छपरा: स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक समाहरणालय के सभागार में जिलाधिकारी दीपक आनंद की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई. समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि नियमित टिकाकरण में मशरख, गरखा, परसा, इसुआपुर, रिविलगंज, दिघवारा, अमनौर एवं शहरी क्षेत्र का लक्ष्य के अनुरूप धीमी कार्य धीमा है. जिलाधिकारी ने इसपर असंतोष व्यक्त करते हुए चेतावनी भरे लहजे में कहा कि आगे से स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे.

जिलाधिकारी ने मिशन इंद्रधनुष की समीक्षा करते हुए इसुआपुर, लहलादपुर, मांझी, मढ़ौरा, तरैया, अमनौर एवं शहरी क्षेत्र छपरा के कार्य मे शिथिलता के प्रति असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि आगामी 9 जुलाई को आयोजित होने वाले मिशन इंद्रधनुष में सुधार नहीं होने एवं लापरवाही बरतने वाले को भी बख्सा नहीं जाएगा.
जिलाधिकारी ने कार्य में लापरवाही बरतने सुदृढ़ ढ़ंग से कार्य का संचालन नहीं कराने के संबंध में प्राथमिक चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड हेल्थ मैनेजर को चेतावनी देते हुए अगले आदेश तक इनका वेतन बंद कर दिया.

इस समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सारण, निगरानी चिकित्सा पदाधिकारी, विश्व स्वास्थ्य संगठन, डा. अमरेन्द्र कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, सभी प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं सभी हेल्थ मैनेजर उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: जिला स्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को हुई. बैठक को संबोधित करते हुए डीएम दीपक आनंद ने कहा कि सभी पदाधिकारी को अपने विभाग में किए गए कार्य की फोटोग्राफी कराकर अगले समीक्षा बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही पिछले बैठक में दिए गए आवश्यक निर्देश का पालन समय-सीमा के अंदर करने का भी निर्देश दिया.

डीएम ने वरीय उप समाहर्ता बैंकिग को निर्देश दिया कि जिन बैंको का सी.डी. रेसियो 35 प्रतिशत से कम है उसमें पैसा नहीं जमा किया जाय. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया कि जनवितरण प्रणाली के माध्यम से इस माह का राशन वितरण का कार्य 3 दिनों के अन्दर पूरा कर लिया जाय. चौक चौराहे पर लगे लाईट को स्टेट बैंक के माध्यम से मरम्मति कराने का निर्देश दिया.

श्रावणी मेला को ध्यान में रखते हुए हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला मंदिर के पास अस्थायी रूप से स्वास्थ्य केन्द्र खोलने का निर्देश मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण को दिया गया. फिसरी से संबंधित अनुदान की राशि का भुगतान अविलम्ब करने का निर्देश जिला मत्सय पदाधिकारी को दिया गया. प्रभारी पदाधिकारी, आईसीडीएस को सख्त निर्देश दिया गया कि पोषाक की राशि (250 रू0) 11 जुलाई को जिले के सभी प्रखंड कार्यालय में कैम्प लगाकर राशि का वितरण किया जाय तथा प्रचार-प्रसार का कार्य जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी के माध्यम से कराने का निर्देश दिया.

ईद के पहले नमाज के लिए आवंटित जगह की जांच की जिम्मेवारी संबंधित जिला अंचलाधिकारी को दिया गया. वर्ष 2015 में साईकिल एवं पोषाक की राशि की वितरण की जांच करने का निर्देश डीपीओ योजना एवं लेखा को दिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिले के उच्च विद्यालयों में 150/150 स्कवायर्ड फिट परीक्षा भवन बनाने हेतु भूमि खोजने का अविलम्ब निर्देश दिया. 15 जुलाई के पहले बासगीत पर्चा वितरित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया.
बैठक में जिला के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: मुख्यमंत्री सामर्थ योजना के तहत छह लाभुकों को डीएम दीपक आनंद ने ट्राईसाईकिल वितरित की. डीएम ने सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, पिंकी कुमारी को शेष आवंटित ट्राईसाईकिल का वितरण संबंधित सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से दो दिन के अंदर वितरण करने का निर्देश दिया.

लाभुकों में राम पुकार, रायपुरा, अमनौर, मो0 नौसाद, विश्वम्भरपुर, दरियापुर, सुनिल कुमार शर्मा, नंदलाल टोला, छपरा, विजय बैठा, फकुली सदर छपरा, त्रिवेनी चैधरी एवं दिनेश कुमार, दौलतगंज, चिकटोली छपरा थे.

0Shares

छपरा: सोमवार की अहले सुबह से ही मानसून ने छपरा में दस्तक दे दी है. मानसून का बेसबरी से इंतजार कर रहे लोगों को इस बारिश से काफी राहत मिली है.

सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही थी मगर दिन के चढ़ते ही मानसून ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया और शहर में तेज बारिश होने लगी. यहाँ एक ओर गर्मी से लोगों को राहत मिली है वहीं दूसरी ओर सड़कों पर पानी लग जाने से राहगीरों की परेशानी बढ़ गयी है. स्कूली बच्चों को भी स्कूल आने जाने में दिक्कत हो रही है.fb

गौरतलब है कि रमजान के इस महीने में रोजेदारों को थोड़ी राहत मिली है. लेकिन ईद की खरीदारी के लिए यह बारिश मुसीबत हो गयी है. बहरहाल मानसून का आनंद लोग अपने-अपने तरीके से उठा रहे हैं.

0Shares

छपरा में मानसून ने दी दस्तक, झमाझम बारिश से लोगों को मिली राहत

सीवान में पकड़ा गया हथियारों का जखीरा, चार तस्कर गिरफ्तार

सेरेना विलियम्स ने अपने ग्रैंड स्लैम करियर का 300वां मैच जीता

पानापुर: एसएसबी के जवानों द्वारा सामाजिक चेतना कार्यक्रम का किया गया आयोजन

केन्द्रीय खेल मंत्री ने ओलंपियंस एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया को किया लांच

छपरा: 9 जुलाई को होगा पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का आयोजन

 नीतीश के प्रति नरम पड़ रहे मांझी के तेवर

UGC ने 22 फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट की जारी

अभिनेता बोमन ईरानी बने दादा, बधाईयों का लगा ताँता

बाबा बंदा सिंह ने हर तबके को जोड़ने का काम किया: पीएम मोदी

IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, नर्मदेश्वर लाल बने सारण प्रमंडल के नए आयुक्त

सीवान: पिपरा मठ से करोड़ो रुपये मूल्य की अष्ट धातु की मूर्तियां चोरी

प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख पद के लिए रविवार को होगा चुनाव

पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण दूसरे दिन भी रहा जारी

जिले में बनेगा BSEB का प्रमंडलीय परीक्षा भवन

स्कूल बस ने मारी बाइक और रिक्शा में टक्कर, दो लोग घायल, बच्चे सुरक्षित

क्षेत्रीय समूह खेलकूद प्रतियोगिता में विद्या मंदिर के छात्रों ने लहराया परचम

लालू की इफ्तार पार्टी में पहुंचे नीतीश और मांझी

राहुल राज के माथे रिविलगंज प्रखंड प्रमुख का ताज, ज्ञानी साह बने उपप्रमुख

समाजिक सुरक्षा योजना के तहत 30 लाभुकों को राशि पत्र वितरित

तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त अतुल प्रसाद को सारण का अतिरिक्त प्रभार

ट्रेन में चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सारण में अदा की गयी अलविदा जुमा की नमाज़, मुल्क में अमन और चैन की रोजेदारों ने की दुआ

अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था जम्मू से दर्शन के लिए रवाना

छात्र संघ ने की कुलपति से मुलाकात

पौधारोपण कर रोटरी क्लब सारण ने शुरू किया नया सत्र

स्वदेशी लाइट कॉम्बैट लड़ाकू विमान ‘तेजस’ वायुसेना में हुआ शामिल

0Shares

छपरा: आगामी 9 जुलाई को नगर परिषद् के सभागार में सारण की महान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्णलता देवी को समर्पित पुस्तक ”स्वतंत्रता सेनानी स्वर्णलता देवी: एक महान विरासत” का विमोचन जिलाधिकारी दीपक आनंद के कर-कमलों से किया जाएगा.

पुस्तक की संपादक कश्मीरा सिंह ने बताया कि स्वर्णलता जी ने भारत की स्वतंत्रता और तत्कालीन समाज के उत्थान हेतु जो योगदान दिया है वो कभी भुलाया नहीं जा सकता,यह पुस्तक उनकी महानता को समर्पित है.

पुस्तक बिहार राजभाषा परिषद् से अनुदानित है. नया क्षितिज संस्था के तत्वावधान में 9 जुलाई को संध्या 4 बजे छपरा नगर परिषद् के सभागार में इस पुस्तक का विमोचन किया जाएगा.

0Shares

छपरा: बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए रविवार को छपरा से पहला जत्था रवाना हुआ. स्टेशन परिसर हर हर महादेव, बोल बम, बर्फानी बाबा की जय के नारों से गूंज उठा. शिव भोला शंकर वैलफेयर क्लब के छपरा शाखा के तत्वावधान में 550 अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था मौर्यध्वज एक्सप्रेस से रवाना हुआ.

अमरनाथ यात्रियों को क्लब के छपरा शाखा के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर यात्रियों के बीच दवा, बिस्कुट, मिठाई, फल, भुजा, टी-शर्ट आदि सामानों का वितरण संस्था द्वारा किया गया.

अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि संस्था के सचिव पप्पू चौहान के नेतृत्व में पहले जत्थे को रवाना किया गया है. यात्रियों के रवाना होने के अवसर पर स्टेशन परिसर में भव्य भंडारा का भी आयोजन भी संस्था के द्वारा किया गया. ct 

इस अवसर पर स्थानीय विधायक डॉ. सी. एन. गुप्ता, राजेश रिबाॅक, शिपू कुमार, धन्नु जी, राजेश फैशन, अमित कुमार, मन्टु बाबा, विकास कुमार, लालबाबू राय, दिलीप कुमार, दिलीप चौरसिया, अमित कुमार आदि ने अमरनाथ यात्रियों को सफल यात्रा की शुभकामना दी.

0Shares

छपरा: विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के स्थानीय इकाई के तत्वावधान में गंगा सिंह कॉलेज में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विहिप के जिला अध्यक्ष डॉ अश्विनी कुमार गुप्त ने राजू सिंह को नगर अध्यक्ष, रंजीत गोस्वामी को उपाध्यक्ष और ब्रजेश रजक को मंत्री बनाने की घोषणा की.  

इसके साथ ही बजरंग दल पूर्वी नगर के संयोजक मंजेश सिंह, सह-संयोजक मनीष राय, मनोज कुमार, अरविन्द सिंह, मिलन केद्र प्रमुख रजत कुमार, ऋतुराज तथा कार्यालय प्रमुख अमित राय को बनाया गया. सामाजिक समरसता के संयोजन बाबुल गोस्वामी के नाम की घोषणा सर्वसम्मति से निर्णय लेकर की गयी.    

बैठक में  8 अगस्त को छपरा से अमरनाथ धाम जाने की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई. विदित हो की हर वर्ष विहिप और बजरंग दल के नेतृत्व में जिले से श्रद्धालुओं को अमरनाथ की यात्रा हेतु समुचित व्यवस्था की जाती है तथा यात्रा हेतु सभी आवश्यक दिश निर्देश उपलब्ध कराए जाते हैं. इस वर्ष आगामी 8 अगस्त से 16 अगस्त तक यात्रा की व्यवस्था की गई है.

इस बैठक में बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक राहुल मेहता समेत कई स्थानीय कार्यकर्त्ता सम्मिलित हुए.

0Shares

छपरा: बिहार में पिछले दो वर्षों में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति हमेशा सुर्खियों में रहा है. पिछले वर्ष नकल के मामले में और इस बार टॅापर घोटाले में चौतरफा विपक्ष के निशाने पर रही.

बोर्ड के आलाधिकारी की संलिप्तता उजागर होने के बाद से ही सरकार बेहतर स्थिति बनाने के लिये संकल्पित है. बड़ी संख्या में कर्मचारियों का स्थानांतरण किया गया. अब बोर्ड द्वारा प्रमंडल स्तर पर परीक्षा भवन का निर्माण करने की योजना बनाई गई है. जहां प्रमंडल के अधीन जिले की सभी कार्य संपन्न किया जाएगा.

परीक्षा भवन चार मंजिला बनेगा और इस भवन को सीसीटीवी कैमरा से लैस किया जायेगा. इसके साथ ही वेबकास्टिंग की सुविधाओं के साथ साथ यह पूरी तरह अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा. प्रमंडल क्षेत्र के छात्र संबंधी सभी कार्य यहां से संपादित किये जायेंगे. इस कार्यालय में बोर्ड द्वारा पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति किए जाएंगे जिनके द्वारा परीक्षा के सभी कार्यों को किया जाएगा.

0Shares

छपरा: शहर के राजेन्द्र स्टेडियम के पास एक निजी स्कूल के बस की स्टेयरिंग फेल हो जाने से हुए हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के वक्त बस में स्कूली बच्चे भी सवार थे. हादसे में किसी भी स्कूली बच्चे को चोट नहीं आयी है.

घटना सुबह लगभग 7 बजे के आस पास की है जब भागवत विद्यापीठ की बस बच्चों को लेकर डाकबंगला रोड से गुजर रही थी तभी राजेन्द्र स्टेडियम के पास बस की स्टेयरिंग फेल हो गयी. जिसके बाद अनियंत्रित बस ने एक मोटरसाइकिल सवार और रिक्शा को अपनी चपेट में ले लिया.13570381_1785914801695148_1173593940_o

गंभीर रूप से घायलों का ईलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.  मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की हालात काफी गंभीर बताई जा रही है. इस दुर्घटना में राजू कुमार और भगवान बाजार निवासी सोनी देवी घायल हो गयी है.

दुर्घटना के बाद स्कूल बस का ड्राईवर फरार है. पुलिस हादसे के कारणों के जांच में जुटी है.

0Shares

छपरा: बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार समाजिक सुरक्षा योजना 2011 के तहत 30 लाभुकों को जिलाधिकारी दीपक आनंद ने निधि आंवटन पत्र उपलब्ध करायी.

इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी को तीस-तीस हजार रूपयें की राशि उनके बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से हस्तांतरित कर दी जाएगी. आश्रितों में सैदपुर, दरियापुर की मीना देवी, नाथा छपरा दरियापुर की मुन्नी देवी, दरियापुर, छपरा की ममता, पोझी दरियापुर की मीना, पकहां मढ़ौरा की सावित्री देवी, मुहम्मदपुर परसा के आशा देवी, मुहम्मदपुर परसा के शारदा देवी, सराय मुजफ्फरपुर परसा के बसंती देवी, छपिया तरैया के सोना देवी, किशुनपुर जलालपुर के मीना कुंवर, सैदपुर परसा के गायत्री देवी, परसा दरियापुर के सीता देवी, सैदपुर परसा के रामझरी देवी पति, सैदपुर परसा के उमा देवी, मुजफ्फरपुर परसा के गोल्डी देवी, कुमना कोपा के चुन्नी कुंवर, विशुनपुरा एकमा के प्रभावती देवी, मुकरेड़ा रिविलगंज के रहमत अली, लतरहिया परसा के इन्दु देवी, लतरहिया परसा के ही महाजनी देवी, सहाजितपुर बनियापुर के लीलावती देवी, पीपड़ा बनियापुर के बेबी कुमारी, बलीगांव परसा के लक्ष्मी देवी, बलीगांव परसा के ही यशोदा देवी, सबलपुर सोनपुर के राजेन्द्र पंडित, गम्हरिया कला जलालपुर के देवी, टरहवां जलालपुर के सबिता देवी, गोपालपुर बनियापुर के राजमुन्ना कुंवर, रजौली बनियापुर के सविता कुंवर एवं मानकपुरा जलालपुर के लायशा देवी थी.

इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ श्रम अधीक्षक दिलीप भारतीय, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चैधरी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मढ़ौरा राजीव रंजन निखर, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी एकमा राजीव गौर, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सोनपुर के निलम आकाश मौजूद थे.

0Shares

छपरा: ट्रेन में चोरी करने वाले शातिर गिरोह के एक चोर तथा उन सामानों की खरीददारी करने वाले एक व्यवसायी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.  गिरफ्तार किये गए चोर के पास से चोरी किये गए सामान और दो बाइक बरामद किये गए है.  शुक्रवार की सुबह मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त चोर की गिरफ़्तारी मांझी रेलवे स्टेशन के पीछे से की है.

सारण पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज ने इस बाबत एक प्रेस-वार्ता जारी कर बताया कि शुक्रवार के सुबह पुलिस को सूचना मिली की ट्रेन में चोरी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य मांझी रेलवे स्टेशन के पीछे चोरी किये गए सामानों का बंटवारा कर रहे है. पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए गिरोह के एक सदस्य शाही तवरेज, ग्राम-जलालपुर, थाना-जनताबाजार को चोरी के सामानों के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान गिरोह के दो अन्य सदस्य भुखल नट ग्राम-दाउदपुर और राजू गुप्ता ग्राम-एकमा भागने में सफल रहे.

उन्होंने बताया कि शाही तवरेज के निशानदेही पर चोरी किये गए सामानों के खरीददार एकमा थाना क्षेत्र के ददन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरोह के अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी हेतु पुलिस छापेमारी कर रही है.

बरामद सामानों की लिस्ट

* 4 मास्टर चाबी
* 8 अटैची की चाबी
* 3 चांदी का पायल
* 1 कमरबंद
* चांदी का चिलम
* दो पल्सर बाइक

 

0Shares