भारत-ज़िम्बाब्वे के बीच पहला टी-20 मैच आज खेला जायेगा

भारत-ज़िम्बाब्वे के बीच पहला टी-20 मैच आज खेला जायेगा

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में ज़िम्बाब्वे को तीन मैचों की वनडे सीरीज में हरा कर क्लीन स्वीप किया. अब वनडे सीरीज के बाद टी-20 सीरीज का आगाज़ आज से होने जा रहा है. धोनी की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों के हौसले बुलंद है और विरोधी पस्त नजर आ रहे हैं.

टी-20 के सभी मैच हरारे में खेले जायेंगे. भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी-20 मैच 18, 20 और 22 जून को खेले जायेंगे.

बताते चलें कि टीम इंडिया ने अब तक जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 अंतराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं. जिनमें 3 में जीत मिली है. जबकि 1 में हार का सामना करना पड़ा है. पिछले टी-20 मैच में जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया को मात दे दी थी.

Team:

India: Lokesh Rahul, Karun Nair, Manish Pandey, Ambati Rayudu, Kedar Jadhav, MS Dhoni(w/c), Axar Patel, Dhawal Kulkarni, Jasprit Bumrah, Yuzvendra Chahal, Barinder Sran, Mandeep Singh, Jaydev Unadkat, Jayant Yadav, Rishi Dhawan, Faiz Fazal

Zimbabwe: Hamilton Masakadza, Vusi Sibanda, Chamu Chibhabha, Sikandar Raza, Elton Chigumbura, Malcolm Waller, Richmond Mutumbami(w), Wellington Masakadza, Graeme Cremer(c), Neville Madziva, Taurai Muzarabani, Tapiwa Mufudza, Peter Moor, Donald Tiripano, Tendai Chatara, Timycen Maruma, Tawanda Mupariwa, Tinotenda Mutombodzi

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें