छपरा: ‘सारण के सांसद, छपरा शहर से लापता हैं, कृपया कर 06152-242310 पर सूचित करें’, इस तरह के दर्जनों पोस्टर शनिवार को शहर के कई स्थानों पर सटे हुए देखे गए. 

सांसद के स्थानीय कार्यालय के अलावे नगरपालिका चौक गोलम्बर और थाना चौक गोलम्बर की दीवारों पर ऐसे पोस्टर देखें गए. अहले सुबह ही कई स्थानों पर पोस्टर के चिपके होने से चर्चाओ का बाजार गर्म रहा.

कुछ शहरवासी इस पोस्टर को सही ठहराते हुए कह भी रहे थे कि सही लिखा है चुनाव में तो खूब दर्शन होते थे अब तो बस टीवी पर ही दिखते हैं. तो वही कुछ लोग इसे शरारती तत्वों का काम बता रहे थे. हालांकि सुबह ही पोस्टर देखने के बाद हटा दिया गया लेकिन सांसद कार्यालय के मुख्य द्वार पर यह कई घंटों तक लगा रहा.

0Shares

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह का महामहिम रामनाथ कोविन्द ने दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन  किया.
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया. महामहिम ने राहुल सांस्कृत्यायन को प्रणाम किया. संबोधित करते हुए कहा कि सारण जिला की एक गौरवशाली  परंपरा रही है. शिक्षा से समाज का विकास होता है, सभी विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक और सामजिक विकास के लिए भी प्रयासरत रहना चाहिए. भारतीय संस्कृति की शिक्षा चरित्र एवं गुणवक्ता को निखारती है. देश के युवक अपने पैरों पर खड़े हों. राष्ट्र को युवा शक्ति पर भरोसा है.

उन्होंने सभी डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी .
कार्यक्रम में राज्यपाल के साथ विश्वविद्यालय के कुलपति, विशिष्ट अतिथि, आयुक्त, जिलाधिकारी, एसपी, विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

 

वीडियो में देखे तैयारियों की झलक

 

0Shares

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में आज राज्यपाल रामनाथ कोविंद पोस्ट ग्रेजुएशन सत्र 2012-14 के गणित के टॉपर अभिषेक रंजन को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित करेंगे. 
अभिषेक रंजन भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दौलतगंज निवासी व विधि मंडल के उपाध्यक्ष सियारामजी प्रसाद सिंह के पुत्र है. वही इस समारोह में उसकी चचेरी बहन व भाजपा के जिला महामंत्री के.वी. सिंह की पुत्री एकता कृष्णा को भी पीजी कॉमर्स परीक्षा में अव्वल रहने के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जायेगा.

 

दीक्षांत समारोह में सत्र 2012-2013 एवं 2011-2013 के कुल 36 टॉपर्स को डिग्री दी जाएगी. तीसरे दीक्षांत समारोह के लिए पीएचडी को मिलकर कुल 267 विद्यार्थियों ने अपने आवेदन दिए है.

0Shares

छपरा: साक्षरता अभियान के अंतर्गत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बच्चों ने दलित बस्ती में चलाया अभियान.

इस दौरान छात्रों ने शहर के काशीबाजार स्थित दलित बस्ती में पहुँच वहाँ रहने वाली महिलाओं और बच्चों को साक्षर बनाने के लिए उन्हें अक्षर का ज्ञान कराया.

विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा ने बताया कि विद्यालय के बच्चों द्वारा निरक्षर को साक्षर बनाने का यह कार्य प्रत्येक वर्ष गर्मी की छुट्टियों में किया जाता है. इसके लिए प्रतिवर्ष एक बस्ती का चुनाव विद्यालय के द्वारा किया जाता है. 

0Shares

छपरा: स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल के परिसर में भारत स्काउट एवं गाइड का द्वितीय एवं तृतीय सोपान के आवासीय शिविर का आयोजन किया गया.  20 मई से शुरू होकर 26 मई तक चले इस शिविर में विद्यालय के 175 स्काउट एवं गाइड ने बड़े हर्षौल्लास के साथ भाग लिया.

सात दिनों तक चले इस आवासीय शिविर में बच्चों ने समाज के प्रति चेतना, स्वयं के प्रति विश्वास और देश के प्रति भक्ति का पाठ सीखा. शिविर प्रधान उमाशंकर गिरी ने शिविर के सफलतापूर्वक समापन पर सेंट्रल पब्लिक स्कूल के स्काउट एवं गाइड के अनुशासन की तारीफ की तथा विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र सिंह प्रबंधक विकास कुमार तथा शिविर के सहयोगी अन्य शिक्षक के प्रति आभार प्रकट किया.

