DPRO अनिल चौधरी ने किया पदभार ग्रहण

DPRO अनिल चौधरी ने किया पदभार ग्रहण

छपरा: जिले के  नए जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी के रूप में अनिल कुमार चौधरी ने पदभार ग्रहण किया. वे बिहार सूचना सेवा के 1989 बैच के अधिकारी है.  

इसके पूर्व अनिल चौधरी मुख्यालय में मुख्यमंत्री के जनसम्पर्क पदाधिकारी के रूप नियुक्त थे. पदभार ग्रहण करने के बाद जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि आम जनता और प्रशासन के बीच जनसम्पर्क के माध्यम से सरकार की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन ही मेरा पहला लक्ष्य होगा. अनुशासन और ईमानदारी के साथ विभागीय कार्यों को समय पर प्रतिपादित कराने की दिशा में कार्य किया जाएगा.

वही निवर्तमान डीपीआरओ बी के शुक्ला को अब मुख्यालय में मुख्यमन्त्री के जनसम्पर्क पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया गया है. श्री शुक्ल ने कहा कि दो साल तीन महीने के कार्यकाल में सरकार के योजनाओं के प्रचार प्रसार में उन्हें भरपूर सहयोग मिला. उन्होंने खासकर छपरा टुडे की टीम को बधाई दी.   

देखे वीडियो 

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें