छपरा: पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले होम गार्ड के जवानों ने शनिवार को पुलिस लाइन के सामने सड़क जाम कर दिया. जवान अपने सामान और हथियार के साथ सड़क पर उतर गए और नारेबाजी की. 

जवानों ने आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव के सांतवें चरण का मतदान समाप्त हो चूका पर बावजूद इसके अभी तक किसी भी जवान को भुगतान नहीं दिया गया है. जिसके कारण उन सभी ने सड़क जाम करने का फैसला किया है. 

सड़क जाम की सूचना मिलने पर एएसपी सत्यनारायण प्रसाद मौके पर पहुंचे और होम गार्ड के जवानों को जल्द भुगतान का आश्वासन दिया. जिसके बाद जवानों ने सड़क से जाम हटाया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गयी.

0Shares

छपरा: ठंढी हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश से शहर के लोगों को गर्मी से राहत मिली है. शुक्रवार को दिन भर कड़ी धूप और उमस भरी गर्मी के वजह से लोग काफी परेशान दिख रहे थे. शाम होते ही मौसम का मिजाज बदला और आसमान में बादल गरजने लगे और थोड़ी देर बाद ही तेज बारिश और हवाएं चलनी शुरू हो गई.

लोगो को गर्मी से काफी राहत मिली है. गर्मी का सितम इन दिनों लोगों को सता रहा है. कई जगहों पर पारा रिकॉर्ड तोड़ चूका है. गर्मी से जल संकट भी उत्पन्न हो गया है. बारिश से भूजलस्तर में थोड़ी बढ़ोत्तरी जरुर होगी.   

 

0Shares

छपरा: जिले के दियारा इलाकों में इन दिनों खेती की आड़ में गुप्त तरीके से अवैध शराब का निर्माण जारी है.अवैध शराब के धंधेबाज खेतों के बीचोबीच शराब निर्माण कर रहे है,फसल की आड़ में छुपकर शराब बनाने से इन पर किसी की नजर भी नहीं पड़ रही है.

सारण पुलिस कप्तान पंकज कुमार के निर्देश पर एएसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में इन दिनों पुलिस द्वारा लगातार दियारा क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है.इस दौरान खेतों में छुपकर शराब निर्माण की कई घटनाएं सामने आई हैं. छपरा के मरवां टोला बिनटोलिया तथा दिलिया रहीमपुर के दियारा क्षेत्रों में खेती की आड़ में अवैध शराब बनाने वाली दर्जनों भट्ठियों को पुलिस द्वारा नष्ट किया गया है साथ ही शराब निर्माण में संलिप्त कई धंधेबाजों को गिरफ्तार भी किया गया है.

एएसपी मनीष कुमार ने लगातार हो रही छापेमारी के सन्दर्भ में बताया है कि पुलिस टीम राज्य में लागू शराबबंदी कानून का सारण जिले में सख्ती से अनुपालन कराने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है.शराब निर्माण के ठिकानों को चिन्हित कर ध्वस्त करने की प्रक्रिया चल रही है साथ ही इस धंधे से जुड़े लोगों पर भी पुलिस की कड़ी नजर है कई लोगों को अबतक गिरफ्तार किया जा चूका है.एएसपी ने बताया कि जिन लोगों के खेतों में अवैध निर्माण चल रहा है उनपर भी करवाई की जाएगी.

राज्य में लागू पूर्ण शराबबंदी के बावजूद गुप्त तरीके से हो रहा शराब का निर्माण जिला प्रशासन के लिए काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबमुक्त बिहार के अभियान में भी बाधा उत्पन्न कर रहा है

0Shares

छपरा: सारण पुलिस ने छपरा शहर के कई इलाकों में गुप्त सूचना के आधार पर चोरी छिपे अवैध शराब निर्माण के कई ठिकानों पर गुरुवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की जिससे अवैध शराब के धंधेबाजों में हड़कंप मच गया.

सदर एसडीपीओ मनीष कुमार के नेतृत्व में नगर थाना, भगवान बाजार थाना एवं मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कई इलाकों में चली इस सघन छापेमारी में सोनारपट्टी के निचले इलाके में गुप्त रूप से शराब बनाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया साथ ही कई गैलेन अवैध शराब भी जब्त किया गया है.

पुलिस ने नेवाजी टोला बिनटोलिया से 10 गैलनों में 150 लीटर देशी शराब, 1 गैलन में 25 पाउच देशी शराब जब्त किया गया. वही अवैध धंधे में संलिप्त साहेब महतो एवं सुरेन्द्र महतो को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया तथा 5 अन्य धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. सुरेन्द्र महतो राहत रोड सीढ़ी घाट के पास से पुलिस की जीप से कूदकर भागने में सफल रहा. जिसके बाद उसपर पुलिस हिरासत से भागने के कारण एक अन्य मामला भी दर्ज किया गया है.

छापेमारी के दौरान ही पुलिस टीम मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के मरवा टोला पहुंची जहां छापेमारी के दौरान 68 लीटर देशी शराब के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमे 2 महिलाऐं भी शामिल हैं.

विदित हो की राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू है, जिसके तहत शराब पीने और बेचने वालों को कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान है ऐसे में पुलिसिया दबिश के बावजूद अवैध रूप से शराब निर्माण करना प्रशासनिक सख्ती पर सवालिया निशान खड़ा करता है. हालांकि एसडीपीओ मनीष कुमार ने बताया कि आगे भी इसी प्रकार छापेमारी जारी रहेगी और शराब के धंधे से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

0Shares

छपरा: दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के विरोध में सारण पत्रकार संघ के तत्वावधान में गुरुवार को धरना दिया गया. नगरपालिका चौक पर आयोजित इस धरने में सारण जिले के सभी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और न्यू मीडिया से जुड़े पत्रकार शामिल हुए.

पत्रकार राजदेव के परिजाओं को सहायता राशी देने के लिए कुछ लोग सामने आये. ग्राम पंचायत मोहबत परसा के समाजसेवी रेखा मिश्रा के पति बुलबुल मिश्रा के द्वारा 5 हजार रुपये, वही अश्विनी शांडिल्य एवम् समाजसेवी मनोज कुमार तिवारी के द्वारा भी 5-5 सौ रूपये का आर्थिक सहयोग दिया.

पत्रकारों ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सशक्त कानून बनाने, राजदेव रंजन के हत्यारों को अविलंभ गिरफ्तार करने जैसे मुद्दों को लेकर धरना दिया गया.

आपको बता दें कि गत 13 मई को सीवान के पत्रकार व दैनिक हिन्दुस्तान के स्थानीय प्रभारी राजदेव रंजन की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. जिसके बाद सारण जिले के पत्रकार लगातार आन्दोलन कर रहे है.

0Shares

छपरा: एक बार फिर से कलयुगी माँ की करतूत ने मानवता को शर्मसार कर दिया है. शहर के व्यस्तम नगरपालिका चौक पर नवजात बच्चे को झोले में बंद कर सड़क किनारे फेंक दिया गया था.

रास्ते से गुजर रहे स्थानीय लोगों की नजर जब बच्चे पर पड़ी तो आनन फानन में एक महिला ने अपने कलेजे से लगा उसे सदर अस्पताल पहुँचाया. जहां की नर्स बच्चे को देखते ही सहलाने लगी, कोई कही से कपड़ा लाया तो कोई दवा, यानि की हर इंसान के अंदर उस नवजात के लिए प्यार व स्नेह दिख रहा था.

वहीं बच्चे को अस्पताल पहुँचाने वाली महिला शोभा देवी ने इस बच्चे को गोद लेने की पेशकश की है. उसका कहना था की मुझे अभी तक एक भी संतान नहीं हुआ है. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने मामले को दत्तक ग्रहण केंद्र को रेफर कर दिया है.

उधर बच्चे की स्थिति अच्छी बताई जा रही है और सदर अस्पताल के चिकित्सक इसका ईलाज कर रहे है.

0Shares

छपरा: मौसम का मिजाज इन दिनों गर्म है ऐसे में इंसान के स्वभाव में भी गर्मी देखने को मिल रही है. कही साइड नहीं देने के कारण हत्या हो जा रही हो तो कही पानी पीने के विवाद में. हद तो तब हो जाती है जब लोग एक मामूली मुर्गी को लेकर मरने मारने पर आमादा हो जा रहे है. इंसान की जान अब मुर्गी से भी सस्ती हो चली है.

ताज़ा मामला है छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डुमरिया गाँव का, जहाँ एक मामूली मुर्गी के चोरी के विवाद में जमकर हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों में महिलायें और बच्चे भी शामिल है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि डुमरिया गाँव के निरंजन कुमार की मुर्गी कथित रूप से पड़ोसी ने चोरी कर ली थी. जिसका निरंजन के परिवार ने विरोध किया. विरोध करना निरंजन के परिवार को भारी पड़ा और पड़ोसियों ने उसके परिवार की लाठी, लोहे के रॉड से जमकर पिटाई कर दी. इस मारपीट में एक वृद्ध महिला भी बुरी तरह से घायल हो गयी.

सभी घायलों का ईलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

0Shares

 छपरा: सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के विरोध में बुधवार को शहर में स्कूली बच्चों ने मौन जुलूस निकाला. इस जुलूस में शहर के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. 

शहर के चिल्डर्न पार्क से जुलूस की शुरुआत हुई. जुलूस में पत्रकार बंधू भी शामिल हुए. जुलूस चिल्र्डर्न पार्क से थाना चौक, नगरपालिका चौक होते हुए राजेंद्र सरोवर पर समाप्त हुआ.

छपरा टुडे के बात करते हुए स्कूली छात्रा नाज़ ने बताया कि पत्रकार अगर सुरक्षित नही तो, आज के समय में कोई सुरक्षित नही है. प्रशासन को कड़े कदम उठाने चाहिए.

0Shares

 

छपरा: जयप्रकाश महिला कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज में हो रही अनियमितताओं की शिकायत को लेकर एक विरोध प्रदर्शन किया एवं जिलाधिकारी दीपक आनंद से मिलीं जहां उन्होंने कॉलेज की प्राचार्य द्वारा कॉलेज में हो रहे भ्रष्टाचार पर अविलंब करवाई की मांग की.

सैकड़ों की संख्या में डीएम कार्यालय पंहुची छात्राओं का कहना था कि कॉलेज प्रशासन द्वारा परीक्षा शुल्क के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है जिससे तंग होकर हम विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर हो गए हैं.

वहीं इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे छात्र राजद नेता प्रिंस कुमार ने बताया कि पूर्व में भी महिला कॉलेज में इंटर की छात्राओं को प्रायोगिक परीक्षा में अच्छे नम्बर से पास कराने के लिए कॉलेज प्रशासन द्वारा पैसे की मांग की जा चुकी है और पैसा नहीं देने के कारण कई छात्राओं को अच्छे मार्क्स भी नहीं दिए गए हैं.

छात्राओं ने इस सबंध में जिलाधिकारी को एक लिखित आवेदन सौंपा है. डीएम दीपक आनंद ने छात्राओं को इस सम्बन्ध में जल्द ही सार्थक पहल करने का आश्वासन दिया है.

0Shares

छपरा: सरकारी सेवा में प्रोन्नति में आरक्षण की समाप्ति को लेकर अनुसूचित जाति के सदस्यों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. अनुसूचित जाति संगठन के सदस्यों द्वारा आरक्षण की मांग को लेकर आक्रोशित थे. पुनः आरक्षण की मांग को लेकर अम्बेदकर भवन से सैकड़ों युवओ और सरकारी सेवकों ने मार्च निकाला. जो थाना चौक से होते हुए नगरपालिका चौक पहुंची. मार्च में शामिल अनुसूचित जाति संगठन के धर्मनाथ राम ने प्रोन्नति में अनुसूचित जाति के आरक्षण की समाप्ति का पुरज़ोर विरोध करते हुए कहा कि जबतक यह पुनः आरक्षण लागू नहीं होगा यह आन्दोलन जारी रहेगा. इसके अलावे केदारनाथ हरिजन ने आरक्षण की समाप्ति को अनुसूचित जाति के समाज के साथ सरकार का धोखा बताया.

0Shares

छपरा: दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए छपरा जिले के पत्रकार ने कैंडिल  मार्च निकाला.
प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक के पत्रकार ने एकजुट होकर स्व० राजदेव रंजन के हत्या की जांच सीबीआई से कराते हुए दोषियों को फासी की सजा देने का आवाज बुलंद किया. परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं पत्रकार की सुरक्षा को लेकर एक सुरक्षा विधेयक बनाने की भी जोरदार मांग की गई. उपस्थित सभी पत्रकार ने सीधे शब्दों में कहा कि पत्रकार की हत्या करने वालों की जबतक गिरफ्तारी नहीं होगी यह आन्दोलन शांतिपूर्वक चरणबद्ध जारी रहेगा. कैन्डिल मार्च नगरपालिका चौक से थाना चौक होते हुए पुनः नगरपालिका चौक पहुंची.

इसके पूर्व स्थानीय होटल में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जहाँ सभी पत्रकारों ने स्व० रंजन के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गई. विभिन्न समाचार पत्रों, न्यूज़ चैनल के प्रखंड एवं मुख्यालय संवाददाताओं ने पत्रकार की एकता को मजबूत बनाते हुए सरकारी तंत्र पर हत्या के दोषियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने के लिए दबाव बनाने का अह्वान किया. सभी ने दुख की इस घड़ी में शोक संपत परिवार के लिए आर्थिक मदद के लिए धन संग्रह करने और उसे परिवार के सदस्यों को सुपुर्द करने का भी निर्णय लिया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रो एच के वर्मा, राकेश कुमार सिंह , शैलेन्द्र शर्मा, विधा भूषण श्रीवास्तव, सुशील कुमार सिंह, पंकज कुमार, राकेश कुमार सिंह, सहित जिले के सभी पत्रकार मौजूद थे.

0Shares

छपरा: सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की नृशंस हत्या और राज्य में बढ़ती अपराधिक घटनाओं के विरोध में भाजपा नेताओं ने स्थानीय नगरपालिका चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

भाजपा नेताओं ने पत्रकार राजदेव रंजन के हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की साथ ही राज्य में भाजपा के कार्यकर्ताओं पर भी हो रहे जानलेवा हमलों की कड़ी निंदा की.

इस विरोध प्रदर्शन में मानस सिंह,सुपेन्द्र नाथ चौधरी समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे.

0Shares