विकास मित्रों के कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई: डीएम

छपरा: सामाजिक सुरक्षा अन्तर्गत पेंशन पाने वाले लाभार्थियों के पेंशन का भुगतान बैंक खाता के माध्यम से किया जाना है. जिले के सभी विकास मित्रों लाभार्थियों का बैंक खाता, आधार संख्या संग्रहण के कार्य में लगाया है. उन्हें ट्रेनिंग देते हुए एक निर्धारित समय सीमा के अन्दर त्रुटि रहित कार्य करने का निर्देश दिया गया है.

डीपीआरओ बीके शुक्ल ने बताया कि ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं कि कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा विकास मित्रों के कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए उन्हें डराने, धमकाने का कार्य किया जा रहा है ताकि विकास मित्र फर्जी पेंशनधारियों की पहचान न कर पाएं.

उन्होंने बताया कि डीएम दीपक आनंद ने इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए सभी अनुमंडल अधिकारी, बीडीओ, थानाध्यक्षो को आदेश दिया है कि विकास मित्रों के कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले या डराने धमकाने वालों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा है कि किसी भी विकास मित्र के कार्य में किसी प्रकार का कोई अवरोध उत्पन्न करता है तो वे संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष को इसकी अविलम्ब सूचना दें.

0Shares
A valid URL was not provided.