छपरा: सोमवार की अहले सुबह से ही मानसून ने छपरा में दस्तक दे दी है. मानसून का बेसबरी से इंतजार कर रहे लोगों को इस बारिश से काफी राहत मिली है.
सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही थी मगर दिन के चढ़ते ही मानसून ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया और शहर में तेज बारिश होने लगी. यहाँ एक ओर गर्मी से लोगों को राहत मिली है वहीं दूसरी ओर सड़कों पर पानी लग जाने से राहगीरों की परेशानी बढ़ गयी है. स्कूली बच्चों को भी स्कूल आने जाने में दिक्कत हो रही है.
गौरतलब है कि रमजान के इस महीने में रोजेदारों को थोड़ी राहत मिली है. लेकिन ईद की खरीदारी के लिए यह बारिश मुसीबत हो गयी है. बहरहाल मानसून का आनंद लोग अपने-अपने तरीके से उठा रहे हैं.