डीएम ने 20 भूमिहीनों के बीच बासकित पर्चा किया वितरित

डीएम ने 20 भूमिहीनों के बीच बासकित पर्चा किया वितरित

छपरा: सिताब दियारा के रामेश्वर टोला अन्तर्गत 20 भूमिहीन लाभुको के बीच मंगलवार को जिलाधिकारी दीपक आनंद ने जमीन का बासकित पर्चा वितरित किया. इस भूमि पर पूर्व में भू-स्वामियों द्वारा भूमिहीनों को बसाया गया था.  DSC02286

डीएम ने यह बासकित पर्चा प्रिवीलेज्ड परसन्स होम स्टीड टिनेन्सी रूल 1948 के नियम 5 में उप नियम (5) के तहत वितरित किया. जिसमें सिताबदियारा के रामेश्वरटोला के लाभुक सूरसतिया देवी, पति शिवदयाल महतो, खुशबून बीबी, पति रियाजूदीन, बचिया देवी, पति कलक्टर महतो, सकुन्तला देवी, पति सुरेश महतो, सीमा देवी, पति संतोष महतो, राधिका देवी, पति अरविन्द महतो, शिमला देवी, पति सत्येन्द्र महतो, ममता देवी, पति जितेन्द्र बीन, कलिया देवी, पति मजिस्टर महतो, प्रभावती देवी, पति विरेन्द्र महतो, मनीषा देवी, पति नागेन्द्र महतो, सवीता देवी, पति राज कुमार महतो, इंदु देवी, पति कामेश्वर यादव, शिव कुमारी देवी, पति रामदयाल महतो, शिला देवी, पति छोटेलाल महतो, एतवरिया देवी, पति राजेश महतो, आरती देवी, पति सुनील महतो, सलमा बीबी, पति गफार मिया, सोनी बीबी, पति तसलिम मियां, चांदतारा बीबी, पति सनु मिया, एकमी देवी, पति स्व0 बलदेव महतो, नन्हकी देवी, पति कमलेश महतो, तेतरी देवी, पति स्व0 बैजनाथ साह, उमरावती देवी, पति पारस राम, उर्मिला देवी, पति सोनु राम आदि शामिल है.

मौके पर रिविलगंज के अंचलाधिकारी समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें