डीएम ने की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा, प्राथमिक चिकित्सा पदाधिकारी का रोका वेतन

डीएम ने की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा, प्राथमिक चिकित्सा पदाधिकारी का रोका वेतन

छपरा: स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक समाहरणालय के सभागार में जिलाधिकारी दीपक आनंद की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई. समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि नियमित टिकाकरण में मशरख, गरखा, परसा, इसुआपुर, रिविलगंज, दिघवारा, अमनौर एवं शहरी क्षेत्र का लक्ष्य के अनुरूप धीमी कार्य धीमा है. जिलाधिकारी ने इसपर असंतोष व्यक्त करते हुए चेतावनी भरे लहजे में कहा कि आगे से स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे.

जिलाधिकारी ने मिशन इंद्रधनुष की समीक्षा करते हुए इसुआपुर, लहलादपुर, मांझी, मढ़ौरा, तरैया, अमनौर एवं शहरी क्षेत्र छपरा के कार्य मे शिथिलता के प्रति असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि आगामी 9 जुलाई को आयोजित होने वाले मिशन इंद्रधनुष में सुधार नहीं होने एवं लापरवाही बरतने वाले को भी बख्सा नहीं जाएगा.
जिलाधिकारी ने कार्य में लापरवाही बरतने सुदृढ़ ढ़ंग से कार्य का संचालन नहीं कराने के संबंध में प्राथमिक चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड हेल्थ मैनेजर को चेतावनी देते हुए अगले आदेश तक इनका वेतन बंद कर दिया.

इस समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सारण, निगरानी चिकित्सा पदाधिकारी, विश्व स्वास्थ्य संगठन, डा. अमरेन्द्र कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, सभी प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं सभी हेल्थ मैनेजर उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें