. शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में राम भक्त शामिल हुए. वही प्रशासन भी शांतिपूर्ण शोभा यात्रा संपन्न कराने के लिए मुस्तैद दिखी.

सारण पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज के नेतृत्व  में जवानों ने सभी संवेदनशील स्थानों पर विशेष चौकसी बरती. एएसपी सत्यनारायण प्रसाद, एसडीपीओ सह प्रशिक्षु आइपीएस मनीष ने जगह जगह विधि व्यवस्था का जायजा लेते पेट्रोलिंग करते रहे. शोभा यात्रा के शांतिपूर्ण संपन्न होने से अधिकारीयों ने चैन की सांस ली.

0Shares

छपरा: शहर के रामकृष्ण अद्भुतानंद आश्रम में शुक्रवार को स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. आश्रम की स्थापना 1992 में रामनवमी के दिन हुई थी.

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भिलाई छत्तीसगढ़ के शिप्रा विज़न संस्था के द्वारा एकल नाटक की प्रस्तुति दी गयी.

कार्यक्रम में वक्ताओं ने आश्रम की स्थापना पर अपने विचार प्रस्तुत किये. इस अवसर पर आश्रम के सचिव अतिदेवानंद जी महाराज, प्रो. डॉ एच. के. वर्मा, अशोक सिन्हा, के पी खन्ना आदि ने अपने विचार व्यक्त किये. धन्यवाद ज्ञापन डॉ शालिग्राम विश्वकर्मा ने किया.

आपको बता दें कि इस आश्रम की स्थापन सन 1984 में निजी आश्रम के रूप में हुई बाद में रामकृष्ण मिशन ने वर्ष 1992 में इसका अधिग्रहण किया. जानकारी प्रो. डॉ. एच. के. वर्मा ने दी.

0Shares

छपरा: रामनवमी‬ के अवसर पर शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. छपरा टुडे तस्वीर के माध्यम से आप सभी तक शोभा यात्रा की कुछ झलकियाँ लेकर आया है.

हमारी कोशिश होती है कि प्रत्येक पर्व-त्यौहार में आप अपने शहर से दूर होकर भी इसके करीब बने रहें.

2
शोभायात्रा में शामिल भारत माता की प्रतिमा
5
पालने में झूलते राम का बाल्य रूप
6
धनुर्विद्या ग्रहण करते राम लक्ष्मन
8
शूर्पनखा का नाक काटने की झांकी
20160415022818
जटायू की सेवा करते राम
20160415022820
केवट के साथ नदी पार करने की झांकी


20160415022817 20160415022819 20160415022821 20160415022823 20160415022827 20160415022839 201604150228232

0Shares

छपरा: गुरुवार की संध्या सारण के पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज ने साइकिल से शहर में निरीक्षण को निकले. एसपी ने रामनवमी को लेकर शहर का औचक निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान एसपी नगर थाना, भगवान बाजार थाना व छपरा जंक्शन पहुंचकर विधि व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायज लिया. एसपी के औचक निरिक्षण की बात सुन कर पुलिस की कान खड़े हो गए. वही साईकिल से शहर में निरीक्षण करने को लेकर लोग सराहना कर रहे है.  

0Shares

छपरा: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी पर शहर में निकलने वाली शोभा यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रामनवमी शोभा यात्रा समिति के सदस्य गुरुवार देर रात तक तैयारियों में जुटे रहे.

शोभा यात्रा में शामिल होने वाली झांकियों को कारीगरों द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा था. झांकी में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की 15 फिट ऊँची प्रतिमा, हनुमान की भव्य प्रतिमा, साथ साथ भारत माता की प्रतिमा भी शामिल की गयी है. शोभायात्रा में 15 झांकियां शामिल होंगी. 383c13c9-1ec4-47b7-89d8-3d0a34ebad44

शोभा यात्रा शुक्रवार को जनक यादव पुस्तकालय से शुरू होकर राम राज्य चौक, नारायण चौक, थानाचौक, साहेबगंज चौक, कटहरी बाग़, मौन चौक, नगरपालिका चौक, बस स्टैंड, भगवान बाज़ार, गुदरी बाज़ार, कटरा अस्पताल चौक होते हुए पुनः जनक यादव पुस्तकालय पहुँच कर समाप्त हो जाएगी.

