छपरा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारण प्रमण्डल के जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को सफल शराबबंदी के लिये हार्दिक अभिनंदन एवं धन्यवाद दिया तथा अपने-अपने क्षेत्रों की समस्यायें मुख्यमंत्री के समक्ष रखी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जन प्रतिनिधियों की समस्या मुख्य सचिव अपने स्तर पर समाधान के लिये कार्रवाई करेंगे. जन प्रतिनिधियों ने क्षेत्र की समस्याओं के साथ-साथ नीतियों के बारे में भी चर्चा की.
जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावे, शिक्षा मंत्री अशोक चैधरी, परिवहन मंत्री चंद्रिका राम, कला-संस्कृति एवं युवा मंत्री शिवचन्द्र राम, खान एवं भुतत्व मंत्री मनेश्वर चैधरी सहित सारण प्रमण्डल के सभी विधायक, विधान पार्षद, सभी विभागों के प्रधान सचिव/सचिव उपस्थित थे.