सरफ़रोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है।
देखना है ज़ोर कितना, बाज़ु-ए-कातिल में है?

वक़्त आने दे बता, देंगे तुझे ऐ आसमाँ!
हम अभी से क्या बतायें, क्या हमारे दिल में है?
                                                              बिस्मिल
भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महान क्रान्तिकारी और शायर राम प्रसाद बिस्मिल का जन्म आज ही के दिन 1897 में हुआ था.

‘बिस्मिल’ जी का जन्म उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर में 11 जून 1897 को हुआ था. उन्होंने 19 वर्ष की आयु में क्रान्तिकारी मार्ग में कदम रखा था. 11 वर्ष के क्रान्तिकारी जीवन में उन्होंने कई पुस्तकें लिखीं और स्वयं ही उन्हें प्रकाशित किया.

हिन्दुस्तान रिपब्लिकन ऐसोसिएशन के सदस्य ‘बिस्मिल’ जी मैनपुरी षड्यन्त्र व काकोरी-काण्ड जैसी कई घटनाओं मे शामिल थे. ‘बिस्मिल’ जी को 30 वर्ष की आयु में ब्रिटिश सरकार ने फाँसी दे दी थी.

0Shares

छपरा: अब विद्यालय में आने वाले मध्याहन भोजन योजना के तहत चावल के खाली बोरी का हिसाब गुरूजी रखेंगे. खाली बोरी के हिसाब से मिलने वाली राशि को एमडीएम योजना के मद में जोड़ा जायेगा जिसे खर्च किया जायेगा.

बिहार मध्याहन भोजन योजना के निदेशक ने सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ( मध्याहन भोजन ) को पत्र भेज कर यह कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है. इस पत्र के द्वारा विद्यालय में आने वाले मध्याहन भोजन योजना के तहत चावल के प्रयोग के बाद खाली पड़े बोरी को अनिवार्य रूप से रखना होगा. प्राप्त बोरी को न्यूनतम 10 रूपये के निर्धारित मूल्य पर बेचकर इसकी राशि को मध्याहन भोजन योजना के मद में जमा की जाएगी. mdm

पत्र के अनुसार प्राप्त राशि का संधारण मध्याहन भोजन रोकड़ बही में लिखना होगा. इसके साथ साथ पूर्व से भी प्राप्त बोरी का हिसाब 10 रुपया की दर से करते हुए रोकड़ भी में लिखना होगा. साथ ही इस राशि  की सूचना जिला कार्यालय को अनिवार्य रूप से देनी होगी. जहाँ से राज्य कार्यालय को सूचना दी जाएगी.

इसके अलावे केंद्रीकृत रसोईघर से परिवहन और ढुलाई मद से 10 रुपया प्रति खाली बोरी या राज्य खाद्य  निगम द्वारा निर्धारित से कट कर भुगतान किया जायेगा. इससे प्राप्त राशि को मध्याहन भोजन योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा प्रबंधन , अनुश्रवण और मूल्यांकन मद में इस्तेमाल किया जायेगा.

0Shares

छपरा: जिले में क्राइम कंट्रोल को लेकर एसपी पंकज कुमार राज ने तीन थानाध्यक्षों का तबादला किया है. एसपी ने बनियापुर में ज्वाला सिंह, सहाजितपुर में नित्यानंद प्रसाद और मढ़ौरा में शशिभूषण चौधरी को तैनात किया है.

एसपी ने सहाजितपुर थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह को बनियापुर का थानाध्यक्ष बनाया है. दाउदपुर थाना में पदस्थापित पु.अ.नि. नित्यानंद प्रसाद को सहाजितपुर का थानाध्यक्ष बनाया है. वही मुफस्सिल के पुलिस निरीक्षक शशि भूषण चौधरी को मढ़ौरा का थाना का कमान सौपा है. जबकि मढ़ौरा थानाध्यक्ष राम सिद्धेश्वर आजाद को मुफस्सिल पुलिस निरीक्षक बनाया गया है.

0Shares

छपरा: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पूरी तरह संपन्न हो चुकी है . मतों की गणना के बाद जहाँ सभी विजय जनप्रतिनिधि अपने मतदाताओ का धन्यवाद दे रहे है. इसी बीच में प्रखंड प्रमुख और जिला परिषद् अध्यक्ष के लिए जोर तोड़ भी शुरू हो गई है.

जिला परिषद् अध्यक्ष की कुर्सी की दावेदारी में इस बार कई दिग्गज शामिल होंगे. जिनका जिला परिषद् की राजनीति से पुराना नाता है. सभी उम्मीदवारों द्वारा जिला परिषद् सदस्यों को एकजुट करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. अब तक करीब आधा दर्जन उम्मीदवार जिला परिषद् अध्यक्ष पद की दावेदारी को लेकर चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है.

सूत्रों की माने तो सबसे ज्यादा दावेदार मदौरा अनुमंडल में है. कई उम्मीदवारों ने तो अपने निर्धारित लक्ष्य 22 सदस्यों को अपने पक्ष में होने का दावा भी कर दिया है. जिला परिषद् अध्यक्ष की लड़ाई में सत्ता पक्ष और विपक्ष का भी अप्रत्यक्ष रूप से अहम् योगदान  देखने को मिलता है. लेकिन अब तक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सत्ता पक्ष से ही अधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमाएंगे. कई उम्मीदवार ने तो पटना तक का सफ़र तय कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए 20-22 सदस्यों की सहमती दिखाकर आश्वासन भी ले लिया है. हालाकि किसके पक्ष में और विपक्ष में कितने सदस्य है यह तो मतदान के दिन ही तय होगा. फिलहाल अभी तिथि की घोषना नही हुयी है लेकिन युद्धस्तर  पर गोलबंदी तेज है.

सारण जिले के बीस प्रखंडो में इन दिनों प्रखंड प्रमुख के लिए दौरा शुरू है. प्रमुख के लिए भावी उम्मीदवार अपने पंचायत समिति सदस्य को गोल बंद कर रहे है. तरह तरह के लुभावने वादों का हवाला देकर वह किसी तरह उनका मत अपने पक्ष में करने के फ़िराक में है. सुबह एक तो दोपहर में कोई और तो फिर शाम में नये उम्मीदवारों और उनके समर्थको का आना जाना लगा रह रहा है. सदस्य भी उहा पोह की स्थिति में है चुनाव के बदल रहे स्वरूप को लेकर असमंजस में है. कई  भावी उम्मीदवार तो इस चुनाव को लेकर पटना और दिल्ली तक की दौड़ लगा रहे है. हालाकि कई प्रखंडो में अन्दर ही अन्दर यह निर्णय किया जा चूका है कि प्रमुख का ताज किसके सर होगा.

विदित हो की जिला परिषद अध्यक्ष पद महिलाओं के लिए आरक्षित है साथ ही छोटी कुमारी के चुनाव हारने के बाद सारण के अध्यक्ष की कुर्सी किसी नए सदस्य को जाना तय माना जा रहा है. परसा भाग-1 से छोटी कुमारी को हराकर उलटफेर करने वाली स्नेहा सिंह तथा मढ़ौरा भाग-1 से चयनित पूर्व विधायक स्व.रामप्रवेश राय की पत्नी पतासो देवी की जिलापरिषद अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारी जिले में चर्चा का विषय बना है.

0Shares

छपरा: सभी स्कूलों में इन दिनों गर्मी की छुट्टी हो चुकी है. बच्चे इन छुट्टियों में घुमने जाने को बेताब है. मगर इनकी बेताबी रेलवे की टिकट खिड़की पर जाकर दम तोड देती है. दिल्ली हो या मुंबई, कोलकत्ता हो या चेन्नई, नैनीताल या जम्मू काश्मीर या फिर शिमला-मनाली यहाँ तक की आसाम और टाटा-रांची तक की ट्रेन में वेटिंग टिकट ही मिल रहा है.

छपरा जंक्शन से गुजरने वाली लगभग सभी ट्रेन में एक सी स्थिति है. शयनयान से लेकर एसी 1, एसी 2, एसी 3 हर श्रेणी में वेटिंग 100 तो किसी में यह संख्या 200 तक पहूँच चुकी है.

ट्रेन में बढ़ती  यात्रियों की संख्या को देखते हुए कुछ माह पूर्व ही कई यात्रियों द्वारा टिकट लिया गया था. यह सोचकर कि वेटिंग कन्फर्म हो जायेगा लेकिन ऐसा नही हुआ. जिसके कारण बच्चे घर पर ही छुट्टियां मनाने को मजबूर है. हालाकि कई अभिभावकों ने तो अपने बच्चो की खुशियों के लिए तत्काल टिकट तक की व्यवस्था की थी लेकिन लेकिन इसमें भी कुछ लोग ही सफल हुए.

0Shares

छपरा: रमज़ान शुरू होते ही शहर के बाज़ारों में रौनक बढ़ गयी है, दुकाने सज गयी हैं. छपरा के खनुआ बाज़ार पर सुबह और शाम खरीददारी को लेकर काफी भीड़ देखी जा रही है.

रोजेदार सेहरी और इफ्तार के खरीददारी के लिए बाज़ार में देखे जा रहे है. जिससे बाजार में रौनक बढ़ गयी है. रमजान के दौरान इफ्तार और सेहरी के लिए जरूरी सामानों की इन दिनों खरीदारी हो रही है. नान रोटी, रुहफ्ज़ा, लच्छा आदि की बिक्री बढ़ गयी है.

हम आप तक पहुंचा रहे है छपरा के बाज़ार नें सामानों के भाव.

1. लच्छा- 60-100 रूपये प्रति किलो

2. रुमाली सेवई (सादा)- 70 रूपये प्रति किलो

3. रुमाली सेवई (भुना)- 80 रूपये प्रति किलो

4. पिनखाजूड़- 250-300 रूपये प्रति किलो

5. मुरब्बा- 80 रूपये प्रति किलो

6. नान रोटी- 12-20 रूपये प्रति पीस

7. बखरखानी- 35-40 रूपये प्रति पीस

0Shares

छपरा: शहर में इन दिनों सड़क निर्माण अनोखे तरीके से किया जा रहा है. देखने वाले ये समझ नहीं पा रहे कि ये कोई नई तकनीक है या विभागीय लापरवाही का नतीजा. जी हाँ सुनने में तो अटपटा सा लगता है पर घटना सोलह आने सच है.

छपरा नगर थाने से लेकर एलआईसी कार्यालय तक के बीच अधूरे रह गए सड़क चौड़ीकरण के कार्य को निपटाने का कार्य चल रहा है. इस सड़क के किनारे बने नाले जाम हैं जिस वजह से दोनों तरह बारिश का पानी जमा हो गया है. गुरुवार की शाम सड़क निर्माण विभाग जब अपने कर्मचरियों के साथ अधूरे रह गए चौड़ीकरण कार्य को पूरा करने के लिए वहाँ पहुंचा तो वहाँ भारी मात्रा में जलजमाव था. विभाग ने जलजमाव को हटाना भी गवारा नहीं समझा और निर्माण कर्मियों को पानी पर ही पिच डालने का निर्देश दे दिया गया.

जहाँ ये चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है उसके ठीक सामने आला पुलिस पदाधिकारियों का आवास है. प्रशासनिक अधिकारियों के नाक के नीचे हो रहा इस प्रकार का निर्माण विभाग द्वारा की जा रही खानापूर्ति को प्रदर्शित करता है.

विदित हो कि बीते 11 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक दिवसीय दौरे से पूर्व आनन-फानन में बिना किसी प्लानिंग के इस सड़क का चौड़ीकरण कार्य किया जिसका नतीजा हुआ कि हल्की बारिश में ही सड़क के दोनों बगल जलजमाव हो गया. स्थिति ऐसी है की मुख्यमंत्री के दौरे को एक महीने पूरे होने जा रहे हैं बावजूद इसके अभी भी जलजमाव की समस्या यथावत है.

सड़क निर्माण में की जा रही लापरवाही पर प्रशासन अपनी चुप्पी साधे हुए है. इन सब के बीच फिलहाल पानी पर सड़क निर्माण का अनोखा नजारा शहरवासियों को देखने को मिल रहा है.

0Shares

छपरा: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में पूर्ण प्रसव जांच कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. निर्मल कुमार ने किया.

इस राष्ट्रीय योजना के माध्यम से स्वास्थ्य संस्थानों पर हर महीने की 9 तारीख को महिलाओं के पूर्ण प्रसव जांच की व्यवस्था रहेगी. 

कार्यक्रम में सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शम्भू नाथ सिंह, सामाजिक सुरक्षा कोषांग की पदाधिकारी पिंकी कुमारी , सदर अस्पताल की महिला चिकित्सक तथा कई महिलाओं की उपस्थिति रही.

0Shares

छपरा: सारण पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज ने अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. इस बाबत सभी पुलिस पदाधिकारियों को जल्द से जल्द क्षेत्र के अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का दिशानिर्देश जारी कर दिया गया है.

उत्कृष्ट कार्य करने वाले होंगे पुरस्कृत

सारण जिले में अपराध को नियंत्रित करने के लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों को टास्क दे दिया गया है. जो भी पदाधिकारी अपने क्षेत्र में पांच कांडों का त्वरित निष्पादन करेंगे उन्हें रिवार्ड दिया जाएगा.

0Shares

छपरा: शहर में सड़क का चौड़ीकरण हुआ. पहले सड़क के दोनों बगल की मिट्टी उखाड़ी गई. फिर उसमें मिट्टी भर कर बराबर किया गया और बाद में उसपर सड़क का निर्माण किया गया. पर इन सब के बीच काफी दिनों से सड़क के किनारे टूटा हुआ लोहे का खंभा जस का तस छोड़ दिया गया.

मामला शहर के डाकबंगला रोड स्थित मौलाना मजहरूल हक़ की प्रतिमा के सामने का है. जहां विभागीय लापरवाही के कारण लोहे का टूटा  खंभा सड़क निर्माण के बाद भी वहाँ से निकाला नहीं गया है.

कुछ दिन पूर्व थाना चौक से अस्पताल चौक के बीच सड़क के चौड़ीकरण का कार्य किया गया था. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ की मिट्टी को निकालकर बराबर किया गया उसके बाद उसकी पिचिंग की गई. इसी सड़क के किनारे पहले एक टूटा  हुआ बिजली का पोल हुआ करता था. जो छोटी सड़क होने के कारण किसी को दिखता नहीं था पर अब चौड़ीकरण के बाद ये पोल सड़क के बीच आ गया है.

इस पोल की स्थिति ऐसी है कि यदि रात्रि में सड़क पर चलते समय इस पर नजर नहीं गई तो कोई भी व्यक्ति टकराकर इस पर गिर सकता है और गंभीर रूप से घायल हो सकता है.

प्रतिदिन कई प्रशासनिक अधिकारी भी इस मार्ग से गुजरते हैं पर किसी की नजर इस पर नहीं पड़ना भी अपने आप में एक बड़ा सवाल है. इस सड़क के चौड़ीकरण में काफी गड़बड़ी नजर आती है. सड़क किनारे लगने वाले बिजली के पोल को भी इस प्रकार लगाया गया है जिससे चौड़ीकरण का कोई फायदा नजर नहीं आता.

आनन-फानन में किया गया ये चौड़ीकरण  विभागीय लापरवाही का ही नतीजा है. इन सब के बीच किसी भी दुर्घटना को अंजाम देने के लिए ये टूटा  हुआ पोल अब भी सड़क के बीच यथावत है.

0Shares

छपरा: केंद्र सरकार के 2 वर्षों का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के लिए शहर में तमाम जगहों पर पोस्टर लगाये गए थे. इन पोस्टरों में प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक के फ़ोटो तो लगे थे पर जिस शहर में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था वहां के स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी और विधायक डॉ सी. एन. गुप्ता की तस्वीर का पोस्टर से नदारद होना दबी जुबान लोगों के लिए चर्चा का विषय बना रहा.

हालांकि इस कार्यक्रम में स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूड़ी एवं छपरा के विधायक सी एन गुप्ता दोनों ही शामिल नहीं हुए. आम जनता और कार्यकर्ताओं से जुड़े इस कार्यक्रम में दोनों का शामिल ना होना भी लोगों के लिए चर्चा का विषय रहा. कुछ लोगों का कहना था कि केंद्रीय मंत्री सरकारी दौरे पर है और स्थानीय विधायक अमेरिका में छुट्टी मना रहे है.

दोनों के ना आने की वजह तो फिलहाल पार्टी ही बता सकती है पर पोस्टरबाजी से लेकर गुटबाजी तक के लिए प्रसिद्ध छपरा बीजेपी इकाई विकास पर्व के आयोजन के बाद एक बार फिर सुर्ख़ियों में है.

0Shares

छपरा: केंद्र में मोदी सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर सारण जिला भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में स्थानीय पार्टी जोन में विकास पर्व सह आम सभा का आयोजन किया गया. देश के सभी प्रमुख जगहों पर आयोजित किये जा रहे इस कार्यक्रम के आज की कड़ी का उद्घाटन स्थानीय पार्टी जोन में केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार और वी. के. सिंह ने संयुक्त रूप से किया.

इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सकारात्मक विकास के कार्य हो रहे है. इस कार्यक्रम के माध्यम से 2 साल के दौरान सरकार की सफलताओं के बारे में लोगों को अवगत कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आनेवाले 3 सालों में केंद्र सरकार के माध्यम से देश के हर क्षेत्र में विकास को मूर्त रूप दिया जाएगा.

पूर्व सेनाध्यक्ष एवं वर्तमान केंद्र सरकार में विदेश राज्य मंत्री वी. के. सिंह ने देश के विकास में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार देश को विकसित देशों की श्रेणी में लाने के लिए कृतसंकल्पित है. जनधन योजना, उज्ज्वला योजना, कौशल विकास योजना, कन्या सुरक्षा योजना तथा स्टार्टअप इंडिया के माध्यम से देश की तरक्की को एक नई दिशा मिल रही है.

READ ALSO: विकास पर्व कार्यक्रम के लिए लगाए गए पोस्टर से नदारद दिखे स्थानीय सांसद, विधायक

कार्यक्रम को महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, गोपालगंज सांसद जनक चमार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय, पूर्व भाजपा प्रदेश महामंत्री विनय सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय, पूर्व विधायक लालबाबू राय, ज्ञानचंद मांझी, एमएलसी सच्चिदानंद राय, संजय मयूख, सुराजनंदन कुशवाह, पूर्व जिलाध्यक्ष वंशीधर तिवारी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कामेश्वर सिंह मुन्ना, ब्रजेश रमण, तारकेश्वर प्रसाद तथा घटक दल से बिगन मांझी ने भी संबोधित करते हुए 2 साल में मोदी सरकार के कार्यो से आम जनता एवं कार्यकर्ताओं को अवगत कराया.

विकास पर्व के आयोजन में भारतीय जनता पार्टी तथा उसके तमाम घटक दलों के प्रतिनिधि एवं कार्यकर्त्ता सम्मिलित हुए.

0Shares