छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव विभाष कुमार यादव ने शनिवार को राजेन्द्र काँलेज स्थित पीजी बिल्डिग का निरीक्षण किया.
कुलसचिव के निरीक्षण के दौरान राजनीति विज्ञान विभाग के शिक्षक सह पीजी शिक्षक संघ के सचिव डॉ रणजीत कुमार ने पीजी बिल्डिंग में पानी, बिजली, शौचालय और अन्य मूलभूत समस्या से अवगत कराया. कुलसचिव ने सभी समस्याओं के जल्द से जल्द निपटारा करने का अश्वासन दिया.
कुलसचिव के निरीक्षण के दौरान आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों संकाय के डीन, सभी विभाग के विभागाध्यक्ष और शिक्षक गण मौजूद थे.