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक ने बच्चों से एक अच्छे नागरिक और नेतृत्व क्षमता विकसित करने की बात कही. निदेशक ने शिविर प्रधान को शॉल और विद्यालय का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.

0Shares

छपरा: भारतीय जननाट्य संघ (इप्टा) के 73वें स्थापना वर्ष के अवसर पर बुधवार को स्थानीय नगरपालिका सभागार में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार विधान परिषद् के पूर्व उप सभापति सलीम परवेज़, डॉ वीरेंद्र नारायण यादव और राजेंद्र राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.   

इप्टा के जिला सचिव अमित रंजन ने बताया कि इस  कार्यक्रम दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन को समर्पित किया गया है. इस अवसर पर विचार गोष्ठी का भी आयोजन हुआ जिसका विषय अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता: दशा और दिशा था.

इस अवसर पर कंचन बाला के नेतृत्व में जन गीत की प्रस्तुति दी गयी. वही कलाकारों ने नृत्य एवं एकांकी ‘पागलखाना’ की भी प्रस्तुति दी.

0Shares

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर बुधवार को डीएम दीपक आनंद एवं एसपी पंकज कुमार राज ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान मंच संबंधित तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए. डीएम ने हेलीपैड स्थल तथा चारों ओर आवश्यक वैरीकेडिंग का भी निदेश दिया. उन्होंने मंच की आवश्यक सुरक्षात्मक व्यवस्था का भी जायजा लिया.

बताते चले कि 28 मई को महामहिम राज्यपाल की जयप्रकाश विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लेने हेतु छपरा पहुंचेंगे.

0Shares

छपरा: दैनिक जागरण एवं राजेन्द्र कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय नगरपालिका के मैदान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया.

सम्मलेन का उद्घाटन आयुक्त प्रभात शंकर, डीआईजी अजित कुमार राय, एसपी पंकज कुमार राज, राजेन्द्र कॉलेज के प्राचार्य रामश्रेष्ठ राय एवं नगर परिषद की उपाध्यक्ष सुनीता देवी ने  संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

भारत के प्रसिद्ध कवि डॉ.सुरेन्द्र शर्मा, डॉ.सुनील जोगी, डॉ.अनु सपन, विनीत चौहान, हाशिम फिरोजाबादी, दिनेश बावरा एवं संदीप शर्मा ने एक से बढ़ कर एक रचनाएँ, हास्य एवं व्यंग पर आधारित कविताएं, नज़में एवं प्रेम गीत सुनाकर स्थानीय श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.

 कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका मैदान दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था. आम नागरिकों के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी कवि सम्मलेन का देर रात तक आनंद उठाते रहे.

इस अवसर पर दैनिक जागरण के महाप्रबंधक एसएन पाठक, प्रसार प्रबंधक देवेन्द्र सिंह, एवं प्रसार विभाग के श्रीधर त्रिपाठी मौजूद रहे.
दैनिक जागरण के छपरा ब्यूरो प्रभारी शैलेन्द्र शर्मा ने अपनी टीम के साथ सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया.
इस सम्मलेन के आयोजन में दैनिक  जागरण के राजीव रंजन, कमलाकर उपाध्याय, अमृतेश कुमार, सुनील प्रसाद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

कवि सम्मलेन में बड़ी संख्या में युवक, महिलाऐं एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोग उपस्थित रहे.

0Shares

छपरा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चतुर्थ सरसंघचालक प्रो.राजेन्द्र सिंह उपाख्य रज्जू भैया की पुण्य स्मृति में प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाने वाली ‘रज्जू भैया स्मृति व्याख्यानमाला’ के 7वीं कड़ी का आयोजन सोमवार को स्थानीय स्नेही भवन में हुआ.

व्याख्यानमाला का उद्घाटन भाजपा के मुख्य सचेतक एवं लोकसभा सांसद अर्जुन राम मेघवाल और विधान पार्षद ई.सच्चिदानंद राय ने किया.

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राध्यापक एवं प्रसिद्ध वक्ता तथा संघ के चिन्तक डॉ. राकेश सिन्हा ने अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि छपरा की भूमि उर्वरा भूमि है. लोकनायक जयप्रकाश नारायण, डॉ राजेन्द्रप्रसाद इसी धरती के थे. दोनों ही सादगी में रहना पसंद करते थें. उन्होंने कहा कि संघ चाणक्य है.संघ मजबूत रहेगा तो कितने चन्द्रगुप्त विकास कर सकते हैं.
असामान्य बनना व्यक्ति के गुणों पर आधारित होता है, लोकप्रियता और प्रसिद्धि से दूर रहकर कार्य करने वाले महान बनते हैं.

उन्होंने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बोलते हुए कहा कि देश में हर व्यक्ति को अपने विचार रखने की आजादी मिली है पर राष्ट्रहित का ध्यान रखना हम सबका कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि आज हम सब को आत्मालोचन करने की आवश्यकता है, जो व्यक्ति स्वयं के अंदर की अच्छाइयों और कमियों पर चिंतन करता है वो सदैव समाज के लिए समर्पित भाव रखता है.

श्री सिन्हा ने कहा कि मैं आग की वो चिंगारी हूँ जो राख के बीच भी छुप कर रहता हूं, ताकि जब भी जरूरत पड़े समाज के विकास के लिए पुनः जल सकूँ.

व्याख्यानमाला को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय संपर्क प्रमुख प्रो. रविन्द्र नाथ पाठक, विभाग संचालक विजय कुमार, एमएलसी सच्चिदानंद राय आदि वक्ताओं ने संबोधित किया.

इस अवसर पर सांसद अर्जुन मेघवाल और डॉ.राकेश सिन्हा को अभिनन्दन पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही छपरा के वरिष्ठ स्वयंसेवक अश्विनी गुप्ता, रामबहादुर सिंह एवं जगन्नाथ प्रसाद को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम का सञ्चालन रज्जू भैया स्मृति व्याख्यानमाला आयोजन समिति के अध्यक्ष अवधकिशोर मिश्रा एवं सचिव प्रो.वैधनाथ मिश्र ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सुधांशु शर्मा ने किया. व्याख्यान माला में सैकड़ो की संख्या में स्वयंसेवक एवं समाज के प्रबुद्ध लोग सम्मिलित हुए.

0Shares

छपरा: भारत स्काउट और गाइड के कैडेटों द्वारा सोमवार को स्थानीय नगरपालिका चौक पर “स्टैचू क्लीनिंग प्रोग्राम” के तहत देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डा. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा की सफाई की गयी.

भारत स्काउट और गाइड सारण के चन्द्रशेखर आजाद ओपेन रोबर ट्रूप और मदर टेरेसा ओपेन रेंजर टीम के कैडेटों द्वारा स्मारक परिसर की भी सफाई की गयी. 

BSG2
सफाई करते कैडेट

इस अभियान का नेतृत्व जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) आलोक रंजन ने किया. उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के बाद आज इस अभियान को चलाया गया है. महापुरुषों के स्मारकों को साफ़ सुथरा रखने के लिए आगे भी ऐसे अभियान चलाये जायेंगे.   

0Shares

छपरा: भारतीय डाक कर्मचारी संघ के तेलंगना की राजधानी हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में राजेश्वर कुंवर को संघ का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुना गया है.

जिले के जलालपुर प्रखंड के किशुनपुर निवासी राजेश्वर कुंवर इससे पहले संघ के सहायक महासचिव के पद पर थे.

श्री कुंवर पूर्व में कई सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यों से जुड़े रहे है. उन्हें वर्ष 2010 में महामहिम राज्यपाल द्वारा भोजपुरी अकादमी का सदस्य मनोनीत किया गया था.

0Shares

छपरा: रेलवे सुरक्षा बल ने छपरा जंक्शन से 2 देशी पिस्तौल, एक धारदार चाकू और एक मोबाइल से भरे लावारिस बैग को बरामद किया है. बरामद बैग को जीआरपी थाना के हवाले कर दिया है. पुलिस मामले की सघन जांच में जुटी है.  

इस मामले में जंक्शन पर मौजूद कुछ यात्रियों ने कथित रूप से बताया कि एक संदिग्ध व्यक्ति के पास ये बैग मौजूद थी और उसने जैसे ही रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को जंक्शन पर देखा वो बैग छोड़ भाग खड़ा हुआ. हालाकि पुलिस इसे लावारिस बता रही है.

बरामद बैग को जीआरपी थाना ने जब्त कर लिया है और मामले की सघन जांच में जुट गयी है.

0Shares