अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था जम्मू से दर्शन के लिए रवाना

अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था जम्मू से दर्शन के लिए रवाना

नई दिल्ली: बाबा बर्फानी अमरनाथ की यात्रा शुरू हो गयी. अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था जम्मू से रवाना हो गया. पहले जत्थे में 1138 तीर्थयात्री रवाना हुए है. तीर्थयात्री बालटाल और पहलगाम के रास्ते बाबा बर्फानी के दर्शन करने पहुंचेंगे.

अमरनाथ तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने शुक्रवार को सुबह पांच बजे जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अमरनाथ यात्रियों के पहले जत्थे में 900 पुरुष, 225 महिलाएं, 13 बच्चे शामिल हैं.

गौरतलब है कि यह यात्रा 48 दिन तक चलेगी 18 अगस्त को श्रावण मास की पूर्णिमा और रक्षा बंधन के दिन समाप्त होगी. इस साल अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा राज्य और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी सुरक्षा एवं खुफिया चुनौती है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें