छपरा: श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के तत्वावधान में जनक यादव लाइब्रेरी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.इस अवसर पर शोभा यात्रा समिति से जुड़े सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया.
विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के नेतृत्व में कार्यसमिति के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को सम्मान प्रदान करते हुए आगे भी शोभा यात्रा समिति के सौजन्य से शहर में भव्य शोभा यात्रा निकालने का संकल्प किया गया.
इस अवसर पर समिति के पूर्व अध्यक्ष स्व. श्यामलाल चौधरी को कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
कार्यक्रम में एसडीएस कॉलेज के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, विश्व हिन्दू परिषद के अश्विनी गुप्ता, बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक राहुल मेहता, अरुण पुरोहित, अनिल कुमार सिंह, धनंजय कुमार समेत शोभा समिति के सैकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे.