छपरा: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के द्वितीय वर्षगाँठ पर शहर के विभिन्न शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्थाओं के द्वारा योग शिविर एवं प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. अलग-अलग जगहों पर आयोजित विभिन्न योग शिविर के माध्यम से छपरा के हजारों लोगों ने आज के दिन योग का अभ्यास किया और इसे अपने दैनिक दिनचर्या के प्रमुख कार्य के रूप में जोड़ने का संकल्प किया.
योग दिवस के अवसर पर राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित योग शिविर में एनसीसी के कैडेटों ने एक साथ योगाभ्यास किया, वहीं शिशु पार्क के परिसर में स्काउट एवं गाइड तथा जगदम कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना(NSS) के कार्यकर्ताओं ने योगाभ्यास किया. जबकि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयंसेवकों के द्वारा राजेन्द्र कॉलेज में योग शिविर का आयोजन किया गया.
शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तथा सेंट्रल पब्लिक स्कूल में भी योग शिविर का आयोजन किया गया जहां विद्यालय के हजारों छात्र-छात्राओं ने एक साथ योगाभ्यास कर देश और समाज को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग के माध्यम से शारीरिक और मानसिक विकास के साथ ऊर्जावान और सशक्त बनने का सन्देश दिया.