शोभा यात्रा को लेकर प्रशासन ने भी व्यापक तैयारी की है. शोभा यात्रा के साथ साथ और प्रत्येक चौक चौराहे पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी है.

0Shares

छपरा: भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती गुरुवार को समारोहपूर्वक मनाई गयी. बाबा साहेब के जयंती के अवसर पर शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गया. 

स्थानीय अम्बेडकर स्मारक भवन के प्रांगन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सारण के डीडीसी समेत कई प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे. सभी ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला.

वही दूसरी ओर इस अवसर पर शहर में रैली निकाली गयी. रैली में बड़ी संख्या में छात्रों ने बाबा साहेब अमर रहे नारे लगाते हुए शहर का भ्रमण किया. 

0Shares

छपरा: भीषण गर्मी और तेज हवाओं के कारण जिले में बढ़ती अगलगी की घटना के रोकथाम और पीड़ितों के बचाव के लिए अग्निशमन बल सदैव तत्पर है. सीमित संसाधनों के साथ फायरकर्मी लोगों को आग के प्रकोप से बचाने की हर संभव कोशिश करेंगे. जिंदगियां बचाना और आग बुझाना हमारा प्रथम कर्तव्य है.

उक्त बातें सारण जिला अग्निशमन पदाधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय ने ‘अग्निशमन सेवा सप्ताह’ के आरम्भ होने पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही.

14 अप्रैल 1944 को मुम्बई के एक समुद्री जहाज में लगी भयंकर आग को बुझाने के दौरान लगभग 300 फायरकर्मीयों की जान चली गयी थी. इसी घटना के उपरांत हर वर्ष 14 अप्रैल के दिन उन मृतकों की याद में अग्निशमन सेवा सप्ताह का आयोजन देश भर में किया जाता है.

अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि 14 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक अग्निशमन विभाग द्वारा लोगों को आग से बचाव को लेकर एक वृहत जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा. जिस दौरान विभिन्न स्कूलों, शॉपिंग मॉल, सरकारी कार्यालयों एवं ग्रामीणों को आग से बचने के उपाय एवं इसके रोकथाम के तरीकों से अवगत कराया जाएगा.

जागरूकता रैली के साथ मॉक-ड्रील का हुआ प्रदर्शन

अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर फायर कर्मियों द्वारा अग्निशमन कार्यालय से एक जागरूकता रैली निकाली गई और मॉक-ड्रील का प्रदर्शन भी किया गया. फायरकर्मियों ने भिखारी ठाकुर चौक स्थित एक कॉलेज में मॉक-ड्रील किया जिसके तहत आग से बचाव और उसके रोकथाम करने से जुड़े कई तरीकों से लोगों को अवगत कराया गया. 338e89c0-783e-429f-b900-e63409817aaa

आग के रोकथाम के लिए कैसे बरतें सावधानी

*कहीं भी यत्र-तत्र बीड़ी,सिगरेट इत्यादि पीकर ना फेंकें
*रसोई-गैस के रेगुलेटर को भोजन बनाने के उपरांत बंद कर दें
*खाना बनाते समय चूल्हा के पास बाल्टी में पानी भर कर रखें ताकि आग लगने की स्थिति में जल्द ही काबू पाया जा सके.
*फूस के मकान में गोबर-माटी का लेप जरूर लगाएं
*आतिशबाजी का प्रयोग ना करें

आग लग जाने पर क्या करें

*आग लग जाय तो घबराएं मत
*शोर मचा कर आस-पास के लोगों को सतर्क कर दें
*पहले घर से बाहर निकलें फिर सहायता मांगे
*आग लगने पर सीढ़ियों का उपयोग करें लिफ्ट का नही
*ज्यादा आग फ़ैल रहा हो तो जमीन पर लेट जाएं और सरककर कमरे से बाहर निकलें

सारण जिलें में वैसे तो अग्निशमन विभाग के पास संसाधनों का काफी आभाव है किन्तु सीमित संसाधनों के साथ पीड़ितों को सहायता उपलब्ध कराने के लिए फायरकर्मी हमेशा तत्पर रहते हैं.फायरकर्मी कुमार गौरव ने बताया कि हमारी टीम की यही कोशिश रहती है की जल्द से जल्द दुर्घटना स्थल पर पंहुच कर लोगों की सहायता की जाए.सड़क मार्ग से घटना स्थल पर पहुँचने में जब देर होने लगती है तो हमारा मन भी बेचैन हो जाता है.हमारी टीम जान की बाजी लगाकर बचाव कार्य करती है.

छपरा में है संसाधनों का आभाव

जिले में इन दिनों भयंकर गर्मी और तेज हवाओं की वजह से अगलगी की घटना बढ़ गई है. आग का प्रकोप सबसे ज्यादा ग्रामीणों को झेलना पड़ रहा है. खेत-खलिहान आग में झुलस कर बर्बाद हो रहे है. अग्निशमन विभाग के पास जज्बा तो है पर संसाधनों के आभाव में चाह कर भी फायरकर्मी पर्याप्त सहायता उपलब्ध नहीं करा पाते. फायरब्रिगेड की कमी, कर्मचारियों का आभाव, हाई-डेंट की अपर्याप्त व्यवस्था से सहायता उपलब्ध कराने में दिक्कत होती है.

अग्निशमन पदाधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय ने बताया कि छपरा एवं आस-पास के इलाकों में बढ़ती अगलगी की घटनाओं को देखते हुए बिहार राज्य अग्निशमन महानिदेशक पी.एन.राय ने 20 ट्रेनी फायरकर्मियों को पटना से छपरा भेजा है जो आग बुझाने में विभाग की मदद करेंगे.

अग्निशमन पदाधिकारी ने किसानों और ग्रमीणों से भी अपील करते हुए कहा कि फायरब्रिगेड वाहनों को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने में फायरकर्मियों की मदद करें ताकि भीषण दुर्घटनाओं पर जल्दी काबू पाया जा सके.

कहाँ करें संपर्क

अगर आपके आसपास कहीं भी आग लगने की घटना हुई हो तो निःसंकोच इन नंबरों पर कॉल करें
*06152-233233
*101
विशेष परिस्थिति में नजदीकी थाना को भी सूचित किया जा सकता है.

0Shares

छपरा: अग्निशमन विभाग के निर्देश पर गुरुवार को अग्निशमन पदाधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में दौड़ का आयोजन किया गया. विभाग के द्वारा स्थानीय ए एन डी बी एड कॉलेज में मॉक ड्रिल कर वहां के शिक्षकों को आग लगने की स्थिति से निपटने की जानकारी दी गयी.
जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि इन दिनों जिले में लगभग प्रतिदिन अगलगी की घटना ही रही है. जिसके लिए जागरूकता जरूरी है. विभाग के महानिदेशक और सारण के जिलाधिकारी के निर्देश पर 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन जागरूकता सप्ताह मनाया जायेगा. 110e6437-c40f-495f-acad-a9a8edc6138f
इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों और मॉक ड्रिल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा. इस अवसर पर रणजीत कुमार, अनिल कुमार तिवारी, कुमार गौरव, शैलेश तिवारी, रामदेव राम, अमरेंद्र कुमार, रामसागर पासवान, महेश यादव, अनुराग कुमार आदि जवान शामिल थे.
0Shares

छपरा: पंचायत निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा बुधवार को उप विकास आयुक्त सुनील कुमार ने की. बैठक में सभी निर्वाची पदाधिकारियों एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाची पदाधिकारी मतपत्रों का विखण्डण सावधानी पूर्वक एवं सतकत्र्तापूर्वक करेंगे क्योंकि पंचायत चुनाव में पुनमर्तदान का मुख्य कारण मतपत्रों के विखण्डीकरण में लापरवाही होती है. विखण्डीकरण में लापरवाही के कारण एक मतदान केन्द्र का मतपत्र दूसरे मतदान केन्द्र पर चला जाता है. अतः इसमें पूर्ण सतकत्र्ता बरतने का निर्देश दिया.
जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने बताया कि प्रति मतदान केन्द्र 5 पेपरसील दिए जाएंगे. वहीं 600 से ज्यादा वोटर वाले मतदान केन्द्रों पर एक बड़ा एवं एक छोटा मतदान पेटिका दी जाएगी तथा 600 से ज्यादा वोटर वाले मतदान केन्द्रों पर एक बड़ा एवं दो छोटा मतदान पेटिका दी जाएगी.

डीडीसी ने सभी निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी अपने अपने प्रखंड में मतदान पेटिकाओं की ग्रिसींग चेक करवा लें और जहां सामग्री वितरण स्थल बनाया गया है, वहां स्टोर करा दें. उन्होंने कहा कि सभी निर्वाची पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम बुनियादी सुविधा उपलब्ध हो.

बैठक में सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी समेत वरीय प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे. उक्त जानकारी डीपीआरओ बीके शुक्ला ने दी.

0Shares

छपरा: लोक आस्था का महापर्व चैती छठ उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त हो गया. सुबह सवेरे नदियों के घाटों पर पहुँच भगवान् भास्कर के दर्शन देने का इतजार किया. भगवान् भास्कर के दर्शन देते ही व्रतियों द्वारा अर्घ्य दिया गया.  

इस से पहले मंगलवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को व्रतियों ने अर्घ्य दिया. शहर से लेकर गाँव तक सभी तालाबों, नदियों के किनारे व्रतियों ने अर्घ्य दिया.

Live: शहर के राजेंद्र सरोवर से छठ पूजा लाइव #छठ चैती छठ के अवसर पर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देने राजेंद्र सरोवर पर पहुंची व्रती

Posted by Chhapra Today on Tuesday, April 12, 2016

चैत्र के महीने में मनाए जाने वाले इस पर्व का खास महत्व है. कार्तिक में मनाए जाने वाले छठ के समान चैती छठ भी काफी लोकप्रिय है. नहाय-खाय से शुरू होकर खरना और उसके बाद संध्याकालीन अर्घ्य और फिर प्रातः काल में भगवान सूर्य की आराधना तक श्रद्धा और समर्पण के साथ इस पर्व को मनाया जाता है.

छठ-पर्व को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक

chhath

लोकआस्था के इस पर्व को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है. कलसुप, नारियल, फल-मूल, आम की लकड़ियाँ, ईख इत्यादि से पूरा बाजार काफी सुन्दर और त्यौहारमय दिख रहा है. 

कलसुप 50 रुपये तो 80 रुपये बिक रहा नारियल 

छठ पूजा के सामानों की बिक्री बाज़ारों में हो रही है.  कलसुप 50 से 60 रूपए जोड़ा, नारियल 80 से 100 रूपए जोड़ा की कीमत से बेचा जा रहा है वहीं आम की लकड़ी 70 से 100 रूपए पसेरी (प्रति 5 किलो) की दर से बिक रही है.  20160410204855

कच्चे फलों को उनकी ताजगी के अनुसार कीमत लगाकर बेचा जा रहा है. ईख की कीमत 30 से 40 रूपए जोड़ा, अंगूर 100 से 120 रूपए प्रति किलो और सेब 70 से 80 रूपए प्रति किलो है.  ch

छठ घाटों की हो रही साफ़-सफाई

चैती छठ के लिए शहर के विभिन्न घाटों की साफ़-सफाई की जा रही है. छठ-पूजा समिति के कार्यकर्ताओं ने छठ-घाटों की साफ़-सफाई और व्यवस्था को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. 

इसे भी पढ़े नहाय खाय के साथ शुरू हुआ आस्था का महापर्व चैती छठ

0Shares